4 May Highlights: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि सीडब्ल्यूसी में कांग्रेस पार्टी ने बयान दिया और हम सभी उस बयान के साथ खड़े हैं और यह कांग्रेस का आधिकारिक बयान है। यह स्पष्ट रूप से कहता है कि हम सरकार द्वारा की जाने वाली किसी भी कार्रवाई का समर्थन करते हैं। लेह के एक आर्मी कैंप में आग लग गई है। आग लगने के बाद तुरंत सेना ने मोर्चा संभाल लिया और उसे कंट्रोल कर लिया गया।

पटना में आज विपक्षी दलों के महागठबंधन की तीसरी समन्वय बैठक होने वाली है। इस बैठक की अध्यक्षता समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव करेंगे। कांग्रेस-आरजेडी और महागठबंधन के घटक दलों की यह बैठक आज दोपहर 1 बजे पटना के दीघा स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित होगी। बैठक के आयोजक विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश साहनी हैं। इस बैठक के दौरान विपक्षी दलों के बीच सीट शेयरिंग से लेकर सीएम के चेहरे पर भी चर्चा हो सकती है। अभी तक कांग्रेस ने यह स्वीकार नहीं किया है कि महागठबंधन का सीएम फेस तेजस्वी यादव होंगे। इसको लेकर आरजेडी में पशोपेश की स्थिति है।

India-Pakistan Tension LIVE Updates

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव की स्थिति है। इस बीच पाकिस्तान ने लगातार आज 10वें दिन LoC पर सीजफायर तोड़ा है। पाक सेना ने कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर इलाकों में फायरिंग की है। शनिवार को कुपवाड़ा, उरी और अखनूर के आसपास पाक ने सीजफायर तोड़ा था। इसके अलावा पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई की आशंका के बीच पाकिस्तान ने फाइटर जेट्स की एक्सरसाइज और सेना की मूवमेंट और बढ़ा दी है।

पाकिस्तान ने अपने 80 जेट्स को फॉरवर्ड एयरबेस पर तैनात किया है। सेना को LoC की ओर मूव कर दिया है। इसके अलावा राजस्थान में बॉर्डर BSF ने शनिवार को भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लिया है और उस पर जासूसी करने का आरोप है। पाकिस्तान ने भी पाक रेंजर पकड़े जाने की पुष्टि की है।

Aaj Ka Mausm Updates, Weather Forecast Today

बद्रीनाथ धाम के खुले कपाट

उत्तराखंड में आज बद्रीनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए हैं। इस दौरान बद्रीनाथ मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था। इस अवसर पर भारतीय सेना की गढ़वाल राइफल्स के बैंड द्वारा भक्ति की धुनें भी बजाई जाएंगी। बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के दौरान राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे। उन्होंने यहां पूजा अर्चना भी की है।

Live Updates

देश-विदेश की अन्य सभी बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

17:24 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: जेपी नड्डा ने तमिलनाडु के श्री लक्ष्मी नारायणी स्वर्ण मंदिर का दौरा किया

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तमिलनाडु के वेल्लोर के थिरुमालाइकोडी में श्री लक्ष्मी नारायणी स्वर्ण मंदिर का दौरा किया। इस दौरान जेपी नड्डा ने पूजा-अर्चना की।

16:01 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: KIIT विश्वविद्यालय के छात्रावास में मृत पाई गई नेपाली छात्रा के रिश्तेदार का बयान

भुवनेश्वर में केआईआईटी विश्वविद्यालय के छात्रावास में मृत पाई गई नेपाली छात्रा के रिश्तेदार राजेश रंजन ने कहा, “अभी पोस्टमार्टम चल रहा है। हम पुरी में लड़की का अंतिम संस्कार करेंगे। लड़की के परिवार ने उससे बात की और उसने अपने पिता से घर लौटने के लिए टिकट बुक करने को कहा। उसमें अवसाद के कोई लक्षण नहीं दिखे और वह परीक्षा देकर खुश थी। वह एक साहसी लड़की थी और अगर कोई समस्या होती तो अपने माता-पिता को बताती। वह एक होनहार और महत्वाकांक्षी छात्रा थी। लोग इसे गलत तरीके से व्याख्या कर रहे हैं। अधिकारी पूरा सहयोग कर रहे हैं और उम्मीद है कि जांच में सहयोग जारी रहेगा। बच्चों को अपने माता-पिता के साथ हर बात साझा करनी चाहिए ताकि अगर कोई समस्या हो तो वे उसका समाधान कर सकें। मैं सरकार से मांग करना चाहता हूं कि जांच ठीक से हो और यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।”

15:52 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ओम प्रकाश राजभर का अखिलेश पर निशाना

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “समाजवादी पार्टी 4 बार सत्ता में रही और तब उन्हें महापुरुषों की याद नहीं आई। जब वे सत्ता से बाहर हो गए, तो उन्हें उनकी याद आने लगी। जब मैं सत्ता में उनके साथ था, तब उन्हें महाराजा सुहेलदेव याद आए। अखिलेश यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए एक वीडियो दिखाएं। वे सत्ता में होने पर केवल अपने समुदाय के कल्याण के लिए काम करते हैं। वे राजभर समुदाय को कोई आरक्षण नहीं देते।”

15:23 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: स्कूल फीस एक्ट पर जल्द लगेगी मुहर- CM रेखा गुप्ता

स्कूल फीस एक्ट को मंजूरी दिए जाने पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “इस एक्ट के जरिए सभी 1677 स्कूलों की फीस पारदर्शी तरीके से नियंत्रित की जाएगी… पिछली सरकारों के कार्यकाल में लगातार फीस बढ़ती रही है… पहली बार किसी सरकार ने यह एक्ट बनाया है… जल्द ही ऐसा समय आएगा जब दिल्ली सरकार इतनी व्यवस्थित हो जाएगी कि लोग अपने बच्चों को निजी स्कूलों के बजाय सरकारी स्कूलों में भेजने के लिए मजबूर हो जाएंगे… हम जल्द ही सदन बुलाकर एक्ट पर मुहर लगाकर इसे दिल्ली की जनता को सौंप देंगे।”

15:18 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: नेपाली छात्रा की मौत मामले में सही तरीके से हो जांच

भुवनेश्वर में केआईआईटी विश्वविद्यालय के छात्रावास में मृत पाई गई नेपाली छात्रा के रिश्तेदार राजेश रंजन ने कहा, “अभी पोस्टमार्टम चल रहा है… हम पुरी में लड़की का अंतिम संस्कार करेंगे… वह परीक्षा देकर खुश थी… वह एक साहसी लड़की थी और अगर कोई समस्या होती तो अपने माता-पिता को बताती… वह एक होनहार और महत्वाकांक्षी छात्रा थी… मैं सरकार से मांग करना चाहता हूं कि जांच सही तरीके से हो और यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।”

14:59 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: तहव्वुर राणा को ले जाया गया पटियाला हाउस कोर्ट

26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को दिल्ली स्थित NIA मुख्यालय से पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया गया। NIA कोर्ट ने 28 अप्रैल को राणा की हिरासत 12 दिन के लिए बढ़ा दी थी।

14:08 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार को जाता है जाति जनगणना के फैसले का श्रेय- राजीव रंजन

केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, “2004 में यूपीए सरकार के गठन में लालू यादव ने समर्थन किया था। 2005 में नीतीश कुमार सीएम बनने वाले थे, तब लालू यादव, जो उस समय रेल मंत्री थे, ने बिहार विधानसभा को तुरंत भंग करने के लिए रात 2 बजे तत्कालीन प्रधानमंत्री से मुलाकात की और धमकी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे समर्थन वापस ले लेंगे। अगर जाति जनगणना उनका एजेंडा होता तो लालू प्रधानमंत्री से इसकी मांग करते न कि विधानसभा भंग करने की… जाति जनगणना के फैसले का श्रेय प्रधानमंत्री और नीतीश कुमार को जाता है।”

13:55 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: आदिल हुसैन शाह के पिता से मिले फारूक अब्दुल्ला

JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और NC विधायक अल्ताफ कालू ने पहलगाम आतंकी हमले में पर्यटकों को बचाने की कोशिश करते हुए मारे गए स्थानीय निवासी सैयद आदिल हुसैन शाह के पिता हैदर शाह से मुलाकात की। हैदर शाह ने कहा, “फारूक अब्दुल्ला ने हमारे दुख को साझा किया और हमें हिम्मत दी।”

13:35 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: अबू आजमी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं- शिवसेना नेता संजय निरुपम

पहलगाम हमले पर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी के बयान पर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, “आज, अबू आज़मी और उनके जैसे लोगों को जो हैसियत मिली है, वह इसलिए है क्योंकि वे भारत में पैदा हुए और देश ने उन्हें ताकत दी। इस समय जब हम पाकिस्तान के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हैं, ऐसे बयान देकर वे पाकिस्तान का हौसला बढ़ा रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इस समय पूरा देश एक साथ खड़ा होगा लेकिन अबू आज़मी ने ‘लक्ष्मण रेखा’ पार कर ली है और पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। अगर उनके जैसे लोगों या किसी भी मुसलमान को लगता है कि भारत में उनके साथ अन्याय हो रहा है, तो वे पाकिस्तान चले जाएं और वहां शांति से रहें।”

13:28 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: दिल्ली में बिजली कटौती हो रही है- AAP नेता प्रियंका कक्कड़

दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा के दिल्ली में जलभराव वाले बयान पर AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “दिल्ली में बिजली कटौती हो रही है। कुछ विधानसभा क्षेत्रों में लोग रात भर बिजली कटौती के विरोध में सड़कों पर उतर आए। लेकिन भाजपा नेता लोगों की चिंताओं को खारिज कर रहे हैं। यह तब है जब दिल्ली में अभी भीषण गर्मी भी नहीं आई है। कल बारिश के बाद पूरी दिल्ली थम सी गई।”

13:23 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: पाकिस्तान की बातों पर ज्यादा यकीन करते हैं चन्नी- अनिल विज

कांग्रेस सांसद और पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए गए बयान पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा, “इस देशद्रोही को भारतीय सेना पर भरोसा नहीं है। वह पाकिस्तान की बातों पर ज्यादा यकीन करते हैं।”

12:53 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: भारत ने पाकिस्तान से आयात पर लगाई पूरी तरह रोक

मोदी सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान से आयात पूरी तरह बंद कर दिया है। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान से सभी वस्तुओं के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष आयात पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है। नोटिस में कहा गया है कि प्रतिबंध “अगले आदेश तक” प्रभावी रहेगा।

12:02 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: कोई भी मंदिर धाम नहीं बन सकता- पृथ्वीराज हरिचंदन

दीघा जगन्नाथ मंदिर विवाद पर ओडिशा के मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा, “कोई भी मंदिर धाम नहीं बन सकता। पूरे देश में चार धाम हैं और महाप्रभु जगन्नाथ का एक ही धाम है। अगर मैं अपने घर को महल का नाम दे दूं, तो मेरा घर महल नहीं बन जाएगा… पूरे माहौल में भ्रम पैदा करने की कोशिश की गई है, पश्चिम बंगाल सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए… हमने इस बारे में आंतरिक जांच भी शुरू कर दी है। बहुत जल्द इसके नतीजे सामने आएंगे।”

11:40 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: जाति जनगणना से गरीबों और वंचितों को फायदा होगा- गजेंद्र शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “स्वतंत्रता के बाद देश में हुए विकास और बदलावों की समीक्षा के लिए जाति जनगणना जरूरी थी। इससे गरीबों और वंचितों को लाभ होगा और पिछड़े वर्गों को समान अवसर मिलेंगे… मैं प्रधानमंत्री के इस फैसले का स्वागत करता हूं।”

11:37 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: नशा-मुक्ति अभियान है बेहतरीन पहल- सीएम भगवंत मान

‘वॉक फॉर ड्रग-फ्री चंडीगढ़’ कार्यक्रम पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, “…यह सभी का मिशन है…पंजाब में भी हमने नशा-मुक्ति अभियान शुरू किया है। चंडीगढ़ में एक बेहतरीन पहल की गई है…मैं इस पहल के लिए राज्यपाल को बधाई देता हूं।”

11:25 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: बिजली कटौती के आतिशी के आरोप बेबुनियाद- प्रवेश वर्मा

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता आतिशी के बिजली कटौती के आरोपों पर दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, “आतिशी के आरोप बेबुनियाद हैं। हमने ऐसी कोई बिजली कटौती नहीं देखी है, हो सकता है कहीं आधे घंटे के लिए बिजली गई हो…हम आतिशी के निर्वाचन क्षेत्र में काम कर रहे हैं और इस बार उनके क्षेत्र में भी जलभराव नहीं होने देंगे…हम भी मानसून का इंतजार कर रहे हैं…हमें पूरा भरोसा है कि इस बार ज्यादा जलभराव नहीं होगा।”

11:17 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: घटना की वजह पता लगाने की कर रहे कोशिश- एसपी

शिरगांव भगदड़ पर उत्तरी गोवा के एसपी अक्षत कौशल ने कहा, “हम अभी भी घटना के सटीक कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, हमें बताया गया है कि भगदड़ कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाने के कारण हुई होगी… हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती (लैराई) जात्रा के लिए मंदिर के अंदर मौजूद 50,000 से अधिक लोगों को शांतिपूर्वक बाहर निकालना था। जात्रा के लिए यहां करीब 400 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। इस अवसर पर ऐसा पहली बार हुआ है।”

10:42 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: कांग्रेस के नेता 15 दिनों तक पाकिस्तान में रहे- भाजपा सांसद संबित पात्रा

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, “हाल ही में एक साक्षात्कार में, मैंने हिमंत बिस्वा सरमा को यह कहते हुए सुना कि कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता अटारी सीमा पार कर 15 दिनों तक पाकिस्तान में रहे। पकड़े जाने से बचने के लिए उन्होंने कोई फ्लाइट नहीं ली। वह 15 दिनों तक इस्लामाबाद में रहे और हिमंत बिस्वा सरमा ने यह भी कहा कि उनके बच्चे भी भारत के निवासी नहीं हैं।”

10:40 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: आरक्षण का दायरा बढ़ना चाहिए- आरजेडी सांसद मनोज झा

आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, “… जाति जनगणना की मांग लंबे समय से की जा रही थी… जैसा कि विपक्ष के नेता ने कहा, यह तो बस पहला कदम है। इसके बाद कई और चीजें हैं, जैसे आरक्षण का दायरा बढ़ना चाहिए, निजी क्षेत्र में आरक्षण का प्रावधान होना चाहिए, संसद और राज्य विधानसभाओं में सीटों का redistributing करके इन वर्गों का पर्याप्त प्रतिनिधित्व होना चाहिए।”

10:11 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: जेपी नड्डा ले रहे बीजेपी कोर कमेटी की बैठक

चेन्नई में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में तमिलनाडु बीजेपी कोर कमेटी की बैठक चल रही है। बैठक में तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन. भाजपा के राज्य सह-प्रभारी पी सुधाकर रेड्डी, भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा की अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन, तमिलिसाई सुंदरराजन सहित अन्य राज्य स्तरीय नेता शामिल हैं।

10:08 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: राजघाट गए अंगोला के राष्ट्रपति लौरेंको

अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको भारत दौरे पर हैं। राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उन्होंने visitor’s book पर हस्ताक्षर किए।

09:59 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: पर्यटक बोले- कश्मीर में कोई परेशानी नहीं है

हैदराबाद से आए पर्यटक अब्दुल वाहिद कहते हैं “यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यहां स्थिति ठीक है, चिंता की कोई बात नहीं है। मौसम भी बहुत अच्छा है। परिवारों को यहां आना चाहिए और पर्यटन को बढ़ावा देना चाहिए। कश्मीर और श्रीनगर के लोग बहुत अच्छे हैं। यहां कोई समस्या नहीं है।”

09:39 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: कांग्रेस की विचारधारा विभाजनकारी और खतरनाक- बीजेपी

पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए गए बयान पर भाजपा नेता सीआर केसवन ने कहा, “जब राहुल गांधी दावा करते हैं कि कांग्रेस आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति सहानुभूति रखती है, तो यह सरासर झूठ है… कल हमने चरणजीत सिंह चन्नी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेशर्मी से सुरक्षा बलों की देशभक्ति और साहस पर संदेह करते देखा… यह बयान कांग्रेस की विभाजनकारी और खतरनाक विचारधारा को उजागर करता है।”

09:16 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: पीएम मोदी ने ली भगदड़ की घटना की जानकारी

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, “भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई और 50 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने के बाद मैं मौके पर गया। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है…हर साल 50,000 से ज़्यादा लोग जात्रा में हिस्सा लेते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे फ़ोन करके घटना के बारे में जानकारी ली। हम घायलों के इलाज का ख़र्च उठा रहे हैं…एसपी नॉर्थ और कलेक्टर घटना की जांच कर रहे हैं…हम राज्य में अगले 3 दिनों के लिए सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं।”

09:01 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: कांग्रेस का नाम बदलकर राष्ट्र विरोधी कांग्रेस कर देना चाहिए- शहजाद पूनावाला

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए गए बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) का नाम बदलकर राष्ट्र विरोधी कांग्रेस (ANC) कर देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि “सर्वदलीय बैठक में वे कहते हैं कि वे सरकार और सशस्त्र बलों के साथ हैं और बैठक के बाहर राहुल गांधी के निर्देश पर वे पहलगाम आतंकवादी हमले पर पाकिस्तान को क्लीन चिट दे देंगे।”

08:40 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ऐसी राजनीति नहीं करनी चाहिए- सीएम नायब सिंह सैनी

हरियाणा और पंजाब के बीच भाखड़ा बांध जल बंटवारे विवाद पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, “लोगों का जीवन पानी पर निर्भर है। यह सच नहीं है कि हमारे पास पानी की एक बूंद भी नहीं है। मैं राजनीति नहीं करना चाहता। यह पीने का पानी है, सिंचाई के लिए नहीं। ऐसी राजनीति नहीं करनी चाहिए। इससे किसी को फायदा नहीं है।”

08:38 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: लैराई जात्रा में हुई भगदड़ पर सीएम सावंत ने जताया दुख

गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने ट्वीट किया, “आज सुबह शिरगांव के लैराई जात्रा में हुई दुखद भगदड़ से बहुत दुखी हूं। मैंने अस्पताल का दौरा किया और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझसे बात की और स्थिति का जायजा लिया।”

08:34 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: मणिपुर के चुराचांदपुर में पूर्ण बंद का आह्वान

छात्र संगठनों ने मणिपुर हिंसा के दो वर्ष पूरे होने पर 3 मई को चुराचांदपुर में पूर्ण बंद का आह्वान किया है।