पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच टकराव की स्थिति है। भारत ने सिंधु जल समझौते से लेकर दूतावास के स्तर पर कई बड़े फैसले लिए हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान ने भी सभी तरह की ट्रेड रोककर भारत को गीदड़भभकियां देने की कोशिश की है। पाकिस्तान के साथ टकराव के बीच अब भारत ने फ्रांस के साथ एक अहम डिफेंस डील की है। इसके तहत भारत सरकार नौसेना की ताकत में इजाफे के लिए 64 हजार करोड़ रुपये में फ्रांस से 26 राफेल विमान खरीदेगी। जम्मू-कश्मीर में अब तक 10 आतंकवादियों के घरों को ब्लास्ट कर उड़ा दिया गया है। NIA इस आतंकी हमले की जांच कर रही है। इस बीच, भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को आयुष्मान भारत वय वंदना योजना का शुभारंभ किया है। यह योजना 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवर देती है। इस मौके पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा और एनडीए जो कहते हैं, वो करते हैं, चाहे आपके पास कार्ड हो या न हो, अगर आपकी उम्र 70 साल या उससे अधिक है, तो आप अपना आधार कार्ड दिखाकर इलाज करा सकते हैं। देश-विदेश की सभी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के अध्यक्ष सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा, “पाकिस्तान और उसके नेता घबरा गए हैं… अगर खून बहना है, तो वह उन आतंकवादियों और उनके संरक्षकों का होगा जो उन्हें संरक्षण दे रहे हैं…अब यह सच है कि पाकिस्तान आतंकवादियों और आतंकवाद के लिए सबसे सुरक्षित देश है। भारत जानता है कि कैसे जवाब देना है और वह जवाब देगा। बहुत जल्द आपको करारा जवाब मिलेगा।”
#WATCH | Ajmer | #PahalgamTerrroristAttack | "Pakistan and its leaders are rattled… If blood is to be shed, it will be of those terrorists and their patrons who are protecting them… Now it is true that Pakistan is the safest country for terrorists and terrorism – and it… pic.twitter.com/A3DQhCfgeY
— ANI (@ANI) April 26, 2025
वडोदरा के पुलिस आयुक्त नरसिंह कोमार ने कहा, “अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए वडोदरा में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने 500 से अधिक ऐसे संदिग्धों को पकड़ा है और उनके दस्तावेज़ों का सत्यापन किया जा रहा है। उनमें से पांच के बांग्लादेशी नागरिक होने की पुष्टि हुई है…यह अभियान जारी रहेगा।”
#WATCH | Gujarat | Vadodara Police Commissioner Narsingh Komar says, "…A special drive is being carried out in Vadodara to identify and arrest illegal Bangladeshi nationals. Police have apprehended more than 500 such suspects, and their document verification is underway. Five… pic.twitter.com/Hyl4245lBF
— ANI (@ANI) April 27, 2025
