आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़): ‘वोट चोरी’ के आरोप पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमारा एक अभियान है, जिस तरह से मतदाता सूची में छेड़छाड़ की गई, चुनाव को प्रभावित करने की हर संभव कोशिश की गई, हरियाणा चुनाव में धन और बल का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के साथ मिलीभगत करके उन्होंने यह सब किया। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए मैदान में है। मुख्य चुनाव आयुक्त भाजपा में हैं। इसलिए यह हमारी लड़ाई है। बिहार चुनाव में करारी हार के बाद जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा कि एक ईमानदार प्रयास किया जिसमें कोई सफलता नहीं मिली। पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा कि जिन नेताओं पर उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान आरोप लगाया था अगर उन्हें नई सरकार में शामिल किया गया तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएँगे। किशोर ने राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर गलत हलफनामा देने और हत्या के मामले में गलत दस्तावेज के आधार पर छूटने का आरोप लगाया था। अशोक चौधरी पर किशोर ने दो सौ करोड़ रुपये की सम्पत्ति खड़ी करने का आरोप लगाया था। किशोर ने बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और मंगल पाण्डेय पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।
जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार 20 नवंबर को दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बिहार में नई एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है। एक वरिष्ठ भाजपा नेता के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह विशाल गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित एनडीए के कई शीर्ष नेता इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।
देश और दुनिया से जुड़े तमाम बड़े अपडेट्स के लिए बने रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
बांग्लादेश की पूर्व पीएम को फांसी की सजा
बांग्लादेश की अदालत ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को मौत की सजा सुनाई है। महीनों तक चले मुकदमे में उन्हें पिछले साल छात्रों के नेतृत्व वाले विद्रोह पर घातक कार्रवाई का आदेश देने का दोषी पाया गया था।
एक दिन महबूबा मुफ़्ती भाजपा के पक्ष में बोलती हैं- सुरिंदर चौधरी
जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कहा, “एक दिन महबूबा मुफ़्ती भाजपा के पक्ष में बोलती हैं और अगले दिन उसके खिलाफ। पहले उन्हें तय करना चाहिए कि वह भाजपा के साथ हैं या उसके खिलाफ, क्योंकि अभी कुछ दिन पहले ही बडगाम चुनाव के दौरान वह भाजपा के साथ चुनाव लड़ रही थीं। अगर वह कह रही हैं कि 2019 के बाद स्थिति अच्छी नहीं थी, तो कब अच्छी थी? कुछ दिन पहले आपने कहा था कि स्थिति अच्छी है और अब आप कहती हैं कि स्थिति अच्छी नहीं है। उनकी पार्टी पीडीपी यह तय नहीं कर पा रही है कि क्या रुख अपनाए।”
नीतीश कुमार के नेतृत्व को पुरजोर समर्थन मिला है – जेपीएस राठौर
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा, “बिहार की जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को सरकार बनाने में सक्षम बनाया। नीतीश कुमार के नेतृत्व को पुरजोर समर्थन मिला है और उन्होंने जो मज़बूत छवि बनाई है, वह उल्लेखनीय और प्रभावशाली है।”
सीटों के बंटवारे का मुद्दा लंबे समय तक अनसुलझा रहा- तारिक अनवर
बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, “सीटों के बंटवारे का मुद्दा लंबे समय तक अनसुलझा रहा। जनता में यह संदेश नहीं जाना चाहिए था कि सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन में मतभेद थे, जिसकी वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा।”
मदीना के पास हुए दुखद सड़क हादसे से बहुत दुःख हुआ- सीपी राधाकृष्णन
उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने पोस्ट किया, “सऊदी अरब के मदीना के पास हुए दुखद सड़क हादसे से बहुत दुःख हुआ, जिसमें भारतीय नागरिक शामिल थे। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएँ प्रभावित परिवारों के साथ हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना, और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना।”
बिहार की जनता का जीवन बदल गया है- राजीव रंजन
जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “बिहार की जनता ने सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी के विकास कार्यों के कारण उन्हें भारी जनादेश दिया। जनता का जीवन बदल गया है और उन्हें अब डबल इंजन वाली सरकार का लाभ मिल रहा है।”
जब भी देश में कोई बड़ा मुद्दा उठता है तो राहुल विदेश चले जाते हैं- सीपी जोशी
भाजपा सांसद सीपी जोशी ने कहा, “मेरा मानना है कि न तो राहुल गांधी और न ही उनकी पार्टी के नेताओं को देश की जनता गंभीरता से लेती है। जब भी देश में कोई बड़ा मुद्दा उठता है, वह विदेश चले जाते हैं। उनकी पार्टी के जिन नेताओं ने बिहार चुनाव में एक घंटा भी प्रचार नहीं किया, उन्हें टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।”
जल्द ही नया मंत्रिमंडल बनेगा- अशोक चौधरी
जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने कहा, “आज मंत्रिमंडल भंग कर दिया गया है, जल्द ही नया मंत्रिमंडल बनेगा। हम पहले दिन से कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री पद के लिए कोई जगह खाली नहीं है।”
मदीना में भारतीय नागरिकों से जुड़ी दुर्घटना से मुझे गहरा दुख हुआ- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “मदीना में भारतीय नागरिकों से जुड़ी दुर्घटना से मुझे गहरा दुख हुआ है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। हमारे अधिकारी सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ भी निरंतर संपर्क में हैं।”
महबूबा मुफ्ती के बयान की मुख्तार नकवी ने की आलोचना
दिल्ली आतंकी धमाकों पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, “आतंकवाद और अलगाववाद के सहारे सत्ता की सीढ़ियां चढ़ने वाली पार्टियां, राजनीतिक समूह या परिवार इसके खात्मे से कुछ परेशान हैं। शायद उन्हें ये पसंद नहीं, इसलिए वो इन आतंकियों और उनके नेताओं के छद्म प्रवक्ता की भूमिका निभाते रहते हैं। जब बात राष्ट्रीय सुरक्षा की आती है, तो आपका लहजा आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा देने वाली शक्तियों जैसा लगता है।”
जनता ने विकास और सुशासन के पक्ष में वोट दिया है- जेडीयू अध्यक्ष
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की शानदार जीत पर बिहार जेडीयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा, “जनता ने विकास और सुशासन के पक्ष में वोट दिया है। हमारी सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेगी।”
सऊदी अरब हादसे पर दुख हुआ- चंद्रबाबू नायडू
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने पोस्ट किया, “सऊदी अरब में हुए दुखद हादसे के बारे में सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है, जिसमें पवित्र उमराह तीर्थयात्रा पर गए तेलंगाना के हमारे साथी भाइयों और बहनों की जान चली गई। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और शोक संतप्त परिवारों को इस कठिन समय में शक्ति और सांत्वना प्रदान करे।”
स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव बेहद महत्वपूर्ण हैं- रॉबर्ट वाड्रा
रॉबर्ट वाड्रा का कहना है, “राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें या नहीं, यह हमारा उद्देश्य नहीं है; हमें यह सुनिश्चित करना है कि देश एकजुट, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक बना रहे। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव बेहद महत्वपूर्ण हैं।”
नई सरकार बनाने की प्रक्रिया कल से शुरू होगी- नितिन नबीन
भाजपा के नितिन नबीन ने कहा, “नई सरकार बनाने की प्रक्रिया कल से शुरू होगी। अभी तक शपथ ग्रहण की संभावित तारीख 19-20 नवंबर बताई जा रही है। लेकिन अंतिम तारीख अभी तय नहीं हुई है।”
हमारी पार्टी 10 साल से अस्तित्व में है- जीतन राम मांझी
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “हमारी पार्टी 10 साल से अस्तित्व में है, लेकिन हमें अभी तक मान्यता प्राप्त पार्टी नहीं मिली है; हम एक पंजीकृत पार्टी हैं, और इस वजह से हमें कई जगहों पर अपमान का सामना करना पड़ा है। हमें लगा कि हमें इतनी सीटों की जरूरत है। हमने कहा कि अगर आप हमें 15 सीटें देंगे, तो हम 8 सीटें जीतेंगे, और यह मान्यता पाने के लिए पर्याप्त है। लेकिन उन लोगों ने नहीं सुना। एक अनुशासित पार्टी होने के नाते, हमने विरोध नहीं किया।”
पीएम मोदी ने विकसित बिहार की नींव रखी- विजय कुमार सिन्हा
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “पीएम मोदी ने ‘विकसित बिहार’ की नींव रखी है और जब पीएम मोदी बिहार के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे, तो हर बिहारी को गर्व महसूस होगा और उद्योगपति विकसित बिहार के सपने को पूरा करने के लिए आकर्षित होंगे।”
शपथ ग्रहण समारोह 20 तारीख को होगा- जीतन राम मांझी
केंद्रीय मंत्री हम (एस) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने कहा, “पूरी बात अखबारों और मीडिया में आ रही है। हमें व्यक्तिगत रूप से इस बारे में कुछ नहीं कहना है। शपथ ग्रहण समारोह 20 तारीख को होगा और प्रधानमंत्री भी वहां रहेंगे। मंत्री बनने वालों के नाम सामने आ रहे हैं, कि 35-36 होंगे, जिनमें से 16 भाजपा से, 14-15 जेडीयू से, 3 लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से और 1-1 हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (एस) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा से। हम इस जीत के लिए बिहार की जनता का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं।”
नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
नई बिहार विधानसभा के गठन से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने पर क्या बोले जीतन राम मांझी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने और परिवार छोड़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने कहा, “राजनीति अलग है, लेकिन मानवीय दृष्टिकोण से, मैं इसे बहुत दुखद मानता हूँ कि रोहिणी आचार्य और अन्य बहनों को घर छोड़ना पड़ा।”
णिपुर में राष्ट्रपति शासन के बाद से हालात बदल गए हैं- आर्मी चीफ
चाणक्य डिफेंस डायलॉग में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, “मणिपुर में राष्ट्रपति शासन के बाद से हालात बदल गए हैं। लोगों का सरकार पर भरोसा और समुदायों के बीच आपसी विश्वास बढ़ा है। तब से काफी सुधार हुआ है। डूरंड कप का आयोजन हुआ था और मैं वहां था – भारी भीड़ उमड़ी थी। सितंबर में जब प्रधानमंत्री मोदी का दौरा हुआ, तो उससे भी जमीनी स्तर पर हालात बदलने में मदद मिली। अगर हालात में सुधार जारी रहा, तो राष्ट्रपति भी जल्द ही दौरा करेंगी।”
अब लोकतंत्र में वंशवाद की राजनीति खत्म होने का समय आ गया- गिरिराज सिंह
लालू प्रसाद यादव के परिवार में कलह पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “पीएम मोदी ने चुनाव से पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि चुनाव के बाद लालू प्रसाद यादव का परिवार टूट जाएगा। अब लोकतंत्र में वंशवाद की राजनीति खत्म होने का समय आ गया है।”
जनता ने फिर से सीएम नीतीश कुमार पर भरोसा जताया- रामकृपाल यादव
भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने कहा, “मैं बिहार की जनता के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने एनडीए को अपार समर्थन और आशीर्वाद दिया है। जिस तरह जनता ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अपना विश्वास जताया है, हम सभी प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को आगे ले जाने का काम करेंगे।”
तेजस्वी यादव एक लोकप्रिय नेता- सपा सांसद
सपा सांसद अवधेश प्रसाद कहते हैं, “महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया। दूसरी तरफ भाजपा है, आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि उसमें कितनी अंदरूनी लड़ाई है। तेजस्वी यादव एक लोकप्रिय नेता हैं और जनता का विश्वास उन पर है। अगर जनता के वोटों की लूट न होती तो निश्चित तौर पर महागठबंधन के उम्मीदवार तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनते।”
सीएम नीतीश कुमार आज कैबिनेट बैठक करेंगे- जेडीयू नेता
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, “भारतीय राजनीति में नीतीश कुमार को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता, चाहे वे उनसे प्यार करें या नफरत। सीएम नीतीश कुमार आज कैबिनेट बैठक करेंगे, जो विधायी प्रक्रिया का एक बेहद अहम हिस्सा है।”
परिवार टूटने नहीं चाहिए- आनंद दुबे
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य के बारे में शिवसेना यूबीटी के नेता आनंद दुबे ने कहा, “किसी के परिवार का मामला उठाने से बहुत दुख होता है। ऐसी घटनाएं किसी के साथ नहीं होनी चाहिए। केवल रोहिणी जी ही उस स्थिति के बारे में बता सकती हैं जिससे वह गुज़र रही हैं। हम कामना करते हैं कि सभी एकजुट रहें और लालू परिवार में सब ठीक हो जाए। परिवार टूटने नहीं चाहिए। अगर आज तेज प्रताप और तेजस्वी यादव साथ होते तो अच्छा होता।”
चुनाव आयोग के समर्थन से जीते नीतीश कुमार और बीजेपी- कर्नाटक के मंत्री
कर्नाटक के मंत्री संतोष लाड ने कहा, “बिहार चुनाव में हार का कारण यह है कि SIR ने 65 लाख वोट डिलीट कर दिए। पीएम मोदी ने वोट के बदले महिलाओं को 10,000 रुपये दिए। 10,000 रुपये देने के पीछे क्या मकसद है? प्रशांत किशोर कहते हैं कि दूसरे देशों से मिले 14,000 करोड़ रुपये के डेवलेपमेंट फंड में से 15,000 करोड़ रुपये बिहार की महिलाओं को दिए गए, इसलिए हम हार गए। चुनाव आयोग के समर्थन से भाजपा और नीतीश कुमार ने बिहार में चुनाव जीता है।”
जयचंद और मान सिंह जैसे लोगों को हटाया जाए- पप्पू यादव
बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों पर पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने कहा, “सिर्फ मैं नहीं, बिहार के कार्यकर्ता, राजद परिवार, सब चाहते हैं कि परिवार में एकता हो। और तेजस्वी, मैं आपसे विनती करता हूं कि ये हार बिहार के गरीबों की हार है। मैं आपको जिम्मेदार नहीं ठहरा सकता, मैं जानता हूं कि ये हार आपकी वजह से नहीं हुई। ये साजिश रचने वालों की वजह से हुई। लेकिन कहीं न कहीं हम भी गलत हैं, चाहे जिम्मेदार महागठबंधन में हों, कांग्रेस में हों या राजद के अंदर हों, जहां ‘जयचंद’ और ‘मान सिंह’ जैसे लोग मौजूद हैं। पूरा बिहार चाहता है कि जयचंद और मान सिंह जैसे लोगों को हटाया जाए। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।”
वंशवादी राजनीति अब चरमरा रही है – रोहिणी आचार्य
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बयान पर भाजपा नेता बूरा नरसैया गौड़ ने कहा, “वंशवादी राजनीति अब चरमरा रही है क्योंकि परिवार सत्ता, धन और पद के लिए लड़ रहे हैं। यह बिहार में लालू प्रसाद यादव के परिवार तक सीमित नहीं है। परिवारों के बीच दरार मुख्य रूप से सत्ता की साझेदारी और भ्रष्ट तरीकों से अर्जित अकूत संपत्ति के कारण है और बिहार में यही हुआ है।”
लाला लाजपत राय को बलिदान दिवस पर नमन करता हूं- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पोस्ट कर लिखा, “भारतीय स्वाधीनता आंदोलन को क्रांतिकारी विचारों से गति देने वाले पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी ने गरीबों, किसानों और युवाओं को संगठित करके अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध सशस्त्र क्रांति के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अंग्रेजों के शोषण और दमन से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनके बलिदान ने तिनकों में बिखरे स्वाधीनता संग्राम को एकजुट कर आजादी की महाज्वाला में बदल दिया। लाला लाजपत राय जी को उनके बलिदान दिवस पर नमन करता हूं।”
कश्मीर की परेशानियां लाल किले के सामने गूंज रही हैं- महबूबा मुफ्ती
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती कहती हैं, “आपने दुनिया को बताया कि कश्मीर में सब ठीक है, लेकिन कश्मीर की परेशानियां लाल किले के सामने गूंज रही हैं। आपने जम्मू-कश्मीर को सुरक्षित बनाने का वादा किया था, लेकिन उस वादे को पूरा करने के बजाय, आपकी नीतियों ने दिल्ली को असुरक्षित बना दिया है। मुझे नहीं पता कि केंद्र सरकार में कितने लोग सच्चे राष्ट्रवादी हैं। अगर एक पढ़ा-लिखा युवा, एक डॉक्टर, अपने शरीर पर आरडीएक्स बांधकर खुद को और दूसरों को मार डालता है, तो इसका मतलब है कि देश में कोई सुरक्षा नहीं है। आप हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करके वोट तो पा सकते हैं, लेकिन देश किस दिशा में जा रहा है?”
