22 May Hihghlights: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘चल रहे ऑपरेशन के दौरान भीषण गोलीबारी जारी है। गोलीबारी में हमारे एक बहादुर जवान को गंभीर चोटें आईं और काफी कोशिश के बावजूद उसकी मौत हो गई।’ इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि तीन से चार आतंकियों के एक ग्रुप की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, ‘आतंकवादियों से निपटने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे भागने में असमर्थ हों, घेराबंदी कड़ी कर दी गई थी। जैसे ही बल करीब पहुंचे, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई जो अभी जारी है। जैश-ए-मोहम्मद के तीन से चार आतंकवादियों के छिपे होने की खबर है।’ पढ़ें- दिनभर की मुख्य खबरें

बुधवार शाम दिल्ली-एनसीआर में आए भयंकर तूफान के कारण दिल्ली और गाजियाबाद में चार लोगों की मौत हो गई। कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और पेड़ उखड़ गए, कई स्थानों पर यातायात बाधित हुआ और मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुईं। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम अचानक हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से गर्मी से राहत मिली है। तेज बारिश और तूफान की वजह की वजह से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रही। आंधी और बारिश के साथ कई जगह पर ओले भी गिरे। इस दौरान, बिजली के तारों पर पेड़ और टहनियां गिर गए। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बुधवार को अचानक आए आंधी तूफान के दौरान झोपड़ी गिरने से 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। यह घटना रामकोला थाना क्षेत्र के विजयपुर के टोला सियरहा गांव में हुई। देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें Jansatta.com

Live Updates
15:34 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: डल झील पर तिरंगा शिकारा रैली

जम्मू-कश्मीर: भाजपा ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में श्रीनगर में डल झील पर तिरंगा शिकारा रैली का आयोजन किया।

15:08 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: प्रधानमंत्री का संकल्प बिहार का विकास है- गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “बिहार में डबल इंजन की सरकार है। प्रधानमंत्री का मानना ​​है कि पूर्वांचल के विकास के बिना भारत का विकास नहीं हो सकता और बिहार पूर्वांचल का प्रवेश द्वार है। डबल इंजन की सरकार की वजह से कई बड़ी परियोजनाएं बिहार में आई हैं. प्रधानमंत्री का संकल्प बिहार का विकास है और आने वाले दिनों में पीएम मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।”

14:33 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: अनुराग ठाकुर ने पाकिस्तान को दी वॉर्निंग

हिमाचल प्रदेश: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “मैं पाकिस्तान को बताना चाहूंगा कि आप अपने आतंकवादियों के पीछे छिपकर भारत से लड़ना चाहते हैं। जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच सीधा युद्ध हुआ है, चाहे वह 1965 का युद्ध हो या 1971 का युद्ध या कारगिल युद्ध, भारत ने पाकिस्तान को हराया है। उन्होंने ेशन सिंदूर में दिखाया है कि अगर पाकिस्तान भारत पर बुरी नजर डालता है, तो उसकी आंखें फोड़ दी जाएंगी। अभी, हमने सिर्फ आतंकवादी शिविरों को नष्ट किया है, उनकी हवाई पट्टियों को नुकसान पहुंचाया है और उनके एयरबेस पर हमला किया है… मैं पाकिस्तान को चेतावनी दे रहा हूं, अगर वे अगली बार भारत पर आतंकवादी हमला करने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें अंतिम संस्कार में उनके शवों को कंधा देने या उन अंतिम संस्कारों में आंसू बहाने वाला कोई नहीं मिलेगा।”

14:05 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: पीएम मोदी ने असम के हयबरगांव रेलवे स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को असम के नागांव जिले में स्थित हयबरगांव रेलवे स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन किया। ये स्टेशन देशभर में प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटित 103 अमृत भारत स्टेशनों में शामिल है।

13:51 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: हम इसका सामना करेंगे- प्रियांक खड़गे

कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर से जुड़े कई स्थानों पर ईडी की छापेमारी पर कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा, “…हम इसका सामना करेंगे। जो कोई भी केंद्र सरकार की बात नहीं सुनता, उसे निशाना बनाया जाता है…इसमें कुछ भी नया नहीं है।”

13:41 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: पाकिस्तान को कीमत चुकानी पड़ेगी- पीएम मोदी

बीकानेर के देशनोक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “…पाकिस्तान को भारत के खून से खेलने की कीमत चुकानी पड़ेगी। यह भारत का संकल्प है और दुनिया की कोई भी ताकत हमें इस संकल्प से हिला नहीं सकती।”

13:36 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: आईजी बस्तर ने किया हथियारों का निरीक्षण

21 मई को नारायणपुर के अबूझमाड़ के जंगल में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान बरामद हथियारों का निरीक्षण करते आईजी बस्तर पी. सुंदरराज और अन्य अधिकारी।

13:32 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग कर रही बीजेपी

कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर से जुड़े कई स्थानों पर ईडी की छापेमारी के बारे में कर्नाटक के मंत्री ईश्वर खांडरे ने कहा, “बीजेपी ईडी, सीबीआई और आयकर का दुरुपयोग कर रही है। हर कोई इसके बारे में जानता है।”

13:15 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के लिए तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब, ऋषिकेश से चमोली जिले के श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के लिए तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। परमार्थ निकेतन आश्रम के आध्यात्मिक प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती भी मौजूद हैं

12:56 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: पीएम मोदी का भाषण

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ” ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय कर दिए हैं। पहला – भारत पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा, समय हमारी सेनाएं तय करेंगी, तरीका भी हमारी सेनाएं तय करेंगी और शर्तें भी हमारी होंगी। दूसरा एटम बम की गिदड़भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है। तीसरा हम आतंक के आकाओं और आतंक की सरपरस्त सरकार को अलग – अलग नहीं देखेंगे। उन्हें एक ही मानेंगे। पाकिस्तान का ये स्टेट और नॉन स्टेट एक्टर वाला खेल अब नहीं चलेगा। पूरी दुनिया में पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए हमारे सात प्रतिनिधि मंडल पूरे विश्व में पहुंच रहे हैं।”

12:51 (IST) 22 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: बीकानेर में पीएम मोदी

बीकानेर में पीएम मोदी ने कहा कि 22 तारीख के हमले जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के नौ सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। दुनिया ने और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है।

12:24 (IST) 22 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: राजस्थान पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीकानेर जिले में करणी माता मंदिर में देवी के दर्शन किए। पीएम मोदी ने बीकानेर जिले में रेलवे, सड़क, बिजली, जल और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन किया और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद, प्रधानमंत्री 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया।

12:00 (IST) 22 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: भारत और पाकिस्तान एक ही नाव में सवार हैं- जयराम रमेश

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “पिछले 11 दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 8 बार दोहराया है कि उन्होंने भारत को समझाया और युद्धविराम करवाया लेकिन उनके दोस्त पीएम मोदी चुप हैं। हमारे विदेश मंत्री चुप हैं। डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ दोनों की तारीफ करते हैं। इसका मतलब है कि भारत और पाकिस्तान एक ही नाव में सवार हैं। भारत और पाकिस्तान एक ही स्तर पर हैं। यह हमें अस्वीकार्य होना चाहिए।”

11:41 (IST) 22 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने UAE के मंत्री से की मुलाकात

अबू धाबी: शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने UAE के सहिष्णुता और सह-अस्तित्व मंत्री शेख नाहयान मबारक अल नाहयान से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज, आईयूएमएल सांसद ईटी मोहम्मद बशीर, बीजेपी सांसद अतुल गर्ग, बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा, बीजेपी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील मनन कुमार मिश्रा, बीजेपी नेता एसएस अहलूवालिया और राजदूत सुजान चिनॉय शामिल हैं।

11:08 (IST) 22 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: बीकानेर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

बीकानेर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशनोक में करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। यहां पीएम मोदी 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे और पालन में एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे।

10:45 (IST) 22 May 2025

कर्नाटक के मंत्री परमेश्वर के संस्थानों पर ईडी की छापेमारी, कांग्रेस ने बताया बदले की राजनीति; कहा- पीएम मोदी के इशारे पर हो रहा यह सब

Ranya Rao Gold Smuggling Case: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस रान्या राव के सोना तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी छापेमारी कर रही है। …अधिक जानकारी
10:42 (IST) 22 May 2025

White House: जेलेंसकी के बाद अब दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति से भिड़े ट्रंप, रामाफोसा बोले- अफसोस मेरे पास आपको देने के लिए विमान नहीं

ट्रंप ने कहा कि लोग अपनी सुरक्षा के लिए दक्षिण अफ्रीका से भाग रहे हैं। उनकी जमीन हड़पी जा रही है और कई मामलों में उन्हें मार दिया जा रहा है। …पूरी जानकारी
10:36 (IST) 22 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़

सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में संदिग्ध आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि छतरू के शिंगपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। व्हाइट नाइट कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज सुबह किश्तवाड़ के छतरू में पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई।’’ उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है और आतंकवादियों की तलाश में अभियान जारी है। रिपोर्ट के अनुसार इलाके में दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं।

10:02 (IST) 22 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ग्रीस में भूकंप

ग्रीस में 08:49 IST पर भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इसकी 6.0 तीव्रता रही।

09:59 (IST) 22 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: व्हाइट हाउस ने जारी किया अमेरिकी राष्ट्रपति का बयान

व्हाइट हाउस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, “ये भयानक डी.सी. हत्याएं जो स्पष्ट रूप से यहूदी-विरोधी भावना पर आधारित हैं, अब समाप्त होनी चाहिए! नफरत और कट्टरपंथ के लिए अमेरिका में कोई जगह नहीं है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना। बहुत दुख की बात है कि ऐसी चीजें हो सकती हैं! भगवान आप सभी का भला करे!”

09:39 (IST) 22 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: वॉशिंगटन डीसी में गोलीबारी

वॉशिंगटन डीसी में गोलीबारी में इजरायली एंबेसी के दो कर्मचारी मारे गए। होमलैंड सुरक्षा सचिव ने बताया कि वाशिंगटन में यहूदी म्यूजियम के पास गोलीबारी में इजरायली दूतावास के दो कर्मचारी मारे गए। अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि वह और डीसी के कार्यवाहक अमेरिकी अटॉर्नी जीनिन पिरो कैपिटल यहूदी संग्रहालय के बाहर गोलीबारी की घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।

08:45 (IST) 22 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर से जुड़े संस्थानों पर ईडी की छापेमारी

कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर से जुड़े संस्थानों पर ईडी की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही। तुमकुर में श्री सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पर भी रेड हुई।

08:42 (IST) 22 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: दिल्ली में जलभराव से कैसे निपटेगी PWD

मानसून से पहले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग संयुक्त रूप से नालों की सफाई और मरम्मत का निरीक्षण करेंगे। सभी इंजीनियरों को 28 मई तक 1,259 किलोमीटर सड़कों की निरीक्षण रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। पीडब्ल्यूडी के अधिकार क्षेत्र में सड़कों के किनारे नालों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

08:02 (IST) 22 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: संभल में ध्वस्तीकरण

उत्तर प्रदेश के संभल में जिला प्रशासन ने शहर के सौंदर्यीकरण और चौराहों पर संभल से जुड़ी महान हस्तियों की मूर्तियां स्थापित करने के प्रयासों के तहत ध्वस्तीकरण अभियान चलाया।

08:00 (IST) 22 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बताया कि किश्तवाड़ के चटरू के सिंहपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

07:47 (IST) 22 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: नारायणपुर मुठभेड़ पर बस्तर के आईजी का बयान

नारायणपुर मुठभेड़ पर बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने कहा, “सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा बलों ने बहुत ही चतुराई से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसके परिणामस्वरूप सीपीआई (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ ​​बसवराजू की मौत हो गई। यह सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। क्षेत्र में शांति और सामान्य स्थिति बहाल होगी और देश के लोगों को उम्मीद है कि नक्सलवाद का खात्मा होगा। क्षेत्र में शांति और सामान्य स्थिति कायम होगी।”

07:37 (IST) 22 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: यूपी में आंधी तूफान से महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बुधवार को अचानक आए आंधी तूफान के दौरान झोपड़ी गिरने से 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। यह घटना रामकोला थाना क्षेत्र के विजयपुर के टोला सियरहा गांव में हुई।

22:23 (IST) 21 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: विमान को सुरक्षित लैंड कराया गया

दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली इंडिगो फ्लाइट के अंदरूनी दृश्य, जो खराब मौसम की वजह से बीच हवा में ही अशांति का शिकार हो गई। पायलट ने श्रीनगर में एयर ट्रैफिक कंट्रोल को “आपातकाल” घोषित कर दिया। अधिकारियों ने पुष्टि की कि विमान बाद में सुरक्षित रूप से उतरा और तब से उसे जमीन पर उतार दिया गया है।

22:09 (IST) 21 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: बीएसईएस ने जारी किया बयान

बीएसईएस ने बयान जारी किया है कि तेज हवाओं और बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि के कारण शहर के कई हिस्सों में बिजली बाधित हुई, जिसका मुख्य कारण बिजली के तारों पर पेड़ और उनकी शाखाएं गिरना था। बीएसईएस संचालन और रखरखाव दल हाई अलर्ट पर हैं, शिकायतों पर ध्यान देने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) को तुरंत तैनात किया गया है।

21:56 (IST) 21 May 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: भजनलाल शर्मा ने की पूजा

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री और बीकानेर से सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल देशभर में 103 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करने के लिए बीकानेर आएंगे। वे करणी माता मंदिर भी जाएंगे।