आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़): बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी दलों के नेता जोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी बीच, महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हमने सीएम का चेहरा भी घोषित कर दिया है। आज हम ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ जारी करने जा रहे हैं कि हम अगले 5 साल कैसे काम करने वाले हैं। हम चाहते हैं कि एनडीए अपने सीएम के नाम की घोषणा करे। उनके पास क्या योजनाएं हैं? उनका विजन क्या है और वे बिहार को कैसे आगे ले जाएंगे? हमने एक रोडमैप, एक विजन दिया है और हम स्पष्ट हैं कि हम बिहार को नंबर वन बनाएंगे। वे केवल नकारात्मक बातें करते हैं और हमारे नेताओं पर आरोप लगाते हैं।”

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “आज हम चुनाव प्रचार शुरू कर रहे हैं और हमें बिहार में हर जगह जाना है और इस बार बिहार की जनता बदलाव के मूड में है। जो लोग रोजी-रोटी के लिए बिहार से पलायन कर गए थे, जो लोग रोजी-रोटी के लिए बाहर गए थे, आपने देखा होगा कि वे छठ के दौरान कैसे वापस लौटे। यह देखकर दिल टूट गया। रेल मंत्री ने घोषणा की थी कि 12,000 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। लेकिन आपने देखा कि कैसे हमारे भाई-बहन ट्रेनों में पहुंचे। लोग ट्रेनों में ठूंस-ठूंस कर आए। ये विशेष ट्रेनें कहां गईं? इन लोगों ने बिहार के लोगों को सिर्फ धोखा दिया है। यह अब और नहीं चलेगा।”

दिल्ली में क्लाउड सीडिंग: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगर मौसम अनुकूल रहा तो रेखा सरकार मंगलवार को क्लाउड सीडिंग का प्रयास कर सकती है। इससे पहले मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को बादल छाए रहने का अनुमान जताया था। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को परिस्थितियां अनुकूल होने के बावजूद, मंत्रियों के छठ पूजा में व्यस्त होने के कारण क्लाउड सीडिंग का काम नहीं हो सका। एक अधिकारी ने कहा, “मंगलवार सुबह छठ पूजा के कारण क्लाउड सीडिंग संभव नहीं हो सकेगी, लेकिन यदि शाम तक मौसम अनुकूल रहा तो यह कार्य अवश्य किया जाएगा।” इस साल मौसम संबंधी चुनौतियों के कारण राजधानी में क्लाउड सीडिंग कई बार टाली जा चुकी है। बीजेपी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने 23 अक्टूबर को बुराड़ी से कानपुर रूट पर आईआईटी कानपुर की मदद से इसका पहला परीक्षण किया।

Live Updates

देश और दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बने रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ...

12:20 (IST) 28 Oct 2025

शिंजो आबे मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे- ट्रंप

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापानी प्रधानमंत्री साने ताकाइची से कहा, "शिंजो आबे मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे। हमारी मुलाकात से बहुत पहले ही उन्होंने आपके बारे में बहुत अच्छी बातें कही थीं और मुझे यह देखकर कोई आश्चर्य नहीं हुआ कि अब आप प्रधानमंत्री हैं।"

11:56 (IST) 28 Oct 2025

टोडी गांव में मजदूरों से भरी एक बस हाई-टेंशन तार की चपेट में आई

राजस्थान के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के टोडी गांव में मजदूरों से भरी एक बस हाई-टेंशन तार से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। घायलों को शाहपुरा के एक अस्पताल ले जाया गया।

11:42 (IST) 28 Oct 2025

संसद द्वारा पारित कानून के खिलाफ बोलना देशद्रोह- वीडी शर्मा

बीजेपी सांसद वीडी शर्मा ने कहा, "वक्फ विधेयक पर तेजस्वी यादव की टिप्पणी राजनीति से प्रेरित है और बिहार चुनाव से पहले मतदाताओं को प्रभावित करने के इरादे से की गई है। चुनाव आयोग को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। थोड़ी सी भी जानकारी होती तो ऐसे बयानों को रोका जा सकता था, संसद द्वारा पारित कानून के खिलाफ बोलना देशद्रोह है।"

11:36 (IST) 28 Oct 2025

BJP हरियाणा और महाराष्ट्र में वोट चोरी का फल चख चुकी- उदित राज

SIR के दूसरे चरण पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, "BJP हरियाणा और महाराष्ट्र में वोट चोरी का फल चख चुकी है और अब बिहार में भी चखना चाहती है। उम्मीद है बिहार की जनता उन्हें सबक सिखाएगी। SIR के जरिये देशभर में वोट चोरी का नया तरीका खोजा गया है। हेराफेरी होगी, विपक्ष का वोट कटेगा।"

11:15 (IST) 28 Oct 2025

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया 2028 का चुनाव भी लड़ें - कर्नाटक के मंत्री

कर्नाटक के मंत्री ईश्वर खांडरे ने कहा, "हमारी इच्छा है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया 2028 का चुनाव भी लड़ें और हमारा मार्गदर्शन करते रहें।"

11:09 (IST) 28 Oct 2025

हम अपने वादों को पूरा करेंगे- प्रमोद तिवारी

बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के संयुक्त घोषणापत्र पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "आज हमारा घोषणापत्र युवाओं को रोजगार, शिक्षा का अधिकार, बिहार के लोगों को स्वास्थ्य का अधिकार सुनिश्चित करने के लिए जारी किया जाएगा। हम अपने वादों को पूरा करेंगे।"

11:05 (IST) 28 Oct 2025

कैसे हमारे भाई-बहन ट्रेनों में पहुंचे- तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आज हम चुनाव प्रचार शुरू कर रहे हैं और हमें बिहार में हर जगह जाना है और इस बार बिहार की जनता बदलाव के मूड में है। जो लोग रोजी-रोटी के लिए बिहार से पलायन कर गए थे, जो लोग रोजी-रोटी के लिए बाहर गए थे, आपने देखा होगा कि वे छठ के दौरान कैसे वापस लौटे। यह देखकर दिल टूट गया। रेल मंत्री ने घोषणा की थी कि 12,000 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। लेकिन आपने देखा कि कैसे हमारे भाई-बहन ट्रेनों में पहुंचे। लोग ट्रेनों में ठूंस-ठूंस कर आए। ये विशेष ट्रेनें कहां गईं? इन लोगों ने बिहार के लोगों को सिर्फ धोखा दिया है। यह अब और नहीं चलेगा।"

10:48 (IST) 28 Oct 2025

हमने सीएम का चेहरा भी घोषित कर दिया- तेजस्वी यादव

महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हमने सीएम का चेहरा भी घोषित कर दिया है। आज हम 'तेजस्वी प्रण पत्र' जारी करने जा रहे हैं कि हम अगले 5 साल कैसे काम करने वाले हैं। हम चाहते हैं कि एनडीए अपने सीएम के नाम की घोषणा करे। उनके पास क्या योजनाएं हैं? उनका विजन क्या है और वे बिहार को कैसे आगे ले जाएंगे? हमने एक रोडमैप, एक विजन दिया है और हम स्पष्ट हैं कि हम बिहार को नंबर वन बनाएंगे। वे केवल नकारात्मक बातें करते हैं और हमारे नेताओं पर आरोप लगाते हैं।"

10:38 (IST) 28 Oct 2025

महागठबंधन के वादे झूठे हैं- जेडीयू नेता राजीव रंजन

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, "महागठबंधन के वादे झूठे हैं, लोगों को गुमराह करने और भ्रम पैदा करने की कोशिश हैं। वहीं दूसरी ओर, नीतीश कुमार खुद एक घोषणापत्र हैं। उनके काम और शासन शब्दों से ज्यादा बोलते हैं।"

10:30 (IST) 28 Oct 2025

पीएम मोदी और नीतीश कुमार का कारवां चलता रहे- जेडीयू नेता

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 पर जेडीयू नेता अरुण कुमार ने कहा, "जनता की भावना यही है कि सकारात्मक मानसिकता और विकास की भावना रखने वाले लोग सरकार में बने रहें। पीएम मोदी और नीतीश कुमार का कारवां चलता रहे। एनडीए को चुनाव में दो-तिहाई बहुमत मिलने वाला है।"

10:07 (IST) 28 Oct 2025

गठबंधन और उनकी नीतियों का विकास से कोई लेना-देना नहीं है- नितिन नबीन

बीजेपी नेता और बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने महागठबंधन पर कहा, "ज्यादातर वादे हकीकत से परे होंगे, नेताओं, गठबंधन और उनकी नीतियों का विकास से कोई लेना-देना नहीं है।"

10:00 (IST) 28 Oct 2025

मैं सभी को छठ पर्व की बधाई देता हूं- मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विक्रम यूनिवर्सिटी परिसर में छठ पूजा में भाग लिया। उन्होंने कहा, "मैं सभी को छठ पर्व की बधाई देता हूं। हमारी माताओं और बहनों द्वारा पूरे परिवार की खुशहाली और देश-प्रदेश की उन्नति के लिए किए गए कठिन व्रत के बाद, उनके हृदय में हमारी सनातन संस्कृति की रक्षा का संकल्प है। एक बार फिर मेरी ओर से सभी को हार्दिक बधाई। पूरा देश इस पर्व को मना रहा है।"

09:30 (IST) 28 Oct 2025

बीजेपी ने एक एजेंडा सेट किया है और चुनाव आयोग इसी को आगे बढ़ा रहा- राकेश सिन्हा

SIR के दूसरे चरण पर कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने कहा, "देश की जनता को चुनाव आयोग की कार्यशैली पर भरोसा नहीं है। चुनाव आयोग के जरिए वोट चोरी की गई है और लोगों को उनके मताधिकार से वंचित रखा गया है, जो लोकतंत्र में सबसे बड़ा अपराध है। यह अपराध भारत के चुनाव आयोग ने किया है। हम सड़क से लेकर संसद तक इस SIR का विरोध करेंगे। चुनाव आयोग बिल्कुल भी निष्पक्ष नहीं है। बीजेपी ने एक एजेंडा सेट किया है और चुनाव आयोग इसी को आगे बढ़ा रहा है।"

09:23 (IST) 28 Oct 2025

SIR करवाना चुनाव आयोग का अधिकार- शहजाद पूनावाला

SIR के दूसरे फेज पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "SIR करवाना, चुनाव कराना और चुनाव से पहले मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करना, ये सब चुनाव आयोग के संवैधानिक कर्तव्य और उसका संवैधानिक अधिकार है और हम इसका स्वागत करते हैं। लेकिन SIR के नाम पर कुछ लोग 'परिवार बचाओ और संविधान बचाओ' की नीति अपनाते हैं। INDIA गठबंधन, जो इन 12 राज्यों में SIR का विरोध कर रहा है, वही गठबंधन है जिसने कहा था कि महाराष्ट्र में स्थानीय चुनावों से पहले SIR होना चाहिए। वे अपना परिवार बचाना चाहते हैं, इसलिए वे SIR और चुनाव आयोग पर निशाना साध रहे हैं।"

09:08 (IST) 28 Oct 2025

आज महापर्व छठ का शुभ समापन हुआ- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने पोस्ट कर लिखा, "भगवान सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ आज महापर्व छठ का शुभ समापन हुआ। चार दिवसीय इस अनुष्ठान के दौरान छठ पूजा की हमारी भव्य परंपरा के दिव्य दर्शन हुए। समस्त व्रतियों और श्रद्धालुओं सहित पावन पर्व का हिस्सा बने अपने सभी परिवारजनों का हृदय से अभिनंदन! छठी मइया की असीम कृपा से आप सभी का जीवन सदैव आलोकित रहे।"

09:07 (IST) 28 Oct 2025

जेडीयू नेता संजय झा छठ पूजा समारोह में शामिल हुए

जेडीयू नेता संजय झा ने छठ पूजा समारोह के दौरान उगते सूर्य को अर्घ्य दिया और महापर्व के अंतिम दिन श्रद्धालुओं के साथ प्रार्थना में शामिल हुए।

09:06 (IST) 28 Oct 2025

इस बार महागठबंधन जीतने जा रहा- महुआ माजी

बिहार विधानसभा चुनाव पर JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, "इस बार महागठबंधन जीतने जा रहा है। बिहार की जनता मौजूदा सरकार से तंग आ चुकी है। बिहार में बेरोजगारी चरम पर है। राज्य की जनता बिहार में बदलाव चाहती है और वो महागठबंधन की तरफ बढ़ रही है।"