30 April Highlights केंद्र सरकार ने आज फैसला किया कि आगामी जनगणना में जातिगत गणना को पारदर्शी तरीके से शामिल किया जाएगा। राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा लिए गए निर्णयों की घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जनगणना केंद्र के अधिकार क्षेत्र में आती है लेकिन कुछ राज्यों ने सर्वे के नाम पर जाति गणना की है। केंद्र सरकार के इस ऐलान के बाद कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी आज शाम 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यह हमारी 30 साल पुरानी मांग थी। यह हमारी, समाजवादियों और लालू यादव की जीत है। इससे पहले बिहार के सभी दलों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी लेकिन उन्होंने हमारी मांग को अस्वीकार कर दिया। कई मंत्रियों ने इससे इनकार किया लेकिन यह हमारी ताकत है कि उन्हें हमारे एजेंडे पर काम करना है। देश दुनिया कि तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com
गंगोत्री धाम के कपाट बुधवार को अक्षय तृतीया के दिन श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इसके साथ ही करीब 6 महीने तक चलने वाली चार धाम यात्रा की विधिवत शुरुआत हो गई। इस साल अब तक 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट की समिति Cabinet Committee on Security (CCS) की भी बैठक हुई। LIVE: ‘संसद का बुलाया जाए स्पेशल सेशन’
देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें Jansatta.com के साथ।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी Disha की बैठक में भाग लेने के लिए रायबरेली में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन पहुंचे।
#WATCH | Raebareli, UP: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi arrives at Bachat Bhawan in the Collectorate to take part in the Disha meeting. pic.twitter.com/vvZNCDRyDg
— ANI (@ANI) April 29, 2025
कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी पर निशाना साधने वाली ‘गायब’ पोस्ट पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “यह गलत है। यह बहुत संवेदनशील मुद्दा है और विपक्ष की जिम्मेदारी है कि वह इस मुद्दे की संवेदनशीलता को समझे। समय की मांग है कि गंभीरता दिखाई जाए, जैसी जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में दिखाई। अगर कांग्रेस जैसी पार्टियां इस पर राजनीति करती हैं, तो यह ठीक नहीं है।”
#WATCH | Patna, Bihar | On Congress's 'Gayab' post targeting PM Modi, Union Minister Chirag Paswan says, "This is wrong. This is a very sensitive issue and it is the responsibility of the opposition to understand the sensitivity of the issue. It is the need of the hour to show… pic.twitter.com/L33Qb6IWRG
— ANI (@ANI) April 29, 2025
भारत मंडपम में आयोजित YUGM कॉन्क्लेव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में वाधवानी फाउंडेशन और आईआईटी कानपुर, आईआईटी बॉम्बे, अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
#WATCH | Delhi: MoUs signed between Wadhwani Foundation and IIT Kanpur, IIT Bombay, Anusandhan National Research Foundation in the presence of Prime Minister Narendra Modi at the YUGM Conclave at Bharat Mandapam.
— ANI (@ANI) April 29, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/vKrOD9tYcS
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने कहा, “शालीमार बाग बहुत ही ऐतिहासिक जगह है. पिछली बार जब मैं यहां आया था, तो इस पार्क की हालत बहुत खराब थी. हमने तय किया था कि इस जगह का जीर्णोद्धार किया जाएगा. यहां एक साल से काम चल रहा है. बहुत अच्छा काम हो रहा है। दिल्ली के गौरव को वापस लाने की कोशिश की जा रही है। हम कह सकते हैं कि जिस तरह से रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार काम कर रही है, जितनी मेहनत कर रही है, वो दिन दूर नहीं जब हम दिल्ली को एक खूबसूरत शहर के रूप में देख पाएंगे।”
#WATCH | Delhi LG VK Saxena says, "Shalimar Bagh is a very historical place. Last time when I came here, this park was in a very bad condition. We had decided that this place would be renovated. Work has been going on here for a year. Very good work is being done. I am sure that… pic.twitter.com/6NJfdI5prp
— ANI (@ANI) April 29, 2025
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक वीडियो में “अल्लाह हू अकबर” वाले जिपलाइन ऑपरेटर पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “यह जांच का विषय है। मैंने भी वह वीडियो देखा है। इसकी जांच होनी चाहिए…सच्चाई सामने आनी चाहिए…वहां कोई सुरक्षा बल तैनात नहीं था…भारत सरकार को छोड़कर सभी को पता था कि वहां (पहलगाम में) बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं।”
#WATCH | Lucknow, UP | #PahalgamTerroristAttack | On a Zipline operator, who was heard shouting "Allahu Akbar" in a video, Congress MP Pramod Tiwari says, "This is a matter of investigation. I have also seen that video. There should be an investigation into it…The truth should… https://t.co/b3OVUTMbhQ pic.twitter.com/9w0oaVX0Y3
— ANI (@ANI) April 29, 2025
कांग्रेस के पीएम मोदी पर निशाना साधने वाले ‘गायब’ पोस्ट पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “कांग्रेस पाकिस्तान से आदेश ले रही है। कांग्रेस के इसी ट्वीट को पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने भी कोट-ट्वीट किया था इसलिए आज देश के सामने यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के डीप स्टेट के बीच ‘जुगलबंदी’ चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पाकिस्तान के आतंक के आकाओं को करारा जवाब देगा।”
#WATCH | Delhi: On Congress's 'Gayab' post targeting PM Modi, BJP national spokesperson Pradeep Bhandari says, "Congress party is taking its orders from Pakistan. The same tweet of the Congress party was quote-tweeted by the former minister of Pakistan. So today it has become… pic.twitter.com/fH44Ijdw24
— ANI (@ANI) April 29, 2025
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्र पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “हमने कई विपक्षी नेताओं के साथ चर्चा की, जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कल रात प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा के लिए संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया…यह एकजुट होने और दुनिया को यह दिखाने का समय है कि हम एकजुट हैं…हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी इस अनुरोध को स्वीकार करेंगे और संसद के सत्रों में उपस्थित रहेंगे।”
#WATCH | Delhi: On Congress President Mallikarjun Kharge and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi's letter to PM Modi, Congress MP Jairam Ramesh says "We had a discussion with several opposition leaders after which the Congress President and Lok Sabha LoP wrote letters to PM Modi last… pic.twitter.com/fxfdUxWGDd
— ANI (@ANI) April 29, 2025
पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेताओं के बयानों पर कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा, “कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जितना बलिदान दिया है, उतना किसी और ने नहीं दिया। हमें दूसरों से इस बारे में सबक लेने की जरूरत नहीं है। हमने पहलगाम की घटना पर कोई नरम रुख नहीं अपनाया है। हमारे नेता पहले ही सर्वदलीय बैठक में अपने विचार व्यक्त कर चुके हैं। यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। हम सभी को सावधानी से बोलना चाहिए। राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में हम सरकार के साथ खड़े हैं। एक व्यक्ति द्वारा कुछ और कहना और दूसरे द्वारा कुछ और कहना अस्वीकार्य है।”
Bengaluru: On statements made by Congress leaders on the Pahalgam terror attack, Karnataka Home Minister G Parmeshwara says, "The sacrifice made by Congress for the nation's security is immense. No one else has made the kind of sacrifices for national security that Congress has.… pic.twitter.com/NnC3nfSk23
— ANI (@ANI) April 29, 2025
कल से शुरू हो रही चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का जत्था हरिद्वार से रवाना हुआ। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट कल खुलेंगे। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे।
#WATCH | Uttarakhand: A batch of devotees leaves from Haridwar for the Char Dham Yatra, which starts tomorrow.
— ANI (@ANI) April 29, 2025
The doors of Gangotri and Yamunotri Dham will open tomorrow. The gates of Kedarnath Dham will open on 2 May, and Badrinath Dham will open on 4 May. pic.twitter.com/BvP573pgkX
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, “अगर सरकार सर्वदलीय बैठक बुला सकती है तो उसे इतने बड़े मुद्दे पर संसद का विशेष सत्र बुलाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। संसद में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अपने विचार, सुझाव रख सकते हैं और सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों के बारे में भी पूछ सकते हैं।”
#WATCH | Lucknow, UP: AAP MP Sanjay Singh says "If the government can call an all-party meeting, then it should not have a problem with convening a special session of the Parliament on such a big issue. In the Parliament, leaders of different political parties can keep their… pic.twitter.com/sDDz6LiIq8
— ANI (@ANI) April 29, 2025
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, एलजी वीके सक्सेना और बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास नजफगढ़ नाले का निरीक्षण किया।
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta, LG VK Saxena, and BJP MP Praveen Khandelwal inspect the Najafgarh drain near Inderlok metro station pic.twitter.com/RAhFA8kiKS
— ANI (@ANI) April 29, 2025
पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के बयान पर महाराष्ट्र के मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, “उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर असंवेदनशील, बेहद बेशर्मी भरा बयान दिया है। उन्हें ऐसा बयान देने का कोई अधिकार नहीं है। मोदी जी पाकिस्तान को अच्छा सबक सिखाएंगे। ऐसे में पूरा देश मोदी जी के साथ खड़ा है।”
#WATCH | Nagpur: On Vijay Wadettiwar's statement on Pahalgam terror attack, Maharashtra minister and state BJP chief Chandrashekhar Bawankule says, "He has made an insensitive, very shameless statement regarding the Pahalgam attack. He has no right to make such a statement. Modi… pic.twitter.com/yHO8hgf15V
— ANI (@ANI) April 29, 2025
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले के बाद बने हालात से निपटने के लिए एकजुटता दिखाने हेतु संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द बुलाया जाए।
Congress President and Leader of the Opposition in the Rajya Sabha, Mallikarjun Kharge has written to Prime Minister Narendra Modi requesting that a special session of both Houses of Parliament be convened at the earliest to demonstrate a collective will to deal with the… pic.twitter.com/3p5ZqagsVb
— ANI (@ANI) April 29, 2025
लोकसभा नेता राहुल गांधी के रायबरेली और अमेठी दौरे पर कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा, “राहुल गांधी अपने क्षेत्र के लोगों से मिलते रहते हैं, उनका वहां के लोगों से पुराना रिश्ता है। वह जनता से संबंध बनाए रखते हैं, उनके परिवारों के साथ खड़े रहते हैं और उनकी जो भी समस्याएं होती हैं, उनका समाधान करते हैं।”
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi's visit to Raebareli and Amethi, Congress leader Ajay Rai says, "Rahul Gandhi keeps meeting the people of his area, he has an old relationship with the people there. He maintains relations with the public, he stands… pic.twitter.com/mE5pzSIh0C
— ANI (@ANI) April 29, 2025
मुंबई के बांद्रा में एक शोरूम में आग लग गई और इसने पूरे मॉल को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर दमकल की गाड़ियां और एनडीआरएफ के जवान मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
#WATCH | Maharashtra | A fire broke out at a showroom and has now engulfed the entire mall in Mumbai's Bandra. Fire tenders and NDRF personnel are present at the spot, and operations are underway to douse the fire. No causality has been reported.
— ANI (@ANI) April 29, 2025
More details awaited. pic.twitter.com/DjFeJkS8CN
अयोध्या में राम पथ पर मांस और मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने पर अयोध्या के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा, “नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक हुई थी, जिसमें हमारे पार्षदों ने प्रस्ताव रखा था कि अगर राम पथ पर कोई भी प्रतिबंधित वस्तु बेची जाती है, तो यह हमारी सांस्कृतिक गरिमा के अनुरूप नहीं है। हमने एक प्रस्ताव पारित किया है और जिला मजिस्ट्रेट को एक पत्र भेजकर राम पथ पर शराब की दुकानों को बंद करने का अनुरोध किया है और जिन विक्रेताओं की यहां मांस की दुकानें हैं, उन्हें भी अपनी दुकानें ट्रांसफर करने के लिए नोटिस दिया जा रहा है।”
#WATCH | Ayodhya, UP: On banning the sale of meat & liquor on Ram Path, Girish Pati Tripathi, Ayodhya Mayor, says "The Municipal Corporation Executive Meeting was held in which our Councilors proposed that if any prohibited items are sold on the Ram Path, it is not in accordance… pic.twitter.com/XX2WZF4esD
— ANI (@ANI) April 29, 2025
वलसाड एसपी डॉ. करणराज वाघेला ने कहा, “एक कपड़ा फैक्ट्री के कर्मचारियों से पूछताछ की गई और छह पुरुषों और एक महिला को हिरासत में लिया गया है। वे बांग्लादेशी हैं। वे बांग्लादेश से नेपाल गए और फिर पश्चिम बंगाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में घुस आए। उनसे पूछताछ की जाएगी और फिर उन्हें निर्वासित करने की प्रक्रिया शुरू होगी।”
#WATCH | Valsad, Gujarat: Umargam police detained seven illegal Bangladeshi immigrants
— ANI (@ANI) April 29, 2025
Valsad SP Dr Karanraj Vaghela says, "Workers of a garment factory were questioned and six men and a woman have been detained. They are Bangladeshis. They went to Nepal from Bangladesh and then… pic.twitter.com/l7IfaYoH4N
