अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद जांच के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई उच्च-स्तरीय समिति की पहली बैठक सोमवार को दिल्ली में होगी। गृह सचिव इस समिति की अध्यक्षता कर रहे हैं और इसका उद्देश्य है भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए मानक संचालन प्रक्रियाएं (SOPs) तैयार करना। समिति को अपनी रिपोर्ट तीन महीनों के भीतर सौंपनी होगी। अहमदाबाद विमान हादसे की तकनीकी जांच का जिम्मा विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) को सौंपा गया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को साइप्रस पहुंचे जहां राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। आज दोनों नेता वार्ता के लिए मिलेंगे तो दोनों पक्षों द्वारा बहुस्तरीय सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाने की उम्मीद है। पीएम 23 वर्षों में साइप्रस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। साइप्रस प्रधानमंत्री का तीन देशों के दौरे का पहला पड़ाव है, जिसके बाद वे G-7 बैठक के लिए कनाडा और बाल्कन में क्रोएशिया भी जाएंगे।
तमिलनाडु और आसपास के इलाकों में एहतियात और सुरक्षा उपाय के रूप में, ऊटी (उधगमंडलम), कुंडाह, गुडालुर और पंडालुर तालुकों में स्कूलों में आज छुट्टी घोषित की गई है। नीलगिरी की जिला कलेक्टर लक्ष्मी भव्या तन्नेरु ने इस बारे में जानकारी दी। डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वे जल्द ही इजरायल और ईरान के बीच शांति स्थापित करेंगे। ट्रुथ पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा, “जल्द ही इजरायल और ईरान के बीच शांति स्थापित होगी! अब कई कॉल और मीटिंग हो रही हैं। मैं बहुत कुछ करता हूं और कभी किसी चीज का श्रेय नहीं लेता लेकिन यह ठीक है, लोग समझते हैं।”
भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में योग प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh | Chief Minister Mohan Yadav participates in a Yoga training camp in Pachmarhi of Narmadapuram district. pic.twitter.com/CDqHwmC6MH
— ANI (@ANI) June 15, 2025
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के संभल, चंदौसी, बहजोई और सिरसी में अतिक्रमण विरोधी अभियान चल रहा है।
#WATCH | Anti-encroachment drive underway in Sambhal, Chandausi, Bahjoi and Sirsi, of Sambhal district of Uttar Pradesh.
— ANI (@ANI) June 15, 2025
(Visuals from Sambhal) pic.twitter.com/wINKRYmfIA
उत्तराखंड के केदारनाथ में गौरीकुंड के जंगलों में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इसमें छह लोग सवार थे। घटना का पता चलते ही रेस्क्यू टीमों को मौके पर भेज दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साइप्रस के लिए रवाना हुए। साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 15-16 जून को साइप्रस की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा पर हैं, जिसके दौरान वे 16-17 जून को कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और क्रोएशिया का भी दौरा करेंगे।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi departs for Cyprus.
— ANI (@ANI) June 15, 2025
At the invitation of the President of Cyprus, Nikos Christodoulides, PM Modi is paying an official visit to Cyprus from 15-16 June. PM Modi is on a three-nation tour, during which he will attend the G7 Summit in… pic.twitter.com/x9Q1eyBARk
