प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के सऊदी अरब के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर हो रहा है। प्रधानमंत्री 22 और 23 अप्रैल को जेद्दा शहर में होंगे। इससे पहले वे 2016 और 2019 में रियाद की यात्रा कर चुके हैं। वहीं, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिन के दौरे पर भारत पहुंचे हैं। वेंस दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने के बाद जयपुर में हैं।
दिल्ली में आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ कानून के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया। इस कॉन्फ्रेंस में राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी शामिल हुए। बाबा सिद्दीकी के बेटे और एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनके घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। वहीं, दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को निर्देश दिया कि शीर्ष अदालत और भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना के खिलाफ टिप्पणी के लिए भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्रवाई शुरू करने की मांग वाली याचिका को अगले हफ्ते सुनवाई के लिए लिस्ट किया जाए। दिन भर की तमाम बड़ी खबरों से जुड़े रहने के लिए बने रहिए Jansatta.com के साथ।
AAP दिल्ली के संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा, “हमने फैसला किया है कि इस बार मेयर के चुनाव में हम आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार नहीं उतारेंगे। भाजपा को अपना मेयर चुनना चाहिए, भाजपा को अपनी स्थायी समिति बनानी चाहिए और बिना किसी बहाने के दिल्ली पर शासन करना चाहिए।”
#WATCH | AAP Delhi President Saurabh Bharadwaj says, "We have decided that we will not field an Aam Aadmi Party candidate in the Mayor's elections this time. BJP should elect its own Mayor, BJP should form its own standing committee and should rule Delhi without any excuses…" pic.twitter.com/vYOLNnm8UQ
— ANI (@ANI) April 21, 2025
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, पत्नी-बच्चों के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंच गए हैं। इस बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्वीट किया, “उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, उषा वेंस और भारत आए अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का रेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया। वेंस की यात्रा से भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होने की उम्मीद है।”
#WATCH | Delhi: Vice President of the United States, JD Vance, Second Lady Usha Vance, along with their children, reach Akshardham Temple. pic.twitter.com/y0D2zp1lBi
— ANI (@ANI) April 21, 2025
अमेरिका के बोस्टन में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, “राहुल गांधी तय करें कि जब वे झारखंड में जीते थे, तब क्या देश में अलग चुनाव आयोग था? जहां भी वे जीतते हैं, कहते हैं कि ईवीएम ठीक है और जहां भी वे हारते हैं, कहते हैं कि चुनाव आयोग और ईवीएम गलत है।”
#WATCH | On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi's statement in Boston, US, Union Minister Sukanta Majumdar says "Let Rahul Gandhi decide that when they won in Jharkhand, was there a different Election Commission in the country? Wherever they win, they say that the EVM is fine and wherever… https://t.co/jC1Fc2m03l pic.twitter.com/CuGLssexCN
— ANI (@ANI) April 21, 2025
नेशनल हेराल्ड मामले पर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “चार्जशीट दाखिल होने का मतलब है कि एजेंसियों के पास विश्वसनीय सबूत हैं, जिसके आधार पर इन सभी लोगों की जांच की जा रही है। केवल भाजपा पर आरोप लगाने से उन पर (कांग्रेस नेताओं पर) लगा कलंक और जनता के पैसे के दुरुपयोग का पाप नहीं छिप पाएगा, इसलिए बेहतर होगा कि कांग्रेस नेता एजेंसियों के सामने खुद को निर्दोष साबित करें।”
#WATCH | Delhi | On National Herald case, BJP MP Praveen Khandelwal says, "… Filing of chargesheet means that agencies have credible evidence on the basis of which all these people are being investigated… Only by blaming the BJP, the stigma on them (Congress leaders) and the… pic.twitter.com/pRH5eWCYpJ
— ANI (@ANI) April 21, 2025
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, “हमें कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए। सबसे पहले, अगर लिवर अच्छा है तो पाचन क्रिया अच्छी रहती है। अगर लिवर अच्छा है तो डिटॉक्सिफिकेशन होता है। लेकिन अगर लिवर अच्छी स्थिति में नहीं है, तो हमारा शरीर कई बीमारियों से भी प्रभावित होगा। इसलिए लिवर का ख्याल रखना महत्वपूर्ण है। हमें अच्छा खाना खाना चाहिए।”
#WATCH | Delhi: Addressing the pledge-taking ceremony for Liver Health, Union Minister and BJP National President JP Nadda says, "We are fortunate to be here today. We must keep some things in mind. First, if the Liver is good, digestion is good. If the Liver is good,… pic.twitter.com/Eq34GaiktE
— ANI (@ANI) April 21, 2025
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ दिल्ली पहुंचे। पालम हवाई अड्डे पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया।
#WATCH | Delhi: Vice President of the United States, JD Vance, Second Lady Usha Vance, along with their children welcomed at Palam airport.
— ANI (@ANI) April 21, 2025
Union Minister Ashwini Vaishnaw received the Vice President. pic.twitter.com/ocXCXOdmgQ
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “हमारे लिए यह बिल्कुल स्पष्ट है कि चुनाव आयोग ने समझौता कर लिया है और सिस्टम में कुछ गड़बड़ है। मैंने यह कई बार कहा है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में वयस्कों की संख्या से ज़्यादा लोगों ने वोट डाला। चुनाव आयोग ने हमें शाम 5:30 बजे तक के मतदान के आंकड़े दिए और शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे के बीच 65 लाख मतदाताओं ने मतदान किया। ऐसा होना असंभव है।”
कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की उनके आवास पर हत्या के बाद बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में सुरक्षा बढ़ाई गई। पुलिस ने घटना के संबंध में ओम प्रकाश की पत्नी और बेटी से पूछताछ शुरू कर दी है। ओम प्रकाश 1981 बैच के IPS अफसर थे। वे मूल रूप से बिहार के चंपारण के रहने वाले थे।
#WATCH | Karnataka: Security deployed in Bengaluru's HSR Layout after former Karnataka DGP Om Prakash was killed at his residence.
— ANI (@ANI) April 21, 2025
(Visuals from outside the former DGP's residence) pic.twitter.com/56zSBuw3uR
CRPF ने पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में झारखंड के बोकारो जिले के ललपनिया क्षेत्र की लुगु पहाड़ियों में सोमवार सुबह मुठभेड़ में छह माओवादियों को ढेर कर दिया। जवानों ने एक एसएलआर और एक इंसास राइफल बरामद की है। CRPF ने कहा है कि अभी तक जवानों के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
जमशेदपुर में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह का शव बरामद हुआ है। जमशेदपुर पुलिस ने कहा है कि उनके सिर पर गोली लगी थी और बाएं हाथ में पिस्तौल थी। रविवार सुबह से ही वे संपर्क में नहीं थे। शिकायत के बाद उनकी मोबाइल लोकेशन का पता लगाया गया और शव बरामद किया गया।
जम्मू-कश्मीर के रामबन में भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 44 बंद होने की वजह से बड़ी संख्या में उधमपुर में वाहन रुके हुए हैं। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने का काम चल रहा है।
#WATCH | Udhampur, J&K: A huge number of vehicles are halted in Udhampur as the National Highway 44 is closed due to landslides in Ramban pic.twitter.com/EmfbIZT5vv
— ANI (@ANI) April 21, 2025
