प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के सऊदी अरब के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर हो रहा है। प्रधानमंत्री 22 और 23 अप्रैल को जेद्दा शहर में होंगे। इससे पहले वे 2016 और 2019 में रियाद की यात्रा कर चुके हैं। वहीं, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिन के दौरे पर भारत पहुंचे हैं। वेंस दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने के बाद जयपुर में हैं।
दिल्ली में आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ कानून के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया। इस कॉन्फ्रेंस में राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी शामिल हुए। बाबा सिद्दीकी के बेटे और एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनके घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। वहीं, दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को निर्देश दिया कि शीर्ष अदालत और भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना के खिलाफ टिप्पणी के लिए भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्रवाई शुरू करने की मांग वाली याचिका को अगले हफ्ते सुनवाई के लिए लिस्ट किया जाए। दिन भर की तमाम बड़ी खबरों से जुड़े रहने के लिए बने रहिए Jansatta.com के साथ।
दिल्ली में मुस्लिम संगठन वक्फ कानून के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन कर रहे हैं। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ कानून के विरोध में यह आयोजन किया है। इस कॉन्फ्रेंस में राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी शामिल हैं। मुस्लिम संगठनों ने वक्फ कानून को तुरंत रद्द करने की मांग की है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से आयोजित ‘वक्फ बचाओ संविधान बचाओ’ कार्यक्रम में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हुए।
#WATCH | Delhi: AIMIM Chief Asaduddin Owaisi attends the ‘Save Waqf Save Constitution’ event held by All India Muslim Personal Law Board pic.twitter.com/Q3uePj9l6B
— ANI (@ANI) April 22, 2025
बाबा सिद्दीकी के बेटे और एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनके घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, ईमेल में कहा गया है कि उनके पिता की तरह ही उनकी भी हत्या कर दी जाएगी और 10 करोड़ रुपये की मांग की गई है।
#WATCH | Mumbai: Security deployed outside the residence of Baba Siddique's son and NCP leader Zeeshan Siddique after he received a death threat via email yesterday.
— ANI (@ANI) April 22, 2025
According to Mumbai Police, the email said that he would be killed the same way as his father and a demand of Rs… pic.twitter.com/uDUO7FZWAd
नई दिल्ली सीट से बीजेपी की सांसद बांसुरी स्वराज ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर संयुक्त संसदीय कमेटी की बैठक में भाग लेने पहुंचीं तो उन्होंने जो बैग लिया था, उसमें बड़े अक्षरों में ‘National Herald Ki Loot’ लिखा हुआ था। बांसुरी स्वराज ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है कि 2000 करोड़ रुपए की संपत्ति कौड़ियों के भाव मात्र 50 लाख रुपए में यंग इंडिया लिमिटेड ने हड़प ली। उन्होंने कहा कि यंग इंडिया लिमिटेड एक ऐसी कंपनी है जिसका 76 प्रतिशत मालिकाना हक गांधी परिवार के पास है।
#WATCH | Delhi: BJP MP Bansuri Swaraj arrives at Parliament Annexe building to attend JPC meeting on 'One Nation One Election' carrying a bag with 'National Herald Ki Loot' written on it pic.twitter.com/i4zhdkdF0m
— ANI (@ANI) April 22, 2025
‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष पीपी चौधरी बैठक के लिए संसद भवन पहुंचे। बीजेपी का कहना है कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ देश के विकास के लिए जरूरी है।
#WATCH | Delhi: Chairman of Joint Parliamentary Committee (JPC) on ‘One Nation, One Election’ PP Chaudhary arrives at Parliament Annexe building for JPC meeting on ‘One Nation, One Election’ pic.twitter.com/DLaiqRe1T2
— ANI (@ANI) April 22, 2025
चार दिवसीय भारत यात्रा पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ जयपुर के आमेर किले में पहुंचे हैं। वह अपने परिवार के साथ हवा महल, जंतर-मंतर भी जा सकते हैं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति, उनकी पत्नी उषा वेंस और उनके तीन बच्चे – इवान, विवेक और मीराबेल होटल रामबाग पैलेस में ठहरे हुए हैं।
#WATCH | Rajasthan: Vice President of the United States, JD Vance, along with Second Lady Usha Vance and their children at Jaipur's Amber Fort. pic.twitter.com/1bdZtGzYgD
— ANI (@ANI) April 22, 2025
वक्फ (संशोधन) कानून के खिलाफ 11 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन के दौरान विभिन्न इलाकों में भड़की हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच धीरे-धीरे रोजमर्रा के काम फिर से शुरू होने लगे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “सऊदी अरब के जेद्दा के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं विभिन्न बैठकों और कार्यक्रमों में भाग लूंगा। भारत सऊदी अरब के साथ हमारे ऐतिहासिक संबंधों को महत्व देता है। पिछले दशक में द्विपक्षीय संबंधों में उल्लेखनीय गति आई है। मैं सामरिक भागीदारी परिषद की दूसरी बैठक में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं। मैं वहां भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करूंगा।”
20 अप्रैल को मूसलाधार बारिश के कारण रामबन में आई बाढ़ के बाद बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। एसडीएम गूल इम्तियाज अहमद के अनुसार, बाढ़ के कारण 37 घर और एक मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया। संपत्ति का बहुत बड़ा नुकसान हुआ। पुनर्वास का काम चल रहा है।
#WATCH | Ramban Landslide | Aftermath of flash floods that occurred in Ramban due to torrential rain on April 20.
— ANI (@ANI) April 22, 2025
As per SDM Gool, Imtiyaz Ahmed, the flash flood damaged 37 houses and a temple. Although there was a huge loss of property, no lives were lost. Rehabilitation is… https://t.co/ITd8sn59s9 pic.twitter.com/34SzqEAtQk
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार से सऊदी अरब की यात्रा पर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर हो रहा है। प्रधानमंत्री 22 और 23 अप्रैल को जेद्दा शहर में होंगे। इससे पहले वे 2016 और 2019 में रियाद की यात्रा कर चुके हैं।
मुर्शिदाबाद हिंसा पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “बंगाल में जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं, उससे पूरा देश आंदोलित है, धर्मनिरपेक्षता के नाम पर ममता बनर्जी जिस तरह की तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं, वह हमें 1947-48 की याद दिलाता है। वे भूल गए हैं कि आज का भारत 1947-48 वाला नहीं है, जल्द ही लोग ममता बनर्जी को उखाड़ फेंकेंगे।”
#WATCH | Dehradun: On Murshidabad violence, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, " The kind of issues that are happening in Bengal, whole country is agitated…in the name of secularism, the kind of appeasement politics Mamata Banerjee is doing, reminds us of 1947-48…they… pic.twitter.com/Hn2aWrHoXE
— ANI (@ANI) April 22, 2025
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनका परिवार कल अपने कार्यक्रमों के लिए जयपुर पहुंचे। जेडी वेंस ने अपने परिवार के साथ आज दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनका परिवार मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास 7 LKM से रवाना हुआ। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भारत यात्रा पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, “सबसे बड़ा मुद्दा टैरिफ का है। अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाए जाने की कीमत देश की जनता भी चुका रही है। केंद्र सरकार को टैरिफ पर अपना पक्ष मजबूती से रखना चाहिए ताकि लोगों और कारोबारियों के हितों की रक्षा हो सके।”
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आधिकारिक आवास पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और सेकंड लेडी उषा वेंस और उनके बच्चों का स्वागत किया।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चुनाव आयोग को लेकर राहुल गांधी के बयान पर कहा, “राहुल गांधी देश के हितचिंतक नहीं हैं। वे देश में प्रधानमंत्री को गाली देते हैं और देश के बाहर देश को गाली देते हैं…राहुल गांधी को इस्तीफा दे देना चाहिए। वे नेशनल हेराल्ड मामले से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं…”
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भारत यात्रा पर अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत और भाजपा नेता तरनजीत सिंह संधू ने कहा, “वह प्रधानमंत्री के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहे हैं और यह उस देश की सांस्कृतिक यात्रा भी है, जिसमें उनका और उनके परिवार का गहरा संबंध है।”
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने कहा, “मैं ट्रैफिक प्रहरी कार्यक्रम के आयोजन के लिए दिल्ली पुलिस को धन्यवाद देता हूं। इस कार्यक्रम से आम जनता भी जुड़ रही है…हर व्यक्ति पुलिस की आंख और नाक बन सकता है…पुलिस ऐप पर कई लोगों ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की शिकायत की और इसके लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया…ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने चुनाव आयोग को लेकर राहुल गांधी के बयान पर कहा, “राहुल गांधी जब भी कुछ कहते हैं तो देश के बाहर जाकर कहते हैं। वे विदेश में जाकर भारत को बदनाम करने का अभियान चला रहे हैं। वे जिस भी देश में जाते हैं, भारत की निंदा करते हैं… वे लोकसभा में भी बोल सकते हैं लेकिन आश्चर्य की बात है कि वह भारत माता को अपनी मां मानते भी हैं या नहीं, जो हर बार विदेश में जाकर निंदा करते हैं।”
अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा, “सप्त मंडप में महर्षि अगस्त्य की प्रतिमा स्थापित कर उसका पूजन संपन्न हुआ। आज किले के उत्तर-पूर्व कोने पर बन रहे शिव जी के मंदिर और दक्षिण-पश्चिम कोने पर बन रहे सूर्य भगवान मंदिर पर कलश स्थापित किए गए। यह कार्य बहुत तेज गति से चल रहा है। अप्रैल के अगले 10 दिनों में सभी सप्त मंडप बनकर तैयार हो जाएंगे।”
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “जैसे हम जनता के लिए हीट एक्शन प्लान लेकर आए हैं, वैसे ही अगले हफ्ते हम 2025-26 के लिए प्रदूषण एक्शन प्लान लेकर आएंगे, ये बहुत जरूरी है… पीने के पानी, बच्चों के स्कूल का समय, स्कूल की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए पूरी योजना बनाई गई है। हमें पूरा विश्वास है कि हमारी ये योजना सफल होगी…”
चमोली DM संदीप तिवारी ने कहा, “बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई और हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलने जा रहे हैं और हमारी तैयारियां चरम पर हैं। नेशनल हाईवे पर जिन जगहों पर काम चल रहा था, उनमें से अधिकतर जगहों पर काम पूरा हो चुका है…बद्रीनाथ धाम में बिजली व्यवस्था सुचारू कर दी गई है, पानी और सीवरेज पर काम लगातार चल रहा है…बर्फ हटाने के लिए सेना के जवान भी हेमकुंड साहिब पहुंच गए हैं। इसके बाद पूरे रूट का जायजा लेने के बाद बिजली और पानी की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।”
चुनाव आयोग को लेकर राहुल गांधी के बयान पर शिवसेना(यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, “उनका बयान 100% सही है क्योंकि चुनाव आयोग भाजपा के कार्यालय से ही चलता है ये पूरी दुनिया जानती है।”
दिल्ली के सीलमपुर में हुए हत्याकांड में कड़कड़डूमा कोर्ट ने आरोपी साहिल को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस पूछताछ के बाद लेडी डॉन ज़िकरा को भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Seelampur murder case | Delhi's Karkardooma Court remands accused Sahil to two-day police custody.
— ANI (@ANI) April 21, 2025
Lady don Zikra has been remanded to judicial custody after police interrogation pic.twitter.com/6iOEqunPkI
पोप फ्रांसिस के निधन पर सिरो-मलंकरा कैथोलिक चर्च त्रिवेंद्रम के प्रमुख आर्कबिशप, कार्डिनल क्लेमिस बेसेलॉइस थोट्टुंकल ने कहा, “मैं पोप फ्रांसिस के निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं कृतज्ञता के साथ याद करता हूं कि भारत के प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठक के बाद, पोप फ्रांसिस ने मुझसे कहा था कि आपका देश एक महान देश है। भारत के लिए उनके मन में कितना स्नेह था।”
#WATCH | On the passing away of Pope Francis,
— ANI (@ANI) April 21, 2025
Major Archbishop of Trivandrum of the Syro-Malankara Catholic Church, Cardinal Cleemis Baselois Thottunkal says, " Let me express our heartfelt condolences and prayer for solidarity as Pope Francis has passed away. As the leader of… pic.twitter.com/0XqX0GlXK1
वेटिकन ने सोमवार को बताया है कि पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल, 2025 को 88 वर्ष की आयु में वेटिकन के कासा सांता मार्टा स्थित अपने निवास पर निधन हो गया है। वह 2013 में पोप बने थे।
बोस्टन में लोकसभा के नेता राहुल गांधी के बयान पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “यह बहुत दुखद है कि राहुल गांधी विदेश जाकर इस देश के संविधान द्वारा बनाई गई संस्थाओं के बारे में झूठ फैलाते हैं और इसे बदनाम करने की कोशिश करते हैं। वह लोकतंत्र पर सवाल उठाने की कोशिश करते हैं। मुझे लगता है कि बार-बार चुनाव हारने के बाद जो परिणाम उन्हें भुगतने पड़े हैं, उसके कारण वह ऐसी हरकतें कर रहे हैं। राहुल गांधी जिस तरह का व्यवहार कर रहे हैं, उससे उनके चरित्र पर सवालिया निशान लग गया है।”
CRPF ने बताया है कि ऑपरेशन में मारे गए आठ नक्सलियों में तीन हाई-प्रोफाइल थे और इन पर क्रमशः 1 करोड़, 25 लाख और 10 लाख रुपये का इनाम था। प्रयाग मांझी पर 1 करोड़, अरविंद यादव पर 25 लाख और साहेबराम मांझी उर्फ राहुल मांझी पर 10 लाख रुपये का इनाम था। बाकी नक्सलियों की पहचान महेश मांझी उर्फ मोटा, तालू, राजू मांझी, गंगाराम और महेश के रूप में हुई है।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के दौरे को लेकर अक्षरधाम मंदिर की प्रवक्ता राधिका शुक्ला ने कहा, “पूरा परिवार करीब 55 मिनट तक यहां रहा। मंदिर के अंदर एक घंटे का उनका अनुभव अविस्मरणीय रहा। स्वागत के बाद उन्होंने भगवान स्वामीनारायण के चरणारविंद से शुरुआत की। आगे बढ़ते हुए उन्होंने भारत उपवन का दौरा किया। उन्हें उद्यान बहुत पसंद आया। उन्होंने गजेंद्र पीठ का दौरा किया। नक्काशी देखकर वे बहुत अभिभूत हुए। फिर वे ऊपर गए और गर्भगृह में भगवान स्वामीनारायण की मूर्ति के दर्शन करने के बाद उन्होंने विश्व शांति के लिए प्रार्थना की।”
अमेरिका के बोस्टन में लोकसभा के नेता राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, “राहुल गांधी ईसीएस (एंटाइटल्ड चाइल्ड सिंड्रोम) से पीड़ित लग रहे हैं। देश का अपमान करना और अपनी चुनावी विफलताओं को छिपाने के लिए भारतीय लोकतंत्र को दोष देना उनका पसंदीदा खेल बन गया है। उन्हें विदेशी धरती पर अपनी राजनीतिक कुंठा निकालने की लत लग गई है।”
विज्ञान भवन में 17वें सिविल सेवा दिवस समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज हम जिन नीतियों पर काम कर रहे हैं, जो निर्णय ले रहे हैं, वे अगले हजार साल के भविष्य को आकार देंगे। विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विकास के पहिये को भी उसी के अनुरूप चलना होगा और हम सभी को इस लक्ष्य के लिए बहुत बारीकी से काम करना होगा।”
