आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़): ‘वोट चोरी’ के आरोप पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमारा एक अभियान है, जिस तरह से मतदाता सूची में छेड़छाड़ की गई, चुनाव को प्रभावित करने की हर संभव कोशिश की गई, हरियाणा चुनाव में धन और बल का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के साथ मिलीभगत करके उन्होंने यह सब किया। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए मैदान में है। मुख्य चुनाव आयुक्त भाजपा में हैं। इसलिए यह हमारी लड़ाई है। बिहार चुनाव में करारी हार के बाद जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा कि एक ईमानदार प्रयास किया जिसमें कोई सफलता नहीं मिली। पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा कि जिन नेताओं पर उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान आरोप लगाया था अगर उन्हें नई सरकार में शामिल किया गया तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएँगे। किशोर ने राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर गलत हलफनामा देने और हत्या के मामले में गलत दस्तावेज के आधार पर छूटने का आरोप लगाया था। अशोक चौधरी पर किशोर ने दो सौ करोड़ रुपये की सम्पत्ति खड़ी करने का आरोप लगाया था। किशोर ने बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और मंगल पाण्डेय पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।

जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार 20 नवंबर को दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बिहार में नई एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है। एक वरिष्ठ भाजपा नेता के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह विशाल गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित एनडीए के कई शीर्ष नेता इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Live Updates

देश और दुनिया से जुड़े तमाम बड़े अपडेट्स के लिए बने रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

21:09 (IST) 18 Nov 2025

हरियाणा चुनाव में धन और बल का इस्तेमाल किया गया- दीपेंद्र सिंह हुड्डा

‘वोट चोरी’ के आरोप पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “हमारा एक अभियान है, जिस तरह से मतदाता सूची में छेड़छाड़ की गई, चुनाव को प्रभावित करने की हर संभव कोशिश की गई, हरियाणा चुनाव में धन और बल का इस्तेमाल किया गया। चुनाव आयोग के साथ मिलीभगत करके उन्होंने यह सब किया। कांग्रेस लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए मैदान में है। मुख्य चुनाव आयुक्त भाजपा में हैं। इसलिए यह हमारी लड़ाई है।”

19:45 (IST) 18 Nov 2025

कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है- ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने ममता बनर्जी पर कानून-व्यवस्था के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए एसआईआर विवाद का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी एसआईआर के बारे में इस तरह के बयान इसलिए दे रही हैं क्योंकि पिछले 14 सालों में उनके नेतृत्व में तमाम काले कारनामे हुए हैं। कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। पूरी तरह अराजकता है और कानून-व्यवस्था का पूरी तरह से अभाव है। इन सभी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए, आरजी कार मामले से लोगों का ध्यान हटाने के लिए, लोगों को सब कुछ भुलाने के लिए, वे अब एसआईआर को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रही हैं।”

17:34 (IST) 18 Nov 2025

EVM में चोरी हुई है, EVM के खिलाफ लड़ाई लड़नी है- राजद विधायक भाई वीरेंद्र

राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा, “नव निर्वाचित विधायकों के द्वारा तेजस्वी यादव को दल की तरफ से विधानमंडल का नेता चुना गया है। जो दिशानिर्देश मिला है उसपर हम लोग काम करेंगे। EVM में चोरी हुई है, EVM के खिलाफ लड़ाई लड़नी है। बैलेट पेपर से जो हुआ है उसमें हम चुनाव जीते हैं। EVM में ही हारे हैं।”

17:18 (IST) 18 Nov 2025

शशि थरूर ने पीएम मोदी की तारीफ की

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रामनाथ गोयनका व्याख्यान एक आर्थिक दृष्टिकोण और कार्रवाई के लिए एक सांस्कृतिक आह्वान दोनों था, जिसमें राष्ट्र को प्रगति के लिए आगे बढ़ते रहने का आग्रह किया गया।

16:16 (IST) 18 Nov 2025

कश्मीर इस समय बहुत अशांत है- पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती 14 नवंबर को नौगाम पुलिस स्टेशन परिसर में हुए विस्फोट में शहीद हुए इंस्पेक्टर शाह असरार-उल-हक के घर पहुँचीं। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने कहा, “नौगाम घटना में हमारे कई लोग, खासकर पुलिसकर्मी शामिल थे। मेरा मानना ​​है कि कश्मीर इस समय बहुत अशांत है। यह दुर्घटना नहीं होनी चाहिए थी। पूरा कश्मीर इस समय शोक में है। मुझे लगता है कि जो समय हम देख रहे हैं, वह हमारे लिए बहुत भयावह है। अगर किसी ने दिल्ली जाकर (आतंकी विस्फोट) गलती की है, तो जम्मू-कश्मीर के लोगों को सामूहिक सज़ा नहीं मिलनी चाहिए। अगर कोई दोषी है, तो उसे सज़ा दो। लेकिन दूसरे कश्मीरियों के साथ ऐसा व्यवहार न करें। नौगाम घटना की उचित जाँच होनी चाहिए। जिन लोगों को इस मामले में कोई विशेषज्ञता नहीं है और जो नहीं जानते कि इससे कैसे निपटना है, उन्हें ऐसा करने के लिए क्यों नियुक्त किया गया? मेरा मानना ​​है कि इससे कई सवाल उठते हैं।”

15:32 (IST) 18 Nov 2025

जेएमएम की सहयोगी दलों को चेतावनी

झामुमो महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, “महागठबंधन के लोगों ने राजनीतिक द्वेष के चलते हमें पूरी तरह नज़रअंदाज़ करके और दूरी बनाकर अपने कार्यों से स्पष्ट संदेश दिया है। अगर उन्हें गठबंधन में बने रहना है, तो उन्हें तीन चीज़ें बदलनी होंगी – अपना आचरण, अपनी सोच और अपना व्यवहार।”

15:23 (IST) 18 Nov 2025

यह पहली बार नहीं है जब हमने किसी आत्मघाती हमलावर का वीडियो देखा- जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी

दिल्ली आतंकी विस्फोट मामला: जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा, “यह पहली बार नहीं है जब हमने किसी आत्मघाती हमलावर का वीडियो देखा है। यहाँ तक कि पुलवामा के आत्मघाती हमलावर ने भी मरने से पहले एक वीडियो जारी किया था। कश्मीर में, हमने इसे पहले भी देखा है। उसे आत्मघाती बम विस्फोट करने के लिए अत्यधिक कट्टरपंथी बनाया गया था, अत्यधिक विचारधारा दी गई थी, और उसका ब्रेनवॉश किया गया था। अपनी तर्कसंगत बुद्धि खो देने के कारण, वह एक इंसान से राक्षस बन गया…”

14:55 (IST) 18 Nov 2025

उन्होंने झूठ के सहारे अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत की- बीजेपी सांसद

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के बयान पर बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा, “अगर जेडीयू 25 सीटें भी जीत ले तो भी वो राजनीति से संन्यास ले रहे हैं, अगर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनते भी हैं तो भी वो राजनीति से संन्यास ले रहे हैं। जिसने खुद झूठ से अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत की हो, उसके बारे में ऐसा कहना अजीब है। उन्हें बिहार की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए कि उन्होंने झूठ के सहारे अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत की। सच्चाई के साथ काम करोगे तो आगे बढ़ोगे.”

14:24 (IST) 18 Nov 2025

उमर उन नबी के सह-साजिशकर्ता को अदालत में पेश किया गया

एनआईए ने लाल किला कार विस्फोट के सिलसिले में आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी के सह-साजिशकर्ता जसीर बिलाल को मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि अनंतनाग के काजीगुंड निवासी वानी को सोमवार को श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया और उसने कथित तौर पर ड्रोन में बदलाव करके और घातक कार बम विस्फोट से पहले रॉकेट बनाने का प्रयास करके आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान की थी। एजेंसी उसकी हिरासत की मांग कर सकती है।

14:03 (IST) 18 Nov 2025

जसीर बिलाल वानी उर्फ ​​दानिश को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में लाया गया

दिल्ली आतंकी विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी जसीर बिलाल वानी उर्फ ​​दानिश को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में लाया गया।

13:32 (IST) 18 Nov 2025

पश्चिम बंगाल पहुंची SIR टीम

उप चुनाव आयुक्त ज्ञानेश भारती के नेतृत्व में भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की एक टीम मतदाता सूची की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को कोलकाता पहुंची। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। भारती पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के एसआईआर की देखरेख कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘टीम यहां ठहरने के दौरान कई जिलों का दौरा करेगी और एसआईआर की चल रही प्रक्रिया की समीक्षा करेगी।’’

13:23 (IST) 18 Nov 2025

दिल्ली कार धमाके के आरोपी उमर नबी का कथित वीडियो आया सामने

दिल्ली में हुए कार धमाके में शामिल डॉक्टर उमर नबी का कथित वीडियो सामने आया है जिसमें वह सुसाइड धमाके की वकालत करता नजर आ रहा है। पुलिस इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि कर रही है। कई मीडिया हाउस ने यह वीडियो चलाया है जिसमें उमर नबी एक कमरे में बैठकर वीडियो पर आत्मघाती हमले का समर्थन कर रहा है।

13:02 (IST) 18 Nov 2025

पंजाब से निकलने वाला धुआं दिल्ली तक पहुंच ही नहीं पाता- भगवंत मान

दिल्ली में वायु प्रदूषण पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “पंजाब से निकलने वाला धुआँ दिल्ली तक पहुँच ही नहीं पाता। धुएँ को पंजाब से दिल्ली तक 10 दिनों में पहुँचने के लिए उत्तर से दक्षिण की ओर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलनी चाहिए, जो कभी नहीं होती। दिल्ली आने वाला धुआँ कनॉट प्लेस के ऊपर ही रुक जाता है! क्या मज़ाक है!..हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश दिल्ली के पड़ोसी हैं, और दिल्ली का अपना प्रदूषण भी है। पंजाब में धान की कटाई शुरू होने से पहले ही, दिल्ली का AQI 400 तक पहुँच गया था।

12:39 (IST) 18 Nov 2025

मैंने राजनीति छोड़ दी है- पीके

पीके ने कहा, “मैं किस पद पर हूं कि इस्तीफा दूं? मैंने कहा था कि अगर (जेडीयू) को 25 से ज़्यादा सीटें मिलीं तो मैं रिटायर हो जाऊंगा। किस पद से इस्तीफा दूं? मैंने ये नहीं कहा कि मैं बिहार छोड़ दूंगा। मैंने राजनीति छोड़ दी है। मैं राजनीति नहीं करता लेकिन मैंने ये भी नहीं कहा कि मैं बिहार के लोगों के लिए बोलना बंद कर दूंगा।”

12:14 (IST) 18 Nov 2025

एक दिन का मौन व्रत रखूंगा- प्रशांत किशोर

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “आपने मुझे पिछले तीन सालों में जितनी मेहनत करते देखा है, मैं उससे दोगुनी मेहनत करूँगा और अपनी पूरी ऊर्जा लगा दूँगा। पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं है। जब तक मैं बिहार को बेहतर बनाने का अपना संकल्प पूरा नहीं कर लेता, तब तक पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं है। मैं बिहार के लोगों को यह समझाने में नाकाम रहा कि उन्हें किस आधार पर वोट देना चाहिए और उन्हें एक नई व्यवस्था क्यों बनानी चाहिए। प्रायश्चित के तौर पर, मैं 20 नवंबर को गांधी भितिहरवा आश्रम में एक दिन का मौन व्रत रखूँगा। हमसे गलतियाँ हो सकती हैं लेकिन हमने कोई अपराध नहीं किया है।”

11:59 (IST) 18 Nov 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: प्रशांत किशोर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा कि एक ईमानदार प्रयास किया जिसमें कोई सफलता नहीं मिली।

11:45 (IST) 18 Nov 2025

SIR पर कांग्रेस की बैठक

लोकसभा नेता राहुल गांधी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय ‘इंदिरा गांधी भवन’ पहुँचे. वह यहाँ एसआईआर पर पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक में भाग लेंगे।

11:39 (IST) 18 Nov 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: आज़ादपुर में 40 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज़ादपुर में 40 नई इलेक्ट्रिक बसों और एक आधुनिक बस टर्मिनल को हरी झंडी दिखाई। मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा, “हमने 40 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई है और आज़ादपुर बस टर्मिनल का आधुनिकीकरण किया गया है। यहाँ से 21 जगहों के लिए 116 बसें चलेंगी।”

11:05 (IST) 18 Nov 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: सीएम योगी ने भरा SIR का फॉर्म

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसआईआर फॉर्म भरकर आगे की कार्रवाई के लिए अधिकारियों को सौंप दिया।

10:46 (IST) 18 Nov 2025

आरजेडी पर हरियाणा का एक आदमी राज कर रहा- बीजेपी नेता

पटना में आरजेडी की बैठक पर बीजेपी नेता अजय आलोक ने कहा, “नेताओं का चयन हार की समीक्षा बैठक में नहीं होता। ये उनकी असुरक्षा की भावना ही है कि जीतने वाले 25 नेता बगावत नहीं करते। आरजेडी एक बड़े विश्वसनीयता के संकट से जूझ रही है। आरजेडी पर हरियाणा का एक आदमी राज कर रहा है।”

10:41 (IST) 18 Nov 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: अयोध्या में सीएम योगी की बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचेंगे। इस दौरान वह कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और बैठकों में शामिल होंगे। अयोध्या में सीएम योगी हनुमानगढ़ी और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन–पूजन करेंगे। इसके बाद मंदिर परिसर के पीएफसी में ट्रस्ट पदाधिकारियों, इंजीनियरिंग टीम और अधिकारियों के साथ एक बड़ी समीक्षा बैठक होगी। सुरक्षा से जुड़े अधिकारी भी इसमें उपस्थित रहेंगे।

10:37 (IST) 18 Nov 2025

Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: कांग्रेस में ‘बेटा बचाओ अभियान’ चल रहा- शहजाद पूनावाला

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “कांग्रेस में ‘बेटा बचाओ अभियान’ चल रहा है और उन्होंने अपनी हार के लिए सर, भारत के चुनाव आयोग और यहाँ तक कि जनता को भी दोषी ठहराना शुरू कर दिया है। यही पैटर्न राजद द्वारा भी अपनाया जा रहा है। वे बिहार विधानसभा चुनावों में हार के लिए चुनाव आयोग, वोट चोर को दोषी ठहरा रहे हैं। सच्चाई को स्वीकार करने के बजाय, सारा दोष चुनाव आयोग पर डालकर वे अपने परिवार को बचा रहे हैं।

23:12 (IST) 17 Nov 2025

आजम खान और उनके बेटे को मिली सजा पर अखिलेश यादव का बयान

आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को मिली सजा पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, “सत्ता के गुरूर में जो नाइंसाफ़ी और जुल्म की हदें पार कर देते हैं, वो ख़ुद एक दिन क़ुदरत के फ़ैसले की गिरफ़्त में आकर एक बेहद बुरे अंत की ओर जाते हैं। सब, सब देख रहे हैं।”

19:54 (IST) 17 Nov 2025

SIR को बिहार में एक रणनीति के तहत लागू किया गया है- डिंपल यादव

बिहार चुनाव नतीजों पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, “यह पूरे देश के लिए एक मिसाल है कि कैसे बीजेपी चुनाव जीतने के नए-नए तरीके निकालती है। चुनाव से ठीक पहले SIR लागू किया गया था, जिसमें 69 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए और 24 लाख नए मतदाता जोड़े गए। चुनाव आयोग अभी तक नए जुड़े मतदाताओं की सूची उपलब्ध नहीं करा पाया है। SIR को बिहार में एक रणनीति के तहत लागू किया गया है।”

19:27 (IST) 17 Nov 2025

यह उनके परिवार का अंदरूनी मामला है- रोहिणी आचार्य

आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से नाता तोड़ने के फैसले पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “यह उनके परिवार का अंदरूनी मामला है। मैं इस पर क्या टिप्पणी कर सकता हूं? लेकिन जिस तरह से उनके घर में हालात पैदा किए गए हैं, उसके लिए वे ही जिम्मेदार हैं। जनता यह सब देख रही है। जो लोग पारिवारिक हालात नहीं संभाल पा रहे, वे बिहार की जनता की सेवा कैसे कर पाएंगे? यही एक मुख्य कारण है कि जनता ने उन्हें नकार दिया।”

17:56 (IST) 17 Nov 2025

रामनाथ गोयनका व्याख्यान देंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को रात 8 बजे छठा रामनाथ गोयनका व्याख्यान देंगे। इस मौके पर एक्सप्रेस ग्रुप के चेयरमैन विवेक गोयनका ने कहा कि यह व्याख्यान कोई समारोह नहीं, बल्कि सच बोलने, जवाबदेही और विचारों की ताकत के मूल्यों के प्रति एक प्रतिबद्धता है।

16:41 (IST) 17 Nov 2025

सुवेंदु अधिकारी का कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम पर बड़ा आरोप

बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम राज्य में एसआईआर की घोषणा के बाद से चुनाव आयोग के अधिकारियों को धमकी दे रहे हैं।”

15:45 (IST) 17 Nov 2025

अब हम 2029 के चुनाव की तैयारी करेंगे- मुकेश सहनी

बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार के बारे में पूछे जाने पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, “कोई बात नहीं, चुनाव में दो ही नतीजे आते हैं, या तो जीत, या हार। निश्चित रूप से महागठबंधन को सफलता नहीं मिली, एनडीए को सफलता मिली, हम बधाई देते हैं, लेकिन उन्हें जनादेश नहीं मिला। उन्हें धनबल से मिला, कहीं न कहीं लोकतंत्र खतरे में है। पहले पैसा अवैध रूप से बांटा जाता था, अब कानूनी रूप से बांटा जा रहा है। हमें पिछले चुनाव से ज़्यादा वोट मिले। अब हम 2029 के चुनाव की तैयारी करेंगे। मैं सरकार से कहूंगा कि जीविका दीदी को वादे के मुताबिक़ 2 लाख रुपये दिए जाएं, वरना हम आंदोलन करेंगे।”

15:31 (IST) 17 Nov 2025

आजम खान को सात साल जेल की सजा

डवोकेट संदीप सक्सेना ने कहा, “यह अब्दुल्ला आजम खान के दो फर्जी पैन कार्ड से जुड़ा मामला था। अदालत ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म खान को सात साल जेल की सजा सुनाई है।”

15:09 (IST) 17 Nov 2025

पटना आवास पर पहुंचे तेजस्वी और मीसा भारती

|राजद नेता मीसा भारती, राजद नेता तेजस्वी यादव, पटना स्थित अपने आवास पर पहुंचे। यहां पार्टी नेताओं की एक बैठक हो रही है। बैठक में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पार्टी नेता राबड़ी देवी भी मौजूद हैं।