आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक रैली को सबोंधित करते हुए नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “नीतीश जी के चेहरे का इस्तेमाल किया जा रहा है। रिमोट कंट्रोल भाजपा के हाथ में है। आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि वहां अति पिछड़ों की आवाज सुनी जाती है। तीन-चार लोग इसे नियंत्रित करते हैं। भाजपा इसे नियंत्रित करती है। उनके हाथ में रिमोट कंट्रोलर है, और उनका सामाजिक न्याय से कोई लेना-देना नहीं है। मैंने लोकसभा में प्रधानमंत्री के सामने कहा कि आपको जातिगत जनगणना करवानी चाहिए। उन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा। भाजपा सामाजिक न्याय के खिलाफ है। वे इसे नहीं चाहते।”

महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “तेजस्वी बिहार से पलायन खत्म करना चाहते हैं और बिहार को अपराध-मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त बनाना चाहते हैं। मैं बिहार को नंबर वन बनाना चाहता हूं। लेकिन नीतीश कुमार के 20 साल और नरेंद्र मोदी के 11 साल के शासन के बाद भी, बिहार देश का सबसे गरीब राज्य बना हुआ है। बिहार में सबसे ज्यादा बेरोजगारी, महंगाई और पलायन है। हमारी सरकार बनते ही 20 दिनों के अंदर हर उस परिवार को सरकारी नौकरी देने का कानून पारित किया जाएगा जिसके पास सरकारी नौकरी नहीं है।”

राफेल विमान में राष्ट्रपति ने भरी उड़ानं: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को हरियाणा के अंबाला वायुसेना स्टेशन से राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरी। ऐसा करने वाली वह पहली महिला भारतीय राष्ट्रपति बनीं। भारतीय सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर को उड़ान भरने से पहले एयरबेस पर औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जो सशस्त्र बलों के साथ उनके जुड़ाव में एक और मील का पत्थर साबित हुआ।

Live Updates

देश और दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

15:11 (IST) 29 Oct 2025

इस बार एनडीए 225 सीटों को पार कर जाएगा- शांभवी चौधरी

लोजपा (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, “जनता पूरी तरह तैयार और उत्साहित है। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। हमें पूरा विश्वास है कि इस बार एनडीए 225 सीटों को पार कर जाएगा।”

14:57 (IST) 29 Oct 2025

आरजेडी ने भगवान राम का रथ रोका- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कांग्रेस कहती है कि भगवान राम कभी हुए ही नहीं। वे ईश्वर के अस्तित्व पर ही सवाल उठाते हैं। मानो सिर्फ़ कांग्रेस और उसका वंश ही रहा हो, और कोई नहीं। आरजेडी ने भगवान राम का रथ रोका। यूपी में उसकी सहयोगी समाजवादी पार्टी भी राम भक्तों पर गोली चलाती है। ये लोग कहते हैं कि राम मंदिर कभी नहीं बन सकता।”

14:45 (IST) 29 Oct 2025

बदलाव के लिए वोट डालना चाहिए- प्रशांत किशोर

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “इस बार बिहार में वोट सिर्फ शिक्षा, रोजगार और बदलाव के लिए डालना चाहिए।”

14:25 (IST) 29 Oct 2025

नरेंद्र मोदी और आरएसएस संविधान पर हमला कर रहे हैं- राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “आज तक आपको जो कुछ भी मिला है, चाहे वह वोट हो, शिक्षा हो या स्वास्थ्य, वह संविधान की वजह से है। नरेंद्र मोदी और आरएसएस इस पर हमला कर रहे हैं। जब वे वोट चुराते हैं, तो वे इस पर हमला करते हैं। वे अंबेडकर के संविधान पर हमला करते हैं। जब वे भारत के किसी भी संस्थान को खोखला करते हैं, जब वे आरएसएस के व्यक्ति को कुलपति का पद देते हैं, तो वे संविधान पर हमला करते हैं, और मैं आपको बता रहा हूं कि हम संविधान की रक्षा करेंगे और कोई भी इसे नष्ट नहीं कर सकता।”

14:19 (IST) 29 Oct 2025

बिहार में बिहार की आवाज वाली सरकार न बने- राहुल गांधी

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “वे पूरी कोशिश करेंगे कि बिहार में बिहार की आवाज वाली सरकार न बने। वे इसी में लगे हुए हैं। SIR का मतलब यही है। आपको पूरी ताकत लगानी है और सभी को महागठबंधन को वोट देना है। हम आपको गारंटी देते हैं कि हम बिहार में हर वर्ग, हर जाति, हर धर्म की सरकार बनाएंगे। हम किसी को पीछे नहीं छोड़ेंगे।”

14:13 (IST) 29 Oct 2025

मैथिली ठाकुर ने पीएम मोदी और अमित शाह को बोला धन्यवाद

अलीनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मुझे चुनाव लड़ने का मौका मिल रहा है। मैं अपना 100 प्रतिशत दे रही हूं और मुझे उम्मीद है कि जनता मुझे अपना आशीर्वाद देकर विजयी बनाएगी।”

14:07 (IST) 29 Oct 2025

मुझे बताइए आपके फोन के पीछे क्या लिखा- राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “मुझे बताइए आपके फोन के पीछे क्या लिखा है। मेड इन चाइना। नरेंद्र मोदी जी ने नोटबंदी और जीएसटी लागू करके सभी छोटे व्यवसायों को नष्ट कर दिया है। जहां भी देखो, मेड इन चाइना है। हम कहते हैं कि यह मेड इन चाइना नहीं, मेड इन बिहार होना चाहिए। मोबाइल, शर्ट, पैंट, ये सब बिहार में बनने चाहिए और बिहार के युवाओं को उन कारखानों में रोजगार मिलना चाहिए। हमें ऐसा बिहार चाहिए।”

13:59 (IST) 29 Oct 2025
नीतीश जी के चेहरे का इस्तेमाल किया जा रहा – राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, “नीतीश जी के चेहरे का इस्तेमाल किया जा रहा है। रिमोट कंट्रोल भाजपा के हाथ में है। आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि वहां अति पिछड़ों की आवाज सुनी जाती है। तीन-चार लोग इसे नियंत्रित करते हैं। भाजपा इसे नियंत्रित करती है। उनके हाथ में रिमोट कंट्रोल है, और उनका सामाजिक न्याय से कोई लेना-देना नहीं है। मैंने लोकसभा में प्रधानमंत्री के सामने कहा कि आपको जातिगत जनगणना करवानी चाहिए। उन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा। भाजपा सामाजिक न्याय के खिलाफ है। वे इसे नहीं चाहते।”

13:49 (IST) 29 Oct 2025

क्या इन भ्रष्ट नेताओं को सत्ता में लाया जाना चाहिए- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “क्या लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ने बिहार के विकास के लिए कुछ किया। चारा घोटाला, ज़मीन के बदले नौकरी घोटाले में कौन शामिल था। 2004 से 2014 तक कांग्रेस पार्टी 12 लाख करोड़ रुपये के घोटालों में शामिल थी। क्या इन भ्रष्ट नेताओं को सत्ता में लाया जाना चाहिए।”

13:38 (IST) 29 Oct 2025

तीसरी बार ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “कांग्रेस पार्टी, लालू और उनके साथी 70 साल से अनुच्छेद 370 की रक्षा कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया। एक समय था जब आतंकवादी भारत की धरती को लहूलुहान करके जाते थे। लेकिन फिर एक सर्जिकल स्ट्राइक की गई, दूसरी बार एयर स्ट्राइक की गई और तीसरी बार ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया, जिसमें पाकिस्तान का सफाया कर दिया गया।”

13:09 (IST) 29 Oct 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने जापान की नयी प्रधानमंत्री साने ताकाइची से की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान की नयी प्रधानमंत्री साने ताकाइची से बात की और उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। ताकाइची (64) देश की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं और उन्होंने शिगेरु इशिबा का स्थान लिया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची के साथ गर्मजोशी भरी बातचीत हुई। उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी और आर्थिक सुरक्षा, रक्षा सहयोग पर केंद्रित भारत-जापान विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी को आगे बढ़ाने के हमारे साझा दृष्टिकोण पर चर्चा की।’’

12:51 (IST) 29 Oct 2025

2026 तक भारत नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “2005 से पहले नारा ‘सबका साथ, लेकिन परिवार का विकास’ का हुआ करता था। अब वे बिहार में माफिया राज बढ़ाना चाहते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि मार्च 2026 तक भारत नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा। हम समाज के सभी वर्गों का विकास करना चाहते हैं।”

12:31 (IST) 29 Oct 2025

सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर के निर्माण के खिलाफ आरजेडी उम्मीदवार- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “इस निर्वाचन क्षेत्र से राजद उम्मीदवार देश और दुनिया भर में अपने परिवार की आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए जाना जाता है। उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस है। राजद और उसके सहयोगी अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर के निर्माण के खिलाफ हैं।”

12:21 (IST) 29 Oct 2025

महागठबंधन ही बिहार के युवाओं के बारे में सोच रहा- मीसा भारती

RJD सांसद मीसा भारती ने कहा, “क्या NDA ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है? उन्हें सिर्फ बिहार की जनता का वोट चाहिए; राज्य के विकास से उनका कोई लेना-देना नहीं है। सिर्फ महागठबंधन ही बिहार के युवाओं के बारे में सोच रहा है।”

12:06 (IST) 29 Oct 2025

विरोधियों के पास केवल नकारात्मक बाते हैं- कृष्णा अल्लावरु

बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा, “महागठबंधन बिहार की जनता के मुद्दों को केंद्र में रखकर यह चुनाव लड़ना चाहता है। हमारा घोषणापत्र इन्हीं मुद्दों के इर्द-गिर्द समाधान के लिए है और समाधान के लिए हमारा एजेंडा है और जनता के लिए एक विजन है। सवाल यह है कि विरोधियों (NDA) के पास न तो कोई (मुख्यमंत्री) चेहरा है, न ही कोई योजना, वे केवल नकारात्मक बातें करते हैं।”

11:53 (IST) 29 Oct 2025

56 इंच के सीने वाले अभी भी चुप हैं- जयराम रमेश

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “यह राष्ट्रपति ट्रंप हैं जो कुछ ही मिनट पहले दक्षिण कोरिया में APEC CEO शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं। पहले से कहीं ज्यादा विस्तार से। यह 56वीं बार है जब राष्ट्रपति ट्रंप ने ऑपरेशन सिंदूर को अचानक रोक दिए जाने के बारे में बात की है। लेकिन स्वयंभू, लेकिन अब पूरी तरह सिकुड़ चुके और पूरी तरह से उजागर हो चुके 56 इंच के सीने वाले अभी भी चुप हैं।”

11:42 (IST) 29 Oct 2025

तेजस्वी यादव के पास बहुत जमीनें हैं- नीरज कुमार

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है, “(महागठबंधन के सीएम चेहरे और आरजेडी नेता) तेजस्वी यादव के पास बहुत जमीनें हैं, उन्हें नौकरी देने के बजाय लोगों को ज़मीनें वापस कर देनी चाहिए।”

11:31 (IST) 29 Oct 2025

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भरी उड़ान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अंबाला एयरबेस से राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरते हुए हाथ हिलाती हैं।

11:15 (IST) 29 Oct 2025

बुलडोजर विरोधी विधेयक पर पर क्या बोले उप-मुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी

पीडीपी द्वारा पेश किए गए बुलडोजर विरोधी विधेयक पर, जम्मू-कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कहा, “अगर पीडीपी सचमुच जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए विधेयक लाना चाहती थी, तो कम से कम हमसे बात तो करती। कोई भी पार्टी जम्मू-कश्मीर के हित में विधेयक लाती है, नेशनल कॉन्फ्रेंस आजादी के बाद से आज तक जम्मू-कश्मीर के हित में फैसले लेती रही है। यहां, नेशनल कॉन्फ्रेंस इस विधेयक के खिलाफ नहीं जाती। यह विधेयक सिर्फ़ नाटक के लिए लाया गया था, तो आप नेशनल कॉन्फ्रेंस से इसके समर्थन की उम्मीद कैसे कर सकते हैं।”

10:49 (IST) 29 Oct 2025

राफेल से उड़ान भरेंगी राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अंबाला वायुसेना स्टेशन पर, वह जल्द ही राफेल विमान में उड़ान भरेंगी।

10:39 (IST) 29 Oct 2025

हम पलायन रोकने का काम करेंगे- तेज प्रताप यादव

जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कहा, “जैसे ही हमारी जनशक्ति जनता दल की सरकार बनेगी, हम पलायन रोकने का काम करेंगे। हम बिहार को बेरोजगारी मुक्त बनाएंगे। मैं जहां भी जाऊंगा, जनशक्ति जनता दल की लहर होगी।”

10:24 (IST) 29 Oct 2025

बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी- मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “मेरा बिहार दौरा हमारे भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए है। बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाने के लिए। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम नीतीश कुमार के साथ एक बार फिर एनडीए सरकार बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।”

09:42 (IST) 29 Oct 2025

अब हम दोपहर 12 बजे के बाद ट्रेनें रोकेंगे- बच्चू कडू

पूर्व मंत्री और प्रहार पार्टी के नेता बच्चू कडू ने कहा, “अब हम दोपहर 12 बजे के बाद ट्रेनें रोकेंगे। हमारे किसान कर्ज में डूबे हुए हैं। अगर राज्य सरकार के पास पैसा नहीं है, तो केंद्र सरकार को मदद करनी चाहिए।”

09:40 (IST) 29 Oct 2025

इस सरकार के सारे इंजन ही फेल – अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दरअसल इस सरकार के सारे इंजन ही फेल हैं। ये सरकार ही पूरी तरह से फेल है।

09:40 (IST) 29 Oct 2025

ममता बनर्जी के भतीजे झूठ बोलने में उनसे आगे- दिलीप घोष

SIR के दूसरे चरण पर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा, “ममता बनर्जी के भतीजे झूठ बोलने में उनसे आगे हैं। वह बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। अब, अभिषेक बनर्जी एक नया बहाना शुरू करके हीरो बनने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल में ऐसा (SIR) 10 बार हो चुका है। अभिषेक बनर्जी क्या कहते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।”