सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है। 24 नवंबर को जस्टिस सूर्यकांत सीजेआई पद की शपथ लेंगे। भाजपा की बिहार इकाई ने लोकसभा नेता राहुल गांधी के खिलाफ राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक, व्यक्तिगत और अपमानजनक टिप्पणी की, जो आदर्श आचार संहिता और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 का उल्लंघन है। पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन, करप्शन बिहार में राजद के ‘जंगलराज’ की पहचान है। उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से सवाल किया कि जिन लोगों ने रेलवे को लूटा, क्या वो बिहार में कनेक्टिविटी डेवलप कर पाएंगे।

पीएम मोदी ने 24 अक्टूबर को समस्तीपुर और बेगूसराय से एनडीए के प्रचार अभियान की शुरुआत की थी। अब वे दूसरे चरण के चुनाव से पहले पार्टी के लिए माहौल बनाने में जुटे हैं। दूसरी ओर अमित शाह, राहुल गांधी और जे.पी. नड्डा भी अलग-अलग सभाओं के जरिए बिहार के सियासी माहौल को तेज कर दिए हैं। सभी दल मतदाताओं को साधने और आखिरी दौर से पहले अपनी पकड़ मजबूत करने में पूरी ताकत झोंक रहे हैं।

एनडीए आज अपना घोषणा पत्र जारी करने जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बरबिघा और नालंदा में रैलियां करेंगे तो आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मधेपुरा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मोतिहारी में रैली करेंगे।

Live Updates

देश और दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

20:14 (IST) 30 Oct 2025

14 कोसी यात्रा पर अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार का बयान

14 कोसी यात्रा पर अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने कहा, “कल रात 8 बजे से ये कार्यक्रम लगातार चल रहा है। श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले सालों की तुलना में श्रद्धालुओं की संख्या लगभग दोगुनी है। हम अभी भी कैमरे से संख्या की गणना करेंगे और फिर अंतिम आंकड़ा देंगे। लेकिन पिछले सालों की तुलना में ये अभूतपूर्व वृद्धि है।”

19:00 (IST) 30 Oct 2025

जस्टिस सूर्यकांत होंगे अगले सीजेआई

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है। 24 नवंबर को जस्टिस सूर्यकांत सीजेआई पद की शपथ लेंगे।

17:18 (IST) 30 Oct 2025

बीजेपी ने चुनाव आयोग से की राहुल गांधी की शिकायत

भाजपा की बिहार इकाई ने लोकसभा नेता राहुल गांधी के खिलाफ राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है कि उन्होंने एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक, व्यक्तिगत और अपमानजनक टिप्पणी की, जो आदर्श आचार संहिता और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 का उल्लंघन है। बीजेपी ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि वह उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करे और बिना शर्त सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने का निर्देश दे, और लोकतांत्रिक और चुनावी मर्यादा की पवित्रता बनाए रखने के लिए उन्हें एक निश्चित अवधि के लिए चुनाव प्रचार करने से रोके।

17:07 (IST) 30 Oct 2025

कर्ज माफ़ी की मांग हमारी प्राथमिकता- बच्चू कडू

किसानों के विरोध प्रदर्शन पर पूर्व मंत्री और प्रहार पार्टी के नेता बच्चू कडू ने कहा, “कर्ज माफ़ी की मांग हमारी प्राथमिकता है। दूसरी मांग दिव्यांग भाइयों और मछुआरों की है। मैं उनसे (सीएम देवेंद्र फडणवीस) मिलने को लेकर बहुत आशावादी हूँ। हमें यकीन है कि सीएम हाल के सूखे के बारे में सोचेंगे। हर दिन 12-13 किसान आत्महत्या कर रहे हैं। सूखे के दौरान कर्ज माफ़ी पहली चीज होती है। सीएम देवेंद्र फडणवीस को इसके बारे में सोचना चाहिए नहीं तो आंदोलन होगा।”

14:11 (IST) 30 Oct 2025

लातूर में 75 फुट ऊंची आंबेडकर प्रतिमा परियोजना को प्रशासनिक मंजूरी

हाराष्ट्र के लातूर में डॉ. बी. आर. आंबेडकर की 75 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने की परियोजना को प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है और इसके लिए 10 करोड़ रुपये की निधि स्वीकृत की गई है।

14:11 (IST) 30 Oct 2025

राहुल जब भी मुंह खोलते हैं, कांग्रेस को झटका लगता है: रीजीजू

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधने वाली राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर बृहस्पतिवार को उन पर पलटवार किया और दावा किया कि उनकी टिप्पणियों से कांग्रेस के ‘‘अच्छे नेता’’ भी शर्मिंदा हैं।

13:21 (IST) 30 Oct 2025

सीएचसी शामली में चोरी के विरोध में चिकित्सकों व कर्मचारियों का प्रदर्शन

शामली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में अधीक्षक कार्यालय से कथित रूप से पांच लाख रुपये की चोरी के मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर चिकित्सकों और कर्मचारियों ने कोतवाली थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

13:21 (IST) 30 Oct 2025

आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारी बैठक जबलपुर में शुरू, हिंदू सम्मेलनों पर रहेगा ध्यान

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वार्षिक राष्ट्रीय कार्यकारी बैठक बृहस्पतिवार को जबलपुर में शुरू हुई। एक पदाधिकारी ने बताया कि तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में देशभर में हिंदू सम्मेलनों के आयोजन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव दत्तात्रेय होसबले ने अखिल भारतीय कार्यकारी बैठक का उद्घाटन किया।

11:57 (IST) 30 Oct 2025
‘कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन…’ पीएम मोदी ने बताई आरजेडी-कांग्रेस की पहचान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार में एक चुनावी सभा में आरजेडी-कांग्रेस पर बड़ा हमला किया। मुजफ्फरपुर में एक जनसभा में कहा, “…आरजेडी-कांग्रेस को पांच चीजों से पहचाना जा सकता है। आरजेडी-कांग्रेस ने क्या किया है? मैं आपको इन पांच शब्दों के बारे में बताऊंगा- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन… जहां ‘कट्टा’ होता है, जहां क्रूरता का शासन होता है, वहां कानून टूट जाता है।”

11:52 (IST) 30 Oct 2025

दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’, शहर कोहरे और धुंध की चपेट में

राष्ट्रीय राजधानी गुरुवार की सुबह प्रदूषण के कारण धुंध और कोहरे की चादर में लिपटी रही। पिछले कुछ दिन से शहर में ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई वायु गुणवत्ता और नीचे गिरकर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 357 दर्ज किया गया जो एक दिन पहले 279 था। वायु गुणवत्ता में गिरावट के साथ ही शहर के कई हिस्सों में दृश्यता भी कम हो गई।

10:59 (IST) 30 Oct 2025

दक्षिण कोरिया के बुसान में हुई ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। इस बैठक को दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के नेताओं के लिए शुल्क को लेकर जारी तनाव को कम करने का एक अवसर माना जा रहा है।

10:57 (IST) 30 Oct 2025

सरदार पटेल की जयंती पर गुजरात के एकता नगर में भव्य परेड: अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को पटना में ऐलान किया कि अब से हर साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गुजरात के एकता नगर में भव्य परेड आयोजित की जाएगी।

10:19 (IST) 30 Oct 2025

हिमाचल प्रदेश के चंबा में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, दो घायल

हिमाचल प्रदेश में चंबा जिले के चुराह विधानसभा क्षेत्र में एक वाहन के 200 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

09:54 (IST) 30 Oct 2025

नोएडा में कार बैक करते समय 4 वर्षीय बच्चा कुचला, मौत

शहर के सेक्टर-31 में बुधवार देर रात एक कार को बैक करते समय चार साल का बच्चा उसके नीचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि बुधवार देर रात ए- ब्लॉक में रहने वाले जयंत शर्मा अपनी कार को बैक कर रहे थे, तभी उनके पड़ोस में रहने वाला चार साल का अभि पुत्र आशीष वहां से गुजर रहा था। शुक्ल के अनुसार शर्मा बच्चे को देख नहीं पाए और वह कार के नीचे आ गया। हादसे में जख्मी हुए बच्चे को एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

09:53 (IST) 30 Oct 2025

दक्षिण कोरिया को परमाणु पनडुब्बी बनाने की तकनीक साझा करेगा अमेरिका : ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनका देश दक्षिण कोरिया को परमाणु-संचालित पनडुब्बी बनाने की गोपनीय तकनीक साझा करेगा। यह घोषणा ट्रंप और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग के बीच हुई बैठक के बाद की गयी है।

22:27 (IST) 29 Oct 2025

गया में HAM प्रत्याशी पर हमला

बिहार के गया में जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रत्याशी अनिल कुमार पर हमला हुआ है। इस मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना पर डीएम शशांक शुभंकर ने कहा, “टिकरी विधायक (अनिल कुमार) के प्रचार के दौरान पथराव की घटना हुई, जिसमें विधायक सहित कई लोग घायल हो गए। 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और गहन जांच चल रही है। पुलिस, केंद्रीय बलों के साथ मिलकर सभी दोषियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। सभी उम्मीदवारों के लिए सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं, जिसमें अंगरक्षक उपलब्ध कराना और उड़न दस्तों को सक्रिय करना शामिल है।”

20:20 (IST) 29 Oct 2025

महाठगबंधन ठगों की दुकान- राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर ‘डांस’ वाले तंज पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “यह महाठगबंधन है। यह ठगों की दुकान है। जो लोग चारा खा चुके हैं, वे अब उम्मीद कर रहे हैं कि जनता उनके झांसे में आ जाएगी, लेकिन वे नहीं आएंगे। राहुल गांधी, जो नहीं जानते कि जलेबी कहाँ और कैसे बनती है, नहीं जानते कि आलू कहाँ उगाए जाते हैं। जब वह बिहार में खड़े होकर भारत के बारे में बात करते हैं, तो मुझे यह सोचकर हंसी आती है कि वह जो कुछ भी सिखा रहे हैं, उसे रट रहे हैं। उन्हें नहीं पता कि वह क्या कह रहे हैं या किसके बारे में बात कर रहे हैं। इसलिए मुझे ऐसे व्यक्ति के किसी भी बयान पर टिप्पणी करने में शर्म आती है।”

18:40 (IST) 29 Oct 2025

नीतीश कुमार अब बिहार चलाने की हालत में नहीं हैं- तेजस्वी यादव

बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “बीजेपी उन्हें (नीतीश कुमार) ढाल की तरह इस्तेमाल कर रही है। नीतीश कुमार तो बस एक पुतला हैं और बीजेपी उनके पीछे काम कर रही है। बीजेपी जिस तरह से नीतीश कुमार के साथ व्यवहार कर रही है, उसे देखते हुए हमें उनसे पूरी सहानुभूति है। नीतीश कुमार अब बिहार चलाने की हालत में नहीं हैं।”

18:10 (IST) 29 Oct 2025

CISF के हवाले नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को आज नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (NMIA) पर औपचारिक रूप से शामिल कर लिया गया। यह देश भर के 71 हवाई अड्डों तक CISF की विशिष्ट विमानन सुरक्षा उपस्थिति का एक महत्वपूर्ण विस्तार है। यह बल चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा, जिसकी शुरुआत CISF के वरिष्ठ कमांडेंट और मुख्य हवाई अड्डा सुरक्षा अधिकारी, सुनीत शर्मा के नेतृत्व में 900 प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती से होगी।

17:11 (IST) 29 Oct 2025

चक्रवात मोन्था के प्रभाव पर,ओडिशा के दक्षिणी संभाग के राजस्व संभागीय आयुक्त का बयान

चक्रवात मोन्था के प्रभाव पर,ओडिशा के दक्षिणी संभाग के राजस्व संभागीय आयुक्त (RDC) संग्राम केशरी महापात्रा ने कहा, “चक्रवाती तूफान मोन्था के कारण गजपति में कुछ सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। हालांकि वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हैं और एनडीआरएफ और अग्निशमन दल मौके पर मौजूद हैं। गंजम में भारी बारिश हुई है, लेकिन कोई बड़ी सड़क अवरुद्ध नहीं हुई है। दक्षिणी संभाग में स्थिति सामान्य बनी हुई है और मुख्यमंत्री के निर्देशों के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं और संबंधित विभाग के अधिकारी और जिला कलेक्टर अलर्ट पर हैं। एहतियात के तौर पर मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है और लगभग 10,000 लोगों को अस्थायी और चक्रवात आश्रयों में पहुँचाया गया है, जहाँ उन्हें मुफ्त भोजन मिल रहा है।”

16:25 (IST) 29 Oct 2025

महागठबंधन सरकार हर जाति और हर धर्म की सरकार होगी- राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “तेजस्वी महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा हैं। महागठबंधन सरकार हर जाति और हर धर्म की सरकार होगी। हर जाति और हर धर्म का सम्मान होगा। चाहे वह अति पिछड़ा वर्ग हो, पिछड़ा वर्ग हो, दलित हो, महादलित हो, अल्पसंख्यक हो या सामान्य जाति के गरीब हों, यह सबके लिए सरकार होगी और इसका मिशन बिहार को विकास के पथ पर वापस लाना होगा।”

15:11 (IST) 29 Oct 2025

इस बार एनडीए 225 सीटों को पार कर जाएगा- शांभवी चौधरी

लोजपा (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, “जनता पूरी तरह तैयार और उत्साहित है। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। हमें पूरा विश्वास है कि इस बार एनडीए 225 सीटों को पार कर जाएगा।”

14:57 (IST) 29 Oct 2025

आरजेडी ने भगवान राम का रथ रोका- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कांग्रेस कहती है कि भगवान राम कभी हुए ही नहीं। वे ईश्वर के अस्तित्व पर ही सवाल उठाते हैं। मानो सिर्फ़ कांग्रेस और उसका वंश ही रहा हो, और कोई नहीं। आरजेडी ने भगवान राम का रथ रोका। यूपी में उसकी सहयोगी समाजवादी पार्टी भी राम भक्तों पर गोली चलाती है। ये लोग कहते हैं कि राम मंदिर कभी नहीं बन सकता।”

14:45 (IST) 29 Oct 2025

बदलाव के लिए वोट डालना चाहिए- प्रशांत किशोर

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “इस बार बिहार में वोट सिर्फ शिक्षा, रोजगार और बदलाव के लिए डालना चाहिए।”

14:25 (IST) 29 Oct 2025

नरेंद्र मोदी और आरएसएस संविधान पर हमला कर रहे हैं- राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “आज तक आपको जो कुछ भी मिला है, चाहे वह वोट हो, शिक्षा हो या स्वास्थ्य, वह संविधान की वजह से है। नरेंद्र मोदी और आरएसएस इस पर हमला कर रहे हैं। जब वे वोट चुराते हैं, तो वे इस पर हमला करते हैं। वे अंबेडकर के संविधान पर हमला करते हैं। जब वे भारत के किसी भी संस्थान को खोखला करते हैं, जब वे आरएसएस के व्यक्ति को कुलपति का पद देते हैं, तो वे संविधान पर हमला करते हैं, और मैं आपको बता रहा हूं कि हम संविधान की रक्षा करेंगे और कोई भी इसे नष्ट नहीं कर सकता।”

14:19 (IST) 29 Oct 2025

बिहार में बिहार की आवाज वाली सरकार न बने- राहुल गांधी

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “वे पूरी कोशिश करेंगे कि बिहार में बिहार की आवाज वाली सरकार न बने। वे इसी में लगे हुए हैं। SIR का मतलब यही है। आपको पूरी ताकत लगानी है और सभी को महागठबंधन को वोट देना है। हम आपको गारंटी देते हैं कि हम बिहार में हर वर्ग, हर जाति, हर धर्म की सरकार बनाएंगे। हम किसी को पीछे नहीं छोड़ेंगे।”

14:13 (IST) 29 Oct 2025

मैथिली ठाकुर ने पीएम मोदी और अमित शाह को बोला धन्यवाद

अलीनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मुझे चुनाव लड़ने का मौका मिल रहा है। मैं अपना 100 प्रतिशत दे रही हूं और मुझे उम्मीद है कि जनता मुझे अपना आशीर्वाद देकर विजयी बनाएगी।”

14:07 (IST) 29 Oct 2025

मुझे बताइए आपके फोन के पीछे क्या लिखा- राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “मुझे बताइए आपके फोन के पीछे क्या लिखा है। मेड इन चाइना। नरेंद्र मोदी जी ने नोटबंदी और जीएसटी लागू करके सभी छोटे व्यवसायों को नष्ट कर दिया है। जहां भी देखो, मेड इन चाइना है। हम कहते हैं कि यह मेड इन चाइना नहीं, मेड इन बिहार होना चाहिए। मोबाइल, शर्ट, पैंट, ये सब बिहार में बनने चाहिए और बिहार के युवाओं को उन कारखानों में रोजगार मिलना चाहिए। हमें ऐसा बिहार चाहिए।”

13:59 (IST) 29 Oct 2025
नीतीश जी के चेहरे का इस्तेमाल किया जा रहा – राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, “नीतीश जी के चेहरे का इस्तेमाल किया जा रहा है। रिमोट कंट्रोल भाजपा के हाथ में है। आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि वहां अति पिछड़ों की आवाज सुनी जाती है। तीन-चार लोग इसे नियंत्रित करते हैं। भाजपा इसे नियंत्रित करती है। उनके हाथ में रिमोट कंट्रोल है, और उनका सामाजिक न्याय से कोई लेना-देना नहीं है। मैंने लोकसभा में प्रधानमंत्री के सामने कहा कि आपको जातिगत जनगणना करवानी चाहिए। उन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा। भाजपा सामाजिक न्याय के खिलाफ है। वे इसे नहीं चाहते।”

13:49 (IST) 29 Oct 2025

क्या इन भ्रष्ट नेताओं को सत्ता में लाया जाना चाहिए- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “क्या लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ने बिहार के विकास के लिए कुछ किया। चारा घोटाला, ज़मीन के बदले नौकरी घोटाले में कौन शामिल था। 2004 से 2014 तक कांग्रेस पार्टी 12 लाख करोड़ रुपये के घोटालों में शामिल थी। क्या इन भ्रष्ट नेताओं को सत्ता में लाया जाना चाहिए।”