दिल्ली में पार्लियामेंट्री लाइब्रेरी बिल्डिंग के जी.एम.सी. बालयोगी ऑडिटोरियम में मंगलवार को NDA संसदीय दल की बैठक हुई। इसमें एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को सम्मानित भी किया गया। इस मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि आज की एनडीए संसदीय दल की बैठक में, हमारे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का प्रधानमंत्री मोदी और सभी एनडीए दलों के सदन नेताओं ने अभिनंदन किया। सीपी राधाकृष्णन एक सरल व्यक्ति हैं जिनके पास लंबा अनुभव है। उन्होंने अलग-अलग राज्यों के राज्यपाल और सांसद के रूप में कार्य किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने उनका एनडीए नेताओं से परिचय कराया और विपक्ष सहित सभी सांसदों से उन्हें सर्वसम्मति से चुनने की अपील की।

Weather Forecast Updates

पीएम मोदी से मिलेंगे चीन के विदेश मंत्री: चीनी विदेश मंत्री वांग यी भारत की यात्रा पर हैं। वह भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के बाद वे मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। वांग की यह यात्रा एससीओ समिट में पीएम मोदी के हिस्सा लेने से कुछ समय पहले हो रही है। चीनी विदेश मंत्री की यात्रा को इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि यह भारत-अमेरिका संबंधों में बढ़ते तनाव के बीच हो रही है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय सामानों पर टैरिफ को दोगुना करके 50% कर दिया है। इसमें रूसी तेल की खरीद पर 25% का जुर्माना भी शामिल है।

उत्तराखंड मंत्रिमंडल द्वारा अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक, 2025 और धर्मांतरण विरोधी कानून में संशोधन करने वाले विधेयक को मंजूरी दिए जाने के बाद, विधानसभा मंगलवार को मानसून सत्र शुरू होने पर इन विधेयकों पर विचार करेगी। अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक राज्य में सिख, जैन, बौद्ध, ईसाई और पारसी समुदायों द्वारा संचालित संस्थानों को अल्पसंख्यक दर्जा देने की कोशिश करता है। इस समय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थान का दर्जा केवल मुस्लिम समुदाय को ही दिया जाता है। इसके लागू होने के बाद, उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम, 2016 और उत्तराखंड गैर-सरकारी अरबी एवं फारसी मदरसा मान्यता नियम, 2019, 1 जुलाई, 2026 से निरस्त हो जाएंगे।

Live Updates

देश और दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

10:31 (IST) 18 Aug 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राधाकृष्णन बहुत ही संतुलित व्यक्ति – संजय राउत

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, “सीपी राधाकृष्णन निश्चित रूप से महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं, एक बहुत ही संतुलित व्यक्तित्व हैं। अगर महाराष्ट्र के राज्यपाल उपराष्ट्रपति बनते हैं, तो हमें खुशी होगी, लेकिन चुनाव होगा। भारत गठबंधन एक निर्णय लेगा, मैं नहीं कह सकता कि वह निर्णय क्या होगा। लेकिन आज हम इस पर चर्चा करेंगे और निर्णय लेंगे। देश में उपराष्ट्रपति पद से भी अधिक गंभीर मुद्दा है, वोट चोरी का मुद्दा, और हम इससे ध्यान नहीं भटकाना चाहते।”

10:30 (IST) 18 Aug 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: सीईसी पर कांग्रेस सांसद का हमला

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के बयान पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “मुख्य चुनाव आयुक्त ने भाजपा से यही अनुरोध क्यों नहीं किया? उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की है, लेकिन मुख्य चुनाव आयुक्त भाजपा के साथ कांग्रेस जैसा व्यवहार क्यों नहीं कर रहे हैं? मुझे लगता है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस संवैधानिक पद की प्रतिष्ठा को कमज़ोर किया है।”

10:18 (IST) 18 Aug 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पूर्व उपराष्ट्रपति कहां हैं- अखिलेश यादव

एनडीए द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “यह अच्छी बात है, लेकिन पूर्व उपराष्ट्रपति कहां हैं? हम मिलकर तय करेंगे कि आगे क्या करना है।”

10:10 (IST) 18 Aug 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: इंडिया गठबंधन मिलकर फैसला करेगा – प्रियंका चतुर्वेदी

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित किए जाने पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “सीपी राधाकृष्णन पिछले एक साल से महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। वह झारखंड के राज्यपाल भी रहे हैं, सांसद भी रहे हैं, और मुझे उम्मीद है कि अगर वह चुने जाते हैं, तो इस पद की गरिमा पूरी तरह से बहाल होगी, क्योंकि हमने इस पद को काफी कमजोर होते देखा है। जहां तक इंडिया गठबंधन का सवाल है, इंडिया गठबंधन इस पर मिलकर फैसला करेगा।”

10:02 (IST) 18 Aug 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: जेडीयू ने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार को दिया समर्थन

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल सी॰पी॰ राधाकृष्णन जी को एन॰डी॰ए॰ के उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के निर्णय का स्वागत है। जदयू श्री सी॰पी॰ राधाकृष्णन जी का समर्थन करेगा। उन्हें शुभकामनाएं।

09:59 (IST) 18 Aug 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: कैलाश विजयवर्गीय ने झाड़ू लगाई

गोगा नवमी के त्योहार के चलते नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के अवकाश पर होने के कारण, मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महापौर और अधिकारियों के साथ सड़कों पर झाड़ू लगाई। रविवार को गोगा नवमी के त्योहार के चलते वाल्मीकि समाज के लोगों ने नगर निगम में सफाई कार्य से अवकाश ले लिया था।

09:55 (IST) 18 Aug 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राहुल गांधी ने शुरू की यात्रा

लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार में अपनी ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दूसरे दिन की शुरुआत औरंगाबाद से की।

09:39 (IST) 18 Aug 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: दक्षिण भारत के लोग काबिल और अच्छे हैं- राम गोपाल यादव

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, “देश में कुछ पद ऐसे हैं, चाहे वह राष्ट्रपति हो, उपराष्ट्रपति हो या लोकसभा अध्यक्ष, जहाँ सर्वसम्मति से चुनाव होना बेहतर होता है। हमें अभी ज़्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन हमारा मानना है कि दक्षिण भारत के लोग काबिल और अच्छे हैं।”

09:36 (IST) 18 Aug 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राहुल-तेजस्वी ने मंदिर में की पूजा

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव, अन्य नेताओं के साथ देवकुंड सूर्य मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। राहुल गांधी बिहार में ‘वोट चोरी’ के विरोध में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ पर हैं, जो कल सासाराम से शुरू हुई थी।

09:31 (IST) 18 Aug 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: नेहरू ने आरएसएस से हटाया था प्रतिबंध – इमरान मसूद

एनडीए द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “यह उनका उम्मीदवार है। आगे क्या होगा, यह मेरी पार्टी तय करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से आरएसएस की प्रशंसा की, एक ऐसा संगठन जिसकी स्वतंत्रता संग्राम में कोई भूमिका नहीं थी और जो सत्ता में बने रहने और जासूसी करने के लिए मुस्लिम लीग के साथ जुड़ा हुआ था। वे सुभाष चंद्र बोस के खिलाफ लड़ने के लिए ब्रिटिश सेना में शामिल हो गए थे। बाद में, आरएसएस ने ही महात्मा गांधी की हत्या करवाई। सरदार पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया था; प्रधानमंत्री को भी यह याद रखना चाहिए था। पंडित नेहरू एक बड़े दिल वाले व्यक्ति थे, उन्होंने उस प्रतिबंध को हटा दिया।”

09:21 (IST) 18 Aug 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राहुल गांधी से हलफनामा मांगा जा रहा – सुखदेव भगत

कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा, “जो कुछ भाजपा ने कहा है, वही बातें यहां चुनाव आयोग कह रहा है। चुनाव आयोग भाजपा का, भाजपा के लिए और भाजपा द्वारा संचालित आयोग है। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि जिस बात के लिए विपक्ष के नेता राहुल गांधी से हलफनामा मांगा जा रहा है, वही बात अनुराग ठाकुर ने कही है, लेकिन उनसे हलफनामा नहीं मांगा जा रहा है। इससे साफ़ है कि चुनाव आयोग पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर काम कर रहा है।”

09:08 (IST) 18 Aug 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: केंद्र तमिलनाडु को एक मौका दे रहा – एसआर सेकर

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर उनके मित्र एसआर सेकर ने कहा, “दो मायनों में मैं इससे बहुत खुश हूं। पहला, केंद्र तमिलनाडु को एक और मौका दे रहा है। हालांकि तमिलनाडु पार्टी को बदले में कुछ नहीं दे रहा है। दूसरा, वह मेरे बहुत करीबी दोस्त और मेरे बहुत करीबी सहयोगी हैं, और हमने 1997 से साथ काम किया है। एक दोस्त के तौर पर वह बहुत अच्छे इंसान हैं और एक सांसद के तौर पर भी वह बहुत अच्छे इंसान हैं। कोई भी कभी भी उनसे संपर्क कर सकता है। मैं उन्हें चुनने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं।”

09:00 (IST) 18 Aug 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राधाकृष्णन ओबीसी समुदाय से आते हैं – संजय झा

केंद्रीय मंत्री और जेडी(यू) नेता संजय झा कहते हैं, “सीपी राधाकृष्णन को एनडीए का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जाना एक स्वागत योग्य कदम है, और यह समावेशी भी है, क्योंकि वे दक्षिणी भारत से आते हैं और ओबीसी समुदाय से आते हैं। हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा समावेशिता का समर्थन किया है।”

08:54 (IST) 18 Aug 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: चसोती गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

किश्तवाड़ जिले के बाढ़ प्रभावित चसोती गांव में भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा खोज एवं बचाव अभियान के दौरान नियंत्रित विस्फोट किए गए। जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू के अनुसार, इस घटना में 61 लोगों की जान चली गई है।

08:48 (IST) 18 Aug 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: एस जयशंकर ने वित्त मंत्री को दी जन्मदिन की बधाई

एस जयशंकर ने पोस्ट किया, “वित्त मंत्री को जन्मदिन की हार्दिक बधाई राष्ट्र के विकास और प्रगति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता प्रेरणादायक है। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य, प्रसन्नता और उनके सभी प्रयासों में सफलता की कामना करता हूं।

08:41 (IST) 18 Aug 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ा

दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ गया है। पुराने लोहे के पुल से कुछ विजुअल भी सामने आए हैं।

08:40 (IST) 18 Aug 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बीजापुर DRG टीम के जवान दिनेश नाग शहीद हो गए

बस्तर आईजी ने कहा कि बीजापुर DRG टीम के जवान दिनेश नाग शहीद हो गए, और तीन जवान IED ब्लास्ट में घायल हो गए। घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें निकाला जा रहा है और बेहतर इलाज के लिए आवश्यक व्यवस्था की जा रही है।

08:39 (IST) 18 Aug 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: सीएम योगी ने निर्मला सीतारमण को जन्मदिन की बधाई दी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने पोस्ट कर लिखा, “भाजपा परिवार की वरिष्ठ सदस्य, मा. केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! भगवान श्री हरि विष्णु आपको स्वस्थ, सुदीर्घ एवं सुयशपूर्ण जीवन का आशीर्वाद प्रदान करें, यही प्रार्थना है।”

08:38 (IST) 18 Aug 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा नहीं – अनिल विज

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा, “उनकी (राहुल गांधी) यात्रा से साफ़ ज़ाहिर है कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा नहीं है। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है और सुप्रीम कोर्ट ने अपना अंतरिम आदेश दे दिया है, इसलिए उन्हें उसका पालन करना चाहिए। उनकी यात्रा से कोई भी अदालत अपना फ़ैसला नहीं बदलेगी।”

08:37 (IST) 18 Aug 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: डीपीएस द्वारका को धमकी भरा कॉल आया

दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) द्वारका को आज बम की धमकी वाला कॉल आया। एहतियात के तौर पर अधिकारियों ने स्कूल परिसर खाली करा लिया है। तलाशी के लिए पुलिस और बम निरोधक दस्तों को मौके पर बुलाया गया है।