प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के सऊदी अरब के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर हो रहा है। प्रधानमंत्री 22 और 23 अप्रैल को जेद्दा शहर में होंगे। इससे पहले वे 2016 और 2019 में रियाद की यात्रा कर चुके हैं। वहीं, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिन के दौरे पर भारत पहुंचे हैं। वेंस दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने के बाद जयपुर में हैं।
दिल्ली में आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ कानून के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया। इस कॉन्फ्रेंस में राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी शामिल हुए। बाबा सिद्दीकी के बेटे और एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनके घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। वहीं, दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को निर्देश दिया कि शीर्ष अदालत और भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना के खिलाफ टिप्पणी के लिए भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्रवाई शुरू करने की मांग वाली याचिका को अगले हफ्ते सुनवाई के लिए लिस्ट किया जाए। दिन भर की तमाम बड़ी खबरों से जुड़े रहने के लिए बने रहिए Jansatta.com के साथ।
22 अप्रैल को रात 11.26 बजे (भारतीय समयानुसार) कच्छ, गुजरात में रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि आतंकवाद के खिलाफ उसी तरह की व्यापक सामाजिक सहमति बनाने के लिए काम करने की जरूरत है जो अतीत में हुआ करती थी। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट है। सोनिया गांधी ने एक बयान में कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के बारे में जानकर मैं बहुत दुखी और मर्माहत हूं।” उन्होंने कहा कि हिंसा का सहारा लेना कायरतापूर्ण कृत्य है और इसकी निःसंदेह निंदा की जानी चाहिए। सोनिया गांधी ने कहा, “मैं उन परिवारों का दर्द समझती हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और उनके प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं घायलों के पूर्ण एवं शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करती हूं।”
रक्षा अधिकारी ने बताया कि कोच्चि में तैनात भारतीय नौसेना के एक अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (26 वर्ष) छुट्टी पर थे और पहलगाम हमले में मारे गए। वे हरियाणा के मूल निवासी हैं और 16 अप्रैल को उनकी शादी हुई थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, “कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है। आतंकवाद के खिलाफ़ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है। हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी और भारत के अविश्वसनीय लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी सहानुभूति है। हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं।”
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय और हृदय विदारक है। हम इस हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। यह हमारे देश की एकता और अखंडता पर हमला है। सभी राजनीतिक दलों और संगठनों को अपने मतभेदों से ऊपर उठकर इस आतंकी हमले की निंदा करनी चाहिए। सरकार को प्रभावित परिवारों को सभी आवश्यक राहत और सहायता सुनिश्चित करनी चाहिए और इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को उचित सजा सुनिश्चित करनी चाहिए।”
महबूबा मुफ़्ती ने एक्स पर लिखा, “चैंबर एंड बार एसोसिएशन जम्मू ने पर्यटकों पर हुए भयानक आतंकवादी हमले के विरोध में कल पूर्ण बंद का आह्वान किया है। मैं सभी कश्मीरियों से अपील करती कि वे पहलगाम में हुए क्रूर हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के सम्मान में इस बंद का समर्थन करने के लिए एकजुट हों। यह सिर्फ़ कुछ चुनिंदा लोगों पर हमला नहीं है – यह हम सभी पर हमला है। हम दुख और आक्रोश में एक साथ खड़े हैं और निर्दोष लोगों के नरसंहार की निंदा करने के लिए इस बंद का पुरजोर समर्थन करते हैं।”
हमले के समय घटनास्थल पर मौजूद एक महिला ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया, “मेरे पति के सिर में गोली लगी, जबकि सात अन्य लोग भी हमले में घायल हुए हैं।” महिला ने अपनी पहचान नहीं बताई, लेकिन घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की गुहार लगाई। एक अन्य महिला पर्यटक ने बताया कि जैसे ही गोलियां चलीं, वहां अफरातफरी मच गई और पर्यटक छिपने के लिए भागे, लेकिन खुले स्थान पर छिपने के लिए कोई जगह नहीं थी। एक महिला ने बताया कि आतंकवादियों ने गोली मारने से पहले पीड़ितों का नाम पूछा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय है। जिन लोगों ने इस दुःखद घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी शोक संवेदनाएं! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जानकारी दी। एलजी मनोज सिन्हा और अन्य उच्चस्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले को घिनौना और दर्दनाक बताते हुए कहा कि निर्दोष लोगों को निशाना बनाने का उनका नृशंस अमानवीय कृत्य माफी के लायक नहीं है। मुर्मू ने अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्ति की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की मंगलवार को निंदा की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर आतंकियों का कायराना हमला अत्यंत निंदनीय और दुःखद है।’’ बिरला ने कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं इस हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने का संकल्प लिया। सिन्हा ने कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक और अन्य सुरक्षा अधिकारियों से बात की है तथा तलाशी अभियान शुरू करने के लिए सेना एवं पुलिस की कई टीम क्षेत्र के लिए रवाना कर दी गई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों को पहलगाम में भर्ती लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।
पहलगाम में एंटी-टेरर ऑपरेशन शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 लोगों की मौत हुई है। वहीं, आधिकारिक तौर पर एक मौत की पुष्टि हुई है।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर CPI(M) नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने कहा – जो लोग इस शर्मनाक कृत्य में शामिल थे, वे हमारे मित्र नहीं हो सकते… पर्यटन पर निर्भर जम्मू-कश्मीर के लोग कहां जाएंगे?… मेहमान के तौर पर यहां आने वालों पर हमला करना हमारी परंपरा का हिस्सा नहीं है। यह शर्मनाक है।
पहलगाम में हुए हमले पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता और बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने कहा, “पिछले एक साल से पाकिस्तान भारत में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट में एक महिला को यह कहते हुए दिखाया गया कि आतंकियों ने सबसे पहले उन लोगों के नाम पूछे जिन पर उन्होंने हमला किया था। इस तरह उन्होंने एक समुदाय के लोगों को निशाना बनाया। हमें अपनी एजेंसियों पर पूरा भरोसा है कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है। मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं। आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं और निर्दोष भारतीय यूं अपनी जान न गंवाएं।”
पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट कर कहा – मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा…उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।
अमित शाह ने कहा कि मैंने जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटना के बारे में प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी है, संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की है। मैं जल्द ही श्रीनगर के लिए रवाना होऊंगा, ताकि सभी एजेंसियों के साथ तत्काल सुरक्षा समीक्षा बैठक कर सकूं।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में होम मिनिस्ट्री और आईबी के बड़े अधिकारी शामिल होंगे। पीएम मोदी ने भी हमले के बाद सऊदी अरब से गृह मंत्री से फोन पर बात की है।
पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर किए गए हमले पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “मृतकों की संख्या का अभी भी पता लगाया जा रहा है इसलिए मैं उन विवरणों में नहीं जाना चाहता। स्थिति स्पष्ट होने पर उन्हें आधिकारिक रूप से सूचित किया जाएगा। कहने की ज़रूरत नहीं है कि यह हमला हाल के वर्षों में नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं ज्यादा बड़ा है।”
मेल के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिलने पर NCP नेता जीशान सिद्दीकी ने कहा, “मेरे पास 3-4 दिन से मेल आ रहे थे। मैंने पुलिस को मेल के बारे में जानकारी दे दी है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मेरा बयान लेने घर पर आए थे। पुलिस कार्रवाई कर रही है। मेल में जान की धमकी और फिरौती की रकम थी, हमें किसी पर कोई शक नहीं है।”
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को कहा कि पोप फ्रांसिस के निधन के कारण राष्ट्रीय शोक की घोषणा के आलोक में दिल्ली इलेक्ट्रिक वेहिकल इंटरचेंज (देवी) योजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों की शुरूआत स्थगित कर दी गयी है। भारत सरकार ने सोमवार को पोप फ्रांसिस के निधन के बाद तीन दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘धर्मगुरु महामहिम पोप फ्रांसिस जी के निधन पर भारत सरकार द्वारा घोषित राष्ट्रीय शोक की वजह से ‘देवी’ योजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत को स्थगित कर दिया गया है। नयी तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।’’ दिल्ली सरकार की योजना के अनुसार, गाजीपुर डिपो से ‘देवी’ पहल के तहत 76 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी।
जयपुर में एक कार्यक्रम में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा, “मेरा मानना है कि अमेरिका और भारत मिलकर बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। इसी संदर्भ में, मैं आज सहयोग के कुछ क्षेत्रों के बारे में बात करना चाहता हूं कि कैसे भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका मिलकर काम कर सकते हैं। अमेरिका भारत के साथ पृथ्वी पर किसी भी अन्य देश के साथ किए जाने वाले सैन्य अभ्यास से कहीं अधिक सैन्य अभ्यास करता है। महान चीजों के निर्माण और अत्याधुनिक तकनीकों का आविष्कार करने के लिए हम मिलकर काम कर सकते हैं, जिनकी आने वाले वर्षों में हमारे दोनों देशों को आवश्यकता होगी।”
नेशनल हेराल्ड मामले पर राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, “लोग सब समझते हैं, इन बातों का कोई मतलब नहीं है। जब से ये लोग सत्ता में आए हैं, तब से कांग्रेस मुक्त देश, विपक्ष मुक्त देश की बात कर रहे हैं और आप जानते हैं कि गांधी परिवार के बारे में वे क्या कहते हैं। आप देखिए कि ये लोग ईडी का कैसे दुरुपयोग करते हैं। एक रुपये का भी लेन-देन नहीं हुआ है, फिर भी वे राहुल गांधी और सोनिया गांधी को निशाना बना रहे हैं।”
#WATCH | Shimla, Himachal Pradesh | On the National Herald case, former CM of Rajasthan and Congress leader Ashok Gehlot says, "People understand everything, there's no point in these things. Ever since these people came to power, they are talking about a Congress-free country,… pic.twitter.com/VaS47bxyl5
— ANI (@ANI) April 22, 2025
वक्फ कानून पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “जनता को इस तरह के लोगों से सावधान रहना चाहिए जो गुमराह करने की कोशिश करते हैं। ये सभी लोग अफवाह फैला रहे हैं। बीजेपी के नेताओं ने जनता को यह समझाने का जिम्मा उठाया है कि यह कानून क्या है और हमारी पार्टी के लोग इसके बारे में जनता को विस्तार से बताने का काम कर रहे हैं।”
#WATCH | Delhi | On the Waqf Amendment Act, Union Minister Arjun Ram Meghwal says, "The public should be alert to these types of people who try to mislead. All these people are spreading rumours. We, the leaders of the BJP, have taken up the responsibility of explaining to the… pic.twitter.com/Dwdw1xWkUF
— ANI (@ANI) April 22, 2025
जेद्दा के एक होटल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की प्रतीक्षा कर रहे भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों ने कहा कि वे बहुत उत्साहित हूं। प्रधानमंत्री मोदी 22-23 अप्रैल को सऊदी अरब में रहेंगे।
#WATCH | Jeddah, Saudi Arabia: Members of the Indian diaspora await the arrival of Prime Minister Narendra Modi at a hotel in Jeddah. PM Modi will be in Saudi Arabia on April 22-23.
— ANI (@ANI) April 22, 2025
Members of the Indian diaspora say "I am very excited to see PM Modi here. We are so grateful… pic.twitter.com/UIGdlKvPPA
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में अहम टिप्पणी की। धनखड़ ने कहा, “संसद सुप्रीम है और निर्वाचित प्रतिनिधि (सांसद) ही संविधान के ‘ultimate masters’ हैं…उनसे ऊपर कोई अथॉरिटी नहीं हो सकती।”
VIDEO | Speaking at an event in Delhi University, Vice-President Jagdeep Dhankhar (@VPIndia) said, "A prime minister, who imposed Emergency, was held accountable in 1977. Therefore, let there be no doubt about it – Constitution is for the people and it's a repository of… pic.twitter.com/mjXt84tLcS
— Press Trust of India (@PTI_News) April 22, 2025
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “भारत बड़ा देश है और इस देश की एक-एक इंच जमीन का सही तरीके से इस्तेमाल होना चाहिए। इसमें कोई विवाद नहीं होना चाहिए। दुनिया में सबसे ज्यादा वक्फ संपत्ति भारत में हैं। 9 लाख 72 हजार से ज्यादा वक्फ संपत्तियां भारत में हैं लेकिन इसका इस्तेमाल गरीब मुसलमानों के लिए नहीं हो रहा है।”
#WATCH | Mumbai: Union Minister Kiren Rijiju says "India is a big country and every inch of land in this country should be used properly. There should be no dispute in this. India has the most land as Waqf property in the world. More than 9 lakh 72 thousand Waqf properties are in… pic.twitter.com/JVu93ijlEU
— ANI (@ANI) April 22, 2025
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक दूरदर्शी और ऐतिहासिक है। पीएम मोदी की सरकार सुधार, प्रदर्शन और बदलाव में विश्वास करती है। अगर आज देश इतनी तेज गति से विकास कर रहा है तो यह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल और उनकी सरकार के काम की वजह से है। अगर ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ होगा तो यह राष्ट्रीय हित में होगा और इससे देश को फायदा होगा।”
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या पर बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद ने कहा, “एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, वह मृतक की पत्नी है। मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए, केस को सिटी क्राइम ब्रांच को दे दिया गया है। वे जल्द से जल्द जांच अपने हाथ में ले लेंगे।”
#WATCH | On the killing of former Karnataka DGP Om Prakash, Bengaluru Police Commissioner B Dayananda says, "One person has been arrested, that is the wife of the deceased. Keeping in mind the sensitivity of the case, the case has been given to the City Crime Branch. They will… pic.twitter.com/qQt76igimC
— ANI (@ANI) April 22, 2025