30 April Highlights केंद्र सरकार ने आज फैसला किया कि आगामी जनगणना में जातिगत गणना को पारदर्शी तरीके से शामिल किया जाएगा। राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा लिए गए निर्णयों की घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जनगणना केंद्र के अधिकार क्षेत्र में आती है लेकिन कुछ राज्यों ने सर्वे के नाम पर जाति गणना की है। केंद्र सरकार के इस ऐलान के बाद कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी आज शाम 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यह हमारी 30 साल पुरानी मांग थी। यह हमारी, समाजवादियों और लालू यादव की जीत है। इससे पहले बिहार के सभी दलों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी लेकिन उन्होंने हमारी मांग को अस्वीकार कर दिया। कई मंत्रियों ने इससे इनकार किया लेकिन यह हमारी ताकत है कि उन्हें हमारे एजेंडे पर काम करना है। देश दुनिया कि तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com
गंगोत्री धाम के कपाट बुधवार को अक्षय तृतीया के दिन श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इसके साथ ही करीब 6 महीने तक चलने वाली चार धाम यात्रा की विधिवत शुरुआत हो गई। इस साल अब तक 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट की समिति Cabinet Committee on Security (CCS) की भी बैठक हुई। LIVE: ‘संसद का बुलाया जाए स्पेशल सेशन’
देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें Jansatta.com के साथ।
दिल्ली स्थित प्रसिद्ध दिल्ली हाट बाजार में बुधवार रात भीषण आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि रात 8:55 बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद घटनास्थल पर 13 दमकल गाड़ियां भेजी गईं।
जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर यूपी मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "पीएम मोदी को हम धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने वो काम किया है जो काम कांग्रेस पार्टी और सपा-बसपा नहीं कर पाई...अब इसे कोई रोक नहीं सकता। ये राष्ट्रीय जनगणना के साथ जाति जनगणना होगी...इसका फायदा उनको है जिनकी अब तक गिनती नहीं होती थी। जिन जातियों को अभी तक पीछे रखा गया उन्हें इसका फायदा मिलेगा...
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर कहा, "यह स्वागत योग्य है, कैबिनेट बैठक में जाति जनगणना कराने की स्वीकृति दी गई है। यह देश के लोगों की काफी पुरानी मांग थी। इससे सभी लोगों को लाभ मिलेगा।"
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) द्वारा वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 के खिलाफ शुरू किए गए विरोध प्रदर्शन के तहत AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपने आवास की लाइटें बंद कीं। (AIMPLB) ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए आज रात 9 बजे से 9.15 बजे तक 'लाइटें बंद' करने का अभियान शुरू किया।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "मैं बिहार की जनता की ओर से पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं। बिहार में सीएम नीतीश कुमार पहले से ही इस दिशा (जाति जनगणना) पर काम कर रहे थे, लेकिन आज देश के लिए ऐतिहासिक क्षण है। बीजेपी ने बिहार में भी इसका समर्थन किया। हम सही समय पर फैसले लेते हैं।"
अमूल ने अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय माज़ा, अमूल ताज़ा और अमूल काउ मिल्क की कीमतों में संशोधन किया है, कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। यह कल सुबह, 1 मई 2025 से लागू होगा।
केंद्र सरकार के आज राष्ट्रीय जनगणना में जाति जनगणना को शामिल करने के बाद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जाति जनगणना पहला कदम है हमें इससे आगे जाना है, यह हमारा विजन है इन्होंने इसे अपनाया है। उन्होंने कहा कि हम इसका स्वागत करते हैं लेकिन हमें इसकी तारीख बताई जाए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'X' पर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में CCPA द्वारा 140 करोड़ देशवासियों के समग्र हित में आगामी जनगणना में जाति जनगणना को शामिल करने का निर्णय अभूतपूर्व एवं स्वागत योग्य है। वंचित, पिछड़े एवं उपेक्षित वर्गों को उनकी उचित पहचान एवं सरकारी योजनाओं में उचित भागीदारी दिलाने की दिशा में यह एक निर्णायक पहल है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार, जिनके नेतृत्व में भाजपा सरकार ने सामाजिक न्याय एवं डेटा आधारित सुशासन को वास्तविकता में बदलने का यह ऐतिहासिक निर्णय लिया है।"
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने एक्स पर लिखा, "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने लगातार जातिगत जनगणना की माँग उठाई थी, जिसके सबसे मुखर पक्षधर राहुल गांधी रहे। आज मोदी सरकार ने Census के साथ जातिगत जनगणना कराने की घोषणा की है। ये सही कदम है जिसकी हम पहले दिन से माँग कर रहे थे। मैंने कई बार इसे संसद में उठाया और प्रधानमंत्री जी को पत्र भी लिखा। INDIA गठबंधन के नेताओं ने भी कई बार जातिगत जनगणना की माँग की है और लोकसभा चुनाव में ये अहम मुद्दा बना। बार-बार प्रधानमंत्री मोदी जी सामाजिक न्याय की इस नीति को लागू करने से बचते रहे और विपक्ष पर समाज को बांटने का झूठा आरोप लगाते रहे। जातिगत जनगणना के अभाव में, सार्थक सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण कार्यक्रमों का क्रियान्वयन अधूरा है, इसीलिए ये सभी वर्गों के लिए ज़रूरी है।"
जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "यह एक ऐतिहासिक फैसला है और हम इस साहसी कदम के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हैं। कांग्रेस पार्टी कभी भी इस बारे में गंभीर नहीं थी। 2010 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा में इसका आश्वासन दिया था और एक उपसमिति का गठन किया गया था जिसने इसकी सिफारिश भी की थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने जाति जनगणना के बजाय सामाजिक और आर्थिक स्थितियों का सर्वेक्षण किया - यहां तक कि उस रिपोर्ट को भी सार्वजनिक नहीं किया गया, वह अभी भी उनके लॉकर में है। कांग्रेस पार्टी कुछ दिनों से सिर्फ राजनीतिक लाभ और दिखावे के लिए जाति जनगणना की मांग कर रही थी, वे समाज में विभाजन पैदा करना चाहते थे."
एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने लिखा, "आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए देशभर में जातीय जनगणना को मंजूरी दी है। यह सामाजिक न्याय और समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है ,जातीय जनगणना हर वर्ग के उत्थान हेतु न्याय आधारित नीतियों की आधारशिला बनेगी और 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' की भावना को सार्थक करेगी। इस अभूतपूर्व निर्णय के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन।"
अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, "जाति जनगणना का फ़ैसला 90% पीडीए की एकजुटता की 100% जीत है। हम सबके सम्मिलित दबाव से भाजपा सरकार मजबूरन ये निर्णय लेने को बाध्य हुई है। सामाजिक न्याय की लड़ाई में ये पीडीए की जीत का एक अतिमहत्वपूर्ण चरण है। भाजपा सरकार को ये चेतावनी है कि अपनी चुनावी धांधली को जाति जनगणना से दूर रखे। एक ईमानदार जनगणना ही हर जाति को अपनी-अपनी जनसंख्या के अनुपात में अपना वो अधिकार और हक़ दिलवाएगी, जिस पर अब तक वर्चस्ववादी फन मारकर बैठे थे। ये अधिकारों के सकारात्मक लोकतांत्रिक आंदोलन का पहला चरण है और भाजपा की नकारात्मक राजनीति का अंतिम। भाजपा की प्रभुत्ववादी सोच का अंत होकर ही रहेगा। संविधान के आगे मनविधान लंबे समय तक चल भी नहीं सकता है। ये INDIA की जीत है।"
कांग्रेस ने अगली जनगणना में जातिगत गणना कराए जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर बुधवार को कहा कि देर आए, दुरुस्त आए। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बीते नौ अप्रैल को कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन में पारित उस प्रस्ताव का हवाला दिया कि जिसमें जाति जनगणना की पैरवी करते हुए कहा गया था कि सामाजिक न्याय की बुनियाद को और सशक्त बनाने के लिए यह जरूरी है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार ने आज एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज आयोजित सीसीपीए की बैठक में आगामी जनगणना में जाति जनगणना को शामिल करने का निर्णय लेकर सामाजिक समानता और हर वर्ग के अधिकारों के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता का संदेश दिया गया है।"
जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना में शामिल किए जाने पर महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, "हम इस फैसले का स्वागत करते हैं क्योंकि यह हमारी लंबे समय से मांग थी। इसके पीछे बिहार चुनाव ही एकमात्र मकसद होना चाहिए।"
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने 'एक्स' पर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति ने फैसला किया है कि आगामी जनगणना में जाति गणना को भी शामिल किया जाना चाहिए। इससे पता चलता है कि मौजूदा सरकार सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
सरकार के जाति जनगणना कराने के ऐलान के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज शाम 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "बीजेपी तय नहीं कर सकती कि किसे निशाना बनाया जाए- कांग्रेस को, आतंकवादियों को या पाकिस्तान को। ऐसे में लक्ष्य तय होना चाहिए। लक्ष्य आतंकवादी होने चाहिए और पाकिस्तान को कड़ा जवाब मिलना चाहिए। हमने सरकार का समर्थन किया और संसद के लिए विशेष सत्र की मांग भी की लेकिन हमें अभी तक जवाब नहीं मिला है।"
कांग्रेस के 'गायब' पोस्ट पर हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा, "ऐसा तो कोई दुश्मन भी नहीं कर सकता। कांग्रेस देशद्रोही और दुश्मन पार्टी है। कांग्रेस पार्टी पाकिस्तानी पार्टी है। उन्हें भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है। भारत-पाकिस्तान की सीमाएं कुछ समय के लिए उनके लिए खोल दी जानी चाहिए ताकि ये सभी कांग्रेसी पाकिस्तान चले जाएं।"
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "बिहार में एक बात तो तय है कि लोग बदलाव चाहते हैं. चाहे वो आरजेडी, बीजेपी, जेडीयू, किसी भी पार्टी या किसी भी जाति, धर्म के समर्थक हों, लोग बदलाव चाहते हैं क्योंकि उन्होंने पिछले 30-35 सालों में सभी पार्टियों के नेताओं को देखा है. बिहार की बुनियादी समस्याओं जैसे शिक्षा, रोजगार और पलायन में कोई सुधार नहीं हुआ है।"
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वक्फ कानून के खिलाफ 'लाइट बंद करो' अभियान पर एआईएमपीएलबी के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा, "ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का मानना है कि वक्फ संशोधन अधिनियम संविधान के अनुच्छेद 14, 25, 26 और 30 के खिलाफ है। एआईएमपीएलबी ने सभी भारतीयों, खासकर मुसलमानों से अपील की है कि वे आज रात 9 बजे से 9.15 बजे तक अपने घरों/व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद करके अपना शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराएं।"
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "हर गर्मी के मौसम में दिल्ली के सामने सबसे बड़ी चुनौती पानी की होती है। इसके अलावा, शहर भर में ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त होना चाहिए और यमुना की सफाई होनी चाहिए। ये सभी विषय एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। दिल्ली में अभी भी 30 साल पुरानी पाइपलाइन बिछाई गई है। राजधानी ऐसी सुविधाओं पर नहीं चल सकती...कभी किसी ने उन पाइपलाइनों को बदलने के बारे में नहीं सोचा। पिछली सरकार ने कुछ नहीं किया…।"
लखनऊ विश्वविद्यालय 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के आश्रितों को फ्री एजुकेशन देगा। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक राय ने कहा, "हम (22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के) आश्रितों का लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए स्वागत करेंगे। उनकी शिक्षा, आवास, पुस्तकों आदि का खर्च विश्वविद्यालय द्वारा उठाया जाएगा।"
पहलगाम आतंकी हमले पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा, "पाकिस्तान ने बहुत बड़ा कुकर्म और पाप किया है और भारत सरकार निश्चित रूप से इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। सत्य की जीत होगी।"
Anti-Corruption Branch ने AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कक्षाओं के निर्माण में अत्यधिक लागत और भ्रष्टाचार के संबंध में मामला दर्ज किया है। Anti-Corruption Bureau का कहना है कि दिल्ली में AAP के शासनकाल के दौरान 12,748 कक्षाओं/भवनों के निर्माण में 2,000 करोड़ रुपये का भारी घोटाला सामने आया। लागत में वृद्धि देखी गई और निर्धारित अवधि के भीतर एक भी काम पूरा नहीं हुआ।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेठी के लिए रवाना हुए। वह रायबरेली और अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
आंध्र प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने विजयवाड़ा में उन्हें अपने आवास पर नजरबंद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट किया, "... कृपया आंध्र प्रदेश के लोगों को बताएं। पीसीसी कार्यालय में मेरे दफ्तर पर जाना अब अपराध है? आप हमारे संवैधानिक अधिकारों को कम करने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? आपकी सरकार को किस बात का डर है?"
कांग्रेस नेता वी. हनुमंत राव ने कहा, "AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि किसी को भी कश्मीर मुद्दे पर नहीं बोलना चाहिए...सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने अमित शाह को खुली छूट दे दी है... सरकार क्या करती है, यह उनका काम है... हम इस पर कोई बयान नहीं देंगे, यह हाईकमान का आदेश है।"
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा, "...अखिलेश यादव और उनके परिवार के सदस्य ओबीसी आरक्षण के हिमायती रहे हैं। लेकिन अगर किसी ने ओबीसी आरक्षण का कड़ा विरोध किया था, तो वह राजीव गांधी थे, जिन्होंने लोकसभा में 2 घंटे से अधिक लंबा भाषण दिया था। अखिलेश यादव एक पारिवारिक पार्टी के प्रमुख हैं और बाबा साहब भाई-भतीजावाद के खिलाफ थे...उनकी विचारधारा बाबा साहब से बिल्कुल मेल नहीं खाती...।"
जूनागढ़ के एसडीएम चरणसिंह गोहिल ने कहा, "जूनागढ़ में ऊपरकोट किले के विस्तार के आसपास के क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है। कुल 59 अतिक्रमण हटाए गए हैं। इन्हें पहले भी नोटिस दिया गया था, लेकिन इन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया, इसलिए आज इसे हटाने की कार्रवाई की जा रही है। हम पुलिस के सहयोग से यह काम कर रहे हैं।"