24th May Highlights: खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम होने वाला है, क्योंकि आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई। इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और अधिकारी शामिल हुए हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों को संबोधित भी किया है। आज की इस मीटिंग के एजेंडे की बात करें तो इसमें सभी मुख्यमंत्रियों के साथ विकसित भारत की योजनाओं और उद्देश्यों पर चर्चा होगी, साथ ही वे अपने सुझाव भी देंगे। भारत-पाकिस्तान टकराव के बाद आज लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के पुंछ के दौरे पर हैं। यहां राहुल गांधी हाल ही में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं।
आज की बड़ी खबरें, Today’s Latest News | Weather Forecast LIVE Updates
आज रवाना होंगे ऑपरेशन सिंदूर के 4 डेलिगेशन
इसके अलावा आज ही ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दुनिया के कई देशों को देने के लिए बनाया गया सर्वदलीय सांसदों के 4 डेलिगेशन भी अलग-अलग देशों में रवाना होंगे। इन सभी को बीते दिन गुरुवार को विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने ऑपरेशन सिंदूर और भारत पाकिस्तान टकराव को लेकर ब्रीफ किया था और सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध कराई थी। वहीं आज से कांग्रेस पार्टी 31 मई तक जय हिंद सभा का करने वाली है, जिसके जरिए सशस्त्र बलों की करेगी सलाम करेगी।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: देश-विदेश की अन्य खबरों के अपडेट्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा, “राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट में 8 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। वहां कई निवेशक आए। हमने देखा कि त्रिपुरा का प्रदर्शन बहुत अच्छा है। मैंने देखा कि बाहर से आने वाले सभी निवेशक त्रिपुरा आने के लिए उत्सुक हैं। पहले पूर्वोत्तर क्षेत्र में बमबारी होती थी। 2014 से जब से प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यभार संभाला है, वहां शांति है।”
राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट 2025 पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “सभी 8 राज्यों ने एक कुशल और आसान निवेश प्रक्रिया के लिए एक निवेश प्रोत्साहन एजेंसी की स्थापना की है। सिंगल विंडो निकासी की व्यवस्था की गई है। हमने 12 मुद्दों को ध्यान में रखते हुए लॉजिस्टिक नीतियों का एक मॉडल प्रस्तुत किया है। मैं सभी (8) राज्यों के सभी मंत्रियों और अधिकारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं।”
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बताया कि 12 सालों से वह रिलेशनशिप में हैं। तेज प्रताप ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट में लिखा, “मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं। मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं। इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं। आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों को समझेंगे।”
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पुंछ में गीता भवन मंदिर का दौरा किया और पूजा-अर्चना की। ये मंदिर पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से की गई गोलीबारी में प्रभावित हुआ था।
सांसद कनिमोझी करुणानिधि (डीएमके), राजीव राय (एसपी), कैप्टन बृजेश चौटा (बीजेपी), प्रेम चंद गुप्ता (आरजेडी), डॉ. अशोक कुमार मित्तल (आप) और पूर्व राजदूत मंजीव एस पुरी सहित एक प्रतिनिधिमंडल ने मॉस्को में भारतीय दूतावास में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। रूस में भारतीय राजदूत विनय कुमार ने प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल बैठक में कहा कि विकसित भारत हर भारतीय का सपना है. जब हर राज्य विकसित होगा, तभी भारत विकसित होगा। यह 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षा है। हमें विकास की गति को और तेज करना होगा। यदि केंद्र और सभी राज्य मिलकर टीम इंडिया की तरह एक साथ कार्य करें, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के पुंछ दौरे पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज राहुल गांधी ने कहा कि पुंछ में जो हुआ वह त्रासदी थी। वह आतंकी घटना को त्रासदी कह रहे हैं। हमारे निर्दोष नागरिकों पर आतंकी मानसिकता वाली पाकिस्तानी सेना ने हमला किया। गुरुद्वारों और स्कूलों पर हमला किया गया। बच्चों की जान चली गई और राहुल गांधी इस पर पर्दा डाल रहे हैं।
शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह आश्चर्यजनक नहीं है क्योंकि कांग्रेस ने कई बार पाकिस्तान के आतंकवाद पर पर्दा डाला है। राहुल गांधी और उनके परिवार ने हमेशा पाकिस्तान की आपराधिक गतिविधियों को कवर फायर दिया है। राहुल गांधी को इसे त्रासदी बताकर अपनी कॉमेडी बंद करनी चाहिए. यह न तो प्रयोग है और न ही संयोग; यह राहुल गांधी का पाकिस्तान के साथ सीधा सहयोग है।
COVID मामलों पर कर्नाटक के मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि इसमें कोई चिंताजनक स्थिति नहीं है। COVID मामलों में मामूली वृद्धि हुई है। अब तक राज्य में COVID के 35 मामले हैं। हमने एक एडवाइजरी जारी की है।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ के अपने दौरे पर लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि यह एक बड़ी त्रासदी थी और कई लोगों की जान चली गई। बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। मैंने लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश की। उन्होंने मुझसे इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का अनुरोध किया है और मैं ऐसा करूंगा।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अभी जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पहुंचे हैं, वे पाकिस्तानी गोलाबारी से पीड़ित हुए परिवारों से मिल रहे हैं।
बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल बहरीन पहुंच गया है। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी, राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा, भाजपा सांसद बैजयंत पांडा, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद, राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू, भाजपा सांसद फंगनन कोन्याक और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए सऊदी अरब, कुवैत और अल्जीरिया का भी दौरा करेगा।
जर्मन काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस में बातचीत के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर बात की। उन्होंने कहा, “आज आतंकवाद की बात करें तो ऐसा कोई देश नहीं है जो यह कहे कि जो कुछ हुआ, उसे वह स्वीकार करता है और उसकी निंदा नहीं करेगा। अगर मैं कहूं कि मुझे अपनी, अपने लोगों की रक्षा करने और अपने देश की सुरक्षा करने का अधिकार है, तो दुनिया के अधिकांश लोग मुझसे सहमत होंगे।”
विदेश मंत्री ने कहा कि हम आतंकी हमले की बहुत पहले की गई निंदा से उत्साहित हैं, साथ ही 7 मई को और आज फिर मंत्री वाडेफुल से हमें जो स्पष्ट संदेश मिला है कि जर्मनी भारत के अपनी रक्षा करने के अधिकार को मान्यता देता है।
बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं ग्रुप 1 का हिस्सा हूं। सबसे पहले हम बहरीन जाएंगे। फिर हम कुवैत जाएंगे, फिर सऊदी अरब और आखिर में अल्जीरिया। पहलगाम की दर्दनाक घटना, हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान आतंकी शिविर चला रहा है और उन्हें समर्थन दे रहा है। ये आतंकी भारत में आकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। हम इन चारों देशों से इन मुद्दों पर बात करेंगे।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हम सभी पर दुनिया को यह बताने की बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है कि पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे आतंकवाद पर भारत का रुख क्या है और इसके खिलाफ हमारी शून्य सहनशीलता क्या है। साथ ही, दुनिया को पाकिस्तान द्वारा बनाए गए इस आतंकी प्रतिष्ठान और आतंकी ढांचे पर ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि यह न केवल भारत के लिए खतरनाक है, बल्कि वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए भी खतरा है।
समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय, डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि आज हमने यहां शीर्ष अधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं। रूस हमारा सबसे पुराना मित्र है। उन्होंने कहा कि वे इस लड़ाई में भारत के साथ हैं। ऑपरेशन सिंदूर में जो कुछ भी हुआ वह एक प्रतिक्रिया थी, एक लक्षण था और एक निदान था।
राजीव राय ने कहा कि निदान यह है कि जब तक हम इसकी जड़ों को खत्म नहीं करते, जो पाकिस्तान में हैं, जब तक हम वहां आतंकवादी शिविरों को नष्ट नहीं करते और पाकिस्तान को ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखने के लिए मजबूर नहीं करते। वे देश जो सोचते हैं कि अगर भारत में आतंकवाद है, तो यह भारत और पाकिस्तान के बीच है, इस सोच को बदलने की जरूरत है।
आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक होगी। यह बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी। इसमें सभी मुख्यमंत्री विकसित भारत की योजनाओं और उद्देश्यों पर अपने सुझाव देंगे। इसके बाद पीएम मोदी मुख्यमंत्रियों को संबोधित करेंगे।
जर्मन के विदेश मंत्री ने कहा कि हम पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले से स्तब्ध हैं और भारत को निश्चित रूप से आतंकवाद के खिलाफ अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है। जर्मन विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि हम सीजफायर की बहुत सराहना करते हैं।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री द्वारा ब्रीफिंग के बाद ग्रुप 5 के सदस्य और भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा, “जहां तक प्रतिनिधिमंडल के उद्देश्य का सवाल है, यह बहुत स्पष्ट है कि पाकिस्तान के गठन के बाद से ही वह भारत के खिलाफ आतंक का अपराधी रहा है। पिछले कुछ दशकों में अमेरिका सहित कई देशों को पाकिस्तान द्वारा बनाए गए आतंकवादी ढांचे के कारण नुकसान उठाना पड़ा है। यह जरूरी है कि दुनिया इस पर ध्यान दे और पाकिस्तानी प्रतिष्ठान पर इस आतंकवादी ढांचे को खत्म करने के लिए दबाव डाले, न केवल भारत के साथ शांति के लिए, बल्कि बाकी दुनिया की सुरक्षा के लिए भी। हमारे प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व डॉ. शशि थरूर कर रहे हैं और यह कुछ लैटिन अमेरिकी देशों का दौरा करेगा और फिर हम अमेरिका जाएंगे।”
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “देश राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को पूरी गति से लागू कर रहा है। इस वर्ष हमने भारत के सभी राज्यों में बुनियादी और प्रारंभिक क्षेत्र में 100% लक्ष्य हासिल करने का फैसला किया है। प्राथमिक स्तर पर शिक्षा मातृभाषा में होनी चाहिए। सीबीएसई ने सभी सीबीएसई स्कूलों को एक सर्कुलर जारी किया है कि वे जिस भी राज्य में बच्चों को पढ़ाते हैं, प्राथमिक शिक्षा उस राज्य की मातृभाषा में होनी चाहिए। हमारे पिछड़े क्षेत्र कामाख्या नगर में आज से एक केंद्रीय विद्यालय शुरू हो रहा है, जिसके लिए मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं।”
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और पोलावरम-बनकाचेरला लिंक परियोजना के लिए केंद्रीय सहायता की मांग करते हुए एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस परियोजना का उद्देश्य गोदावरी नदी से पानी को दक्षिण-मध्य आंध्र प्रदेश के जल-विहीन क्षेत्रों में मोड़ना है। यह तीन चरणों में क्षेत्रों को जोड़ने के लिए लिफ्ट सिंचाई और सुरंगों का उपयोग करेगा।
‘राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट’ पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। यूपीए सरकार ने हमेशा नॉर्थ ईस्ट को दिल्ली से दूर रखा। लेकिन अब इसे जोड़ दिया गया है। हथकरघा और हस्तशिल्प नॉर्थ ईस्ट के डीएनए में हैं और इनमें रोजगार के अवसर पैदा करने की क्षमता है।”
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा और अन्य व्यक्तियों की उपस्थिति में मेहसाणा और साबरकांठा की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध धारोई बांध पर राज्य के पहले ‘धारोई एडवेंचर फेस्ट’ का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने एडवेंचर जोन का उद्घाटन किया और स्पीडबोट की सवारी का भी आनंद लिया। मुख्यमंत्री ने टेंट सिटी का भी उद्घाटन किया और उसका दौरा किया।
#WATCH | Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel inaugurated the state's first 'Dharoi Adventure Fest' at the famous Dharoi Dam on the border of Mehsana and Sabarkantha in the presence of Tourism Minister Mulubhai Bera and other dignitaries.
— ANI (@ANI) May 23, 2025
The Chief Minister inaugurated the… pic.twitter.com/SJjJs4jzt1
पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) एमके नारायणन ने कहा, “भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध बहुत मजबूत हैं। लोग फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि भारत के पास ताकत है, और हम बांग्लादेश को वह दे सकते हैं जो वह चाहता है। बांग्लादेश में आंतरिक समस्याएं हैं, और उन्हें दूर किया जा सकता है। मुझे लगता है कि भारत इसमें मदद कर सकता है। हमारे लिए बांग्लादेश एक महत्वपूर्ण साझेदार है। हर किसी को पड़ोसियों से समस्या होती है, और भारत जैसे बड़े देशों को इस बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि भारत और बांग्लादेश के बीच दोस्ती खराब होगी। हम बहुत करीबी दोस्त और अच्छे पड़ोसी हो सकते हैं। हमें दूसरे देशों को दखल देने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को कानपुर में पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिलेंगे। आतंकियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में शुभम द्विवेदी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
राजस्थान के अंता से बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा की विधनसभा सदस्यता निरस्त कर दी गई है। विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने सदस्यता रद्द की है। एक बार प्रदेश में फिर से उपचुनाव होंगे। खाली सीट पर छह माह के भीतर चुनाव कराना जरूरी है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन दिल्ली पहुंचे है। मुख्यमंत्री 24 मई को नई दिल्ली में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक में भाग लेंगे।
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने अबू धाबी में अनवर गर्गश डिप्लोमैटिक अकादमी के महानिदेशक निकोले ई. म्लादेनोव से मुलाकात की।
एअर इंडिया एक्सप्रेस के उड़ते विमान में खराबी आ गई. उसकी जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। ये फ्लाइट बेंगलुरु से दिल्ली जा रही थी। उड़ान के बीच ही पायलट को तकनीकी खामी पता चली।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर हमारे विविधतापूर्ण राष्ट्र का सबसे विविध हिस्सा है। व्यापार से लेकर परंपरा तक, वस्त्र से लेकर पर्यटन तक, पूर्वोत्तर की विविधता इसकी ताकत है। पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर का मतलब है जैव-अर्थव्यवस्था, बांस, चाय उत्पादन, पेट्रोलियम, खेल, कौशल, इको-टूरिज्म का उभरता हुआ केंद्र और जैविक उत्पादों की नई दुनिया। पूर्वोत्तर ऊर्जा का पावरहाउस है। पूर्वोत्तर हमारे लिए ‘अष्ट लक्ष्मी’ है।
‘राइजिंग नॉर्थईस्ट इन्वेस्टर्स समिट’ के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारे लिए पूर्व का मतलब सिर्फ एक दिशा नहीं है। हमारे लिए पूर्व का मतलब है सशक्त बनाना, कार्य करना, मजबूत बनाना और बदलाव लाना।”