4 May Highlights: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि सीडब्ल्यूसी में कांग्रेस पार्टी ने बयान दिया और हम सभी उस बयान के साथ खड़े हैं और यह कांग्रेस का आधिकारिक बयान है। यह स्पष्ट रूप से कहता है कि हम सरकार द्वारा की जाने वाली किसी भी कार्रवाई का समर्थन करते हैं। लेह के एक आर्मी कैंप में आग लग गई है। आग लगने के बाद तुरंत सेना ने मोर्चा संभाल लिया और उसे कंट्रोल कर लिया गया।

पटना में आज विपक्षी दलों के महागठबंधन की तीसरी समन्वय बैठक होने वाली है। इस बैठक की अध्यक्षता समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव करेंगे। कांग्रेस-आरजेडी और महागठबंधन के घटक दलों की यह बैठक आज दोपहर 1 बजे पटना के दीघा स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित होगी। बैठक के आयोजक विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश साहनी हैं। इस बैठक के दौरान विपक्षी दलों के बीच सीट शेयरिंग से लेकर सीएम के चेहरे पर भी चर्चा हो सकती है। अभी तक कांग्रेस ने यह स्वीकार नहीं किया है कि महागठबंधन का सीएम फेस तेजस्वी यादव होंगे। इसको लेकर आरजेडी में पशोपेश की स्थिति है।

India-Pakistan Tension LIVE Updates

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव की स्थिति है। इस बीच पाकिस्तान ने लगातार आज 10वें दिन LoC पर सीजफायर तोड़ा है। पाक सेना ने कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर इलाकों में फायरिंग की है। शनिवार को कुपवाड़ा, उरी और अखनूर के आसपास पाक ने सीजफायर तोड़ा था। इसके अलावा पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई की आशंका के बीच पाकिस्तान ने फाइटर जेट्स की एक्सरसाइज और सेना की मूवमेंट और बढ़ा दी है।

पाकिस्तान ने अपने 80 जेट्स को फॉरवर्ड एयरबेस पर तैनात किया है। सेना को LoC की ओर मूव कर दिया है। इसके अलावा राजस्थान में बॉर्डर BSF ने शनिवार को भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लिया है और उस पर जासूसी करने का आरोप है। पाकिस्तान ने भी पाक रेंजर पकड़े जाने की पुष्टि की है।

Aaj Ka Mausm Updates, Weather Forecast Today

बद्रीनाथ धाम के खुले कपाट

उत्तराखंड में आज बद्रीनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए हैं। इस दौरान बद्रीनाथ मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था। इस अवसर पर भारतीय सेना की गढ़वाल राइफल्स के बैंड द्वारा भक्ति की धुनें भी बजाई जाएंगी। बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के दौरान राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे। उन्होंने यहां पूजा अर्चना भी की है।

Live Updates

देश-विदेश की अन्य सभी बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

20:22 (IST) 4 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: आरजेडी पर पीके ने साधा निशाना

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है, तेजस्वी यादव महागठबंधन का सीएम चेहरा हैं। यह (आरजेडी) एक परिवार आधारित पार्टी है, और इस पर किसी चर्चा की जरूरत नहीं है, क्योंकि सभी जानते हैं कि यह लालू यादव की पार्टी है और उनके बेटे ही चेहरा होंगे। बिहार में कांग्रेस की कोई भूमिका नहीं है।”

19:13 (IST) 4 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर बोलीं प्रियंका

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि सीडब्ल्यूसी में कांग्रेस पार्टी ने बयान दिया और हम सभी उस बयान के साथ खड़े हैं और यह कांग्रेस का आधिकारिक बयान है। यह स्पष्ट रूप से कहता है कि हम सरकार द्वारा की जाने वाली किसी भी कार्रवाई का समर्थन करते हैं।

18:11 (IST) 4 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: एअर इंडिया की फ्लाइट अबू धाबी के लिए डायवर्ट

इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हूती विद्रोहियों ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला कर दिया। दिल्ली से तेल अवीव जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट को अबू धाबी के लिए डायवर्ट कर दिया गया। विमान को दिल्ली वापस लाया जाएगा। फ्लाइट डाटा के मुताबिक डायवजन का यह फैसला तब लिया गया जब एयर इंडिया की फ्लाइट जॉर्डन के एयर स्पेस से गुजर रही थी।

17:08 (IST) 4 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: लेह के आर्मी कैंप में लगी भीषण आग

लेह के एक आर्मी कैंप में आग लग गई है। आग लगने के बाद तुरंत सेना ने मोर्चा संभाल लिया और उसे कंट्रोल कर लिया गया।

17:06 (IST) 4 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: दिल्ली से भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय का बड़ा बयान

दिल्ली से भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा, “हमने विभिन्न योजनाओं के बारे में एक बैठक की थी, जिसे सभी विधायकों को लोगों तक ले जाने का निर्देश दिया गया है। दिल्ली के स्कूलों में अनियंत्रित फीस वृद्धि के संबंध में एक विधेयक है। हम स्कूलों के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन हम अभिभावकों की मदद करना चाहते हैं। जलभराव के मुद्दे को लेकर प्रयास जारी हैं, और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि राष्ट्रीय राजधानी को इस समस्या का सामना न करना पड़े।”

16:33 (IST) 4 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: देश में आतंकवादी गतिविधियाँ बढ़ गई हैं- अजय राय

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने एक खिलौना विमान दिखाया जिस पर राफेल लिखा हुआ है और उसमें नींबू-मिर्च लटकी हुई है। अजय राय ने कहा, “देश में आतंकवादी गतिविधियाँ बढ़ गई हैं और लोग इससे पीड़ित हैं। पहलगाम आतंकी हमले में हमारे नौजवानों की जान चली गई। लेकिन, यह सरकार जो बहुत बातें करती है, कहती है कि हम आतंकवादियों को कुचल देंगे। राफेल लेकर आए, लेकिन वे अपने हैंगर में मिर्च और नींबू लटकाए हुए हैं। वे आतंकवादियों, उनके समर्थकों और उनके समर्थकों के खिलाफ कब कार्रवाई करेंगे?”

16:31 (IST) 4 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: आप उनका पानी कहां ले जाएंगे?- जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी

सरकार द्वारा सिंधु जल संधि को ठंडे बस्ते में डालने पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी ने कहा, “कोई पानी रोकता है तो रोकने दो। ये नदियां हजारों सालों से बह रही हैं, आप उनका पानी कहां ले जाएंगे? यह आसान नहीं है। मुझे लगता है कि नियम प्रेम का होना चाहिए, न कि नफरत का। मैं मुसलमान हूं, इसी देश में अपनी जिंदगी गुजार रहा हूं और मैं जानता हूं कि यहां जिन चीजों को बढ़ावा दिया जा रहा है, वह देश के लिए ठीक नहीं है।”

15:41 (IST) 4 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: ACB ने किया विधायक जयकृष्ण पटेल को गिरफ्तार

राजस्थान के एंटी करप्शन ब्यूरो यानी ACB ने बागीदौरा से विधायक जयकृष्ण पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। जयकृष्ण पटेल भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक है। हालांकि विधायक के गनमैन द्वारा रिश्वत लेकर मौके से फरार होने की सूचना मिल रही है। कार्रवाई को लेकर ACB के DG डॉक्टर रवि प्रकाश मेहरड़ा प्रेस वार्ता करेंगे।

15:22 (IST) 4 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पाकिस्तान जाएंगे ईरानी विदेश मंत्री

Breaking News: ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची कल पाकिस्तान पहुंचेंगे। अब्बास अराघची पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के अपनी कोशिशों के तहत पाकिस्तान आ रहे हैं। इस हमले में 26 लोगों की मौत गई थी। जिसमें एक नेपाली समेत 26 लोग मारे गए थे।

15:16 (IST) 4 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अधीर रंजन चौधरी ने राहुल गांधी की तारीफ में दिया बड़ा बयान

Breaking News: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल करने पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “पिछले कई साल से राहुल गांधी देश में जातिगत जनगणना की मांग कर रहे थे लेकिन बीजेपी ने उनका मजाक उड़ाया। आज यदि देश में कोई निडर नेता है तो वह राहुल गांधी हैं क्योंकि वह अपने रुख पर अटल रहे और इसी का नतीजा है कि सत्तारूढ़ पार्टी को सिर झुकाना पड़ा. हमारी मांग है कि समयबद्ध तरीके से यह (जाति आधारित जनगणना) होना चाहिए। समय निर्धारित होना चाहिए कि कब तक जातिगत जनगणना पूर्ण होगी।”

13:51 (IST) 4 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पाकिस्तान को जवाब देने की तैयारी?

Breaking News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान के साथ भारत पाकिस्तान के रिश्ते काफी तनावपूर्ण हो गए हैं और युद्ध की स्थिति तक बनने लगी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के साथ मुलाकात चल रही है। सूत्रों के अनुसार, पहलगाम आतंकी हमले के बाद वायु सेना की तैयारी पर चर्चा संभव है।

13:49 (IST) 4 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पाकिस्तान प्रायोजित था पहलगाम हमला – जगदंबिका पाल

Breaking News: BJP सांसद जगदंबिका पाल ने लखनऊ में कहा कि पहलगाम में हमला हुआ और निर्दोष पर्यटकों को उनके बीवी-बच्चों के सामने मार दिया गया। यह पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित था। उन्हें पीड़ित परिवारों और देश के आंसुओं की कीमत चुकानी पड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कहा है कि आतंकवादियों और उनके आकाओं को ऐसी सजा दी जाएगी जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर पाएंगे।

12:22 (IST) 4 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पंजाब-हरियाणा जल विवाद को लेकर सैनी सरकार पर भड़की कांग्रेस

हरियाणा और पंजाब के बीच भाखड़ा बांध जल बंटवारे विवाद पर कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सैनी जी, सुप्रीम कोर्ट के फैसले में महीनों और सालों लग जाते हैं। आप हरियाणा के जल संकट को और जटिल बनाना चाहते हैं। असली जिम्मेदारी केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर और पीएम मोदी की है। केंद्र में भी आपकी सरकार है, बीबीएमपी आपकी है, बिजली मंत्री, पीएम मोदी और सीएम सब आपके (बीजेपी) हैं। नायब सैनी की नीति ‘भटकाओ, लटकाओ और बरगलाओ’ की है…भगवंत मान और बीजेपी इसमें साथ हैं।

12:17 (IST) 4 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: यूरोप पर फिर भड़के विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि जब हम दुनिया को देखते हैं, तो हम भागीदारों की तलाश करते हैं, हम उपदेशकों की तलाश नहीं करते। खास तौर पर, ऐसे उपदेशक जो विदेश में जो उपदेश देते हैं, उसे अपने देश में नहीं अपनाते। यूरोप के कुछ हिस्से अभी भी इस समस्या से जूझ रहे हैं। यूरोप वास्तविकता की जांच के एक निश्चित क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है। वे आगे बढ़ने में सक्षम हैं या नहीं, यह कुछ ऐसा है जिसे हमें देखना होगा। अगर हमें साझेदारी विकसित करनी है, तो कुछ समझ, संवेदनशीलता, हितों की पारस्परिकता और दुनिया कैसे काम करती है, इसका एहसास होना चाहिए।

12:07 (IST) 4 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: इमरान और बिलावल का एक्स एकाउंट ब्लॉक

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ भारी तनाव और खत्म होते कूटनीतिक रिश्तों के बीच भारत सरकार ने पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टों का एक्स अकाउंट ब्लॉक कर दिया है। बिलावल ने हाल ही में भारत को लेकर बेहद अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए जहर उगला था।

11:20 (IST) 4 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अखिलेश पर भड़के ओपी राजभर

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि अधिकार लूटने वाले लोग ऐसी बातें करें तो आश्चर्य होता है। उन्होंने अपने 5 साल के मुख्यमंत्रीत्व कार्यकाल में जाति के आधार पर पुलिस, ग्राम सेवक, लेखपाल जैसी सेवाओं में भर्ती की। अगर PDA की बात करते हैं तो दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों की भर्ती करते। दरअसल जातिगत जनगणना होने से अखिलेश की जमीन खिसक गई है, वे बौखलाए हुए हैं… वे अब बौखला गए हैं कि अब क्या होगा?

10:38 (IST) 4 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पंजाब से बड़ी साजिश का भंडाफोड़

पंजाब के अमृतसर में पाकिस्तान की साजिश नाकाम हुई है। यहां अजनाला पुलिस ने पाकिस्तान को खुफिया जानकारी मुहैया कराने के आरोप में दो जासूसों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान जिंदर मसीह के बेटे फलकशेर मसीह और जुग्गा मसीह के बेटे सूरज मसीह के रूप में हुई। दोनों को पूछताछ की जा रही है।

10:08 (IST) 4 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: दिलीप घोष का भारत-पाकिस्तान टकराव पर बड़ा बयान

कोलकाता में बीजेपी नेता दिलीप घोष ने भारत की ओर से पाकिस्तानी एयरलाइनों के लिए हवाई क्षेत्र बंद करने पर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने पहले ही भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था। भारत से आने वाली कॉस्मेटिक्स समेत कई चीजें वहां लंबे समय से प्रतिबंधित हैं, लेकिन ये वहां पहुंचती हैं और लोग इन्हें दोगुने दाम पर खरीदते हैं। पाकिस्तान खुद इसका खामियाजा भुगत रहा है। अब भारत ने बदला लेना शुरू कर दिया है। पूरी दुनिया देख रही है कि आतंकियों को कौन पाल रहा है। इस लड़ाई में पूरी दुनिया पीएम मोदी और भारत के साथ है।”

09:17 (IST) 4 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: वायनाड दौरे पर प्रियंका गांधी वाड्रा

Breaking News: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड के तीन दिन के दौरे पर हैं। यहां वो कांग्रेस पार्टी के कई अहम कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।

08:17 (IST) 4 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बोला चरणजीत सिंह चन्नी ने बोला हमला

Breaking News: कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर कहा, “पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी आतंकवादियों, अलगाववादियों के साथ खड़े हो जाते हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक पूर्व मुख्यमंत्री भारतीय सेना, भारत के शौर्य, भारत के पराक्रम पर सवाल उठाता है। सवाल पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी, कांग्रेस का नहीं है, सवाल भारत के अस्तित्व और अस्मिता का है। यह भारत के अस्तित्व की लड़ाई है। यह राहुल गांधी की रणनीति का हिस्सा है कि वे कहते हैं कि वे सरकार के साथ, देश के साथ खड़े हैं और अपने नेताओं से कहते हैं कि सरकार, पीएम मोदी पर हमला करो।”

08:15 (IST) 4 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पाकिस्तान में IPL लाइव स्ट्रीमिंग बैन

Breaking News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है। इस बीच पाकिस्तान ने आईपीएल की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तान ने यह फैसला इसलिए किया है क्योंकि भारत ने पाकिस्तान सुपर लीग पर प्रतिबंध लगा दिया था।

08:11 (IST) 4 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: शहबाज शरीफ ने बुलाया संसद का विशेष सत्र

Breaking News: पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कल यानी सोमवार को देश की नेशनल असेंबली का सत्र बुलाया है। इस सत्र में भारत और पाकिस्तान के बीच बने तनावपूर्ण हालात, नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थिति और पहलगाम आतंकी हमले के बाद के घटनाक्रम पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है। सत्र से पहले, सरकार और विपक्षी सदस्यों के बीच एक बैठक की योजना बनाई गई है। इस बैठक में भारत की कार्रवाई की निंदा करने वाला एक संयुक्त प्रस्ताव भी विचाराधीन है।

08:07 (IST) 4 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

Breaking News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। 3-4 मई की दरमियानी रात के दौरान, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की है।

00:26 (IST) 4 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन की बढ़ाई गई सुरक्षा

पहलगाम में हुए हालिया आतंकवादी हमले और बांग्लादेश में उत्पन्न स्थिति के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बड़ा कदम उठाया है। RPF ने पूर्वोत्तर के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों में से एक जलपाईगुड़ी में सिलीगुड़ी के निकट न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर जांच के अलावा नियमित आधार पर पटरियों की भी जांच की जाती है।

22:55 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: CRPF जवान सेवा से हुआ बर्खास्त

CRPF ने अपने जवान मुनीर अहमद को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया है। मुनीर अहमद पर एक पाकिस्तानी लड़की से शादी करने और उसकी वीजा अवधि खत्म होने के बाद भी उसे भारत में शरण देने का आरोप है।

21:37 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: निशिकांत दुबे पर सुप्रीम कोर्ट में हो सकती है सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट 5 मई को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेकर अवमानना का मामला शुरू करने के निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर सकता है। निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट और भारत के मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक और निंदनीय टिप्पणी की थी। याचिका में केंद्रीय गृह मंत्रालय को निर्देश देने की मांग की गई है कि वह सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 से संबंधित राजनीतिक दलों और उनके नेताओं द्वारा नफरत फैलाने वाले और भड़काऊ भाषणों पर अंकुश लगाने के लिए एक सलाह जारी करे।

21:36 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: NEET परीक्षा को लेकर बिहार पुलिस की तैयारी

नीट परीक्षा पर डीआईजी साइबर संजय कुमार ने कहा, “नीट परीक्षा के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। परीक्षा के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। अगर कोई भी कोई अवैध ऑफर देता है तो मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि इसकी सूचना दें। हमने दो टीमें बनाई हैं। एक सोशल मीडिया टीम है और दूसरी छापेमारी टीम है।”

19:37 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: शिरगांव जात्रा भगदड़ पर गोवा के सीएम प्रमोद सावंत का बयान

शिरगांव जात्रा भगदड़ पर गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, “मैंने आज एक उच्चस्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें कलेक्टर और एसपी उत्तर से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। हमने राजस्व सचिव की अध्यक्षता में एक मजिस्ट्रेट समिति का गठन किया है। हमने निष्पक्ष जांच के लिए एसपी उत्तर, कलेक्टर-उत्तर, डिप्टी कलेक्टर समेत चार अधिकारियों का तबादला किया है। मैंने अगले 48 घंटों में तथ्य-खोजी रिपोर्ट मांगी है। सरकार ने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है। अस्पताल में भर्ती 18 घायलों में से चार लोग आईसीयू में हैं। पीएम मोदी ने मुझसे घटना के बारे में जानकारी ली और जानमाल के नुकसान पर अपनी संवेदना व्यक्त की। अगले तीन दिनों तक कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं होगा। घटना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।”

19:05 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “आज हमने एक बड़ी सफलता हासिल की। हमने पुणे और चेन्नई से एक नई रेल सेवा शुरू की है। मैं इस 30-40 साल पुरानी मांग को पूरा करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। साथ ही, पुणे की क्षमता को दोगुना करने के लिए अब एक मास्टर प्लान तैयार है, जिसका हमने चुनाव के दौरान वादा किया था। अब पुणे से चलने वाली ट्रेनों की संख्या दोगुनी हो जाएगी।”

19:00 (IST) 3 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: संजौली मस्जिद पर वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता का बयान

शिमला नगर निगम अदालत द्वारा संजौली मस्जिद को पूरी तरह ध्वस्त करने के आदेश पर वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता बीएस ठाकुर ने कहा, “यह मामला 2010 से चल रहा है। वक्फ बोर्ड इसमें बहुत बाद में आया। अदालत ने भूतल और प्रथम तल को अनधिकृत घोषित किया था, और बिना अनुमति के इनका पुनर्निर्माण किया गया। इसे अनधिकृत घोषित किया गया है और इसे कब और किसके द्वारा ध्वस्त किया जाएगा, इसका विस्तृत आदेश जारी किया जाएगा।”