अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद जांच के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई उच्च-स्तरीय समिति की पहली बैठक सोमवार को दिल्ली में होगी। गृह सचिव इस समिति की अध्यक्षता कर रहे हैं और इसका उद्देश्य है भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए मानक संचालन प्रक्रियाएं (SOPs) तैयार करना। समिति को अपनी रिपोर्ट तीन महीनों के भीतर सौंपनी होगी। अहमदाबाद विमान हादसे की तकनीकी जांच का जिम्मा विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) को सौंपा गया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को साइप्रस पहुंचे जहां राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। आज दोनों नेता वार्ता के लिए मिलेंगे तो दोनों पक्षों द्वारा बहुस्तरीय सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाने की उम्मीद है। पीएम 23 वर्षों में साइप्रस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। साइप्रस प्रधानमंत्री का तीन देशों के दौरे का पहला पड़ाव है, जिसके बाद वे G-7 बैठक के लिए कनाडा और बाल्कन में क्रोएशिया भी जाएंगे।
तमिलनाडु और आसपास के इलाकों में एहतियात और सुरक्षा उपाय के रूप में, ऊटी (उधगमंडलम), कुंडाह, गुडालुर और पंडालुर तालुकों में स्कूलों में आज छुट्टी घोषित की गई है। नीलगिरी की जिला कलेक्टर लक्ष्मी भव्या तन्नेरु ने इस बारे में जानकारी दी। डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वे जल्द ही इजरायल और ईरान के बीच शांति स्थापित करेंगे। ट्रुथ पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा, “जल्द ही इजरायल और ईरान के बीच शांति स्थापित होगी! अब कई कॉल और मीटिंग हो रही हैं। मैं बहुत कुछ करता हूं और कभी किसी चीज का श्रेय नहीं लेता लेकिन यह ठीक है, लोग समझते हैं।”
Trump Warns Iran: ट्रंप ने जी-7 शिखर सम्मेलन में मीडिया से कहा, ‘इजरायल को समझौता करना होगा और यह लड़ाई दोनों पक्षों के लिए दुखद है, लेकिन मैं कहूंगा कि ईरान यह युद्ध नहीं जीत रहा है और उन्हें बातचीत करनी चाहिए और बहुत देर होने से पहले उन्हें तुरंत वार्ता करनी चाहिए।’
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “पंजाब की जनता सवाल पूछ रही है, 3 साल बीत गए और इन तीन सालों में अगर कुछ मिला तो वो 1 लाख करोड़ का अतिरिक्त कर्ज… नशा मुक्त पंजाब की बात तो छोड़िए, हर मोहल्ले में नशा बिकने लगा है… जब अरविंद केजरीवाल की मुख्यमंत्री की कुर्सी चली गई तो उनका पूरा अमला, उनके मंत्री पंजाब में डेरा जमाए हुए हैं। अरविंद केजरीवाल हों, मनीष सिसोदिया हों या सत्येंद्र जैन, सबने पंजाब में डेरा जमाया हुआ है, पंजाब को लूटने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने एक ऐसे राज्यसभा सांसद को उम्मीदवार बनाया है जिसका कार्यकाल 2028 तक है, इसका मतलब ये हुआ कि अरविंद केजरीवाल पंजाब के रास्ते राज्यसभा में आना चाहते हैं, सवाल उठता है कि ऐसा क्यों?”
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट किया, “सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के विभिन्न जिलों में भारी बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टरों को नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा के लिए कदम उठाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुरूप लोगों को तत्काल प्रभाव से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और रुके हुए पानी की तेजी से निकासी, बिजली और खाद्य आपूर्ति, स्वास्थ्य और जीवन रक्षक दवाओं सहित मामलों में पूरी सतर्कता और दूरदर्शिता के साथ तैयार रहने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टरों से यह भी आग्रह किया गया है कि वे नागरिकों को भारी बारिश में सावधान रहने और नदियों, नालों या बहते पानी को पार न करने के निर्देश देते रहें।”
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। अब वैश्विक निगरानी संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने इस आतंकी हमले की निंदा की है। इसके अलावा संस्था ने बड़ा बयान भी दिया। संस्था ने कहा कि ये आतंकी हमले बिना पैसों के आदान-प्रदान के संभव नहीं हो सकते थे।
‘बिना पैसों के ये हमले…’, पहलगाम टेरर अटैक पर FATF का आया बयान; क्या ‘ग्रे लिस्ट’ में डाला जाएगा पाक?
Kupwara Mosque Blast: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले एक मस्जिद को गिराने के दौरान ब्लास्ट हुआ। इस हादसे में एक 10 साल के बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
कुपवाड़ा में मस्जिद गिराने के दौरान ब्लास्ट, एक बच्चा समेत तीन घायल
बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने कहा, “आज एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक रैपिडो बाइक सवार ने एक महिला को थप्पड़ मारा, इस संबंध में दक्षिण डिवीजन पुलिस, विशेष रूप से जयनगर पुलिस स्टेशन ने शिकायत दर्ज की है। व्यक्ति को पहले ही हिरासत में ले लिया गया है। हम इस पर पूछताछ कर रहे हैं। जो भी शिकायत आएगी उसके अनुसार हम केस लेंगे। यह मामला पुलिस के संज्ञान में नहीं लाया गया था, जब यह सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो हमने संबंधित व्यक्ति से संपर्क किया और उन्हें शिकायत देने के लिए कहा… हम कार्रवाई अवश्य करेंगे।”
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ” आने वाले समय में बिहार का चुनाव होने जा रहा है…20 साल से जो मौजूदा सरकार है, लोग उससे परेशान हैं, लोग बदलाव चाहते हैं…हम जनता के बीच में जाते हैं, वो मौजूदा सरकार से बेहद परेशान हैं और उससे छुटकारा चाहते हैं। मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं…हम नई सोच वाले हैं। नया बिहार बनाना है और तेजी से बिहार को आगे ले जाना है…हम सकारात्मक राजनीति करना चाहते हैं, मुद्दों की राजनीति करना चाहते हैं…मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार बिहार की जनता बिहार की इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी…हमारे पास विजन, रोडमैप है…लोग RJD के साथ जुड़ना चाहते हैं…”
संजय भंडारी केस में ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा को फिर से समन भेजा है। ईडी ने सोनिया गांधी के दामाद को कल पूछताछ के लिए बुलाया है।
भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “ममता बनर्जी की सरकार और ममता बनर्जी केवल 33% मुसलमानों के लिए काम करती हैं, 2026 में मोदी सरकार जरूर आएगी लेकिन भगवान न करे अगर वह नहीं आती है, तो यहां एक मुसलमान मुख्यमंत्री होगा। बंगाल के हिंदू लोग जितनी जल्दी यह समझ लें उतना अच्छा है। मुर्शिदाबाद में इतना कुछ हुआ, हमारे हिंदू भाई-बहन शरणार्थी बन गए लेकिन मुख्यमंत्री के पास वहां जाने का समय नहीं था, वह एक महीने बाद गईं। बड़ा बाजार में आग लग गई, हिंदू लोग मर गए, मुख्यमंत्री तीन-चार दिन बाद गईं लेकिन आज खिदिरपुर में आग लगी, खिदिरपुर अल्पसंख्यक क्षेत्र है, आज कुछ ही घंटों के भीतर ममता बनर्जी वहां पहुंच गईं… ममता बनर्जी जो मुस्लिम तुष्टिकरण कर रही हैं, वह बर्दाश्त के बाहर है। बंगाल के हिंदू और राष्ट्रवादी मुसलमान जितनी जल्दी यह समझ लें उतना बंगाल के लिए अच्छा है।”
लखनऊ दौरे के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को ‘मित्र’ कहकर संबोधित किया, जिसके बाद सियासी गलियारे में तरह-तरह की चर्चा होने लगी. इसको लेकर अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए लिखा- इन्होंने इश्तहार में न लगाया उनका चित्र… उन्होंने किसी और को कह दिया ‘मित्र’!
साइप्रस में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमने पश्चिम एशिया और यूरोप में चल रहे संघर्षों पर चिंता व्यक्त की। हमारा मानना है कि यह युद्ध का युग नहीं है।”
पंजाब: बठिंडा पुलिस द्वारा धोबियाना इलाके में ड्रग हॉटस्पॉट पर बुलडोजर चलाने के दौरान, एसपी बठिंडा, नरिंदर सिंह ने कहा, “आज हम धोबियाना बस्ती में दो घरों को ध्वस्त करने के लिए पहुंचे, जिन्हें सिविल विभाग द्वारा अवैध घोषित किया गया था। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस बल की तैनाती का अनुरोध किया था, जिसके लिए सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन और रिजर्व बल को साइट पर कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया था। इनमें से एक घर राजरानी का है। दोनों संपत्तियों पर हेरोइन की बिक्री से संबंधित कुल पांच एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) मामले दर्ज हैं…”
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “बाबा साहब अंबेडकर के अपमान के विषय से बचने के लिए लालू जी का परिवार ये सब कर रहा है। लालू यादव ने बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर अपने पैरों के सामने रखी है। उन्हें पहले इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।”
दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि केंद्र ने 11 साल पूरे किए हैं, जबकि हमारी दिल्ली सरकार ने 100 दिन पूरे किए हैं। दिल्ली में डबल इंजन वाली सरकार जिस तरह से काम कर रही है, वह सराहनीय है।हमें केंद्र से भरपूर समर्थन मिला है। चाहे वह बुनियादी ढांचे में सुधार हो या आयुष्मान भारत जैसी बड़ी योजनाओं को लागू करना हो, जो पहले दिल्ली में सक्रिय नहीं थीं। हमने आरोग्य मंदिर भी खोले हैं।’
अहमदाबाद में पिछले सप्ताह एअर इंडिया विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का शव सोमवार को यहां सिविल अस्पताल के अधिकारियों ने उनके परिजनों को सौंप दिया। सोमवार शाम को अंतिम यात्रा के बाद रूपाणी का अंतिम संस्कार उनके गृहनगर राजकोट में किया जाएगा। रूपाणी के पार्थिव शरीर को राजकोट ले जाया जाएगा। आम लोगों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किए जाने के लिए रूपाणी के शव को एक घंटे तक उनके घर पर रखा जाएगा। शाम को अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।
भारत सरकार ने सोमवार को जनगणना 2027 को अधिसूचित कर दिया है। यह 2011 के बाद देश की पहली जनगणना होगी। जनगणना का काम दो फेज में पूरा होगा। अधिसूचना के मुताबिक, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बर्फ से ढके क्षेत्रों में जनगणना 1 अक्टूबर 2026 से शुरू होगी। देश के बाकी हिस्सों में यह प्रक्रिया 1 मार्च 2027 से शुरू होगी।
जनगणना की अधिसूचना जारी हुई। केंद्र सरकार ने नॉटिफिकेशन जारी किया है। 2027 में जनगणना कराने का ऐलान किया गया है। दो चरणों में जनगणना होगी।
हांगकांग से दिल्ली आ रहा एअर इंडिया का विमान वापस लौटा। ये विमान भी बोइंग 787 ड्रीमलाइनर है। विमान में तकनीकी खराबी का अंदेशा। फ्लाइट नंबर AI315 को वापस लौटाया गया।
फ्रेंकफर्ट से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाले लुफ्थांसा कंपनी के एक विमान में बम रखा होने की धमकी मिलने के बाद उसे रविवार को उसके प्रस्थान स्थल पर लौटाया गया। लुफ्थांसा के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर बम की धमकी के बारे में अधिकारियों को पता चलने के बाद, अत्यधिक सावधानी बरतते हुए फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद जाने वाली लुफ्थांसा की उड़ान LH752 को उसके प्रस्थान स्थल पर लौटा दिया गया।’’ वेबसाइट के मुताबिक, तय कार्यक्रम के अनुसार विमान को देर रात 1.20 बजे हैदराबाद में उतरना था।
दौंड से पुणे के लिए रवाना हुई डेमू ट्रेन में अचानक आग लग गई। यह घटना सुबह करीब 8 बजे पुणे जिले के येवत के पास हुई।एक व्यक्ति टॉयलेट में फंस गया था। उसको दरवाजा तोड़कर बचाया गया है। दौंड रेलवे पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। रेलवे के एक प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि इस घटना के सिलसिले में 55 साल के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के एक यात्री ने धूम्रपान करने के बाद कथित तौर पर दौंड-पुणे डीईएमयू ट्रेन के कूड़ेदान में बीड़ी फेंक दी। इसकी वजह से आग लग गई।
गुजरात: अमेरिकी अधिकारी और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) के अधिकारी अहमदाबाद पहुंचे। वे अब 12 जून को हुए विमान हादसे के स्थल का निरीक्षण करने के लिए जा रहे हैं।
अहमदाबाद में एअर इंडिया की उड़ान AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के तीन दिन बाद अस्पताल अधिकारियों ने डीएनए मैच के जरिए 80 लोगों की शिनाख्त कर ली है, जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी नाम भी शामिल है। दुर्घटना में 270 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 33 लोगों के शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं।
दक्षिण-पश्चिम कोलकाता के खिदिरपुर स्थित भीड़भाड़ वाले एक बाजार में सोमवार तड़के आग लग गयी। पुलिस ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और न ही किसी के लापता होने की खबर है। राज्य के अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन कुछ जगहों पर अब भी आग लगी हुई है। उन्होंने बताया कि दमकल की कम से कम 20 गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया। बोस ने बताया कि चूंकि दशकों पुराना खिदिरपुर बाजार भीड़भाड़ वाला इलाका है इसलिए अग्निशमन कर्मियों को शुरू में आग बुझाने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पुणे में इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की घटना पर पुणे के जिला कलेक्टर जितेंद्र डूडी ने एएनआई को बताया, “बचाव अभियान फिलहाल रोक दिया गया है। अब तक किसी के लापता होने की शिकायत नहीं मिली है। बारिश कम होने के बाद ड्रोन का उपयोग करके नदी का हवाई सर्वे करने की भी योजना है। घटना के नवीनतम आंकड़े हैं -4 मौतें और 51 घायल।”
मध्य प्रदेश; भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, “इतना भव्य महाकाल कॉरिडोर बनाने के लिए मैं प्रशासन, मध्य प्रदेश सरकार, पीएम मोदी और डबल इंजन सरकार का आभारी हूं। श्रद्धालुओं के लिए अब अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हैं।”
गुजरात: पूर्व सीएम विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार आज राजकोट में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। उनके पार्थिव शरीर को ले जाने वाले शव वाहन पर करीब 2000 किलोग्राम फूलों का इस्तेमाल किया जाएगा।
अहमदाबाद में पूर्व सीएम विजय रूपाणी समेत Air India Plane Crash के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने वाले होर्डिंग्स लगाए गए। आज सुबह 11.30 बजे पूर्व सीएम के परिवार को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल से उनका पार्थिव शरीर मिलेगा। पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से राजकोट ले जाया जाएगा और दोपहर 2 बजे यहां पहुंचेगा। शाम 5 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
हैदराबाद जाने वाली लुफ्थांसा की एक फ्लाइट को रविवार शाम को यू-टर्न लेकर फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा। फ्लाइट LH752 जर्मनी से रवाना हुई थी और उसे सोमवार सुबह हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना था। लुफ्थांसा एयरलाइंस ने एएनआई को बताया, “हमें हैदराबाद में उतरने की अनुमति नहीं मिली थी इसीलिए विमान ने यू-टर्न लिया और वापस लौट आया।”
तमिलनाडु में 61 दिन के वार्षिक मछली पकड़ने के प्रतिबंध के समाप्त होने के बाद थूथुकुडी में मछुआरे समुद्र में लौट आए। 61 दिन का मछली पकड़ने का प्रतिबंध भारतीय तट पर लागू था, मुख्य रूप से मानसून के मौसम के दौरान
सोनिया गांधी को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, खबर है कि पेट संबंधी बीमारियों के बाद उन्हें एडमिट करवाया गया, इस समय उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।