पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच टकराव की स्थिति है। भारत ने सिंधु जल समझौते से लेकर दूतावास के स्तर पर कई बड़े फैसले लिए हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान ने भी सभी तरह की ट्रेड रोककर भारत को गीदड़भभकियां देने की कोशिश की है। पाकिस्तान के साथ टकराव के बीच अब भारत ने फ्रांस के साथ एक अहम डिफेंस डील की है। इसके तहत भारत सरकार नौसेना की ताकत में इजाफे के लिए 64 हजार करोड़ रुपये में फ्रांस से 26 राफेल विमान खरीदेगी। जम्मू-कश्मीर में अब तक 10 आतंकवादियों के घरों को ब्लास्ट कर उड़ा दिया गया है। NIA इस आतंकी हमले की जांच कर रही है। इस बीच, भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को आयुष्मान भारत वय वंदना योजना का शुभारंभ किया है। यह योजना 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवर देती है। इस मौके पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा और एनडीए जो कहते हैं, वो करते हैं, चाहे आपके पास कार्ड हो या न हो, अगर आपकी उम्र 70 साल या उससे अधिक है, तो आप अपना आधार कार्ड दिखाकर इलाज करा सकते हैं। देश-विदेश की सभी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन और दीघा में भव्य महायज्ञ की तैयारियों की समीक्षा की।
भाजपा नेता सीपी जोशी ने कहा, “पहलगाम की घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया…उरी और पुलवामा में हमारे सैनिकों पर कायराना हमला होता है और उसका जवाब सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से दिया गया…ये जो घटना हुई वो सभी को हैरान करने वाली थी लेकिन आज भी देश की जनता को पीएम मोदी पर विश्वास है कि जवाब जरूर मिलेगा और वो भी करारा जवाब मिलेगा। पीएम मोदी के बयान से साफ स्पष्ट होता है कि निश्चित रूप से आतंकवादियों के खिलाफ और आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।’
पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता टी.एस. सिंहदेव ने कहा, ” इस मुद्दे पर पूरा देश एक साथ उठ खड़ा हुआ और विरोध किया। जो मंशा इन आतंकियों की थी कि इस वारदात को अंजाम देकर हिंदू-मुस्लिम की खाई को गहरा करना था और बहुत अप्रिय स्थिति उत्पन्न करना और देश की अखंडता पर वार करने का उनका इरादा था लेकिन हर देश की नागरिक ने इसे खंडित कर दिया है हम सभी परिवारों के साथ खड़े हैं….सरकार को जो कदम उठाने पड़े वो उठाए, पूरा देश उसका समर्थन करेगा और सबकी एक राय होगी…पूरा देश एकसाथ है।”
सिंधु जल संधि पर दिए गए अपने बयान पर किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा, “किसान पानी की कीमत जानता है। मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। मैं खेद व्यक्त करता हूं और मुझे ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। पूरा देश एकजुट है और सरकार के साथ है उन्हें जो कार्रवाई करनी है वह करें। ”
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, ”जब देश पर इस तरह का हमला हो तो ऐसे में जरूरी है कि पूरा भारत इसके खिलाफ एकजुट दिखे। इसमें विपक्ष की भी एक अहम भूमिका है। विपक्ष को अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से लेनी चाहिए। जब विपक्ष राजनीति के लिए अपनी बयानबाजी करता है तो वह उचित नहीं है। ऐसे में जरूरी है कि पूरा देश एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ हो और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे।”
हाल ही में कश्मीर में हुए हमले के बारे में, चीन किसी भी ऐसे कदम का स्वागत करता है जो स्थिति को शांत करने में मदद करे और जल्द से जल्द न्यायोचित जांच कराने का समर्थन करता है। भारत और पाकिस्तान दोनों के पड़ोसी के रूप में, चीन को उम्मीद है कि दोनों पक्ष संयम बरतेंगे, एक ही दिशा में काम करेंगे, बातचीत और परामर्श के माध्यम से प्रासंगिक मतभेदों को ठीक से संभालेंगे और क्षेत्र में शांति और स्थिरता को संयुक्त रूप से बनाए रखेंगे: चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन
दिल्ली की एक अदालत ने 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों (CWG) से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच को औपचारिक रूप से बंद कर दिया है। अदालत ने ED द्वारा प्रस्तुत क्लोजर रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है, जिससे लंबी जांच प्रभावी रूप से समाप्त हो गई है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें से 14 पर कुल 28.50 लाख रुपये का इनाम था
CPI के राज्यसभा सांसद पी.संदोष कुमार ने संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को पत्र लिखकर पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद संसद का विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया है।
केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर कथित राष्ट्रविरोधी और आतंकवाद समर्थक बयानों के लिए कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया।
राज्यसभा सांसद मनोज झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राष्ट्रीय एकता और नागरिक सुरक्षा के समक्ष चुनौतियों से निपटने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया है।
पश्चिम बंगाल: शिक्षकों ने आज हाजरा से कालीघाट तक विरोध मार्च निकाला। वे SSC भर्ती मामले में 26,000 शिक्षकों की नौकरी जाने के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। सर्वोच्च न्यायालय के एक फैसले के बाद यह निर्णय लिया गया, जिसमें कहा गया था कि पूरी नियुक्ति प्रक्रिया दूषित थी।
26/11 आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से ले जाया गया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कोर्ट ने उसकी हिरासत 12 दिन के लिए बढ़ा दी। तहव्वुर राणा का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील पीयूष सचदेव ने कहा, “आरोपी को 12 दिन की और हिरासत में भेज दिया गया है। एनआईए उससे और सबूतों के साथ पूछताछ करना चाहती है। एनआईए ने कहा कि उन्हें और समय चाहिए। तहव्वुर राणा जांच के दायरे में है। मैं उससे नियमित रूप से मिलता रहा हूं।”
भारत सरकार द्वारा सिंधु जल समझौते पर रोक लगाने के फैसले पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “ये बहुत उचित फैसला है। जो जैसा है उसके साथ वैसा व्यवहार होना चाहिए। दुष्टों के साथ दुष्टता का व्यवहार होना चाहिए। रक्त और पानी दोनों साथ-साथ नहीं बह सकते। ये आज का भारत है जो दोस्ती करना भी जानता है और दुश्मनी निभाना भी जानता है।”
सिंधु जल संधि पर किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा, “यह गलत फैसला है। संधि जारी रहनी चाहिए थी। हम इसके खिलाफ हैं। हम किसान हैं और हर किसान को पानी की जरूरत है।”
राफेल एम को एयरक्राफ्ट कैरियर से ऑपरेट होने वाले अब तक के सबसे घातक लड़ाकू विमानों में से एक माना जाता है। इस समय इन स्पेशल विमानों का इस्तेमाल केवल और केवल फ्रांस की ही नौसेना ही कर रही है। भारत के लिए खास बात यह है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के पास इस विमान की तोड़ के लिए कोई भी विमान नहीं है।
पाकिस्तान से टकराव के बीच भारत ने फ्रांस के साथ 26 राफेल एम फाइटर जेट की डील कर ली है। 64 करोड़ रुपये की इस डील को भारतीय नौसेना के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। इस डील के तहत भारत सरकार 22 सिंगल सीट और 4 ट्विन सीट विमान खरीदने वाली है।
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, “… इस घटना ने पूरे देश को प्रभावित किया है। हमने पहले भी ऐसे कई हमले देखे हैं… बैसरन में 21 साल बाद इतने बड़े पैमाने पर हमला किया गया है…मुझे नहीं पता था कि मृतकों के परिवारों से कैसे माफी मांगूं… मेजबान होने के नाते, पर्यटकों को सुरक्षित वापस भेजना मेरा कर्तव्य था। मैं ऐसा नहीं कर सका। मेरे पास माफी मांगने के लिए शब्द नहीं हैं…”
#WATCH | Jammu: J&K CM Omar Abdullah says, "… This incident affected the entire country. We have seen many such attacks in the past… An attack of such a large scale has been carried out after 21 years in Baisaran… I did not know how to apologise to the families of the… pic.twitter.com/lwkZe8BlzP
— ANI (@ANI) April 28, 2025
एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मेरी मांग है कि पाकिस्तान को फिर से एफएटीएफ की ‘ग्रे’ सूची में डालना जरूरी है। पाकिस्तान का डीप स्टेट और establishment चाहता है कि भारत में हिंदू-मुस्लिम बंटवारा हो और यही कारण है कि उन्होंने यह (पहलगाम हमला) किया।”
#WATCH | Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra | AIMIM MP Asaduddin Owaisi says, "…My demand is that it is important to put Pakistan on the FATF's 'Grey' list again….Pakistan's deep state and establishment want that there should be a Hindu-Muslim divide in India, and this is… pic.twitter.com/Bbo9JrNDYs
— ANI (@ANI) April 28, 2025
बीआरएस की एमएलसी के. कविता ने कहा, “छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन कगार चलाया जा रहा है। हमारी पार्टी और हमारा दृढ़ विश्वास है कि नक्सलवाद की विचारधारा को केवल बातचीत के जरिये ही खत्म किया जाना चाहिए, न कि ताकत का इस्तेमाल करके। भारत को नक्सलवाद का राजनीतिक समाधान खोजना चाहिए। मेरा मानना है कि केंद्र सरकार को तुरंत सीजफायर का आह्वान करना चाहिए और नक्सलियों को बातचीत के लिए आमंत्रित करना चाहिए।”
#WATCH | Hyderabad, Telangana: BRS president K Chandrasekhar Rao urged the Centre to have a dialogue with the Naxals and stop Operation Kagar
— ANI (@ANI) April 28, 2025
BRS MLC Kavitha says, "…Operation Kagar is being carried out in Chhattisgarh and our party and we firmly believe that the ideology of… pic.twitter.com/jbNb2YWUHR
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने त्यागराज स्टेडियम में प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के पात्र वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत कार्ड दिए। इस कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा के सांसद और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे।
#WATCH | Delhi: Union Minister Hardeep Singh Puri, Delhi CM Rekha Gupta distribute Ayushman Bharat cards to eligible senior citizens, aged 70 years and above, under the Pradhan Mantri Vay Vandana Yojana at the Thyagaraj Stadium
— ANI (@ANI) April 28, 2025
Delhi BJP MPs, and Delhi cabinet ministers are… pic.twitter.com/re2ADQsxya
दिल्ली में आयुष्मान भारत वय वंदना योजना को लेकर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “यह एक अहम दिन है जब दिल्ली के लोगों को पीएम मोदी के वादे के अनुसार यह तोहफा मिलेगा। उन्हें इस तोहफे के लिए 10 साल तक इंतजार करना पड़ा।”
#WATCH | Delhi | On Ayushman Bharat Vay Vandana Yojana to be launched in Delhi today, BJP MP Praveen Khandelwal says, "It is an important day when the people of Delhi will get this gift as promised by PM Modi. They had to wait for 10 years for this gift." pic.twitter.com/nCn0bwWHPW
— ANI (@ANI) April 28, 2025
दिल्ली में आयुष्मान भारत वय वंदना योजना के शुरू होने के मौके पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “भाजपा और एनडीए जो कहते हैं, वो करते हैं…चाहे आपके पास कार्ड हो या न हो, अगर आपकी उम्र 70 साल या उससे अधिक है, तो आप अपना आधार कार्ड दिखाकर इलाज करा सकते हैं।”
#WATCH | Delhi | At the launch of Ayushman Bharat Vay Vandana Yojana in Delhi today, BJP MP Manoj Tiwari said, "The BJP and NDA do what they say…No matter whether you have the card or not, if you are 70 years of age or above, you can show your Aadhaar card and get medical… pic.twitter.com/AqxGiiJqzr
— ANI (@ANI) April 28, 2025
बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा, “…क्या ये लोग पाकिस्तानी एजेंट नहीं हैं? क्या मैं झूठ बोल रहा हूं जब मैं कहता हूं कि राहुल गांधी और उनके नेता देशद्रोही हैं? जो हमारी सेना का मनोबल तोड़ता है, जो भारतीयों के जख्मों पर नमक छिड़कता है और पाकिस्तान के साथ खड़ा होता है, उसे सभी भारतीय देशद्रोही कहेंगे… कांग्रेस की कश्मीर इकाई के अध्यक्ष ने भी कहा कि युद्ध नहीं होना चाहिए।”
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: BJP MP Sambit Patra says, "… Are these people not Pakistani agents? Am I lying when I say that Rahul Gandhi and his leaders are traitors? The one who breaks the morale of our army, those who put salt on Indians' wounds and stands with Pakistan,… https://t.co/rlb0Ged8ME pic.twitter.com/RFIHTrACiI
— ANI (@ANI) April 28, 2025
गृह मंत्रालय की सिफारिश के आधार पर भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकवादी घटना के बाद भारत, सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित करने के लिए डॉन न्यूज, समा टीवी, आर्य न्यूज, जियो न्यूज सहित 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
On the recommendations of the Ministry of Home Affairs, the Government of India has banned the 16 Pakistani YouTube channels including Dawn News, Samaa TV, Ary News, Geo News for disseminating provocative and communally sensitive content, false and misleading narratives and… pic.twitter.com/AusR1fCkvN
— ANI (@ANI) April 28, 2025
मुंबई पुलिस ने बताया है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद मुंबई पुलिस ने मुंबई में रह रहे 17 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की है। इन सभी को एग्जिट परमिट जारी कर दिए गए हैं। यह कदम मुख्य रूप से अल्पकालिक और पर्यटक वीजा पर आने वाले लोगों पर लागू किया गया है।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर की टिप्पणी पर शिवसेना (शिंदे गुट) नेता राजू वाघमारे ने कहा, “कांग्रेस का दृष्टिकोण हमेशा राष्ट्रीय हितों के खिलाफ खड़े होने का रहा है। हम शशि थरूर का स्वागत करते हैं और उन्होंने जो कहा है वह बिल्कुल सही है। कोई भी देश 100% सुरक्षित नहीं हो सकता…हम निश्चित रूप से आतंकवाद को कम करने के लिए सावधानी बरत सकते हैं और यही उन्होंने कहा है।”
#WATCH | Mumbai: On Congress MP Shashi Tharoor's remarks, Shiv Sena leader Raju Waghmare says, "Congress' approach has always been to stand against the national cause… We welcome Shashi Tharoor and what he has said is absolutely right. No country can be 100% protected… We can… https://t.co/H7uHc2nr8A pic.twitter.com/lrwW79XDMn
— ANI (@ANI) April 28, 2025
हरिद्वार के जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने कहा, “चार धाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा आज से शुरू कर दी गई है। हमने पर्यटकों के लिए 20 काउंटर उपलब्ध कराए हैं, जिनमें दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों और विदेशी नागरिकों के लिए अलग-अलग काउंटर शामिल हैं। आज पंजीकरण का पहला दिन है, आज पंजीकरण की सीमा 1000 है। उच्च अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के आधार पर इसमें बदलाव किया जाएगा।”
#WATCH | Haridwar, Uttarakhand: District Tourism Officer, Haridwar, Sushil Nautiyal says, "The offline registration facility for Char Dham Yatra has been started from today. We have provided 20 counters for the tourists, including separate counters for divyang, senior citizens… https://t.co/YLAAjtEgUc pic.twitter.com/Kl2Ul8vEvT
— ANI (@ANI) April 28, 2025
बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा, “यह गौतम बुद्ध और महात्मा गांधी का देश है। यह शांति और अहिंसा का देश है। हमने हमेशा दुनिया को यही संदेश दिया है। हम यहां आतंकवाद को स्वीकार नहीं करेंगे। पीएम मोदी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे हैं। आतंकवाद के खिलाफ भारत ने जो समाधान निकाला है, उसके साथ सभी खड़े हैं।”
#WATCH | Kolkata, West Bengal: BJP leader Dilip Ghosh says, "…This is the nation of Gautam Buddha and Mahatma Gandhi. It is a country of peace and non-violence. We have always given this message to the world. We will not accept any terrorism here… PM Modi is leading the fight… pic.twitter.com/xiehQvSF9Q
— ANI (@ANI) April 28, 2025
न्यूयॉर्क में भारतीयों ने पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ पाकिस्तान वाणिज्य दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
VIDEO | New York, US: Members of the Indian community hold a protest outside Pakistan consulate against the Pahalgam terror attack.#PahalgamTerrorAttack #NewYork
— Press Trust of India (@PTI_News) April 28, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/tyRWLj3zWe