अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद जांच के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई उच्च-स्तरीय समिति की पहली बैठक सोमवार को दिल्ली में होगी। गृह सचिव इस समिति की अध्यक्षता कर रहे हैं और इसका उद्देश्य है भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए मानक संचालन प्रक्रियाएं (SOPs) तैयार करना। समिति को अपनी रिपोर्ट तीन महीनों के भीतर सौंपनी होगी। अहमदाबाद विमान हादसे की तकनीकी जांच का जिम्मा विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) को सौंपा गया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को साइप्रस पहुंचे जहां राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। आज दोनों नेता वार्ता के लिए मिलेंगे तो दोनों पक्षों द्वारा बहुस्तरीय सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाने की उम्मीद है। पीएम 23 वर्षों में साइप्रस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। साइप्रस प्रधानमंत्री का तीन देशों के दौरे का पहला पड़ाव है, जिसके बाद वे G-7 बैठक के लिए कनाडा और बाल्कन में क्रोएशिया भी जाएंगे।

तमिलनाडु और आसपास के इलाकों में एहतियात और सुरक्षा उपाय के रूप में, ऊटी (उधगमंडलम), कुंडाह, गुडालुर और पंडालुर तालुकों में स्कूलों में आज छुट्टी घोषित की गई है। नीलगिरी की जिला कलेक्टर लक्ष्मी भव्या तन्नेरु ने इस बारे में जानकारी दी। डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वे जल्द ही इजरायल और ईरान के बीच शांति स्थापित करेंगे। ट्रुथ पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा, “जल्द ही इजरायल और ईरान के बीच शांति स्थापित होगी! अब कई कॉल और मीटिंग हो रही हैं। मैं बहुत कुछ करता हूं और कभी किसी चीज का श्रेय नहीं लेता लेकिन यह ठीक है, लोग समझते हैं।”

Live Updates
09:01 (IST) 15 Jun 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: मुख्यमंत्री ने योग प्रशिक्षण शिविर में लिया भाग

भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में योग प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।

08:20 (IST) 15 Jun 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: यूपी के संभल में चल रहा बुलडोजर

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के संभल, चंदौसी, बहजोई और सिरसी में अतिक्रमण विरोधी अभियान चल रहा है।

08:19 (IST) 15 Jun 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 6 लोग थे सवार

उत्तराखंड के केदारनाथ में गौरीकुंड के जंगलों में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इसमें छह लोग सवार थे। घटना का पता चलते ही रेस्क्यू टीमों को मौके पर भेज दिया गया है।

07:49 (IST) 15 Jun 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: साइप्रस के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साइप्रस के लिए रवाना हुए। साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 15-16 जून को साइप्रस की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा पर हैं, जिसके दौरान वे 16-17 जून को कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और क्रोएशिया का भी दौरा करेंगे।