22 May Hihghlights: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘चल रहे ऑपरेशन के दौरान भीषण गोलीबारी जारी है। गोलीबारी में हमारे एक बहादुर जवान को गंभीर चोटें आईं और काफी कोशिश के बावजूद उसकी मौत हो गई।’ इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि तीन से चार आतंकियों के एक ग्रुप की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, ‘आतंकवादियों से निपटने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे भागने में असमर्थ हों, घेराबंदी कड़ी कर दी गई थी। जैसे ही बल करीब पहुंचे, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई जो अभी जारी है। जैश-ए-मोहम्मद के तीन से चार आतंकवादियों के छिपे होने की खबर है।’ पढ़ें- दिनभर की मुख्य खबरें

बुधवार शाम दिल्ली-एनसीआर में आए भयंकर तूफान के कारण दिल्ली और गाजियाबाद में चार लोगों की मौत हो गई। कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और पेड़ उखड़ गए, कई स्थानों पर यातायात बाधित हुआ और मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुईं। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम अचानक हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से गर्मी से राहत मिली है। तेज बारिश और तूफान की वजह की वजह से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रही। आंधी और बारिश के साथ कई जगह पर ओले भी गिरे। इस दौरान, बिजली के तारों पर पेड़ और टहनियां गिर गए। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बुधवार को अचानक आए आंधी तूफान के दौरान झोपड़ी गिरने से 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। यह घटना रामकोला थाना क्षेत्र के विजयपुर के टोला सियरहा गांव में हुई। देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें Jansatta.com

Live Updates
15:52 (IST) 21 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: सांबा सैक्टर में घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम

BSF ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सांबा सेक्टर में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। मोर्टार पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन का मुकाबला करने में महत्वपूर्ण थे, जिसका इस्तेमाल आतंकवादियों को कवर देने और घुसपैठ को आसान बनाने के लिए किया जाता था। अप्रत्यक्ष आग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ये हथियार ऑपरेशन के दौरान दुश्मन की चौकियों को नष्ट करने और पाकिस्तानी गोलाबारी को बेअसर करने में भी सहायक थे।

15:44 (IST) 21 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: वाराणसी हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस ने पोस्ट कर लिखा, ‘जनपद वाराणसी में निर्माणाधीन बिल्डिंग में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतक के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।’

15:34 (IST) 21 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: किसी को भी राष्ट्रीय मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए – आशीष शेलार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार ने कहा, “किसी को भी राष्ट्रीय मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। हम भारतीय सशस्त्र बलों के समर्थन में हैं और सभी को भी ऐसा ही होना चाहिए।”

15:29 (IST) 21 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: एक राष्ट्र एक चुनाव’ संयुक्त समिति पर क्या बोले पुष्कर सिंह धामी

‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ संयुक्त समिति पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “यह फैसला देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। हमने समिति के सामने राज्य में चुनाव कराने में आने वाली चुनौतियों को रखा है। एक राष्ट्र एक चुनाव से देश को बहुत फायदा होगा और लोग हर पांच साल में एक बार लोकतंत्र का जश्न ठीक से मना सकेंगे। राज्य की जनता भी यही चाहती है।”

15:10 (IST) 21 May 2025
Taza Khabar LIVE: बेंगलुरु में बारिश से तबाही

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु के एचबीआर लेआउट में ओवरफ्लो हो रहे नाले का निरीक्षण किया। सीएम सिद्धारमैया ने अधिकारियों को बेसमेंट पार्किंग में जलभराव को रोकने के लिए टाउन प्लानिंग में बदलाव करने और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में घरों के निर्माण में बेहतर योजना बनाने का निर्देश दिया।

14:23 (IST) 21 May 2025
Taza Khabar LIVE: कोलकाता के ऊपर ड्रोन देखे जाने की खबरें

पश्चिम बंगाल में कोलकाता के ऊपर ड्रोन देखे जाने की खबरें मिली हैं और फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। रक्षा जनसंपर्क अधिकारी, कोलकाता ने कहा, “इस घटना की सत्यता का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। तथ्यों के सामने आने पर आगे की जानकारी साझा की जाएगी।”

13:57 (IST) 21 May 2025
ऑपरेशन के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस को बधाई

नारायणपुर में चल रहे ऑपरेशन में मारे गए नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा, “मैं इस बड़े ऑपरेशन के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस को बधाई देता हूं। इस ऑपरेशन में एक पुलिसकर्मी के घायल होने के अलावा किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मैं केंद्रीय गृह मंत्री, मुख्यमंत्री और विजय शर्मा जी को भी बधाई देता हूं।”

13:44 (IST) 21 May 2025
टीएमसी सरकार की हिंदू विरोधी निर्ममता सामने आई- सुधांशु त्रिवेदी

बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के संबंध में कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति की एसआईटी रिपोर्ट के बाद टीएमसी सरकार के तहत किए गए हिंदू विरोधी अत्याचार स्पष्ट रूप से सामने आ गए हैं। न्यायालय के आदेश पर इस एसआईटी का गठन किया गया था। इसमें तीन सदस्य थे। इनमें से एक मानवाधिकार अधिकारी और दो पश्चिम बंगाल की न्यायिक सेवा से थे।”

13:33 (IST) 21 May 2025
Taza Khabar LIVE: सुप्रीम कोर्ट का न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर विचार करने से इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है। यह मामला आग लगने के बाद उनके सरकारी आवास से बड़ी मात्रा में जले हुए पैसे बरामद होने का है। न्यायमूर्ति अभय एस ओका की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिकाकर्ता से कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दायर करने से पहले प्रधानमंत्री और भारत के राष्ट्रपति को अपना प्रतिनिधित्व दाखिल करें। पीठ ने याचिका खारिज करने से पहले कहा, “पहले उन अधिकारियों के समक्ष प्रतिनिधित्व दाखिल करें जो उन्हें कार्रवाई करने के लिए कह रहे हैं, फिर परमादेश की मांग करते हुए रिट दाखिल करें।”

13:31 (IST) 21 May 2025
Taza Khabar LIVE: राजस्थान का मौसम

आईएमडी के वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया, “पश्चिमी राजस्थान में, खासकर जोधपुर-बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र और जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में, लू की स्थिति बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में, श्रीगंगानगर में सबसे अधिक तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले तीन से चार दिनों में, तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की और वृद्धि हो सकती है, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जैसे क्षेत्रों में भीषण लू की स्थिति रहने की उम्मीद है, जहां तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। रात का तापमान भी सामान्य से 4-5 डिग्री सेल्सियस अधिक है, जो पूरे क्षेत्र में गर्म रातों का संकेत देता है। 23 मई से पूर्वी राजस्थान और 24-26 मई तक पश्चिमी हिस्सों में आंधी और हल्की बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में मामूली गिरावट आएगी। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और झुंझुनू में भीषण लू के लिए ऑरेंज अलर्ट और जोधपुर, बीकानेर और जयपुर और कोटा संभाग के कई जिलों में लू के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद राहत मिलने की उम्मीद है। 25 मई को आंधी और बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी।

13:04 (IST) 21 May 2025
Taza Khabar LIVE: केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार लोगों का पुनर्वास कर रही है- LG मनोज सिन्हा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं पाकिस्तान की गोलाबारी में अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देता हूं। कई लोग घायल हुए हैं और जम्मू-कश्मीर ने उनके तत्काल उपचार की व्यवस्था की है… जानमाल के नुकसान की भरपाई के लिए प्रयास किए जा रहे हैं… केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार लोगों का पुनर्वास कर रही है। पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से की गई गोलीबारी में मारे गए लोगों के कम से कम एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जाएगी… बड़ी संख्या में व्यक्तिगत और सामुदायिक बंकर बनाए जाएंगे… पुंछ अस्पताल को किसी भी तरह की आपात स्थिति के लिए तैयार रखा जाएगा…”

12:41 (IST) 21 May 2025
Taza Khabar LIVE: पहलगाम के आतंकवादी कहां हैं- जयराम रमेश

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “एक महीना होने वाला है, पहलगाम के आतंकवादी कहां हैं? आतंकवादी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं….”

12:40 (IST) 21 May 2025

एक ही ट्रैक पर दौड़ती नजर आएंगी नमो भारत और मेरठ मेट्रो; जून अंत तक पूरी तरह चालू हो जाएगा RRTS गलियारा

जून के अंत तक यात्री दिल्ली के सराय काले खां से उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित मोदीपुरम तक केवल 45 मिनट में यात्रा कर सकेंगे, क्योंकि भारत के पहले ‘रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ (आरआरटीएस) गलियारे का अंतिम चरण लगभग पूरा हो गया है। …पूरी जानकारी
12:34 (IST) 21 May 2025

पाकिस्तान में स्कूल बस को बनाया निशाना, आत्मघाती कार बम विस्फोट में 4 बच्चों की मौत, 38 घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान के खुजदार जिले में आतंकियों ने स्कूल बस को निशाना बनाया है। इस हमले में चार बच्चों की मौत की पुष्टि की गई है। …यहां पढ़ें
12:27 (IST) 21 May 2025
Taza Khabar LIVE: अशोका विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की रिहाई के आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के अशोका विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर और राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख अली खान महमूदाबाद को ऑपरेशन सिंदूर पर सोशल मीडिया पोस्ट के लिए उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ रिहा करने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने महमूदाबाद को सीजेएम, सोनीपत की संतुष्टि के लिए जमानत बांड प्रस्तुत करने की शर्त पर अंतरिम जमानत दी। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि वह दोनों पोस्ट से संबंधित कोई भी ऑनलाइन लेख नहीं लिखेंगे या कोई भी ऑनलाइन भाषण नहीं देंगे जो जांच का विषय है।

12:26 (IST) 21 May 2025

Chhattisgarh Maoists killed: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, 27 माओवादियों को किया ढेर

डीआरजी को सूचना मिली थी कि माओवादियों का एक बड़ा नेता अबूझमाड़ के किसी खास इलाके में छिपा हुआ है। …अधिक जानकारी
11:59 (IST) 21 May 2025
Taza Khabar LIVE: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 27 माओवादी मारे गए

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 27 माओवादी मारे गए। सूत्रों के अनुसार, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव के चार जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) द्वारा यह अभियान इस सूचना के आधार पर चलाया गया कि एक वरिष्ठ माओवादी नेता अबूझमाड़ के एक खास इलाके में छिपा हुआ है।

11:33 (IST) 21 May 2025
Taza Khabar LIVE: दिल्ली का मौसम

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस बार गर्मी के मौसम में अब तक का सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान रहा और यह सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक था। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के लिए आंधी-तूफान के साथ बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग ने राजधानी में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है। सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 201 रहा जो ‘खराब श्रेणी’ में आता है।

11:16 (IST) 21 May 2025
Taza Khabar LIVE: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर सेवाएं प्रभावित

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर बुधवार सुबह द्वारका से जनकपुरी-पश्चिम के बीच सेवाएं तकनीकी खराबी के कारण प्रभावित रहीं। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने यह जानकारी दी। डीएमआरसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि तकनीकी खामी के कारण इस खंड पर मेट्रो सेवाओं में देरी हुई, जिसे जल्द से जल्द दूर करने के लिए रखरखाव टीम को तैनात किया गया है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘तकनीकी खराबी की पहचान कर सामान्य संचालन को शीघ्र बहाल करने के प्रयास जारी हैं। यात्रियों को स्टेशन में घोषणा के माध्यम से जानकारी दी जा रही है।’’

11:07 (IST) 21 May 2025
Taza Khabar LIVE: पाकिस्तान में ब्लास्ट

पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में स्कूल बस को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती कार बम विस्फोट में 4 बच्चों की मौत, 38 घायल: एपी ने अधिकारियों के हवाले से खबर दी

10:54 (IST) 21 May 2025
Taza Khabar LIVE: सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना

जेडीयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हुआ। प्रतिनिधिमंडल ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को प्रदर्शित करने के लिए जापान, इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य और सिंगापुर का दौरा करने वाला है। प्रतिनिधिमंडल में (दाएं से बाएं) राजदूत मोहन कुमार, भाजपा सांसद प्रदान बरुआ, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी, भाजपा सांसद बृज लाल, भाजपा सांसद अपराजिता सरनागी, जेडी(यू) सांसद संजय कुमार झा, सीपीआई(एम) सांसद जॉन ब्रिटास, भाजपा सांसद डॉ. हेमंग जोशी शामिल हैं।

10:27 (IST) 21 May 2025
Taza Khabar LIVE: कांग्रेस नेताओं की राजीव गांधी को श्रद्धांजलि

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई नेताओं ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। खड़गे, राहुल और कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी के समाधि स्थल ‘वीर भूमि’ पर जाकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। राहुल गांधी ने अपने पिता के साथ की बचपन की एक तस्वीर ‘एक्स’ पर साझा करते हुए पोस्ट किया, “पापा, आपकी यादें हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती हैं। आपके अधूरे सपनों को साकार करना ही मेरा संकल्प है और मैं इन्हें पूरा करके रहूंगा।’’

10:06 (IST) 21 May 2025
Taza Khabar LIVE: सिख समुदाय का हर व्यक्ति मातृभूमि के लिए मर मिटने को तैयार-रेखा गुप्ता

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “हमारा खालसा पंथ देश की सेवा के लिए, देश की रक्षा के लिए और देश की एकता के लिए हमेशा सबसे आगे रहा है। आज की तिरंगा यात्रा यह संदेश देने के लिए भी है कि देश के सिख समुदाय का हर व्यक्ति इस मातृभूमि के लिए मर मिटने को तैयार है। मैं सिख समुदाय के अपने सभी भाइयों को बधाई देती हूं जिन्होंने आज दिल्ली में इतनी बड़ी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया…”

09:42 (IST) 21 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: PM मोदी ने राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 34वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मोदी ने कहा, ‘‘मैं पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को आज उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’’

09:07 (IST) 21 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: पश्चिम बंगाल में निजी बस ऑपरेटरों की तीन दिवसीय राज्यव्यापी हड़ताल

कोलकाता में यात्रियों को गुरुवार से मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि पूरे पश्चिम बंगाल में निजी बस ऑपरेटरों ने तीन दिवसीय राज्यव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। मंगलवार को परिवहन विभाग के सचिव सौमित्र मोहन ने आसन्न हड़ताल पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाई, जिसमें बस और मिनी बस मालिकों से अपील की गई कि वे जनता को असुविधा से बचाने के लिए अपने फैसले पर पुनर्विचार करें।

08:59 (IST) 21 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: पुंछ में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना तैनात

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना तैनात है। एक भारतीय सेना अधिकारी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर दुश्मन के कायराना उकसावे का हमारा त्वरित और जोरदार जवाब था। संदेश बहुत स्पष्ट है- वे हम पर गोली चलाएंगे, और हम भारतीय सेना की पूरी ताकत से जवाब देंगे।”

08:36 (IST) 21 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: कोविड-19 से मुंबई में दो मौत

महाराष्ट्र में इस साल जनवरी से अब तक कोविड-19 से संबंधित मौत के दो मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। विभाग ने एक रिलीज में कहा कि कोविड-19 संबंधी ये दोनों मौत मुंबई में हुई हैं। कोविड-19 से जिन दो लोगों की जान गई है वे पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे।

08:05 (IST) 21 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

इंडिगो ने यात्रा संबंधी सलाह जारी की है। ट्वीट किया गया, “गोवा में बारिश हो रही है, जिससे उड़ानों पर असर पड़ सकता है…”

07:31 (IST) 21 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: दिल्ली की कोटला सेवा नगर मार्केट में आग

दिल्ली कोटला सेवा नगर मार्केट में आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। विस्तृत जानकारी का इंतजार है। दिल्ली फायर सर्विसेज के फायर ऑफिसर मनोज कुमार ने बताया, “हमें सुबह करीब 4 बजे फोन आया। जब हम मौके पर पहुंचे तो देखा कि सभी 6 दुकानों में आग लग गई थी। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग पर काबू पा लिया गया है। यहां 8 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं। आग लगने का कारण जांच का विषय है।”

07:26 (IST) 21 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: अहमदाबाद के चंदोला क्षेत्र में तोड़फोड़ अभियान दूसरे दिन भी जारी

अहमदाबाद के चंदोला क्षेत्र में तोड़फोड़ अभियान दूसरे दिन भी जारी है। डिमोलिशन ड्राइव के इस दूसरे चरण में 2.5 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा।