आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार गुरुवार को दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। नई एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है। एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने बताया, “शपथ ग्रहण समारोह विशाल गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, अन्य केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित एनडीए के कई शीर्ष नेता इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।” राज्य प्रशासन के अधिकारियों ने रविवार को गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम को एक बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम में बदलने की तैयारी शुरू कर दी। पटना जिला प्रशासन ने रविवार को जारी एक नोटिस में कहा, “गांधी मैदान 17 से 20 नवंबर तक आम जनता के लिए बंद रहेगा। इस अवधि के दौरान गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।” एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के लिए मैदान को चार दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।”
देश और दुनिया से जुड़े तमाम बड़े अपडेट्स के लिए बने रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
जनता ने फिर से सीएम नीतीश कुमार पर भरोसा जताया- रामकृपाल यादव
भाजपा नेता रामकृपाल यादव ने कहा, “मैं बिहार की जनता के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने एनडीए को अपार समर्थन और आशीर्वाद दिया है। जिस तरह जनता ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अपना विश्वास जताया है, हम सभी प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को आगे ले जाने का काम करेंगे।”
तेजस्वी यादव एक लोकप्रिय नेता- सपा सांसद
सपा सांसद अवधेश प्रसाद कहते हैं, “महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया। दूसरी तरफ भाजपा है, आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि उसमें कितनी अंदरूनी लड़ाई है। तेजस्वी यादव एक लोकप्रिय नेता हैं और जनता का विश्वास उन पर है। अगर जनता के वोटों की लूट न होती तो निश्चित तौर पर महागठबंधन के उम्मीदवार तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनते।”
सीएम नीतीश कुमार आज कैबिनेट बैठक करेंगे- जेडीयू नेता
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, “भारतीय राजनीति में नीतीश कुमार को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता, चाहे वे उनसे प्यार करें या नफरत। सीएम नीतीश कुमार आज कैबिनेट बैठक करेंगे, जो विधायी प्रक्रिया का एक बेहद अहम हिस्सा है।”
परिवार टूटने नहीं चाहिए- आनंद दुबे
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य के बारे में शिवसेना यूबीटी के नेता आनंद दुबे ने कहा, “किसी के परिवार का मामला उठाने से बहुत दुख होता है। ऐसी घटनाएं किसी के साथ नहीं होनी चाहिए। केवल रोहिणी जी ही उस स्थिति के बारे में बता सकती हैं जिससे वह गुज़र रही हैं। हम कामना करते हैं कि सभी एकजुट रहें और लालू परिवार में सब ठीक हो जाए। परिवार टूटने नहीं चाहिए। अगर आज तेज प्रताप और तेजस्वी यादव साथ होते तो अच्छा होता।”
चुनाव आयोग के समर्थन से जीते नीतीश कुमार और बीजेपी- कर्नाटक के मंत्री
कर्नाटक के मंत्री संतोष लाड ने कहा, “बिहार चुनाव में हार का कारण यह है कि SIR ने 65 लाख वोट डिलीट कर दिए। पीएम मोदी ने वोट के बदले महिलाओं को 10,000 रुपये दिए। 10,000 रुपये देने के पीछे क्या मकसद है? प्रशांत किशोर कहते हैं कि दूसरे देशों से मिले 14,000 करोड़ रुपये के डेवलेपमेंट फंड में से 15,000 करोड़ रुपये बिहार की महिलाओं को दिए गए, इसलिए हम हार गए। चुनाव आयोग के समर्थन से भाजपा और नीतीश कुमार ने बिहार में चुनाव जीता है।”
जयचंद और मान सिंह जैसे लोगों को हटाया जाए- पप्पू यादव
बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों पर पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने कहा, “सिर्फ मैं नहीं, बिहार के कार्यकर्ता, राजद परिवार, सब चाहते हैं कि परिवार में एकता हो। और तेजस्वी, मैं आपसे विनती करता हूं कि ये हार बिहार के गरीबों की हार है। मैं आपको जिम्मेदार नहीं ठहरा सकता, मैं जानता हूं कि ये हार आपकी वजह से नहीं हुई। ये साजिश रचने वालों की वजह से हुई। लेकिन कहीं न कहीं हम भी गलत हैं, चाहे जिम्मेदार महागठबंधन में हों, कांग्रेस में हों या राजद के अंदर हों, जहां ‘जयचंद’ और ‘मान सिंह’ जैसे लोग मौजूद हैं। पूरा बिहार चाहता है कि जयचंद और मान सिंह जैसे लोगों को हटाया जाए। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।”
वंशवादी राजनीति अब चरमरा रही है – रोहिणी आचार्य
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के बयान पर भाजपा नेता बूरा नरसैया गौड़ ने कहा, “वंशवादी राजनीति अब चरमरा रही है क्योंकि परिवार सत्ता, धन और पद के लिए लड़ रहे हैं। यह बिहार में लालू प्रसाद यादव के परिवार तक सीमित नहीं है। परिवारों के बीच दरार मुख्य रूप से सत्ता की साझेदारी और भ्रष्ट तरीकों से अर्जित अकूत संपत्ति के कारण है और बिहार में यही हुआ है।”
लाला लाजपत राय को बलिदान दिवस पर नमन करता हूं- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पोस्ट कर लिखा, “भारतीय स्वाधीनता आंदोलन को क्रांतिकारी विचारों से गति देने वाले पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी ने गरीबों, किसानों और युवाओं को संगठित करके अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध सशस्त्र क्रांति के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अंग्रेजों के शोषण और दमन से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनके बलिदान ने तिनकों में बिखरे स्वाधीनता संग्राम को एकजुट कर आजादी की महाज्वाला में बदल दिया। लाला लाजपत राय जी को उनके बलिदान दिवस पर नमन करता हूं।”
कश्मीर की परेशानियां लाल किले के सामने गूंज रही हैं- महबूबा मुफ्ती
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती कहती हैं, “आपने दुनिया को बताया कि कश्मीर में सब ठीक है, लेकिन कश्मीर की परेशानियां लाल किले के सामने गूंज रही हैं। आपने जम्मू-कश्मीर को सुरक्षित बनाने का वादा किया था, लेकिन उस वादे को पूरा करने के बजाय, आपकी नीतियों ने दिल्ली को असुरक्षित बना दिया है। मुझे नहीं पता कि केंद्र सरकार में कितने लोग सच्चे राष्ट्रवादी हैं। अगर एक पढ़ा-लिखा युवा, एक डॉक्टर, अपने शरीर पर आरडीएक्स बांधकर खुद को और दूसरों को मार डालता है, तो इसका मतलब है कि देश में कोई सुरक्षा नहीं है। आप हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करके वोट तो पा सकते हैं, लेकिन देश किस दिशा में जा रहा है?”
कल्याण बनर्जी को सोच-समझकर बोलना चाहिए – दिलीप घोष
पश्चिम बंगाल राजभवन से हथियार बांटे जाने के टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के आरोपों पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, “कल्याण बनर्जी एक वरिष्ठ वकील, सांसद और लंबे समय से राजनेता हैं। उनसे ऐसे व्यवहार की उम्मीद नहीं की जाती, जो हमारे संविधान और लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाता हो। उन्हें भी सोच-समझकर बोलना चाहिए, वरना उन्हें कानून के दायरे में लाया जाना चाहिए।”
निष्पक्ष चुनाव के बिना कोई प्रगति नहीं होगी- रॉबर्ट वाड्रा
बिहार चुनाव के नतीजों पर, बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, “जो सरकार अभी बनी है, उसे अपने किए वादे पूरे करने होंगे। राहुल कल वहां लोगों के बीच होंगे। कई युवा उनके साथ जुड़ रहे हैं और यह अपने आप में एक आंदोलन होगा। उन्होंने साफ कर दिया कि चुनाव आयोग भाजपा की मदद कर रहा है। लोग नतीजों से खुश नहीं हैं। लेकिन राहुल और प्रियंका कड़ी मेहनत करते रहेंगे और हमें देश भर में लोकतंत्र बचाना है; यही सबसे ज़रूरी है। यह लड़ाई जारी रहेगी और सबको लगता है कि यह देश के लिए नुकसानदेह है। निष्पक्ष चुनाव के बिना कोई प्रगति नहीं होगी। सब यही सोचते हैं।”
मुझे अपने क्षेत्र में बहुत काम करना है- मैथिली ठाकुर
अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की नवनिर्वाचित विधायक, लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है। मेरा काम अब शुरू हो रहा है। हमने चुनाव लड़ा और अब काम पर लगने का समय आ गया है। हम तय कर रहे हैं कि हमें अपना काम कैसे करना है। हमें लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना है और अपने सभी वादों को पूरा करना है। मुझे अपने क्षेत्र में बहुत काम करना है। बहुत सारी चुनौतियाँ भी हैं। मैं संगठन का हिस्सा बन गई हूं और इस दौरान मैं राजनीति के बारे में बहुत कुछ सीखूंगी।”
यह नतीजे हमारी उम्मीदों के विपरीत- दीपांकर भट्टाचार्य
बिहार चुनाव नतीजों पर भाकपा(माले) नेता दीपांकर भट्टाचार्य कहते हैं, “यह नतीजे न सिर्फ हमारी उम्मीदों के विपरीत हैं, बल्कि हमारी समझ से भी परे हैं। इस अभूतपूर्व चुनाव परिणाम की गहन समीक्षा की जरूरत है। चुनाव से पहले या चुनाव के दौरान बिहार में तीन चीजें हुईं, जो देश के लिए अनोखे प्रयोग थे। एक था SIR, दूसरा था बड़े पैमाने पर नकदी का लेन-देन, और तीसरा था चुनाव के बीच में अडानी के साथ एक बड़ी कॉर्पोरेट डील। ऐसे ही सवाल उठाने की वजह से आरके सिंह को भाजपा छोड़नी पड़ी।”
कुछ लोग राहुल गांधी को दोष देने लगे हैं- राजीव शुक्ला
बिहार चुनाव पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, “कुछ लोग राहुल गांधी को दोष देने लगे हैं। हाल ही में लोकसभा चुनाव के दौरान, प्रदर्शन इतना अच्छा था और सरकार लगभग बन ही गई थी, हर कोई राहुल गांधी की तारीफ कर रहा था। उन्होंने 15 दिन की वोटर अधिकार यात्रा निकाली। वे हर जगह गए। प्रियंका गांधी भी नियमित रूप से गईं। खड़गे जी अपनी उम्र के बावजूद प्रचार करने गए। वेणुगोपाल जी भी दर्जनों बार वहां गए। तो ऐसा नहीं है कि प्रयास में कोई कमी थी। हर संभव प्रयास किया गया। लेकिन जहां चुनाव आयोग समर्थन कर रहा हो, और जहां पैसे का इस्तेमाल हो रहा हो और सत्ता का दुरुपयोग हो रहा हो, वहां जीतना बहुत मुश्किल हो जाता है और यही हुआ।”
