4 Jully Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की यात्रा के दूसरे चरण में गुरुवार को त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे, जहां पीयार्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीएम कमला प्रसाद-बिसेसर ने पीएम का जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर ही गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। 3 से 4 जुलाई तक चलने वाले पीएम मोदी के दौरे के दौरान वह त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कांगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर से मुलाकात करेंगे और उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर को महाकुंभ से संगम और सरयू नदी का पवित्र जल और राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बृहस्पतिवार को फोन पर बातचीत के दौरान ईरान, यूक्रेन और अन्य मुद्दों पर चर्चा की। पुतिन के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि ईरान के हालात पर चर्चा करते हुए पुतिन ने सभी मुद्दों को राजनीतिक और कूटनीतिक तरीकों से सुलझाने की आवश्यकता पर बल दिया। व्लादिमीर पुतिन ने बृहस्पतिवार को अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि सभी लक्ष्य हासिल होने तक यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान जारी रहेगा। वहीं, दूसरी ओर रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों के समर्थन से अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 4,500 अरब डॉलर के कर छूट और व्यय कटौती विधेयक को बृहस्पतिवार को पारित कर दिया। इसी के साथ, इस विधेयक को अमेरिकी संसद के दोनों सदनों की मंजूरी मिल गई और इसे अब राष्ट्रपति ट्रंप के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा।
देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “आज दिल्ली में ‘वन महोत्सव’ नाम से एक नया अध्याय जुड़ रहा है। यह ‘एक पेड़ मां के नाम-2’ है, क्योंकि पिछली सरकार ने कभी इस वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने की जहमत नहीं उठाई। उन्होंने कभी दिल्ली के पर्यावरण की चिंता नहीं की। मुझे विश्वास है कि दिल्ली सरकार इस ‘वन महोत्सव’ में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करेगी।”
किश्तवाड़ के कंजल मांडू में संयुक्त तलाशी अभियान चल रहा है। आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हो गया है और अभियान जारी है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पोस्ट कर लिखा, ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को मेरी हार्दिक बधाई। नरेंद्र मोदी जी को घाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान, ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई। यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रधानमंत्री मोदी जी के अनुकरणीय वैश्विक नेतृत्व और राष्ट्रों में सहयोग, शांति और विकास को बढ़ावा देने के उनके अटूट प्रयासों को मान्यता देता है। यह भारत और घाना के बीच दीर्घकालिक और विश्वसनीय साझेदारी को और गहरा करने का भी प्रतीक है।’
सीपीआई-एम सांसद डॉ. जॉन ब्रिटास कहते हैं, “केरल की उच्च शिक्षा में जो कुछ हो रहा है, वह बहुत ही सरल है। केंद्र सरकार राज्यपाल की संस्था के माध्यम से उसे हाईजैक करना चाहती है। इसके लिए वे अपने लोगों को नियुक्त कर रहे हैं, जो केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े हुए हैं। उन्हें राज्य सरकार से किसी भी तरह के परामर्श के बिना कुलपति के रूप में नियुक्त किया जाता है। इसलिए केरल की पूरी उच्च शिक्षा राज्यपाल द्वारा हाईजैक की जा रही है…केरल के लोग चुप नहीं बैठेंगे। हम इसका मुकाबला करेंगे। क्योंकि यह आने वाली पीढ़ी को भी प्रभावित करता है, केरल को प्रभावित करता है।”
सोनभद्र में तालाब में डूबकर बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को पीड़ितों के परिवारों को तत्काल राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।
डीसीपी साउथ ईस्ट हेमंत तिवारी ने बताया कि कल रात 9:43 बजे लाजपत नगर-1 से कुलदीप (44) को पीसीआर कॉल मिली। उसने बताया कि उसकी पत्नी और बेटा उसकी कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं, दरवाज़ा बंद है और गेट और सीढ़ियों पर खून के धब्बे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और जबरन गेट खोला गया। महिला और उसके बेटे के शव मिले। शवों की पहचान रुचिका सेवानी (42) और कृष सेवानी (14) के रूप में हुई है। रुचिका सेवानी अपने पति के साथ लाजपत नगर मार्केट में गारमेंट की दुकान चलाती है। मुख्य आरोपी मुकेश (24) को फरार होने के दौरान पकड़ लिया गया है। वह गारमेंट शॉप में ड्राइवर/शॉप हेल्पर के तौर पर काम करता है। आगे की जांच जारी है।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि लाजपत नगर-1 इलाके में एक महिला रुचिका (42) और उसके बेटे कृष (14) के शव उनके घर से बरामद हुए। संदिग्ध घरेलू सहायक को पकड़ लिया गया है। शुरुआती जांच के अनुसार, घरेलू सहायक ने खुलासा किया है कि रुचिका ने उसे डांटा था, और इसी वजह से उसने उनकी हत्या कर दी। आगे की जांच जारी है।
मीरा भयंदर के व्यापारियों ने मराठी न बोलने पर दुकानदार पर हमला करने वाले MNS कार्यकर्ताओं के खिलाफ बंद का आयोजन किया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, “त्रिपुरा के हमारे बहनों और भाइयों को खर्ची पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। यह धार्मिक त्योहार धरती माता के साथ हमारे बंधन को और गहरा करे और सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि लाए।”
सीएम योगी ने पोस्ट कर लिखा, “श्रद्धा, साधना और शिवभक्ति से ओत-प्रोत, सनातन परंपरा की जीवंत प्रतीक श्री अमरनाथ यात्रा आज से आरंभ हो रही है। संपूर्ण सृष्टि के लिए कल्याण को सुनिश्चित करती इस पुण्यमयी यात्रा पर प्रस्थान कर रहे समस्त भक्तगण को हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएं! बाबा बर्फानी के दिव्य दर्शन का परम सौभाग्य सभी श्रद्धालुओं के जीवन को मंगलमय बनाए। जय बाबा अमरनाथ!”
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टिप्पणी पर, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “उस समय जो कुछ हुआ उसका रिकॉर्ड बहुत स्पष्ट था और संघर्ष विराम कुछ ऐसा था जिस पर दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच बातचीत हुई थी…”
तिरुपति टायर वर्क्स में सुबह करीब 4:30 बजे आग लग गई। तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने का कारण और संपत्ति के नुकसान की सीमा का अभी पता नहीं चल पाया है।
कड़ी सुरक्षा के बीच तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था यात्री निवास, पंथा चौक से पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुआ।
अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू से रवाना हुआ। इंदौर के एक श्रद्धालु ने कहा, “हमें बहुत खुशी हो रही है, यह दूसरा जत्था है। हमने अप्रैल में ही पंजीकरण करा लिया था। हम इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।”
अमरनाथ यात्रा 2025 पर केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा, “आज हम सभी भोलेनाथ के दर्शन करने जा रहे हैं। बहुत अच्छा लग रहा है।भगवान हम सभी का भला करें। यहां का माहौल बहुत खुशनुमा है। लोगों को अच्छा लग रहा है क्योंकि यहां भी विकास कार्य हो रहे हैं।”
कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे के RSS पर दिए गए बयान पर भाजपा विधायक महेश टेंगिनकाई ने कहा, “प्रियांक खड़गे को एक बार सोचना चाहिए। भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी है, जो 20 साल तक सत्ता में रहेगी। आपकी पार्टी (कांग्रेस) सत्ता में नहीं रहेगी। वह विपक्ष में रहने के लायक भी नहीं है। उनके बयान पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है।”
