सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है। 24 नवंबर को जस्टिस सूर्यकांत सीजेआई पद की शपथ लेंगे। भाजपा की बिहार इकाई ने लोकसभा नेता राहुल गांधी के खिलाफ राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक, व्यक्तिगत और अपमानजनक टिप्पणी की, जो आदर्श आचार संहिता और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 का उल्लंघन है। पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन, करप्शन बिहार में राजद के ‘जंगलराज’ की पहचान है। उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से सवाल किया कि जिन लोगों ने रेलवे को लूटा, क्या वो बिहार में कनेक्टिविटी डेवलप कर पाएंगे।

पीएम मोदी ने 24 अक्टूबर को समस्तीपुर और बेगूसराय से एनडीए के प्रचार अभियान की शुरुआत की थी। अब वे दूसरे चरण के चुनाव से पहले पार्टी के लिए माहौल बनाने में जुटे हैं। दूसरी ओर अमित शाह, राहुल गांधी और जे.पी. नड्डा भी अलग-अलग सभाओं के जरिए बिहार के सियासी माहौल को तेज कर दिए हैं। सभी दल मतदाताओं को साधने और आखिरी दौर से पहले अपनी पकड़ मजबूत करने में पूरी ताकत झोंक रहे हैं।

एनडीए आज अपना घोषणा पत्र जारी करने जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बरबिघा और नालंदा में रैलियां करेंगे तो आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मधेपुरा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मोतिहारी में रैली करेंगे।

Live Updates

देश और दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

13:38 (IST) 29 Oct 2025

तीसरी बार ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस पार्टी, लालू और उनके साथी 70 साल से अनुच्छेद 370 की रक्षा कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया। एक समय था जब आतंकवादी भारत की धरती को लहूलुहान करके जाते थे। लेकिन फिर एक सर्जिकल स्ट्राइक की गई, दूसरी बार एयर स्ट्राइक की गई और तीसरी बार ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया, जिसमें पाकिस्तान का सफाया कर दिया गया।”

13:09 (IST) 29 Oct 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने जापान की नयी प्रधानमंत्री साने ताकाइची से की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान की नयी प्रधानमंत्री साने ताकाइची से बात की और उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। ताकाइची (64) देश की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं और उन्होंने शिगेरु इशिबा का स्थान लिया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची के साथ गर्मजोशी भरी बातचीत हुई। उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी और आर्थिक सुरक्षा, रक्षा सहयोग पर केंद्रित भारत-जापान विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी को आगे बढ़ाने के हमारे साझा दृष्टिकोण पर चर्चा की।’’

12:51 (IST) 29 Oct 2025

2026 तक भारत नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “2005 से पहले नारा ‘सबका साथ, लेकिन परिवार का विकास’ का हुआ करता था। अब वे बिहार में माफिया राज बढ़ाना चाहते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि मार्च 2026 तक भारत नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा। हम समाज के सभी वर्गों का विकास करना चाहते हैं।”

12:31 (IST) 29 Oct 2025

सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर के निर्माण के खिलाफ आरजेडी उम्मीदवार- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “इस निर्वाचन क्षेत्र से राजद उम्मीदवार देश और दुनिया भर में अपने परिवार की आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए जाना जाता है। उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस है। राजद और उसके सहयोगी अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर के निर्माण के खिलाफ हैं।”

12:21 (IST) 29 Oct 2025

महागठबंधन ही बिहार के युवाओं के बारे में सोच रहा- मीसा भारती

RJD सांसद मीसा भारती ने कहा, “क्या NDA ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है? उन्हें सिर्फ बिहार की जनता का वोट चाहिए; राज्य के विकास से उनका कोई लेना-देना नहीं है। सिर्फ महागठबंधन ही बिहार के युवाओं के बारे में सोच रहा है।”

12:06 (IST) 29 Oct 2025

विरोधियों के पास केवल नकारात्मक बाते हैं- कृष्णा अल्लावरु

बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा, “महागठबंधन बिहार की जनता के मुद्दों को केंद्र में रखकर यह चुनाव लड़ना चाहता है। हमारा घोषणापत्र इन्हीं मुद्दों के इर्द-गिर्द समाधान के लिए है और समाधान के लिए हमारा एजेंडा है और जनता के लिए एक विजन है। सवाल यह है कि विरोधियों (NDA) के पास न तो कोई (मुख्यमंत्री) चेहरा है, न ही कोई योजना, वे केवल नकारात्मक बातें करते हैं।”

11:53 (IST) 29 Oct 2025

56 इंच के सीने वाले अभी भी चुप हैं- जयराम रमेश

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “यह राष्ट्रपति ट्रंप हैं जो कुछ ही मिनट पहले दक्षिण कोरिया में APEC CEO शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं। पहले से कहीं ज्यादा विस्तार से। यह 56वीं बार है जब राष्ट्रपति ट्रंप ने ऑपरेशन सिंदूर को अचानक रोक दिए जाने के बारे में बात की है। लेकिन स्वयंभू, लेकिन अब पूरी तरह सिकुड़ चुके और पूरी तरह से उजागर हो चुके 56 इंच के सीने वाले अभी भी चुप हैं।”

11:42 (IST) 29 Oct 2025

तेजस्वी यादव के पास बहुत जमीनें हैं- नीरज कुमार

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है, “(महागठबंधन के सीएम चेहरे और आरजेडी नेता) तेजस्वी यादव के पास बहुत जमीनें हैं, उन्हें नौकरी देने के बजाय लोगों को ज़मीनें वापस कर देनी चाहिए।”

11:31 (IST) 29 Oct 2025

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भरी उड़ान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अंबाला एयरबेस से राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरते हुए हाथ हिलाती हैं।

11:15 (IST) 29 Oct 2025

बुलडोजर विरोधी विधेयक पर पर क्या बोले उप-मुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी

पीडीपी द्वारा पेश किए गए बुलडोजर विरोधी विधेयक पर, जम्मू-कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कहा, “अगर पीडीपी सचमुच जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए विधेयक लाना चाहती थी, तो कम से कम हमसे बात तो करती। कोई भी पार्टी जम्मू-कश्मीर के हित में विधेयक लाती है, नेशनल कॉन्फ्रेंस आजादी के बाद से आज तक जम्मू-कश्मीर के हित में फैसले लेती रही है। यहां, नेशनल कॉन्फ्रेंस इस विधेयक के खिलाफ नहीं जाती। यह विधेयक सिर्फ़ नाटक के लिए लाया गया था, तो आप नेशनल कॉन्फ्रेंस से इसके समर्थन की उम्मीद कैसे कर सकते हैं।”

10:49 (IST) 29 Oct 2025

राफेल से उड़ान भरेंगी राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अंबाला वायुसेना स्टेशन पर, वह जल्द ही राफेल विमान में उड़ान भरेंगी।

10:39 (IST) 29 Oct 2025

हम पलायन रोकने का काम करेंगे- तेज प्रताप यादव

जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कहा, “जैसे ही हमारी जनशक्ति जनता दल की सरकार बनेगी, हम पलायन रोकने का काम करेंगे। हम बिहार को बेरोजगारी मुक्त बनाएंगे। मैं जहां भी जाऊंगा, जनशक्ति जनता दल की लहर होगी।”

10:24 (IST) 29 Oct 2025

बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी- मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “मेरा बिहार दौरा हमारे भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए है। बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाने के लिए। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम नीतीश कुमार के साथ एक बार फिर एनडीए सरकार बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।”

09:42 (IST) 29 Oct 2025

अब हम दोपहर 12 बजे के बाद ट्रेनें रोकेंगे- बच्चू कडू

पूर्व मंत्री और प्रहार पार्टी के नेता बच्चू कडू ने कहा, “अब हम दोपहर 12 बजे के बाद ट्रेनें रोकेंगे। हमारे किसान कर्ज में डूबे हुए हैं। अगर राज्य सरकार के पास पैसा नहीं है, तो केंद्र सरकार को मदद करनी चाहिए।”

09:40 (IST) 29 Oct 2025

इस सरकार के सारे इंजन ही फेल – अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दरअसल इस सरकार के सारे इंजन ही फेल हैं। ये सरकार ही पूरी तरह से फेल है।

09:40 (IST) 29 Oct 2025

ममता बनर्जी के भतीजे झूठ बोलने में उनसे आगे- दिलीप घोष

SIR के दूसरे चरण पर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा, “ममता बनर्जी के भतीजे झूठ बोलने में उनसे आगे हैं। वह बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। अब, अभिषेक बनर्जी एक नया बहाना शुरू करके हीरो बनने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल में ऐसा (SIR) 10 बार हो चुका है। अभिषेक बनर्जी क्या कहते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।”