30 April Highlights केंद्र सरकार ने आज फैसला किया कि आगामी जनगणना में जातिगत गणना को पारदर्शी तरीके से शामिल किया जाएगा। राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा लिए गए निर्णयों की घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जनगणना केंद्र के अधिकार क्षेत्र में आती है लेकिन कुछ राज्यों ने सर्वे के नाम पर जाति गणना की है। केंद्र सरकार के इस ऐलान के बाद कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी आज शाम 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यह हमारी 30 साल पुरानी मांग थी। यह हमारी, समाजवादियों और लालू यादव की जीत है। इससे पहले बिहार के सभी दलों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी लेकिन उन्होंने हमारी मांग को अस्वीकार कर दिया। कई मंत्रियों ने इससे इनकार किया लेकिन यह हमारी ताकत है कि उन्हें हमारे एजेंडे पर काम करना है। देश दुनिया कि तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com

गंगोत्री धाम के कपाट बुधवार को अक्षय तृतीया के दिन श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इसके साथ ही करीब 6 महीने तक चलने वाली चार धाम यात्रा की विधिवत शुरुआत हो गई। इस साल अब तक 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट की समिति Cabinet Committee on Security (CCS) की भी बैठक हुई। LIVE: ‘संसद का बुलाया जाए स्पेशल सेशन’ 

Live Updates

देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें Jansatta.com के साथ।

12:04 (IST) 29 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: Disha की बैठक में भाग लेने पहुंचे राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी Disha की बैठक में भाग लेने के लिए रायबरेली में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन पहुंचे।

11:46 (IST) 29 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: विपक्ष मुद्दे की संवेदनशीलता को समझे- चिराग पासवान

कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी पर निशाना साधने वाली ‘गायब’ पोस्ट पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “यह गलत है। यह बहुत संवेदनशील मुद्दा है और विपक्ष की जिम्मेदारी है कि वह इस मुद्दे की संवेदनशीलता को समझे। समय की मांग है कि गंभीरता दिखाई जाए, जैसी जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में दिखाई। अगर कांग्रेस जैसी पार्टियां इस पर राजनीति करती हैं, तो यह ठीक नहीं है।”

11:41 (IST) 29 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: YUGM कॉन्क्लेव में हुए MoUs पर हस्ताक्षर

भारत मंडपम में आयोजित YUGM कॉन्क्लेव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में वाधवानी फाउंडेशन और आईआईटी कानपुर, आईआईटी बॉम्बे, अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

11:28 (IST) 29 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: दिल्ली के गौरव को वापस लाने की कोशिश- CM रेखा गुप्ता

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने कहा, “शालीमार बाग बहुत ही ऐतिहासिक जगह है. पिछली बार जब मैं यहां आया था, तो इस पार्क की हालत बहुत खराब थी. हमने तय किया था कि इस जगह का जीर्णोद्धार किया जाएगा. यहां एक साल से काम चल रहा है. बहुत अच्छा काम हो रहा है। दिल्ली के गौरव को वापस लाने की कोशिश की जा रही है। हम कह सकते हैं कि जिस तरह से रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार काम कर रही है, जितनी मेहनत कर रही है, वो दिन दूर नहीं जब हम दिल्ली को एक खूबसूरत शहर के रूप में देख पाएंगे।”

11:16 (IST) 29 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: जिपलाइन ऑपरेटर के मामले की जांच होनी चाहिए- कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक वीडियो में “अल्लाह हू अकबर” वाले जिपलाइन ऑपरेटर पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “यह जांच का विषय है। मैंने भी वह वीडियो देखा है। इसकी जांच होनी चाहिए…सच्चाई सामने आनी चाहिए…वहां कोई सुरक्षा बल तैनात नहीं था…भारत सरकार को छोड़कर सभी को पता था कि वहां (पहलगाम में) बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं।”

10:59 (IST) 29 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: कांग्रेस पाकिस्तान से आदेश ले रही है- बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी

कांग्रेस के पीएम मोदी पर निशाना साधने वाले ‘गायब’ पोस्ट पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “कांग्रेस पाकिस्तान से आदेश ले रही है। कांग्रेस के इसी ट्वीट को पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने भी कोट-ट्वीट किया था इसलिए आज देश के सामने यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के डीप स्टेट के बीच ‘जुगलबंदी’ चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पाकिस्तान के आतंक के आकाओं को करारा जवाब देगा।”

10:41 (IST) 29 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: यह एकजुट होने का वक्त- कांग्रेस सांसद जयराम रमेश

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्र पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “हमने कई विपक्षी नेताओं के साथ चर्चा की, जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कल रात प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा के लिए संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया…यह एकजुट होने और दुनिया को यह दिखाने का समय है कि हम एकजुट हैं…हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी इस अनुरोध को स्वीकार करेंगे और संसद के सत्रों में उपस्थित रहेंगे।”

10:33 (IST) 29 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में हम सरकार के साथ हैं- गृह मंत्री जी. परमेश्वर

पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेताओं के बयानों पर कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा, “कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जितना बलिदान दिया है, उतना किसी और ने नहीं दिया। हमें दूसरों से इस बारे में सबक लेने की जरूरत नहीं है। हमने पहलगाम की घटना पर कोई नरम रुख नहीं अपनाया है। हमारे नेता पहले ही सर्वदलीय बैठक में अपने विचार व्यक्त कर चुके हैं। यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। हम सभी को सावधानी से बोलना चाहिए। राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में हम सरकार के साथ खड़े हैं। एक व्यक्ति द्वारा कुछ और कहना और दूसरे द्वारा कुछ और कहना अस्वीकार्य है।”

10:30 (IST) 29 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: हरिद्वार से रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था

कल से शुरू हो रही चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का जत्था हरिद्वार से रवाना हुआ। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट कल खुलेंगे। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे।

09:58 (IST) 29 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए- AAP सांसद संजय सिंह

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, “अगर सरकार सर्वदलीय बैठक बुला सकती है तो उसे इतने बड़े मुद्दे पर संसद का विशेष सत्र बुलाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। संसद में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अपने विचार, सुझाव रख सकते हैं और सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों के बारे में भी पूछ सकते हैं।”

09:45 (IST) 29 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: सीएम, एलजी ने किया नजफगढ़ नाले का निरीक्षण

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, एलजी वीके सक्सेना और बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास नजफगढ़ नाले का निरीक्षण किया।

09:27 (IST) 29 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: PM मोदी पाकिस्तान को अच्छा सबक सिखाएंगे- चंद्रशेखर बावनकुले

पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के बयान पर महाराष्ट्र के मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, “उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर असंवेदनशील, बेहद बेशर्मी भरा बयान दिया है। उन्हें ऐसा बयान देने का कोई अधिकार नहीं है। मोदी जी पाकिस्तान को अच्छा सबक सिखाएंगे। ऐसे में पूरा देश मोदी जी के साथ खड़ा है।”

09:06 (IST) 29 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द बुलाया जाए- मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले के बाद बने हालात से निपटने के लिए एकजुटता दिखाने हेतु संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द बुलाया जाए।

08:49 (IST) 29 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: रायबरेली-अमेठी से है राहुल का पुराना रिश्ता- अजय राय

लोकसभा नेता राहुल गांधी के रायबरेली और अमेठी दौरे पर कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा, “राहुल गांधी अपने क्षेत्र के लोगों से मिलते रहते हैं, उनका वहां के लोगों से पुराना रिश्ता है। वह जनता से संबंध बनाए रखते हैं, उनके परिवारों के साथ खड़े रहते हैं और उनकी जो भी समस्याएं होती हैं, उनका समाधान करते हैं।”

08:35 (IST) 29 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: बांद्रा में एक शोरूम में लगी आग, आग बुझाने का काम जारी

मुंबई के बांद्रा में एक शोरूम में आग लग गई और इसने पूरे मॉल को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर दमकल की गाड़ियां और एनडीआरएफ के जवान मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

08:27 (IST) 29 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: राम पथ पर मांस और मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने की मांग

अयोध्या में राम पथ पर मांस और मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने पर अयोध्या के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा, “नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक हुई थी, जिसमें हमारे पार्षदों ने प्रस्ताव रखा था कि अगर राम पथ पर कोई भी प्रतिबंधित वस्तु बेची जाती है, तो यह हमारी सांस्कृतिक गरिमा के अनुरूप नहीं है। हमने एक प्रस्ताव पारित किया है और जिला मजिस्ट्रेट को एक पत्र भेजकर राम पथ पर शराब की दुकानों को बंद करने का अनुरोध किया है और जिन विक्रेताओं की यहां मांस की दुकानें हैं, उन्हें भी अपनी दुकानें ट्रांसफर करने के लिए नोटिस दिया जा रहा है।”

08:23 (IST) 29 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: सात अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों को हिरासत में लिया

वलसाड एसपी डॉ. करणराज वाघेला ने कहा, “एक कपड़ा फैक्ट्री के कर्मचारियों से पूछताछ की गई और छह पुरुषों और एक महिला को हिरासत में लिया गया है। वे बांग्लादेशी हैं। वे बांग्लादेश से नेपाल गए और फिर पश्चिम बंगाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में घुस आए। उनसे पूछताछ की जाएगी और फिर उन्हें निर्वासित करने की प्रक्रिया शुरू होगी।”