पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच टकराव की स्थिति है। भारत ने सिंधु जल समझौते से लेकर दूतावास के स्तर पर कई बड़े फैसले लिए हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान ने भी सभी तरह की ट्रेड रोककर भारत को गीदड़भभकियां देने की कोशिश की है। पाकिस्तान के साथ टकराव के बीच अब भारत ने फ्रांस के साथ एक अहम डिफेंस डील की है। इसके तहत भारत सरकार नौसेना की ताकत में इजाफे के लिए 64 हजार करोड़ रुपये में फ्रांस से 26 राफेल विमान खरीदेगी। जम्मू-कश्मीर में अब तक 10 आतंकवादियों के घरों को ब्लास्ट कर उड़ा दिया गया है। NIA इस आतंकी हमले की जांच कर रही है। इस बीच, भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को आयुष्मान भारत वय वंदना योजना का शुभारंभ किया है। यह योजना 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवर देती है। इस मौके पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा और एनडीए जो कहते हैं, वो करते हैं, चाहे आपके पास कार्ड हो या न हो, अगर आपकी उम्र 70 साल या उससे अधिक है, तो आप अपना आधार कार्ड दिखाकर इलाज करा सकते हैं। देश-विदेश की सभी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
पहलगाम आतंकी हमले पर रक्षा विशेषज्ञ संजीव श्रीवास्तव ने कहा, “आज पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है। यहां तक कि पाकिस्तान का सबसे अच्छा दोस्त होने का दावा करने वाले चीन ने भी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है और कहा है कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। इस्लामिक देश भी भारत के साथ खड़े हैं। पाकिस्तान आज अलग-थलग पड़ गया है…अमेरिका भी भारत के साथ खड़ा है…यह हमला ऐसे समय में किया गया जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति भारत में मौजूद थे।”
#WATCH | Varanasi, UP: On Pahalgam terror attack, defence expert Sajeev Srivastava says, "The world stands with India today. Even China, who claims to be the best of friends with Pakistan, has condemned the Pahalgam terror attack and said the perpetrators must be punished.… pic.twitter.com/q4mIBTsxXx
— ANI (@ANI) April 28, 2025
कटरा में होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वजीर ने कहा, “पहलगाम हमले का बुकिंग पर खासा असर पड़ा है। लगातार बुकिंग रद्द हो रही हैं। हमारे आकलन के मुताबिक अब तक करीब 35 से 37 बुकिंग रद्द हुई हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि खास तौर पर कटरा में हालात न पहले कभी बिगड़े थे, न आज हैं। जिस जगह ये हुआ वो जगह भी काफी दूर है।”
#WATCH | Jammu and Kashmir: Rakesh Wazir, president of the Hotel and Restaurant Association in Katra, says, "#PahalgamTerroristAttack has had a significant impact on the entire booking. Bookings are getting cancelled continuously. According to our assessment, about 35 to 37… pic.twitter.com/W7AlWi6ZYY
— ANI (@ANI) April 28, 2025
तमिलनाडु के मंत्रियों सेंथिल बालाजी और के. पोनमुडी को राज्य के मंत्रिमंडल से हटाए जाने पर बीजेपी नेता तमिलिसाई सौंदराजन ने कहा, “यह देरी से लिया गया फैसला है। बीजेपी लंबे समय से इसकी मांग कर रही थी। यह फैसला मजबूरी में लिया गया है।”
#WATCH | Chennai | On Tamil Nadu Ministers Senthil Balaji and K Ponmudy's sacking from the State Cabinet, BJP leader Tamilisai Soundarajan says, "It is a delayed decision. The BJP has been demanding this for a very long time. This decision is out of compulsion. Senthil Balaji has… pic.twitter.com/Ly4OJfaAYR
— ANI (@ANI) April 28, 2025
यूपी सरकार ने बताया है कि नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई और सैकड़ों अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। सीमा क्षेत्र के 10-15 किलोमीटर के दायरे में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान, अवैध धार्मिक संस्थानों पर भी सख्त कार्रवाई की गई। बहराइच में 89 अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई और श्रावस्ती में 119 अवैध अतिक्रमणों को मुक्त कराया गया। इसके अलावा 17 अवैध मदरसे भी मुक्त कराए गए।
सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली यूपी सरकार ने नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की और सैकड़ों अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। सीमा क्षेत्र के 10-15 किलोमीटर के दायरे में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान, अवैध धार्मिक संस्थानों पर भी सख्त कार्रवाई। बहराइच में 89 अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, और श्रावस्ती में 119 अवैध अतिक्रमणों को मुक्त कराया गया, इसके अलावा 17 अवैध मदरसे भी मुक्त कराए गए। सिद्धार्थनगर में 11 और महाराजगंज में 19 अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बलरामपुर में भी सरकारी जमीन पर 7 अवैध अतिक्रमणों की पहचान की गई, दो को स्वेच्छा से हटा दिया गया, जबकि बाकी के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की।
पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “यह किसी पर आरोप लगाने का समय नहीं है। कुछ खामियां रही होंगी और सरकार ने उसे स्वीकार कर लिया है। हमें एक साथ खड़े होकर मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। देश का सामूहिक नेतृत्व दिखना चाहिए। हम सभी एकजुट हैं और जो लोग धर्म के आधार पर देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, वे देश का भला नहीं कर रहे हैं।”
दिल्ली के रोहिणी में भीषण हादसा हुआ है। यहां पर एक सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। इसके बाद करीब 800 झुग्गियों में आग लग गई। यह घटना रोहिणी सेक्टर 17 की है। इस घटना में दो बच्चों की भी मौत हुई है। साथ ही 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
गुजरात के पोरबंदर ग्रामीण के डिप्टी एसपी सुरजीत महेदु ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के बाद पूरे भारत में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पोरबंदर बीच पर समुद्री गश्त की जा रही है। नावों की जांच की जा रही है। रणनीतिक बिंदुओं पर वाहनों की जांच चल रही है।”
पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा का कहना है, “सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में पिछले 70 दिनों से राज्य में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत संगरूर पुलिस ने इथेनॉल के लिए कच्चा माल बरामद किया है। 11 ड्रम बरामद किए गए हैं। पंजाब की जनता इस अभियान में सरकार के साथ खड़ी है। लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और जांच शुरुआती चरण में है। हम सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।”
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए लिखा, “पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकवाद और इसके मूल के खिलाफ निर्णायक लड़ाई होनी चाहिए। कश्मीर के लोग आतंकवाद और निर्दोष लोगों की हत्या के खिलाफ खुलकर सामने आए हैं, उन्होंने यह सब स्वतंत्र और सहज रूप से किया। अब समय आ गया है कि इस समर्थन को और बढ़ाया जाए और लोगों को अलग-थलग करने वाली किसी भी गलत कार्रवाई से बचा जाए। दोषियों को सज़ा दी जाए, उन पर कोई दया न दिखाई जाए, लेकिन निर्दोष लोगों को नुकसान न होने दिया जाए।”
पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के “ममता बनर्जी एक नकली हिंदू हैं” वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, “पुलिस 4 घंटे तक मुर्शिदाबाद नहीं पहुंची और इस वजह से चंदन और हरगोबिंद दास की हत्या कर दी गई। एक तरफ आप हिंदुओं को मार रहे हैं और दूसरी तरफ आप मंदिर बना रहे हैं। मंदिर या मस्जिद बनाना सरकार का काम नहीं है।”
#WATCH | Murshidabad, WB: On WB LoP and BJP leader Suvendu Adhikari's "Mamata Banerjee is a fake Hindu" remark, Union Minister Sukanta Majumdar says "Police did not reach Murshidabad for 4 hours and because of this, Chandan and Hargobind Das were killed. On one side, you are… https://t.co/bwo0gs5dle pic.twitter.com/lncuXMULXM
— ANI (@ANI) April 27, 2025
पहलगाम हमले को लेकर सीएम सिद्धारमैया के बयान पर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री के बयान पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर मेरी पार्टी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है। हम इस हमले की निंदा करते हैं। हमने सरकार के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की है। देश की अखंडता बहुत महत्वपूर्ण है। शांति महत्वपूर्ण है। आइए हम सभी पहले भारत की रक्षा के लिए काम करें।”
#WATCH | Bengaluru, Karnataka | On CM Siddaramaiah's statement regarding #PahalgamTerrorAttack, Dy CM DK Shivakumar says, "I do not want to comment on the statement of the Chief Minister. Already, my party at the national level under the leadership of Mallikarjun Kharge and Rahul… pic.twitter.com/NPfR7waS7D
— ANI (@ANI) April 27, 2025
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में कहा, “राज्य सरकार ने शिक्षा में राजनीतिक दखल बढ़ा दिया है…युवतियों के लिए माहौल असुरक्षित है…फीस लगातार बढ़ रही है…शिक्षा का निजीकरण किया जा रहा है।”
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh | Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav says, "The state government has increased political intervention in education… There is an unsafe environment for young girls… Fees are increasing constantly… Education is being privatised…" pic.twitter.com/K3yw330qP1
— ANI (@ANI) April 27, 2025
हिंदू फोरम कनाडा, CoHNA और अन्य हिंदू कनाडाई संगठनों ने टोरंटो में एक विशाल मोमबत्ती जुलूस और रैली का आयोजन किया। टोरंटो की सड़कों पर पांच सौ से ज़्यादा कनाडाई हिंदू, यहूदी, बलूच और ईरानी एकत्र हुए। उन्होंने मार्च निकाला और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए। सभी समुदाय के नेताओं ने कनाडा सरकार से पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने का आग्रह किया।
#WATCH | Toronto: Hindu Forum Canada, CoHNA and other Hindu Canadian organisations organised a massive candlelight vigil and rally in Toronto last night. More than five hundred Canadian Hindus, Jews, Baloch and Iranians gathered on the streets of Toronto. They marched and chanted… pic.twitter.com/fD93kXdvI7
— ANI (@ANI) April 27, 2025
त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने कहा, “गृह मंत्री ने मुझे फोन किया, जिसके बाद मैंने राज्य के सभी डीएम और एसपी को कहा कि त्रिपुरा में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस पाकिस्तान भेजने के लिए जो भी करना है, करें। डीएम और एसपी ने एक रिपोर्ट भेजी जिसमें कहा गया कि त्रिपुरा में 200 से अधिक बांग्लादेशी और कई अन्य विदेशी नागरिकों की पहचान की गई है लेकिन त्रिपुरा में कोई भी पाकिस्तानी नहीं मिला है। मैंने यह रिपोर्ट दिल्ली को सौंप दी है।”
#WATCH | Agartala | Tripura CM Manik Saha says, "The Home Minister called me, after which I virtually told all the DMs and SPs in the state to do whatever needs to be done to send all the Pakistani nationals living in Tripura back to Pakistan… The DMs and SPs sent a report… pic.twitter.com/qPy0C3FtiB
— ANI (@ANI) April 27, 2025
दिल्ली में शकरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आईटीओ की ओर जाने वाले रास्ते पर जंगल में आग लग गई। गीता कॉलोनी फायर स्टेशन के सब-ऑफिसर भीमसेन ने बताया, “दोपहर 12.07 बजे हमें लक्ष्मी नगर से आईटीओ की ओर जाने वाले रास्ते पर पेड़ों में आग लगने की सूचना मिली…तीन गाड़ियां मौके पर हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।”
#WATCH | Delhi: A fire broke out in the forest on the way to ITO under the Shakarpur police station area limits. Fire-dousing operations are underway. Further information is awaited. pic.twitter.com/sBuqviSClP
— ANI (@ANI) April 27, 2025
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद कांग्रेस कार्यसमिति ने स्पष्ट कर दिया था कि हम सरकार के साथ खड़े हैं। हम मृतकों के परिवारों को न्याय दिलाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का समर्थन करेंगे।”
#WATCH | Hyderabad, Telangana | Congress leader Pawan Khera says, "After the terrorist incident in Pahalgam, the Congress Working Committee made it clear that we stand with the government. We will support the steps taken by the government to provide justice to the families of the… pic.twitter.com/H8ESb2UIXf
— ANI (@ANI) April 27, 2025
केरल के तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पीआरओ ने कहा है कि हवाई अड्डे को ई-मेल के जरिए धमकी मिली है। बम निरोधक दस्ते टर्मिनलों की जांच कर रहे हैं।
शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यह देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में से एक है…गंगा एक्सप्रेसवे का काम नवंबर तक पूरा होना है…यह किसी भी लड़ाकू या व्यावसायिक विमान को उतारने की क्षमता रखता है।”
#WATCH | Uttar Pradesh | On conducting inspection of Ganga Expressway in Shahjahanpur, CM Yogi Adityanath says, "This is one of the longest expressways in the country… The entire work of Ganga Expressway has to be completed by November… It holds the ability to land any… pic.twitter.com/lsYefKO0WA
— ANI (@ANI) April 27, 2025
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, “पाकिस्तानी जिहादियों और आतंकवादियों ने निहत्थे और निर्दोष नागरिकों की बेरहमी से हत्या की है। कांग्रेस और उसके नेताओं का पाकिस्तान प्रेम जारी है। कांग्रेस विभाजन के लिए जिम्मेदार है।”
#WATCH | Delhi: BJP National General Secretary Tarun Chugh says, "Pakistani jihadis and terrorists have brutally killed unarmed and innocent civilians. The love for Pakistan of the Congress party and its leaders continues…The Congress party is responsible for the partition… pic.twitter.com/4xybOYb8so
— ANI (@ANI) April 27, 2025
कनाडा के वैंकूवर शहर में एक स्ट्रीट फेस्टिवल में एक ड्राइवर ने कार लेकर भीड़ को कुचल दिया। इसमें कई लोगों की मौत की खबर है। वैंकूवर पुलिस ने ट्वीट कर बताया, “आज रात 8 बजे के बाद ई. 41वें एवेन्यू और फ्रेजर में एक स्ट्रीट फेस्टिवल में एक ड्राइवर भीड़ में घुस गया जिस वजह से कई लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। ड्राइवर हिरासत में है। जांच के और जानकारी दी जाएगी।”
पहलगाम हमले पर बीजेपी सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा, “पहलगाम में हमारे नागरिकों के साथ जो हुआ उसके लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं। कुछ लोग अभी भी राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं। देश को उनकी परवाह नहीं है। मणिशंकर अय्यर को अपने दिमाग की जांच करानी चाहिए। J&K भारत का हिस्सा था, है और रहेगा…हर कोई मोदी सरकार द्वारा लिए गए सभी कूटनीतिक फैसलों का समर्थन कर रहा है…पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते…समय आने पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया जाएगा।”
#WATCH | Delhi: On #PahalgamTerrorAttack, BJP MP Gulam Ali Khatana says, "I dont have any words for what happened to our citizens in Pahalgam. 140 Indians are standing with the bereaved. Some people are still making political statements. The nation does not care about them…… pic.twitter.com/BdeGyMf1Xd
— ANI (@ANI) April 27, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में 1.4 अरब भारतीयों की एकजुटता हमारी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के अपराधियों और साजिशकर्ताओं को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों और साजिशकर्ताओं को सजा दिलाने के लिए दुनिया के कोने-कोने तक जाएंगे। 26/11 के बाद आतंकवाद के खिलाफ रणनीति बदल गई है, हम अब पाकिस्तान को सबसे पसंदीदा देश का दर्जा नहीं दे रहे हैं, हम ‘मुंह तोड़ जवाब’ देते हैं – सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट एयरस्ट्राइक। लेकिन दूसरी तरफ, कांग्रेस का पाकिस्तान के प्रति इतना प्यार और लगाव है कि जब भी पाकिस्तान कोई आतंकी हमला करता है तो कांग्रेस नेताओं के बीच बचाव की होड़ मच जाती है…हमने रॉबर्ट वाड्रा, मणिशंकर अय्यर और अब कर्नाटक के सीएम को देखा… वे पाकिस्तान को क्लीन चिट देना चाहते हैं।”
#WATCH | Delhi | BJP leader Shehzad Poonawalla says, "Prime Minister Narendra Modi made it absolutely clear that we have zero tolerance policy towards terrorism and we will go to the ends of the earth to punish the terrorists and the conspirators behind this Pahalgam attack. The… pic.twitter.com/6iUcemV4ah
— ANI (@ANI) April 27, 2025
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, “मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का यह बयान कि हमें पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करनी चाहिए, बेहद निंदनीय और आपत्तिजनक है। यह फैसला लेने वाले हम कौन होते हैं? यह सेना का काम है। यह फैसला लेने का काम सरकार के नेतृत्व का है। जिन लोगों ने हमारे लोगों का बेरहमी से कत्लेआम किया है, अगर हम उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं, तो क्या हमें उनकी आरती उतारनी चाहिए?”
#WATCH | Bengaluru, Karnataka: BJP MP Tejasvi Surya says, "Chief Minister Siddaramaiah's statement that we must not take severe action against Pakistan is highly condemnable and objectionable. Who are we to take this call? It is for the army. It is for the leadership of the… pic.twitter.com/T4oAcNuU1S
— ANI (@ANI) April 27, 2025
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने कहा, “आज स्थिति ऐसी है कि पाकिस्तान का पानी रोकने पर युद्ध शुरू हो गया है…हमारे पास पानी की समस्या नहीं है लेकिन जल प्रबंधन नहीं है। इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। हमारे देश में लगभग 4000 बीसीएम (बिलियन क्यूबिक मीटर) वर्षा होती है। हमारी आवश्यकता केवल 1120 बीसीएम है। हमें 2050 तक केवल 1180 बीसीएम की आवश्यकता होगी। लेकिन हमारे पास जल भंडारण प्रणाली केवल 750 बीसीएम है। अगर इस देश में पानी पर सबसे ज्यादा काम किसी ने किया है तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।”
#WATCH | Mumbai: Union Minister of Jal Shakti, CR Paatil says, "Today, the situation is such that a war has started as we stopped water to Pakistan…We do not have a water problem, but there is no water management. No one paid attention to this. Our country receives about 4000… pic.twitter.com/9J8RsoHcTK
— ANI (@ANI) April 27, 2025
वैशाख अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं ने संगम में पूजा-अर्चना की और डुबकी लगाई।
#WATCH | Prayagraj, UP: Devotees offer prayers and take a holy dip at Sangam on the occasion of Vaishakh Amavasya pic.twitter.com/AhT3pTIhCp
— ANI (@ANI) April 27, 2025
शोपियां के जैनापोरा के सक्रिय आतंकवादी अदनान शफी का घर तोड़ दिया। वह एक साल पहले आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था।
Shopian, Jammu and Kashmir | The house of an active terrorist, Adnan Shafi of Wandina, Zainapora, was destroyed. He had joined the terrorist organisation a year ago.
— ANI (@ANI) April 27, 2025
(Source: Shopian Police) pic.twitter.com/0PdLvMbvw0
भारतीय सेना ने बताया है कि 26-27 अप्रैल 2025 की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर के सामने नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। हमारे सैनिकों ने इसका पुरजोर जवाब दिया।
On the night of 26th-27th April 2025, Pakistan Army posts initiated unprovoked small arms fire across the Line of Control in the areas opposite Tutmari Gali and Rampur Sectors. Our troops responded effectively with appropriate small arms fire: Indian Army pic.twitter.com/UZ41vMcTh7
— ANI (@ANI) April 27, 2025