22 May Hihghlights: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘चल रहे ऑपरेशन के दौरान भीषण गोलीबारी जारी है। गोलीबारी में हमारे एक बहादुर जवान को गंभीर चोटें आईं और काफी कोशिश के बावजूद उसकी मौत हो गई।’ इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि तीन से चार आतंकियों के एक ग्रुप की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, ‘आतंकवादियों से निपटने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे भागने में असमर्थ हों, घेराबंदी कड़ी कर दी गई थी। जैसे ही बल करीब पहुंचे, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई जो अभी जारी है। जैश-ए-मोहम्मद के तीन से चार आतंकवादियों के छिपे होने की खबर है।’ पढ़ें- दिनभर की मुख्य खबरें

बुधवार शाम दिल्ली-एनसीआर में आए भयंकर तूफान के कारण दिल्ली और गाजियाबाद में चार लोगों की मौत हो गई। कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और पेड़ उखड़ गए, कई स्थानों पर यातायात बाधित हुआ और मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुईं। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम अचानक हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से गर्मी से राहत मिली है। तेज बारिश और तूफान की वजह की वजह से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रही। आंधी और बारिश के साथ कई जगह पर ओले भी गिरे। इस दौरान, बिजली के तारों पर पेड़ और टहनियां गिर गए। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बुधवार को अचानक आए आंधी तूफान के दौरान झोपड़ी गिरने से 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। यह घटना रामकोला थाना क्षेत्र के विजयपुर के टोला सियरहा गांव में हुई। देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें Jansatta.com

Live Updates
21:36 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: औरैया मेडिकल कॉलेज का नाम बदलेगा - सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि औरैया मेडिकल कॉलेज का नाम अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर रखा जाएगा।

21:26 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: नक्सली नेता को मारने के बाद जिला रिजर्व गार्ड का जश्न

जिला रिजर्व गार्ड के जवान शीर्ष नक्सली नेता बसव राजू सहित 27 नक्सलियों को मार गिराने के बाद जश्न मनाते हुए।

21:12 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: NCC कैडेट कृतिका शर्मा को सीएम सुक्खू ने दी बधाई

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा, "सिरमौर ज़िला के गत्ताधार गांव की निवासी NCC कैडेट कृतिका शर्मा ने माउंट एवरेस्ट पर अपनी विजय पताका फहराते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर, हिमाचल प्रदेश का नाम देशभर में रोशन किया है। उनकी यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। कृतिका को उनकी इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।"

20:57 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: हमें अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी - कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा, "हमने इतिहास में दिखाया है कि जब भी पाकिस्तान ने गलत व्यवहार किया है, चाहे उस समय प्रधानमंत्री कोई भी रहा हो, भारत ने हमेशा एकजुट स्वर में बात की है और पाकिस्तान को कई कड़वे सबक सिखाए हैं। यह अलग बात है कि वे पूरी तरह से मूर्ख हैं और उन्हें अपनी सीमाओं या सीमाओं का कोई ज्ञान नहीं है। दुर्भाग्य से, पाकिस्तान के पास हमारी तरह आज्ञाकारी सेना नहीं है। मैं नहीं चाहती कि कश्मीर एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बने। हमें अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी। जब तक उन्हें इससे कोई फायदा नहीं होगा, तब तक कोई हमारा साथ नहीं देगा। मुझे इस बात की चिंता है कि चीन हमारे पैरों पर पैर रखकर हमारे दरवाजे तक रास्ते बना रहा है। क्या वे समझते हैं कि सिंदूर का क्या मतलब है? क्या उन्हें एहसास है कि वे भारत के खिलाफ दूसरे देशों का समर्थन करके क्या कर रहे हैं।"

20:43 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: एनआईए ने केएलएफ के दो गुर्गे को किया अरेस्ट

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) से जुड़े दो आतंकी गुर्गों के एक अहम सहयोगी को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने इस साल मार्च में पंजाब के अमृतसर जिले में एक मंदिर पर ग्रेनेड हमला किया था। फरार भगवंत सिंह उर्फ ​​मन्ना भट्टी को कल अमृतसर के अकालगढ़ गांव से गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर चार हो गई।

20:38 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तरक्की कर रहा - रामदास अठावले

केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने भरोसा जताया कि एनडीए बिहार में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा: "नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तरक्की कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राज्य को विशेष पैकेज दिया है। बिहार में सड़कों, रोजगार और उद्योग के क्षेत्र में विकास हो रहा है। एनडीए भारी अंतर से जीतेगा।"

20:22 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: हमने पीएम मोदी को केंद्र में जिताया - प्रशांत किशोर

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर कहते हैं, 'मैं पिछले 3 सालों से बिहार भर में घूम रहा हूँ, जिसमें 2 साल पैदल भी रहे हैं। मैं 5000 गाँवों में पैदल पहुँचा हूँ। मैं किसी से वोट नहीं माँगता। क्यों? हर 1-2 साल में कोई न कोई आपके पास आकर वोट माँगता है। जो भी आपके पास आता है, वोट माँगता है। वो आपसे कहता है कि अगर आप उन्हें वोट देंगे तो वो आपके सारे काम कर देंगे। ये सुनते-सुनते आप सारी ज़िंदगी उन्हें वोट देते रहे हैं। हमने 40-50 साल तक कांग्रेस को जिताया, फिर लालू प्रसाद यादव को राजा बनाया और पिछले 20 सालों से नीतीश कुमार उस कुर्सी पर बैठे हैं। हमने पीएम मोदी को केंद्र में जिताया। लेकिन आपकी और आपके बच्चों की ज़िंदगी नहीं सुधरी।'

19:59 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: भारत ने घर में घुसकर मारा - रमेश बिधूड़ी

बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने परेशन सिंदूर के लिए भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में दिल्ली में आयोजित तिरंगा यात्रा में भाग लिया । उन्होंने कहा, "पहले भारत पाकिस्तान के खिलाफ डोजियर देता था, लेकिन दुनिया स्वीकार नहीं करती थी। आज दुनिया भारत के साथ है। 'भारत ने घर में घुसकर मारा'। उनके एयरबेस नष्ट कर दिए गए। 100 आतंकवादी मारे गए। तो यह नया भारत है।"

19:55 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: मैंने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की - हिमाचल प्रदेश के सीएम

हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "मैंने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की और हिमाचल प्रदेश के हित में कुछ चर्चा की... मैंने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की और राज्य के सामने स्वास्थ्य नीति के मुद्दों पर चर्चा की। मनोहर लाल खट्टर जी से मुलाकात में मैंने अनुरोध किया कि हिमाचल को बीबीएमबी का स्थायी सदस्य बनाया जाए। उन्होंने इस पर विचार करने पर सहमति जताई है..."

19:42 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: आज जमीयत उलेमा - ए - हिंद की मीटिंग हुई - सैयद काब रशीदी

उत्तर प्रदेश जमीयत उलेमा-ए-हिंद के कानूनी सलाहकार सैयद काब रशीदी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद यूपी के मदरसों के खिलाफ कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा: "आज लखनऊ में जमीयत उलेमा-ए-हिंद की बैठक हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मदरसों के खिलाफ की जा रही असंवैधानिक कार्रवाई पर चर्चा की गई। यह स्पष्ट है कि मदरसे शिक्षा के अधिकार (RTE) अधिनियम के दायरे में नहीं आते हैं। 2012 के संशोधन से यह स्पष्ट है और जब 2014 में इसे चुनौती दी गई थी, तब भी सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने स्पष्ट रूप से फैसला दिया था कि वैदिक विद्यालयों की तरह मदरसे और गुरुकुल भी RTE से मुक्त हैं। इसलिए, अगर मान्यता के नाम पर अभी भी मदरसे बंद किए जा रहे हैं, तो यह संविधान और सुप्रीम कोर्ट के फैसले दोनों का उल्लंघन है।"

19:33 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: बवाना नहर में चार बच्चों के डूबने की आशंका

नरेला पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत बवाना नहर में आज सुबह चार बच्चों के डूबने से मौत की आशंका है। बच्चे गर्मी से बचने के लिए नहाने के लिए नहर में उतरे थे और कथित तौर पर डूब रहे एक बच्चे को बचाने की कोशिश में वे डूब गए। पुलिस टीम और अन्य बल मौके पर मौजूद हैं।

19:17 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: आतंकियों को ढेर करने का ऑपरेशन जारी

चटरू के सिंहपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुबह आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हो गया और आतंकवादियों को मार गिराने के लिए अभियान जारी है।

19:07 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: गुलाब चंद कटारिया ने वाहनों को हरी झंडी दिखाई

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने चंडीगढ़ पुलिस मुख्यालय से 26 नए पीसीआर वाहनों को हरी झंडी दिखाई।

18:53 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: पाकिस्तानी सेना को काफी नुकसान पहुंचा - जेएनयूएसयू अध्यक्ष नीतीश कुमार

जेएनयूएसयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा, "पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उन्होंने काफी नुकसान पहुंचाया है, लेकिन हमारी तरफ भी भारतीय सेना को नुकसान हुआ है। हमें इस बारे में कोई स्पष्ट डेटा नहीं मिला है कि कितने सैनिक शहीद हुए हैं। हम केवल विभिन्न क्षेत्रों में आने वाले पार्थिव शरीर देख रहे हैं, लेकिन शहीदों की कोई आधिकारिक संख्या नहीं है। यह कुछ ऐसा है जिसे सेना को स्पष्ट करना चाहिए..."

18:44 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: मकसूद आलम गिरफ्तार

यूपी एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में वाराणसी से तुफैल पुत्र मकसूद आलम को गिरफ्तार किया है। वह भारत की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां पाकिस्तान के साथ साझा कर रहा था। इस खुफिया जानकारी के आधार पर एटीएस फील्ड यूनिट वाराणसी ने पुष्टि की कि तुफैल पाकिस्तान के कई लोगों के संपर्क में था। वह पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाह रिजवी के वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करता था। साथ ही, वह 'गजवा-ए-हिंद', बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत में शरीयत लागू करने का आह्वान करने वाले संदेश भी शेयर करता था।

18:36 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: मेरी मां नाराज हो गई - रेखा गुप्ता

अग्र समाज स्थापना दिवस समारोह में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "मैं चार बेटियों और एक बेटे के एक साधारण परिवार से हूं। जब मैं कॉलेज में दाखिला लेने वाली थी, तो मेरे पिता ने जोर देकर कहा कि मैं लड़कियों के कॉलेज में दाखिला लूं। बाद में, जब मैं DUSU अध्यक्ष के रूप में चुनी जाने वाली 'वैश्य समाज' की पहली लड़की बनी, तो मेरे पिता को गर्व हुआ, लेकिन मेरी मां नाराज हो गईं। आज, मैं अपने पिता का शुक्रिया अदा करती हूं। अगर उन्होंने उस समय मेरा साथ नहीं दिया होता, तो मैं आज जहां हूं, वहां नहीं होती। उन्होंने सभी का साथ दिया, मेरी मां का और यहां तक कि समाज का भी। उन्होंने मुझे कार दी, जबकि खुद स्कूटर से ऑफिस जाती थीं। अगर हर घर में मेरे जैसे पिता होते, तो इस देश में कई और रेखा गुप्ता होते।"

18:22 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: अमित शाह ने की मीटिंग

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में यमुना की सफाई, पेयजल और सीवेज व्यवस्था पर बैठक की, समग्र दृष्टिकोण के साथ काम करने के निर्देश दिए।

17:57 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: भारत की धमक पाकिस्तान की हर एक गली में - बीजेपी नेता तरुण चुघ

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "कांग्रेस के नेता भारत की वीर सेना के पराक्रम को फिल्मी डायलॉग बताकर उसका अपमान कर रहे हैं। भारत की धमक सुननी है तो पाकिस्तान की हर गली-बाजार में गूंजती हुई सुनिए। पाकिस्तानी मीडिया का स्टार बॉय बनने के लिए, उनका चहेता बनने के लिए कांग्रेस के नेता घटिया राजनीति पर उतर आए हैं।"

17:38 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: ममता बनर्जी हिंदू विरोधी - सुवेंदु अधिकारी

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "ममता बनर्जी उत्तर बंगाल विरोधी और हिंदू विरोधी हैं। चूंकि टीएमसी को उत्तर बंगाल से वोट नहीं मिलते, इसलिए उन्होंने इस क्षेत्र में विकास की उपेक्षा की है। वास्तव में, बंगाल में कहीं भी कोई विकास नहीं हो रहा है, यहाँ केवल तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है।"

17:31 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: पीएम मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया - सीएमओ राजस्थान

सीएमओ राजस्थान ने पोस्ट करते हुए लिखा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक कामयाबी के बाद, बीकानेर में पलाना (देशनोक) की धरती पर, विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने 26 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से, 103 अमृत भारत पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केन्द्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव एवं श्री अर्जुनराम मेघवाल भी उपस्थित रहे।"

17:23 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: लोग अनाज का सही दाम चाहते - प्रशांत किशोर

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर कहते हैं, "नीतीश कुमार 20 साल से मुख्यमंत्री हैं। धान 1500 से 1900 रुपये प्रति क्विंटल बिका। लोग अनाज का सही दाम चाहते हैं। यह मंगल पांडे कोविड के दौरान स्वास्थ्य मंत्री थे। लाखों लोग पैदल बिहार लौटे। मत भूलिए कि आपको और आपके परिवार को किन-किन कठिनाइयों से गुजरना पड़ा।"

17:10 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: किश्तवाड़ में एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में गुरुवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हो गया। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब सुरक्षा बल छत्रू के शिंगपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चला रहे थे

17:04 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता वाले दावे पर क्या बोले जायसवाल

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता समाप्त करने का श्रेय लेने पर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि अपनी पिछली ब्रीफिंग में, मैंने इस मुद्दे को संबोधित किया था। मेरे पास कहने के लिए और कुछ नहीं है। आप हमारी स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच कोई भी जुड़ाव द्विपक्षीय होना चाहिए। साथ ही, मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते। आतंकवाद के मामले में, हम उन कुख्यात आतंकवादियों को भारत को सौंपने पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं जिनकी सूची कुछ साल पहले पाकिस्तान को दी गई थी। मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि जम्मू और कश्मीर पर कोई भी द्विपक्षीय चर्चा केवल पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करने पर होगी।

16:44 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: विदेश मंत्री ने अफगान के कार्यवाहक विदेश मंत्री को धन्यवाद दिया - रणधीर जायसवाल

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के अपने अफगान समकक्ष अमीर खान मुत्ताकी के साथ फोन पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, "जहां तक ​​विदेश मंत्री की अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री के साथ बातचीत का सवाल है, हमने 'एक्स' पर एक विज्ञप्ति जारी की थी। विदेश मंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करने के लिए कार्यवाहक विदेश मंत्री को धन्यवाद दिया। साथ ही, वे कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए।"

16:34 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ पर अपना अंतरिम आदेश सुरक्षित रखा

सर्वोच्च न्यायालय ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अंतरिम राहत के लिए अपना आदेश सुरक्षित रखा।

16:26 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: देशवासियों से बड़ा और कुछ भी नहीं - पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बीकानेर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'राजस्थान की ये वीर धरा हमें सिखाती है कि देश और देशवासियों से बड़ा और कुछ नहीं है। 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। वो गोलियां पहलगाम में चली थी, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों के सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे। उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे।'

16:20 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: कई स्टेशनों का विकास किया जा रहा - देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 103 रेलवे स्टेशनों के उद्घाटन पर कहा: "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया है। इनमें महाराष्ट्र के 15 स्टेशन शामिल हैं। मुंबई के परेल, चिंचपोकली, वडाला रोड और माटुंगा स्टेशन इस सूची में शामिल हैं। इसके अलावा, कई अन्य स्टेशनों का भी विकास किया जा रहा है।"

16:11 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: आज शाम को गरज के साथ संभावना - अखिल श्रीवास्तव

कल दिल्ली में ओलावृष्टि, धूल भरी आंधी और बारिश पर IMD के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने कहा, "कल एक चक्रवाती परिसंचरण था और उसी के कारण यह गतिविधि हुई। आज शाम को गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना है। आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अगले 2 दिनों में दिल्ली में गरज के साथ बारिश और हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।" उन्होंने आगे कहा, "अगले 3 दिनों के लिए पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है। अगले 3 दिनों में पूर्वी राजस्थान में भी हीटवेव हो सकती है। अगले 2 दिनों में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा में कुछ जगहों पर हीटवेव की स्थिति देखी जा सकती है।"

15:49 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: सीएम नायब सिंह ने रेखा गुप्ता से की मुलाकात

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात पर उन्होंने कहा: "मैं रेखा जी, उनकी कैबिनेट और खासकर दिल्ली की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों को स्वीकार करने और खोखले वादों पर पलने वाले धोखेबाज व्यक्ति को नकारने के लिए हार्दिक बधाई देता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली और हरियाणा दोनों मिलकर उन पहलों को धरातल पर लागू करेंगे जो पहले केवल राजनीतिक बयानबाजी तक सीमित थीं।"

15:43 (IST) 22 May 2025
Taza Khabar LIVE: सलमान खान के घर में घुस रही महिला गिरफ्तार

अभिनेता सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित घर में जबरन घुसने की कोशिश कर रही एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। उनके घर के बाहर से तस्वीरें।