30 April Highlights केंद्र सरकार ने आज फैसला किया कि आगामी जनगणना में जातिगत गणना को पारदर्शी तरीके से शामिल किया जाएगा। राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा लिए गए निर्णयों की घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जनगणना केंद्र के अधिकार क्षेत्र में आती है लेकिन कुछ राज्यों ने सर्वे के नाम पर जाति गणना की है। केंद्र सरकार के इस ऐलान के बाद कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी आज शाम 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यह हमारी 30 साल पुरानी मांग थी। यह हमारी, समाजवादियों और लालू यादव की जीत है। इससे पहले बिहार के सभी दलों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी लेकिन उन्होंने हमारी मांग को अस्वीकार कर दिया। कई मंत्रियों ने इससे इनकार किया लेकिन यह हमारी ताकत है कि उन्हें हमारे एजेंडे पर काम करना है। देश दुनिया कि तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com
गंगोत्री धाम के कपाट बुधवार को अक्षय तृतीया के दिन श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इसके साथ ही करीब 6 महीने तक चलने वाली चार धाम यात्रा की विधिवत शुरुआत हो गई। इस साल अब तक 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट की समिति Cabinet Committee on Security (CCS) की भी बैठक हुई। LIVE: ‘संसद का बुलाया जाए स्पेशल सेशन’
देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें Jansatta.com के साथ।
पंजाब के सीएम भगवंत मान के हरियाणा को और पानी देने से इनकार करने के बयान पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, “…वह इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि एसवाईएल (सतलुज यमुना लिंक नहर) का मामला सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में है। लेकिन यह मुद्दा एसवाईएल के पानी का नहीं है। यह पीने के पानी का मुद्दा है…हरियाणा को अभी तक उसका पूरा हिस्सा नहीं मिला है।”
#WATCH | Chandigarh | On Punjab CM Bhagwant Mann's statement refusing to release more water to Haryana, Haryana CM Nayab Singh Saini says, "… He is trying to politicise this issue. I want to clarify that the SYL (Satluj Yamuna Link canal) matter is under the Supreme Court's… pic.twitter.com/1Bapeq5UVO
— ANI (@ANI) April 30, 2025
ऋषिकेश से श्रद्धालु चार धाम यात्रा के लिए रवाना हुए। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर यमुनोत्री धाम और गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए औपचारिक रूप से खोले जा रहे हैं।
#WATCH | Uttarakhand: Devotees from Rishikesh leave for Char Dham Yatra.
— ANI (@ANI) April 30, 2025
On the auspicious occasion of Akshaya Tritiya today, the doors of Shri Yamunotri Dham and Shri Gangotri Dham are being formally opened for the devotees. pic.twitter.com/x56d02rNgr
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, किरेन रिजिजू, प्रहलाद जोशी, शोभा करंदलाजे, राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह और भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने संसद में गुरु बसवेश्वर को पुष्पांजलि अर्पित की।
#WATCH | Delhi: Union Ministers Ashwini Vaishnaw, Kiren Rijiju, Pralhad Joshi, Shobha Karandlaje, Rajya Sabha Deputy Speaker Harivansh Narayan Singh and BJP MP Tejasvi Surya paid floral tribute to Guru Basaveshwara at the Parliament. pic.twitter.com/sgdLqtHSAA
— ANI (@ANI) April 30, 2025
योग गुरु बाबा रामदेव ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में भाग लिया।
भारतीय सेना ने बताया कि 29-30 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू और कश्मीर में नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय सेना के जवानों ने इसका उचित तरीके से जवाब दिया।
चार धाम यात्रा पर गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा, “चार धाम यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हमने मां गंगा से इस यात्रा को सफल बनाने की प्रार्थना की है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होगी।”
#WATCH | Uttarakhand: On Char Dham Yatra, Garhwal Divisional Commissioner Vinay Shankar Pandey says, "All preparations have been done for the Char Dham yatra. We prayed to Maa Ganga to make this yatra successful. The safety of the devotees will be our priority…." (29.04) pic.twitter.com/GkQIg2OzkJ
— ANI (@ANI) April 30, 2025
प्रयागराज में अक्षय तृतीया के मौके पर श्रद्धालुओं ने संगम में पूजा-अर्चना की और डुबकी लगाई।
विशाखापत्तनम में श्री वराहालक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में चंदनोत्सव के दौरान 20 फुट लंबा हिस्सा ढहने से सात लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान में जुटी हुई हैं। हालात को देखते हुए आंध्र प्रदेश के गृह मंत्री वंगालापुडी अनिता भी मौके पर पहुंचीं और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
#WATCH | Andhra Pradesh | Seven people died and four got injured after a 20-foot-long stretch collapsed during the Chandanotsavam festival at the Sri Varahalakshmi Narasimha Swamy temple in Visakhapatnam. Search and rescue operations are underway by the SDRF and NDRF
— ANI (@ANI) April 30, 2025
Vangalapudi… https://t.co/jDfKZjnX1U pic.twitter.com/8JVOtd24ND
रक्षा मंत्री, एनएसए, सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों के साथ पीएम मोदी की बैठक पर जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “हमने प्रधानमंत्री को अपना पूरा समर्थन दिया है…प्रधानमंत्री को जो भी करना है, वह करें।” पाकिस्तान की कथित परमाणु ऊर्जा धमकी पर उन्होंने कहा, “हमारे पास भी परमाणु शक्ति है। जब मैं वाजपेयी जी के साथ पोखरण गया था, तब हमने कहा था कि हम इसका इस्तेमाल तब तक नहीं करेंगे जब तक कोई हम पर पहले हमला न करे। भारत ने कभी किसी पर पहले हमला नहीं किया। हमने हमेशा जवाबी कार्रवाई की है। आज भी हम इसका इस्तेमाल नहीं करेंगे। अगर वे (पाकिस्तान) इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो हमारे पास भी शक्ति है। खुदा करे कि ऐसा न हो।”
मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में प्रति लीटर दो रुपये तक की बढ़ोतरी की। नई दरें बुधवार से लागू होंगी।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रहे हैं।
गंगोत्री मंदिर परिसर और गंगोत्री मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है। कल सुबह गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे। कल कपाट खुलने के समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “कल, 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा प्रारंभ हो रही है और चारधाम यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं…सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं। कल गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे और 4 मई को भगवान बद्री विशाल के कपाट खुलेंगे…हम सभी का स्वागत करते हैं और सबकी यात्रा अच्छी और सुगम हो…”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं पर पूरा भरोसा और विश्वास जताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें हमारी प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने की पूरी परिचालन स्वतंत्रता है।
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विपक्ष द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “जब देश पर इतना बड़ा आतंकी हमला हुआ है तो सरकार और विपक्ष एक साथ है हम पूरी तरह से सरकार का समर्थन कर रहे हैं सरकार जो भी कार्रवाई करती है हम उनके साथ हैं। ऐसे में हम चाहते हैं और हमारे नेताओं ने जो पत्र लिखा है वो बिल्कुल ठीक लिखा है कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए। जिससे संदेश जाए कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार और विपक्ष एक साथ खड़ी है। हम अपने दुश्मानों को नाकों चने चबवाएंगे….”
प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा मंत्री, NSA, CDS और सभी सशस्त्र बलों के प्रमुखों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा, ” मंदिर में 99% काम पूरा हो चुका है, प्रथम तल और द्वितीय तल भी पूरा हो चुका है..शिखर का कार्य समाप्त हो चुका है…मंदिर के सभी निर्माण कार्य अब लगभग-लगभग पूर्ण हैं….5 जून को हमारा मंदिर कार्य पूर्ण हो जाएगा।’
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “ध्यान रखा जाए कि आम लोगों के घर न गिराए जाए और कुछ लोग यहां जो पाकिस्तान से आए हुए हैं उसमें से कुछ लोग ऐसे हैं ऐसी महिलाएं जिनकी शादी 30-40 साल पहले हुई हैं या जिनके पोता-पोती हैं उनका घर तो हिंदुस्तान है वो अपने आपको हिंदुस्तानी समझते हैं वे इस उम्र में कहां जाएंगे। मैं उम्मीद करती हूं कि गृह मंत्री इस पर सहानुभूति निर्णय लेंगे…वे सभी अपने आपको हिंदुस्तानी मानते हैं पाकिस्तानी नहीं मानते।”
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “दिल्ली में ये बड़ी स्थिति रही कि पिछली सरकारों ने कभी भी ऐसा कोई प्रावधान नहीं किया कि दिल्ली में फीस न बढ़े। 1973 के दिल्ली स्कूल एक्ट में फीस को लेकर एक सेक्शन 17(3) जिसमें ऐसी कोई गाइड लाइन नहीं थी कि प्राइवेट स्कूलों की फीस न बढ़े और जिसके लिए सरकार के पास क्या ताकत है और क्या प्रक्रिया अपनाया जाना चाहिए…1973 से लेकर आज तक इस पर कोई प्रावधान नहीं हुआ कि स्कूलों पर लगाम कैसे लगाई जाए। लेकिन आज मुझे आप सभी को ये बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली सरकार ने एक ऐतिहासिक और साहसिक फैसला लिया है। आज हमने कैबिनेट में ड्राफ्ट बिल पास किया है, जिसमें सभी प्राइवेट स्कूलों में फीस को लेकर पूरी गाइडलाइन तय की जाएगी और इतिहास में पहली बार दिल्ली सरकार द्वारा ऐसा बिल तैयार किया जा रहा है, जो अपने आप में फुल प्रूफ है…ये दिल्ली की जनता के लिए सुकून का विषय है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने वाली कांग्रेस की ‘गायब’ पोस्ट पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा, “कांग्रेस एक फ्यूज बल्ब है। उसने पूरे देश में लोगों का विश्वास खो दिया है। इसलिए, वे ऐसी बातें कहते हैं जिनका कोई मतलब नहीं होता।”
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: On Congress's 'Gayab' post targeting PM Modi, Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai says, "…Congress is a fuse bulb. They have lost the trust of people across the country. So, they say things that make no sense."
— ANI (@ANI) April 29, 2025
On Congress' Samvidhan Bachao Rally, he… pic.twitter.com/SxXuVKXcXh
पहलगाम हमले पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, “पहले लोग तभी सड़कों पर आते थे जब विरोध प्रदर्शन नेताओं द्वारा प्रायोजित होते थे। यह पहली बार था जब मैंने लोगों को पहल करते और सड़कों पर आते देखा। लोगों ने धार्मिक स्थलों पर आतंकवादी हमले की निंदा की। मैंने पहली बार कश्मीर में मुसलमानों के बीच ऐसा आतंकवाद विरोधी माहौल देखा है। कश्मीरियों के दिलों में पाकिस्तान के लिए कोई हमदर्दी नहीं है।”
#WATCH | Delhi: On #PahalgamTerroristAttack, Democratic Progressive Azad Party President Ghulam Nabi Azad says, "Earlier, people used to come to the streets only when the protests were leader-sponsored. This was the first time I saw people taking the initiative and coming to the… pic.twitter.com/AtyFZeQV9l
— ANI (@ANI) April 29, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के चुनाव में जीत पर प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत और कनाडा साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता और लोगों के बीच जीवंत संबंधों से बंधे हैं। मैं हमारी साझेदारी को मजबूत करने और हमारे लोगों के लिए अधिक से अधिक अवसरों को खोलने के लिए आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।”
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में कहा, “पहलगाम आतंकी हमले के बाद, हमारे लिए यह पता लगाना मुश्किल हो गया है कि क्या वाकई समाजवादी पार्टी के नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं या फिर पाकिस्तान के प्रवक्ता हैं। कानपुर के एक व्यक्ति शुभम द्विवेदी की पहलगाम में बेरहमी से हत्या कर दी गई। जब एक पत्रकार ने समाजवादी पार्टी के नेताओं से पूछा कि वे शुभम द्विवेदी के घर क्यों नहीं गए तो उन्होंने कहा कि मृतक उनकी पार्टी का सदस्य नहीं था। यह बहुत शर्मनाक बयान है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ने और इसे खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए।”
#WATCH | Deoria: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "… After the Pahalgam terror attack, it has become difficult for us to figure out whether it is really the Samajwadi Party leaders giving out such statements, or is it a spokesperson of Pakistan… A man from Kanpur,… pic.twitter.com/LXXQvyyFfc
— ANI (@ANI) April 29, 2025
प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाने वाली कांग्रेस की ‘गायब’ पोस्ट पर भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, “वे पाकिस्तान को संकेत दे रहे हैं कि इस आतंकवादी हमले में कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान के साथ खड़ी है, न कि अपने देश के साथ…यह कांग्रेस पार्टी की कोई मासूम पोस्ट नहीं है। यह हमारे देश की अखंडता को कमजोर करने और देश के प्रधानमंत्री को निशाना बनाने की एक भयावह, जहरीली साजिश है।”
#WATCH | Delhi: On Congress's 'Gayab' post targeting PM Modi, BJP leader Gaurav Bhatia says, "They are giving signals to Pakistan that in this terrorist attack, the Congress party stands with Pakistan and not with their own nation…This is not an innocent post by the Congress… pic.twitter.com/trh2L2FK6Q
— ANI (@ANI) April 29, 2025
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, “बिलकुल भी भ्रम की स्थिति नहीं है। चिराग पासवान ने भी कहा है कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा। बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने भी यही कहा है। विपक्ष ये खबर फैला रहा है कि एनडीए एकजुट नहीं है। मैं साफ कर देना चाहता हूं कि एनडीए एकजुट है, नीतीश कुमार एक बार फिर सीएम बनेंगे और अगले पांच सालों में बिहार आर्थिक रूप से काफी तरक्की करेगा।”
#WATCH | Delhi: Bihar Minister Ashok Choudhary says, "There is no confusion at all. Chirag Paswan has also said that the elections will be fought under the leadership of CM Nitish Kumar. Top BJP leaders have also said the same. Opposition is spreading the news that the NDA is not… pic.twitter.com/LyEi7ZK69k
— ANI (@ANI) April 29, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का X अकाउंट भारत में बैन कर दिया। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर भी बैन लगा दिया था। पहलगाम आतंकी हमले में कुल 26 लोगों की मौत हुई थी।
कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी पर की गई ‘गायब’ पोस्ट पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, “यह पीएम मोदी पर हमला करने का समय नहीं है। यह पाकिस्तान के इरादों पर हमला करने का समय है, जिसने 26 निर्दोष लोगों की जान ले ली। मैं कांग्रेस के की इस पोस्ट की निंदा करता हूं।”
#WATCH | Delhi | On Congress's 'Gayab' post targeting PM Modi, JD(U) leader KC Tyagi says, "This is not the time to attack PM Modi. This is the time to attack the intentions of Pakistan, which killed 26 innocent people. I condemn this post of the Congress party …"
— ANI (@ANI) April 29, 2025
On the… pic.twitter.com/nZXvu5Wbo0
सुप्रीम कोर्ट ने जासूसी के लिए कथित तौर पर इजरायली सॉफ्टवेयर पेगासस का इस्तेमाल करने के आरोपों की जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर 30 जुलाई को सुनवाई की अगली तारीख तय की है। कोर्ट ने कहा कि अगर कोई देश स्पाइवेयर का इस्तेमाल कर रहा है तो इसमें क्या गलत है। कोर्ट ने कहा कि स्पाइवेयर का होना गलत नहीं है, सवाल यह है कि आप किसके खिलाफ इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए, उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 35 गेंदों में हासिल की। बिहार के समस्तीपुर में उनके चाचा राजीव कुमार सूर्यवंशी कहते हैं, “आईपीएल के इतिहास में उन्होंने जो किया है, वह बहुत शानदार और अद्भुत है और यह इस क्षेत्र और बिहार के लोगों के लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है…वह क्रिकेट में और भी सफलता हासिल करेंगे। यह हमारे लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है।”
#WATCH | 14-year-old #VaibhavSuryavanshi became the youngest player to score an IPL century against the Gujarat Titans in Jaipur yesterday. He became the fastest Indian centurion in IPL history, reaching there in just 35 balls
— ANI (@ANI) April 29, 2025
In Bihar's Samastipur, his uncle Rajiv Kumar… pic.twitter.com/CHbSFBSHv7
पहलगाम हमले के बाद बिलावल भुट्टो जरदारी की “खून बहेगा” वाली टिप्पणी पर आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा, “उन्हें याद दिलाया जाना चाहिए कि वे पिछले तीन युद्ध कैसे हारे थे। 70 हजार सैनिकों के साथ कैसा व्यवहार किया गया, इसकी तस्वीरें उन्हें भेजनी होंगी…अगर वे खून बहाना चाहते हैं, तो मुझे लगता है कि हम वहां आएंगे, हम अपने देश के लिए अपना खून बहाएंगे। मुझे लगता है कि किसी भी समझदार नेता, एक बड़ी जिम्मेदारी वाले नेता को ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए। मुझे लगता है कि उन्हें अपने देश के अतीत की याद दिलानी चाहिए।”
#WATCH | On Bilawal Bhutto Zardari's "Blood will flow" remark after Pahalgam attack, Andhra Pradesh Deputy CM Pawan Kalyan says, "They should be reminded of how they lost the last three wars. We have to send them visuals of how almost 70 thousand soldiers were treated… If the… pic.twitter.com/rRcamEsVZ6
— ANI (@ANI) April 29, 2025
