Abhishek Singhvi Net Worth: राज्यसभा सांसन अभिषेक मनु सिंघवी इस समय विवादों में फंस चुके हैं। राज्यसभा में उनकी सीट के नीचे से नोटों की गड्डी मिली है, उसके बाद से ही सियासी गलियारों में तूफान आ चुका है। बीजेपी कांग्रेस पर आक्रमक है, कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। अभिषेक मनु सिंघवी ने सफाई पेश जरूर की है, लेकिन अभी यह विवाद थमता नहीं दिख रहा। इस बीच सभी के मन में सवाल आ रहा है कि आखिर अभिषेक मनु सिंघवी की नेट वर्थ कितनी होगी?
अभिषेक मनु सिंघवी नेट वर्थ- Abhishek Singhvi Net Worth
अब जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने जब राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन किया था, तब उनकी तरफ से अपने नामांकन पत्र में बताया गया था कि आखिर उनके पास कितनी संपत्ति है। उस एफिडेविट के मुताबिक सिंघवी की नेट वर्थ 360 करोड़ रुपये है। वहीं 2021-22 में यह आंकड़ा 291 करोड़ दर्ज किया गया था। वहीं अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी अनिता सिंघवी के पास भी 11.42 करोड़ की संपत्ति है।
संसद में कब-कब सामने आया कैश कांड?
सिंघवी ने किया कहां-कहां निवेश?
वैसे यह तो आधिकारिक आंकड़े हैं, कुछ रिपोर्ट्स दावा करती हैं कि सिंघवी की असल संपत्ति इससे कहीं ज्यादा है। उन रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंघवी के पास 649 करोड़ रुपये की संपत्ति है, तीन करोड़ रुपये उनके बैंक अकाउंट में है। इसके ऊपर 368 करोड़ रुपये उन्होंने शेयर और बॉन्ड में निवेश कर रखे हैं। बीजेपी तो एक बार आरोप लगा चुकी है कि 2006 में सिंघवी की संपत्ति 77.67 करोड़ थी जो अब 1921 करोड़ पहुंच चुकी है, यानी कि 2374% का इजाफा।
वकील के तौर पर कितनी फीस लेते हैं सिंघवी?
वैसे बड़ी बात यह है कि एक नेता से पहले अभिषेक मनु सिंघवी वकील हैं जो पिछले 40 सालों से प्रैक्टिस कर रहे हैं। ऐसा बताया जाता है कि वे अपने एक क्लाइंट से 6 से 11 लाख रुपये लेते हैं। यह अमाउंट भी कोर्ट में एक बार पेश होने की होती है। लेकिन इस समय यह दिग्गज वकील बड़े मामले में फंस चुके हैं। उनकी राज्यसभा सीट के नीचे से पैसों की गड्डी मिलना काफी गंभीर मुद्दा बन चुका है। इस बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें