पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस मुर्शिदाबाद जिले का दौरा करेंगे। राजभवन के अधिकारियों ने संकेत दिया कि बोस हिंसा के पीड़ितों से मिलेंगे और जिला अधिकारियों के साथ में मीटिंग करेंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस से हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले का अपना दौरा स्थगित करने का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है और जनता का विश्वास बहाल करने की कोशिश जारी है। ममता ने कहा, “मैं राज्यपाल से कुछ दिन और इंतजार करने की अपील करती हूं। हमारा महिला आयोग भी जाना चाहता था, लेकिन मैंने उन्हें रोक दिया। मैं भी नहीं जा रही हूं। समय आने पर मैं जाऊंगी।” हालांकि, राज्यपाल मुर्शिदाबाद जाएंगे। पिछले हफ्ते की झड़पों में कम से कम तीन लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इसके बाद हालात को काबू में लाने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया।
महाराष्ट्र का दौरा करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर का दौरा करेंगे। यहां वह राजपूत योद्धा राजा महाराणा प्रताप की एक प्रतिमा का अनावरण करेंगे। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि सिंह शाम करीब साढ़े चार बजे चिकलथाना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद मंत्री शाम पांच बजे कैनॉट प्लेस, सिडको में 16वीं सदी के मेवाड़ शासक महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। अधिकारी ने बताया कि शाम छह बजे वह एक होटल में डिफेंस इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद वह शाम करीब सात बजे लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे।
पढ़ें देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के ‘महिला संवाद रथ’ कार्यक्रम पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “करीब 600 रथ, 70,000 से अधिक ‘डोला’ दो करोड़ से अधिक महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे। सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी की सरकार लगातार महिलाओं के लिए काम कर रही है। हम संवाद के जरिए उनकी समस्याएं सुनेंगे… हम लंबित काम पूरा करेंगे…” उन्होंने आगे कहा, “बिहार की जनता ने लालू यादव को 15 साल तक देखा है… लोग समझते हैं और वे तय करेंगे कि किसने काम किया और किसने नहीं। नीतीश कुमार सीएम हैं और हम उनके नेतृत्व में (आगामी बिहार विधानसभा चुनाव) लड़ेंगे।”
यूपी के मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा, “ममता बनर्जी की पश्चिम बंगाल सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही है। सीएम द्वारा अपने निजी लाभ के लिए राज्य में हिंसा भड़काना सही नहीं है। पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति लोकतंत्र और संविधान के लिए चिंता का विषय है। पूरा देश देख रहा है।”
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “हम प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए बड़े कदम उठाने जा रहे हैं। हमारे कैमरे एनसीआर क्षेत्र में प्रवेश करने वाले किसी भी ‘अंतिम चरण’ वाले वाहन, 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों की पहचान करेंगे और उनके फोन पर तुरंत संदेश भेजा जाएगा कि वे गलत वाहन लेकर आए हैं, जो दिल्ली में प्रतिबंधित है। हम नहीं चाहते कि कोई भी प्रदूषण फैलाने वाला वाहन दिल्ली में प्रवेश करे। हम पड़ोसी राज्यों से भी डेटा ले रहे हैं और 10-15 साल पुराने वाहनों के मालिकों को पहले ही मैसेज कर रहे हैं। 100% निर्माण पर नजर रखी जाएगी। दिल्ली में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों पर नज़र रखी जाएगी। एक हज़ार वाटर स्प्रिंकलर लगाए जाएंगे, जो GPS, AQi मीटर और जियो टैग से लैस होंगे।”
राजौरी गार्डन के दौरे के दौरान दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “बहुत सारी अवैध गतिविधियां चल रही हैं। कई जगहों पर मीट के ढाबे खुल गए हैं। खुलेआम मीट बिक रहा है, खुले में तंदूर लगे हैं। मैंने प्रशासन को आदेश दिया है कि अगले 24 घंटे में सभी अवैध गतिविधियां बंद कर दी जाएं और मीट की दुकानें बंद कर दी जाएं। हर जगह मीट बिक रहा है। यह गुंडागर्दी नहीं चलेगी। रिहायशी इलाकों में मीट की दुकानें खोलकर लोगों को जबरन वहां से जाने पर मजबूर किया जा रहा है। वे लोगों को अपना घर बेचकर वहां से जाने पर मजबूर कर रहे हैं। यह संयोग नहीं है, यह जानबूझकर हो रहा है। 30-30 नॉनवेज की दुकानें हैं, इसलिए लोग अपना घर बेचकर वहां से जाने पर मजबूर हैं। लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। सभी अवैध मीट की दुकानें सील की जाएंगी, मीटर बंद किए जाएंगे और हम उन इमारतों में नए मीटर नहीं लगाएंगे… कोई जो चाहे खा सकता है लेकिन यह कानूनी दायरे में होना चाहिए। आप लोगों को वहां से भगाने के इरादे से अवैध ढाबे नहीं खोल सकते।”
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की न्यायपालिका पर टिप्पणी पर कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने कहा, “जब भी लोकतंत्र खतरे में होता है, तो संविधान न्यायपालिका को हस्तक्षेप करने की अनुमति देता है। न्यायपालिका हमेशा संविधान के प्रावधानों के अनुसार अपना फैसला सुनाती है। यह केंद्र सरकार की तरह नहीं है जो सदन में अपने बहुमत के बल पर कोई विधेयक पारित कर देती है।”
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पीडब्ल्यूडी मंत्री परवेश वर्मा ने आज मिंटो ब्रिज सहित राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख जल-जमाव वाले इलाकों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा, “हम मिंटो ब्रिज पर उस क्षेत्र का निरीक्षण करने आए हैं, जहां जलभराव के कारण एक पूरी बस डूब गई थी। यह सुनिश्चित करने के लिए कि हमें आगे ऐसी जलभराव वाली स्थिति न दिखे और समय रहते इसका समाधान ढूंढ़ने के लिए हम यहां आए हैं। यहां जल स्तर बढ़ने पर स्वचालित रूप से स्विच करने वाले पंप लगाए गए हैं। बारिश के मौसम में यहां 24 घंटे वाटर पंप ऑपरेटर तैनात रहेंगे।”
सीलमपुर में स्थानीय लोगों ने 17 साल के लड़के कुणाल की हत्या के विरोध में अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखते हुए इलाके में सड़क जाम कर दिया; पुलिस अधिकारी यहां मौजूद हैं।
विदेश मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के घटनाक्रम पर बांग्लादेश के अधिकारियों द्वारा की गई टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की “हम पश्चिम बंगाल की घटनाओं के संबंध में बांग्लादेश की ओर से की गई टिप्पणियों को अस्वीकार करते हैं। यह बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के चल रहे उत्पीड़न पर भारत की चिंताओं के साथ समानता स्थापित करने का एक छिपा हुआ और कपटपूर्ण प्रयास है, जहां इस तरह के कृत्यों के अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। अनुचित टिप्पणियां करने और सद्गुणों का प्रदर्शन करने के बजाय, बांग्लादेश को अपने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।”
दिल्ली के सीलमपुर में एक किशोर की हत्या के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया। सीलमपुर में गुरुवार शाम को 17 साल के एक लड़के की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। कुणाल नाम के इस लड़के को जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।
व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा कहते हैं, “आज गुड फ्राइडे है। मैं उन सभी लोगों के लिए प्रार्थना करूंगा जो यीशु में विश्वास करते हैं। आज मेरा जन्मदिन भी है, और मैं लोगों से मिल रहा हूं और उनकी मदद करने की कोशिश कर रहा हूं।”
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की एक टीम मालदा पहुंची; टीम मुर्शिदाबाद और मालदा के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी।
झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “हफीजुल हसन एक सीरियल क्रिमिनल है। एक हफ्ते पहले उसने कहा था कि उसके लिए शरिया संविधान से ऊपर है। अब वह कहता है कि: ‘आपने वक्फ संशोधन अधिनियम लाकर मुसलमानों को परेशान कर दिया है। हम सड़कों पर निकलेंगे और लोगों को पीटेंगे। मुसलमानों में सब्र है, लेकिन वे कब्र में नहीं हैं।’ जो व्यक्ति ऐसी बातें कहता है, क्या वे संविधान के रक्षक हैं, क्या वे संविधान के विध्वंसक हैं।”
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को नोटिस भेजने पर समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कन्हैया पाल ने कहा, “अखिलेश यादव के बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा की गई टिप्पणी ने मुझे उन्हें मानहानि का नोटिस भेजने के लिए प्रेरित किया। उन्हें यह नोटिस 15 अप्रैल को मिला और मुझे खुशी है कि एक दिन के भीतर ही उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांग ली। यह लोकतंत्र के लिए एक सकारात्मक कदम है। मैं इसे पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समुदाय की जीत के रूप में देखता हूं, जिसके लिए अखिलेश यादव लगातार संघर्ष कर रहे हैं।”
बीजेपी प्रवक्ता सीआर केसवन ने नेशनल हेराल्ड मामले पर कहा, “राहुल गांधी उन चौंकाने वाले खुलासों पर चुप क्यों हैं, जो सरदार पटेल ने 1950 में नेहरू को लिखे थे और नेहरू सरकार को घेर लिया था और नेशनल हेराल्ड को राजनीतिक लूट और क्रोनी पूंजीवाद के साधन के रूप में इस्तेमाल करने का पर्दाफाश किया था। राहुल गांधी को इसका जवाब देना चाहिए, क्योंकि नेशनल हेराल्ड मामला वंशवादी कांग्रेस पार्टी के घिनौने घोटालों की लंबी सूची में एक और रत्न बन गया है।”
दिल्ली पुलिस ने एक अपराधी के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद नजफगढ़ इलाके से अक्षय उर्फ गोलू नामक एक हताश लुटेरे को गिरफ्तार किया है, उसके पैर में चोट आई है; उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘प्रिय प्रदेश वासियों, प्रदेश में कई जनपदों से आंधी-बारिश, ओलावृष्टि की सूचना प्राप्त हुई है। किंतु चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। प्रत्येक प्रदेश वासी की सुरक्षा आपकी सरकार की प्राथमिकता है। आंधी-बारिश, ओलावृष्टि, वज्रपात से प्रभावित जनपदों के अधिकारियों को क्षेत्र का सर्वे कर पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करने तथा घायलों का समुचित उपचार कराए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है। साथ ही, अधिकारियों को वर्तमान में गतिमान गेहूं की सरकारी खरीद के दृष्टिगत मंडियों सहित सभी खरीद केंद्रों पर गेहूं के सुरक्षित भंडारण का पूरा ध्यान रखने एवं फसलों के नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं ताकि इस संबंध में अग्रेतर कार्यवाही हो सके। अधिकारियों को जल निकासी की व्यवस्था प्राथमिकता पर करने के निर्देश भी दिए हैं।’
दिल्ली विधानसभा में NeVA (राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन) के क्रियान्वयन पर, स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि हमने ओडिशा विधानसभा मॉडल को अपनाया है। हम NeVA (राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन) और पीएम मोदी की डिजिटल इंडिया, वन नेशन वन एप्लीकेशन की अवधारणा के तहत ओडिशा विधानसभा का दौरा करने आए थे। हमने ओडिशा विधानसभा की पूरी डिजिटल प्रणाली का अध्ययन किया। हम इसे अगले 100 दिनों में दिल्ली में लागू करेंगे। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हो चुके हैं और संसदीय कार्य मंत्रालय हमारा बहुत समर्थन कर रहा है… हमें विश्वास है कि हम दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र डिजिटल रूप से चला पाएंगे।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस सियालदह रेलवे स्टेशन पहुंचे; यहां से वे हिंसा प्रभावित मालदा जाएंगे।
बीजेपी नेता और कर्नाटक विधान परिषद के नेता चालावादी नारायणस्वामी ने कहा, “जाति जनगणना करना केंद्र का काम है, राज्य का नहीं। आरक्षण श्रेणियां बनाने की भी बात हो रही है। वे अपना वोट बैंक बनाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।” “कर्नाटक सरकार के खिलाफ भाजपा जनाक्रोश यात्रा पूरे राज्य में निकाली जाएगी। राज्य सरकार ने सभी वस्तुओं की कीमतें बढ़ा दी हैं। यह सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।” वक्फ अधिनियम के खिलाफ विरोध को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट द्वारा राज्य सरकार की आलोचना किए जाने पर उन्होंने कहा, “मोदी जी ने लूट को रोकने और न्याय देने के लिए यह अधिनियम लाया है। कोई भी इस अधिनियम के खिलाफ नहीं जा सकता…”
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस मालदा और मुर्शिदाबाद के लिए रवाना हुए, जहां वे शरणार्थी शिविरों और दंगा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। राज्यपाल बोस के हिंसा के पीड़ितों से मिलने, जमीनी हालात का आकलन करने और जिला अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के साथ चर्चा करने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “गुड फ्राइडे के दिन हम ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हैं। यह दिन हमें दयालुता, करुणा और हमेशा उदार हृदय रखने की प्रेरणा देता है। शांति और एकजुटता की भावना हमेशा बनी रहे।
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष विजया रहाटकर हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए मालदा रवाना हुईं। वह मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगी और स्थानीय पीड़ितों और उनके परिवारों से बातचीत करेंगी। वह मुर्शिदाबाद और मालदा के डीएम, एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिलेंगी।
उत्तर प्रदेश के मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है। ममता बनर्जी हिंदुओं को निशाना बना रही हैं। वह ऐसा इसलिए कर रही हैं क्योंकि उन्हें मुसलमानों के वोट चाहिए। बंगाल की स्थिति अच्छी नहीं है और ममता बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
विश्व हिंदू परिषद के नेता सुरेंद्र जैन ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर कहा, “जिन्होंने वक़्फ़ के नाम पर ज़मीन और सरकारी संपत्ति पर कब्ज़ा किया है। ये लोग पूरे देश में हिंसा के लिए ज़िम्मेदार हैं। धर्मनिरपेक्ष ताकतों ने उनसे हाथ मिला लिया, जिसके कारण मुर्शिदाबाद में जो हुआ, वो हुआ। ममता बनर्जी मुस्लिम वोटों के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं, और उन्होंने लोगों को भड़काया, यह कहकर कि वे वक़्फ़ अधिनियम लागू नहीं करेंगी। वे केंद्रीय कानून को कैसे लागू नहीं कर सकतीं? उनके अपने मंत्री मुसलमानों को भड़काने के लिए ज़िम्मेदार थे, जिन्होंने 11 अप्रैल को हिंदुओं के घरों पर हमला किया और महिलाओं के साथ अत्याचार किए। इसने 500 से ज़्यादा हिंदू परिवारों को अपने ही देश में शरणार्थी बनने पर मजबूर कर दिया है।”
भारतीय सेना की रोमियो फोर्स और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने पुंछ के लसाना के वन क्षेत्र में लगातार चौथे दिन भी अपना संयुक्त अभियान जारी रखा, ताकि अंदर छिपे आतंकवादियों को पकड़ा जा सके।
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को 18, 19 और 20 अप्रैल को राज्य में भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सावधानी बरतने की सलाह दी है।
सुप्रीम कोर्ट में वक्फ एक्ट की सुनवाई पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, “कोर्ट में पूरी दलील पेश की जाएंगी, उसमें समाज के लिए क्या परिणाम होंगे और उसमें दखल क्यों दिया जा रहा है? अंतिम फैसला सुप्रीम कोर्ट का होता है, उसके सामने कुछ नहीं चलती है अगर नया कानून भी बनाते हैं, तो उसको भी फिर सुप्रीम कोर्ट के सामने जाना पड़ता है। अंतत: जो सुप्रीम कोर्ट का फैसला होता है, वो मानना पड़ता है।”
दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि 21 अप्रैल को दिल्ली के कुछ इलाकों में दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। द्वारका के इलाकों में भी उसी दिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।
सुप्रीम कोर्ट में वक्फ एक्ट की सुनवाई पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम राहत दी है। हमारी पार्टी का यह रूख रहा है कि यह पूरा काला कानून है। यह असंवैधानिक है। हम आज के अंतरिम आदेश को सावधानी से देख रहे हैं क्योंकि इस कानून में 45-48 संशोधन हैं। इस कानून में कई प्रावधान हैं जो वक्फ बोर्ड को खत्म कर रहे हैं। इसके खिलाफ हमारी कानूनी लड़ाई और विरोध जारी रहेगा। यह कानून वक्फ को बचाने के लिए नहीं बल्कि इसे बर्बाद करने के लिए लाया गया है।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिकित्सा शिक्षा विभाग की प्रेजेंटेशन की समीक्षा की। बैठक में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
इसके अलावा नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट को लेकर कांग्रेस हमलावर है और देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस ने कहा है कि ईडी की ओर से दायर की गई चार्जशीट पूरी तरह बदले की राजनीति है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह विपक्षी नेताओं को डराने के लिए सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
