पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस मुर्शिदाबाद जिले का दौरा करेंगे। राजभवन के अधिकारियों ने संकेत दिया कि बोस हिंसा के पीड़ितों से मिलेंगे और जिला अधिकारियों के साथ में मीटिंग करेंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस से हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले का अपना दौरा स्थगित करने का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है और जनता का विश्वास बहाल करने की कोशिश जारी है। ममता ने कहा, “मैं राज्यपाल से कुछ दिन और इंतजार करने की अपील करती हूं। हमारा महिला आयोग भी जाना चाहता था, लेकिन मैंने उन्हें रोक दिया। मैं भी नहीं जा रही हूं। समय आने पर मैं जाऊंगी।” हालांकि, राज्यपाल मुर्शिदाबाद जाएंगे। पिछले हफ्ते की झड़पों में कम से कम तीन लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इसके बाद हालात को काबू में लाने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया।

महाराष्ट्र का दौरा करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर का दौरा करेंगे। यहां वह राजपूत योद्धा राजा महाराणा प्रताप की एक प्रतिमा का अनावरण करेंगे। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि सिंह शाम करीब साढ़े चार बजे चिकलथाना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद मंत्री शाम पांच बजे कैनॉट प्लेस, सिडको में 16वीं सदी के मेवाड़ शासक महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। अधिकारी ने बताया कि शाम छह बजे वह एक होटल में डिफेंस इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद वह शाम करीब सात बजे लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे।

Live Updates

पढ़ें देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स

20:22 (IST) 17 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: NCW अध्यक्ष विजया राहतकर कोलकाता रवाना

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष विजया राहतकर कोलकाता के लिए रवाना हुईं। वे पश्चिम बंगाल के उन इलाकों का दौरा करेंगी, जहां वक्फ अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी।

19:58 (IST) 17 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ED के दफ्तर से रवाना हुए रॉबर्ट वाड्रा

गुरुग्राम जमीन मामले में पूछताछ के तीसरे दिन के बाद कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा प्रवर्तन निदेशालय(ED) के दफ्तर से रवाना हुए।

19:33 (IST) 17 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: उम्मीद करते हैं मुस्लिम समाज में वक्फ बिल को लेकर जो परेशानियां हैं, उनका हल होगा- उमर अब्दुल्ला

वक्फ संशोधन अधिनियम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “हमने नेशनल कॉन्फ्रेंस की तरफ से भी सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी. सुप्रीम कोर्ट ने कुछ सख्त सवाल पुछे…अभी सवाल-जवाब का सिलसिला चल रहा है लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा तो मुस्लिम समाज में वक्फ बिल को लेकर जो परेशानियां हैं, उनका हल होगा.” वक्फ अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर उन्होंने कहा, “हिंसा नहीं होनी चाहिए। हमें सब्र से काम करना चाहिए…हमें अदालत पर भरोसा करना चाहिए.”

19:02 (IST) 17 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की बैठक

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की बैठक पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा, “हमने सभी मुद्दों पर बहुत गंभीरता से निर्णय लिए हैं। हमने सर्वसम्मति से तेजस्वी यादव को समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया है और उनके नेतृत्व में हम सभी समन्वय पर काम करेंगे.”

18:36 (IST) 17 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

दाऊदी बोहरा समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और वक्फ संशोधन अधिनियम के लिए उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह समुदाय की लंबे समय से लंबित मांग थी। उन्होंने प्रधानमंत्री के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के दृष्टिकोण पर भरोसा जताया।

17:54 (IST) 17 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: सर्वोच्च न्यायालय ने जो आदेश दिया है हम उससे फिलहाल संतुष्ट- जिया उर रहमान बर्क

वक्फ संशोधन अधिनियम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों पर समाजवादी पार्टी सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा, “सर्वोच्च न्यायालय ने जो आदेश दिया है हम उससे फिलहाल संतुष्ट हैं। आगे जो सुनवाई होगी, उसमें हमारा प्रयास होगा कि हम जो चाहते हैं, उसमें हमें पूरी तरह से राहत मिले।”

17:14 (IST) 17 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: इन शहरों में बंद हुई ब्लूस्मार्ट की कैब सर्विस

इलेक्ट्रिक कैब सर्विस उपलब्ध कराने वाली कंपनी ब्लूस्मार्ट ने एक संबद्ध कंपनी में धन के कथित दुरुपयोग को लेकर अपने सह-संस्थापक के खिलाफ सेबी की कार्रवाई के बाद बृहस्पतिवार को दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और मुंबई में सेवाओं पर रोक लगा दी। तीनों महानगरों में 8,000 से ज्यादा टैक्सियां उपलब्ध कराने वाली ब्लूस्मार्ट ने बुधवार शाम को बुकिंग लेनी बंद कर दी थी और बृहस्पतिवार को भी बुकिंग बंद रही।

16:39 (IST) 17 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: जल्द शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा- रणधीर जायसवाल

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हम जल्द ही कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जनता के लिए नोटिस जारी करेंगे। जल्द ही यात्रा की शुरूआत होने की संभावना है.”

16:13 (IST) 17 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण पर बेल्जियम के साथ मिलकर काम कर रहे- रणधीर जायसवाल

भगोड़े मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमारे प्रत्यर्पण अनुरोध के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है। हम उसके प्रत्यर्पण पर बेल्जियम पक्ष के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.”

15:35 (IST) 17 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: मैं मुर्शिदाबाद जाऊंगी, राज्य सरकार पीड़ितों के लिए घर बनाएगी- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

मुर्शिदाबाद में हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “मैं मुर्शिदाबाद जाऊंगी। मुर्शिदाबाद की घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। राज्य सरकार पीड़ितों के लिए घर बनाएगी। प्रशासन मुर्शिदाबाद के लोगों का विश्वास बहाल करने की कोशिश कर रहा है।”

15:04 (IST) 17 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: अदालत ने केंद्र को दिया 7 दिन का वक्त, 5 मई को होगी अगली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ कानून, 2025 की वैधता के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान जवाब दाखिल करने के लिए केंद्र सरकार को 7 दिन का वक्त दिया है। अदालत ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 5 मई की तारीख तय की है। बेंच ने कहा कि इस मामले में केवल 5 याचिकाओं पर सुनवाई की जाएगी, जबकि अदालत में 10 याचिकाएं लिस्ट हैं।

14:11 (IST) 17 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: दिल्ली के लोग फारूक अब्दुल्ला पर भरोसा नहीं करते- महबूबा मुफ्ती

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ANI से कहा, “अमरजीत सिंह दुलत फारूक अब्दुल्ला के बहुत करीबी हैं और आज वह जो रहस्य उजागर कर रहे हैं, वह फारूक अब्दुल्ला के लिए समस्या खड़ी करने के लिए नहीं बल्कि उनकी मदद करने के लिए है। वह दिल्ली को संकेत दे रहे हैं कि फारूक अब्दुल्ला आपके साथ किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं आपको उन पर भरोसा करना चाहिए। लेकिन, दिल्ली के लोग फारूक अब्दुल्ला पर भरोसा नहीं करते क्योंकि उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस का चरित्र देखा है, इसकी कोई विश्वसनीयता नहीं है। जब जरूरत होती है तो वे जम्मू और कश्मीर को धोखा देते हैं; जब जरूरत होती है, तो वे दिल्ली को धोखा देते हैं।”

13:32 (IST) 17 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: छोटी सी बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया- पूर्व रॉ प्रमुख दुलत

क्या फारूक अब्दुल्ला और उनके बीच किताब की वजह से मतभेद हैं तो इस सवाल पर पूर्व रॉ प्रमुख अमरजीत सिंह दुलत ने कहा, “(रिश्तों में) कोई दरार नहीं है, डॉ. साहब कल किताब के विमोचन में आएंगे। अगर वाकई दरार पड़ गई है तो डॉ. साहब से इस बारे में पूछिए।” उन्होंने आगे कहा, “…एक छोटी सी बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। लोगों ने बेकार की बातें कहीं कि मैंने अपनी किताब बेचने के लिए स्टंट किया उन्हें कहने दीजिए, मुझे कोई आपत्ति नहीं है। मुझे इस बात पर आपत्ति है कि लोग किताब नहीं पढ़ रहे हैं।”

13:14 (IST) 17 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: सोनिया-राहुल के खिलाफ बीजेपी युवा मोर्चा ने किया जोरदार प्रदर्शन

भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।

12:50 (IST) 17 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: वक्फ बाई यूजर कैसे हो सकता है- एडवोकेट विष्णु शंकर जैन

एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने ANI से कहा, “दिल्ली में एक शिव मंदिर था जिसे तोड़ दिया गया और कहा गया था कि भगवान शिव को हमारी सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है; बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इस निर्णय को बरकरार रखा। अगर मंदिर बाई यूजर, चर्च बाई यूजर, गुरुद्वारा बाई यूजर नहीं हो सकता है तो वक्फ बाई यूजर कैसे हो सकता है?”

12:26 (IST) 17 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: कांग्रेस तय करे ईडी सही है या गलत- केटी रामा राव

बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने ANI से कहा, “कांग्रेस को तय करना चाहिए कि ईडी सही है या गलत। ईडी की शुरुआत कांग्रेस ने की थी, उन्होंने सीबीआई और अन्य संस्थानों का दुरुपयोग किया, अब ईडी का दुरुपयोग करने की बारी बीजेपी की है। राहुल गांधी को अपनी सीडब्ल्यूसी बैठक में एक प्रस्ताव पारित करना चाहिए कि अगर वे सत्ता में आते हैं तो वे ईडी को खत्म कर देंगे। अगर उन्हें वास्तव में लगता है कि ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है तो उन्हें देश के लोगों से ऐसे समाधान का वादा करना चाहिए।”

12:01 (IST) 17 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री माना- आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी

आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “आज आरजेडी कार्यालय में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की बहुत महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। हम सभी सहयोगी दलों के साथ मिलकर रणनीति बनाएंगे। बिहार की 14 करोड़ जनता तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री मान चुकी है।”

11:22 (IST) 17 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: कांग्रेस और आरजेडी के बीच सत्ता के लिए लड़ाई- केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

पटना में INDIA गठबंधन की बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “यह ‘घमंडिया’ गठबंधन की बैठक है। तेजस्वी यादव और कांग्रेस के बीच टकराव है। तेजस्वी यादव भ्रष्ट वंशवाद की राजनीति कर रहे हैं। कन्हैया कुमार ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ गैंग के नेता हैं। बिहार की जनता इन दोनों को अच्छी तरह जानती है। कांग्रेस और आरजेडी के बीच सत्ता के लिए लड़ाई है। जब जनता ने एनडीए को स्वीकार कर लिया है तो नीतीश कुमार फिर से सीएम बनेंगे। इसमें कोई भ्रम नहीं है।”

11:01 (IST) 17 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: वक्फ-बाय यूजर अब अस्तित्व में नहीं – बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल

वक्फ बिल पर बनी जेपीसी के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने ANI से कहा, “सरकार द्वारा लाए गए संशोधन कानून में यह स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि कुछ मस्जिदें और इमामबाड़ा कब्रिस्तान, जिनके पास कोई डीड नहीं है, वे वक्फ संपत्तियां बनी रहेंगी। हालांकि, कानून में प्रस्तावित किया गया है कि भविष्य में वक्फ संपत्तियों के लिए डीड अनिवार्य होगी। वक्फ-बाय यूजर को भविष्य के लिए समाप्त कर दिया गया है।”

10:35 (IST) 17 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: ईडी अपनी विश्वसनीयता खो चुकी- कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी

गुरुग्राम जमीन मामले में कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा से ईडी की पूछताछ पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने ANI से कहा, “यह भाजपा की ‘गोडसे’ मानसिकता को दर्शाता है। वे कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं। भाजपा मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाकर गांधी परिवार और कांग्रेस के प्रति अपनी नफरत दिखा रही है, जिससे लोग भाजपा पर ही सवाल उठा रहे हैं। ईडी अपनी सारी विश्वसनीयता खो चुकी है, क्या ईडी की जिम्मेदारी सिर्फ भाजपा का विरोध करने वालों पर कार्रवाई करना है?

10:11 (IST) 17 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: AAP नेता दुर्गेश पाठक के घर पहुंची सीबीआई

सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) की टीम AAP नेता दुर्गेश पाठक के घर पर तलाशी के लिए पहुंची। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि यह छापेमारी सीबीआई में दर्ज एफसीआरए (विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम) से जुड़े एक मामले में की गई है।

09:57 (IST) 17 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: बीजेपी के नेताओं को समन क्यों नहीं भेजती ईडी- रॉबर्ट वाड्रा

गुरुग्राम जमीन मामले में ईडी द्वारा समन भेजे जाने और पूछताछ पर कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, “यह राजनीतिक बदला है। एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। जब कोई पार्टी अच्छा प्रदर्शन कर रही होती है, तो एजेंसियों उनके पीछे पड़ जाती हैं। ईडी ने बीजेपी के किस मंत्री या सदस्य को समन भेजा है? उनमें से किसी को भी समन क्यों नहीं भेजा गया? क्या भाजपा में सभी अच्छे हैं? क्या उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं है? मैं ऐसा व्यक्ति हूं, अगर आप मुझ पर दबाव डालेंगे या मुझे परेशान करेंगे तो मैं और मजबूत होकर उभरूंगा। मेरे साथ लोगों की ताकत है।”

09:25 (IST) 17 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: हमारा किसी बेटिंग प्लेटफॉर्म से कोई संबंध नहीं- EaseMyTrip

ईडी ने बुधवार को विभिन्न व्यक्तियों/कॉरपोरेट के 50 से अधिक जगहों की तलाशी ली। EaseMyTrip के गुरुग्राम दफ्तर में भी तलाशी ली गई। कंपनी ने ANI को बताया है कि उसका महादेव बेटिंग ऐप या किसी अन्य बेटिंग प्लेटफॉर्म से कोई संबंध नहीं है।

08:59 (IST) 17 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: निम्न स्तर की राजनीति कर रही कांग्रेस- अश्विनी वैष्णव

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ ईडी की चार्जशीट के खिलाफ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ANI से कहा, “नेशनल हेराल्ड मामले में वे बहुत ही निम्न स्तर की राजनीति कर रहे हैं। यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, यह भ्रष्टाचार का मामला है। कांग्रेस को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।”

08:45 (IST) 17 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: गृह मंत्री अमित शाह ने किया परेड का निरीक्षण

मध्य प्रदेश के नीमच में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 86वें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दिवस समारोह में परेड का निरीक्षण किया।

08:39 (IST) 17 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही बीजेपी- केसी वेणुगोपाल

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, “यह भाजपा का ‘बड़ा तमाशा’ है, एक स्पष्ट राजनीतिक बदला है। हर कोई जानता है कि यह पूरी तरह से झूठा मामला है और इसमें कुछ भी नहीं है। वे अपने राजनीतिक दुश्मनों से बदला लेना चाहते हैं। वे विपक्ष को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं।”

08:33 (IST) 17 Apr 2025
Aaj Ki Taza Khabar LIVE: आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने किया कोर्ट में सरेंडर

दानापुर से आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। उनके सहयोगी चिक्कू यादव, पिंकू यादव, श्रवण यादव और अन्य ने भी सरेंडर कर दिया है। रीतलाल यादव और उनके सहयोगियों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने, जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है।

इसके अलावा नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट को लेकर कांग्रेस हमलावर है और देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस ने कहा है कि ईडी की ओर से दायर की गई चार्जशीट पूरी तरह बदले की राजनीति है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह विपक्षी नेताओं को डराने के लिए सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं।