20 june Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में रोड शो किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भुवनेश्वर में राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने 18,600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार दौरे पर भी थे। सीवान यात्रा में मोदी दस हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और शुभारंभ किया। इसमें राम-जानकी पथ, वंदे भारत ट्रेन, रेल इंजन का निर्यात, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट शामिल हैं। पीएम बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के जसौली में आयोजित कार्यक्रम में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, गोरखपुर से पटना तक वंदे भारत का परिचालन 20 जून को शुरू हो सकता है। 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीवान के जसौली में जनसभा के दौरान इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन जिन प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी उनमें मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज और कप्तानगंज शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन में तीन राज्यों का दौरा करेंगे। वह बिहार, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वह बिहार और ओडिशा में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और आंध्र प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। पीएम मोदी शुक्रवार को बिहार के सिवान और ओडिशा के भुवनेश्वर में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को इंटरनेशनल स्पेस सेंटर ले जाने वाला एक्सिओम-4 मिशन ( Axiom Space Mission) एक बार फिर टल गया है। इससे पहले लॉन्चिंग की तारीख 19 से बढ़ाकर 22 जून तय की गई थी लेकिन इसे फिर से आगे बढ़ा दिया गया है। एक्सिओम 4 मिशन को लॉन्च करने की नई तारीख का ऐलान जल्द होगा। देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com

Live Updates
16:51 (IST) 19 Jun 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: हर महीने बढ़ती जा रही बेरोज़गारी दर- केसी वेणुगोपाल

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, “इस देश में बेरोज़गारी दर 5.6% है और यह हर महीने बढ़ती जा रही है। मौजूदा सरकार हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा करके सत्ता में आई थी। लेकिन आप इस देश का हश्र देख सकते हैं। जिन लोगों को रोज़गार मिला, वे अपनी नौकरियां खो रहे हैं। रिक्तियों को भरने के लिए कोई स्पष्ट कार्यक्रम नहीं है। राहुल गांधी वो व्यक्ति हैं जो पिछले दस सालों से लगातार सरकार के सामने इस मुद्दे को उठाते रहे हैं। अपने संसद के भाषणों में उन्होंने देश में युवाओं की स्थिति पर ज़ोर दिया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। सरकार इस मुद्दे पर पूरी तरह से असंवेदनशील है।”

16:12 (IST) 19 Jun 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: शशि थरूर पर क्या बोलीं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता

कांग्रेस सांसद शशि थरूर पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा, “वह एक शानदार वक्ता हैं। लेकिन मैं यह कहना चाहती हूं कि सरकार से सवाल पूछना देश या सेना से सवाल पूछना नहीं है। हमने सेना से कोई सवाल नहीं पूछा है। हमने हमेशा सेना की बहादुरी को सलाम किया है।”

15:28 (IST) 19 Jun 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: सोनिया गांधी अस्पताल से डिस्चार्ज

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, जिन्हें 15 जून 2025 को पेट से संबंधित समस्या के कारण सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, को उपचार के बाद आज छुट्टी दे दी गई है। सर गंगा राम अस्पताल के चेयरमैन डॉ. अजय स्वरूप के अनुसार, सोनिया गांधी की हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

15:01 (IST) 19 Jun 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: यूडीएफ और एलडीएफ कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई

नीलांबर विधानसभा उपचुनाव: मलप्पुरम जिले के कुरुंबलगोड में यूडीएफ और एलडीएफ कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हुई।यूडीएफ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि आधिकारिक प्रचार समाप्त होने के बावजूद, निर्वाचन क्षेत्र के बाहर से एलडीएफ कार्यकर्ता मतदान केंद्रों के पास रहे और चुनाव के दिन प्रचार जारी रखा। शिकायत के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया। स्थानीय सीपीआई(एम) शाखा सचिव ने एएनआई को बताया कि हिरासत में लिए गए लोग एलडीएफ कार्यकर्ता नहीं हैं।

13:58 (IST) 19 Jun 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: आरोपी सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद को पुलिस ने बुलाया

राजा रघुवंशी हत्याकांड: आरोपी सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने कहा, “आज मुझे पुलिस ने बुलाया है. मेरे ऑफिस के कुछ कर्मचारी, राज से जुड़े कुछ लोग, कई अलग-अलग लोगों को आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है…”

13:17 (IST) 19 Jun 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: जम्मू-कश्मीर सरकार ने नहीं उपलब्ध कराईं अच्छी बसें- ईरान से वापस लाए गए छात्र

संघर्ष प्रभावित ईरान से ऑपरेशन सिंधु के तहत निकाले गए छात्रों ने जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा उन्हें उनके गृह राज्य तक जाने के लिए उपलब्ध कराई जा रही बसों के बारे में सवाल उठाए हैं। एक छात्र ने कहा, “जो बसें उपलब्ध कराई गई हैं, उनकी हालत इतनी खराब है कि उनमें जानवर भी यात्रा नहीं कर सकते। हम ऐसी बसों में नहीं जा सकते, और हमारी सुरक्षा से समझौता हो सकता था। हम यहां (दिल्ली में) हैं और इसके लिए हम केंद्र सरकार के आभारी हैं क्योंकि उन्होंने हमें आसानी से निकाला है, हमें यहां तक ​​कोई समस्या नहीं हुई, लेकिन अब हमें यहां समस्या हो रही है…”

12:39 (IST) 19 Jun 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर का पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया

अहमदाबाद में पिछले सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान के सह-पायलट फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर का पार्थिव शरीर बृहस्पतिवार सुबह मुंबई में उनके घर लाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि सह-पायलट का पार्थिव शरीर विमान से मुंबई हवाई अड्डे लाया गया और इसके बाद उनके परिवार के सदस्य गोरेगांव (पश्चिम) में राम मंदिर रोड पर स्थित उनके आवास पर ताबूत लेकर पहुंचे। कुंदर मुंबई में अपने बूढ़े माता-पिता और एक छोटी बहन के साथ रहते थे। अधिकारी ने बताया कि कुंदर के पार्थिव शरीर को अपराह्न एक बजे तक उनके घर पर रखा जाएगा ताकि लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकें। इसके बाद सेवरी क्रिश्चियन सीमेट्री में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

12:34 (IST) 19 Jun 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: दिल्ली में ‘क्लाउड सीडिंग’ परियोजना को मंजूरी

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से ‘क्लाउड सीडिंग’ से संबंधित दिल्ली की प्रायोगिक परियोजना को मंजूरी दे दी है और सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने बुधवार को कहा कि अनुकूल मौसम की स्थिति – विशेष रूप से नमी वाले बादलों की उपस्थिति – के बाद क्लाउड-सीडिंग शुरू होगी।

11:57 (IST) 19 Jun 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: जम्मू-कश्मीर सरकार ने ईरान से निकाले गए छात्रों के लिए बसों की व्यवस्था की

जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा संघर्ष प्रभावित ईरान से ऑपरेशन सिंधु के तहत निकाले गए छात्रों के लिए बसों की व्यवस्था की गई थी। छात्रों ने बसों के बारे में मुद्दे उठाए और बाद में, सीएम उमर अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से सूचित किया कि इस मुद्दे पर गौर किया गया है और अधिकारियों को इसके बारे में निर्देश दिए गए हैं।

11:17 (IST) 19 Jun 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: हैदराबाद-तिरुपति स्पाइसजेट फ्लाइट वापस लौटी

हैदराबाद-तिरुपति स्पाइसजेट SG 2696 फ्लाइट, जो हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुई थी, तकनीकी समस्याओं के कारण वापस लौटी और आरजीआई हवाई अड्डे पर उतरी।

10:47 (IST) 19 Jun 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: बच्चों के डीएनए मैच करने में आ रही दिक्कत

एअर इंडिया = विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के लगभग एक सप्ताह बाद भी DNA मैच के जरिए शवों की पहचान की जा रही है। बुधवार तक पहचान के बाद 159 शवों को रिश्तेदारों को सौंप दिया गया था। इस सबके बीच बुरी तरह जले हुए अवशेषों में नाबालिगों की पहचान करने में सबसे ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। पढ़ें- पूरी खबर

10:14 (IST) 19 Jun 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: पीएम मोदी ने राहुल गांधी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आज 55वां जन्मदिन है। पीएम मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। दिल्ली कांग्रेस इस अवसर पर स्वरोजगार मेला लगाएगी।

10:02 (IST) 19 Jun 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: दिल्ली से लेह जा रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से लेह जा रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जानकारी के अनुसार तकनीकी खराबी की वजह से प्लेन दिल्ली वापस लौट आया है। इस प्लेन में कुल 180 यात्री सवार थे। पढ़ें पूरी खबर

09:47 (IST) 19 Jun 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: विधानसभा उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत

विधानसभा उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत: विसावदर: 12.10%, कडी: 9.05%, नीलांबुर: 13.15%, लुधियाना पश्चिम: 8.50% और कालीगंज: 10.83%

09:32 (IST) 19 Jun 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से निकाले गए भारतीय नागरिक

ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से निकाले गए एक भारतीय नागरिक ने कहा, “जब भारत सरकार ने हमें बताया कि वे हमें घर ले जा रहे हैं, तो मुझे ऐसा लगा जैसे मैं अपनी मां को देख रहा हूं। मुझे बहुत खुशी हुई।”

09:25 (IST) 19 Jun 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: गुजरात में उपचुनाव के लिए मतदान जारी

गुजरात के मेहसाणा में कडी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। उपचुनाव के लिए भाजपा के राजेंद्र चावड़ा, कांग्रेस के रमेश चावड़ा और आप के जगदीश चावड़ा उम्मीदवारों में शामिल हैं।

09:24 (IST) 19 Jun 2025
Aaj ki Taza Khabar: पीएम मोदी ने ‘आयोग’ में सबके दामाद को फिट कर दिया है- तेजस्वी यादव

पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार में एनडीए का मतलब है ‘राष्ट्रीय दामाद आयोग’। पीएम मोदी ने ‘आयोग’ में सबके दामाद को फिट कर दिया है।” वे आगे कहते हैं, “वे हमें परिवारवाद के बारे में गाली देते रहते हैं लेकिन उनका गठबंधन वंशवादी नेताओं से भरा हुआ है, यही बात उनकी पार्टी (बीजेपी) में भी सच है। बिहार में 50% से ज़्यादा मंत्री वंशवादी हैं।”