24th May Highlights: खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम होने वाला है, क्योंकि आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई। इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और अधिकारी शामिल हुए हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों को संबोधित भी किया है। आज की इस मीटिंग के एजेंडे की बात करें तो इसमें सभी मुख्यमंत्रियों के साथ विकसित भारत की योजनाओं और उद्देश्यों पर चर्चा होगी, साथ ही वे अपने सुझाव भी देंगे। भारत-पाकिस्तान टकराव के बाद आज लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के पुंछ के दौरे पर हैं। यहां राहुल गांधी हाल ही में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं।
आज की बड़ी खबरें, Today’s Latest News | Weather Forecast LIVE Updates
आज रवाना होंगे ऑपरेशन सिंदूर के 4 डेलिगेशन
इसके अलावा आज ही ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दुनिया के कई देशों को देने के लिए बनाया गया सर्वदलीय सांसदों के 4 डेलिगेशन भी अलग-अलग देशों में रवाना होंगे। इन सभी को बीते दिन गुरुवार को विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने ऑपरेशन सिंदूर और भारत पाकिस्तान टकराव को लेकर ब्रीफ किया था और सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई थी। वहीं आज से कांग्रेस पार्टी 31 मई तक जय हिंद सभा का करने वाली है, जिसके जरिए सशस्त्र बलों की करेगी सलाम करेगी।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: देश-विदेश की अन्य खबरों के अपडेट्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि दुख की बात है कि वह सशस्त्र बलों पर सवाल उठाते रहते हैं। सिर्फ सत्ता में आने के लिए वह दुश्मनों की भाषा बोलकर देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
Harvard University: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के खिलाफ ट्रंप प्रशासन के एक्शन से क्या विदेशी छात्रों की मुश्किलें बढ़ेंगी?
जम्मू और कश्मीर के राजौरी में टीएमसी के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से की गई गोलाबारी से प्रभावित नागरिक क्षेत्रों का दौरा किया।
जेडी(यू) सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा सांसद डॉ. हेमांग जोशी ने कहा कि भारत से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल एक मिशन के साथ यहां आया है। मिशन है आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में दुनिया को एकजुट करना और पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद को दुनिया के सामने बेनकाब करना। कल जापान में हमारा पहला दिन था और यह बहुत फलदायी रहा।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में चतरू के सिंहपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ दूसरे दिन भी जारी है। किश्तवाड़ के चतरू के सिंहपोरा इलाके में चल रहे ऑपरेशन के दौरान ड्यूटी के दौरान एक जवान शहीद हो गया।
कनिमोझी करुणानिधि के नेतृत्व में सांसदों का एक बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद के बारे में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को जागरूक करने के लिए पांच देशों की यात्रा के पहले चरण में गुरुवार रात मॉस्को पहुंचा। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे।
मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में दोपहर दो बजे सुनवाई होगी। 6 मई को सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष ने कहा है कि विभिन्न आदेशों के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं की गई है और वो लंबित है इसलिए मामले को सुप्रीम कोर्ट के किसी आदेश के होने तक के लिए स्थगित किया जाए। वहीं हिंदू पक्ष ने इसका विरोध किया है। हिंदू पक्ष की 18 याचिकाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए हार्वर्ड विश्वविद्यालय की विदेशी छात्रों को दाखिला देने की अर्हता रद्द कर दी है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने आंतरिक सुरक्षा विभाग (डीएचएस) की सचिव क्रिस्टी नोएम द्वारा हार्वर्ड विश्वविद्यालय को भेजे गए पत्र के हवाले से यह खबर दी है।
संयुक्त अरब अमीरात के अबु धाबी में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि अब हमारे पास एक नई सामान्य बात है कि हम किसी भी तरह की आतंकवादी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे, आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता, जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं, और यह संदेश दुनिया को स्पष्ट रूप से बताया जाना चाहिए। श्रीकांत शिंदे ने कहा कि संसद सदस्यों के रूप में, हमारा यह महत्वपूर्ण कर्तव्य है कि हम दुनिया भर में जाएं और अपना संदेश बहुत जोरदार और स्पष्ट रूप से व्यक्त करें। स्वदेशी आबादी के बाद, हम भारतीय इस देश में 40 प्रतिशत हैं, और इसी बात पर संयुक्त अरब अमीरात को भी गर्व है। यह वह रिश्ता है, जो इस देश के साथ हमारा विश्वास है।
