पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस मुर्शिदाबाद जिले का दौरा करेंगे। राजभवन के अधिकारियों ने संकेत दिया कि बोस हिंसा के पीड़ितों से मिलेंगे और जिला अधिकारियों के साथ में मीटिंग करेंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस से हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले का अपना दौरा स्थगित करने का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है और जनता का विश्वास बहाल करने की कोशिश जारी है। ममता ने कहा, “मैं राज्यपाल से कुछ दिन और इंतजार करने की अपील करती हूं। हमारा महिला आयोग भी जाना चाहता था, लेकिन मैंने उन्हें रोक दिया। मैं भी नहीं जा रही हूं। समय आने पर मैं जाऊंगी।” हालांकि, राज्यपाल मुर्शिदाबाद जाएंगे। पिछले हफ्ते की झड़पों में कम से कम तीन लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इसके बाद हालात को काबू में लाने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया।
महाराष्ट्र का दौरा करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर का दौरा करेंगे। यहां वह राजपूत योद्धा राजा महाराणा प्रताप की एक प्रतिमा का अनावरण करेंगे। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि सिंह शाम करीब साढ़े चार बजे चिकलथाना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद मंत्री शाम पांच बजे कैनॉट प्लेस, सिडको में 16वीं सदी के मेवाड़ शासक महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। अधिकारी ने बताया कि शाम छह बजे वह एक होटल में डिफेंस इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद वह शाम करीब सात बजे लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे।
पढ़ें देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स
भारत और पाकिस्तान के संबंधों पर पूर्व R&AW प्रमुख अमरजीत सिंह दुलत ने कहा, “मेरी यह राय है कि भारत और पाकिस्तान को बातचीत करनी चाहिए। जब बातचीत होगी, तो चीजें सामने आएंगी, बातचीत करने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.”
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “बीजापुर में 22 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. सुकमा में 33 नक्सलियों ने पुनर्वास किया है.नारायणपुर में एक बड़ा डंप भी मिला है, जिसमें लाखों रुपए और 11 लैपटॉप बरामद हुए हैं.”
भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, “सपा प्रमुख अखिलेश यादव हमेशा गोरखपुर निर्वाचन क्षेत्र को निशाना बनाते हैं, जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विधानसभा क्षेत्र है…पूरे उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक काम हो रहे हैं, चाहे वह वाराणसी हो, गोरखपुर हो, लखनऊ हो…2027 के चुनावों में समाजवादी पार्टी बड़े अंतर से हारेगी…गोरखपुर पर्यटन का बड़ा केंद्र बनकर उभरा है…गोरखपुर में काफी विकास हुआ है…”
राज्य में हिंसा प्रभावित इलाकों में NCW के दौरे पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, “TMC पूरी चीज को छिपाने की कोशिश कर रही है. वे दंगे क्यों होने दे रहे हैं? 26,000 लोगों ने अपनी नौकरियां खो दीं और इस मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए ममता बनर्जी ने दंगे करवाए। उन्होंने लोगों को यहां आने का मौका दिया.”
बिहार विधानसभा चुनाव पर मुख्मयंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने कहा, “मैं बिहार के लोगों से अपील करता हूं कि बिहार में चुनाव होने वाले हैं, तो वो लोग NDA की सरकार बनाएं और NDA को अच्छे बहुमत से लाएं, पिताजी(नीतीश कुमार) मुख्यमंत्री बनें और वो विकास के कार्य जारी रखें. मैं पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी कहना चाहता हूं कि पिताजी ने हर क्षेत्र में जो भी विकास के कार्य किए हैं, वो इसके बारे में जनता को बताएं. हमारी नीतियों और याजनाओं का प्रचार करें.”
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा, “मैंने शिविर में रह रहे परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। मैंने उनसे विस्तृत चर्चा की। मैंने उनकी शिकायतें सुनीं और उनकी भावनाओं को समझा। उन्होंने मुझे यह भी बताया कि वे क्या चाहते हैं। निश्चित रूप से सक्रिय कार्रवाई की जाएगी।”
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मालदा जिले के एक आश्रय गृह में मुर्शिदाबाद हिंसा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की।
नेशनल हेराल्ड मामले पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “ED अपना काम कर रही है। कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं है। हमारी सरकार ने दायित्व 2014 में संभाला लेकिन यह मामला 2012 में शुरू हुआ था, अखबार 2008 से बंद है। अगर आप जनता के पैसे का अपने निजी हित के लिए इस्तेमाल करना चाहेंगे तो आपको खामियाजा भुगतना पड़ेगा।”
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “तत्कालीन सरकार की कार्यशैली केवल आरोप-प्रत्यारोप लगाने की थी लेकिन हम भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता हैं. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में हम सब मिलकर केवल दिल्ली के विकास के लिए प्रयत्नशील हैं और काम कर रहे हैं.”
मुर्शिदाबाद हिंसा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष विजया राहतकर ने कहा, “मैं कैंप में महिलाओं और बच्चों से मुलाकात की है। उनके साथ क्या बीती है, उसके बारे में उन्होंने मुझे बताया है। इन महिलाओं को बहुत तकलीफ हुई है। इनके घर भी चले गए हैं। इनके साथ यौन उत्पीड़न भी हुआ है।”
पश्चिम बंगाल: राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष विजया राहतकर ने मालदा जिले के एक आश्रय गृह में मुर्शिदाबाद हिंसा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की।
शहजादा हुसैन बुरहानुद्दीन के नेतृत्व में दाऊदी बोहरा समुदाय के सदस्यों ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
कांग्रेस नेता उदित राज के राष्ट्रपति को रबर स्टांप मानने के बयान पर बीजेपी नेता बीएल वर्मा ने कहा कि आप जो हैं, वही आप देख रहे हैं। वह खुद कांग्रेस पार्टी के रबर स्टैम्प की तरह काम करते हैं, इसलिए उनके द्वारा इस तरह के बयान आना आश्चर्यजनक नहीं है। उपराष्ट्रपति एक सम्मानित संवैधानिक अधिकारी हैं, और इस तरह की टिप्पणी करना न केवल व्यक्ति का अपमान है, बल्कि उपराष्ट्रपति के पद की गरिमा का भी अपमान है।
वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, “वक्फ संशोधन अधिनियम पूरे मुस्लिम समुदाय को लाभ प्रदान करता है और कांग्रेस पार्टी जल्दबाजी में 2013-2014 में लोकसभा में विधेयक लेकर आई, जिससे मुस्लिम समुदाय के लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा था। लेकिन वोट बैंक की खातिर बिल लाने वाले लोगों को वक्फ संशोधन अधिनियम से समस्या है।”
सीएम ममता बनर्जी के बयान पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा, “मुद्दा यह है कि अगर बांग्लादेश शामिल था और उन्हें लगता है कि BSF जिम्मेदार है, तो अधिकार क्षेत्र NIA का है। क्या वह केंद्र सरकार से NIA से इसकी जांच करवाने के लिए कहेंगी? मुझे लगता है कि हमारे अपने सुरक्षा बलों के खिलाफ इस तरह के गैरजिम्मेदाराना बयान नहीं दिए जाने चाहिए। कोई सबूत पेश नहीं किया गया है। यह राजनीति का सबसे निचला स्तर है जहां आप मुस्लिम मौलवियों की बैठक में इस तरह के झूठे आरोप लगाते हैं… केंद्र को यहां राष्ट्रपति शासन लगाने के बारे में सोचना चाहिए।”
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीक जामेई ने उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ के बयान पर कहा, “बीजेपी न तो बाबा साहब के संविधान का सम्मान करती है और न ही सुप्रीम कोर्ट का। कल ही जब सुप्रीम कोर्ट ने ‘वक्फ बाय यूजर’ के पूरे प्रावधान पर रोक लगा दी थी, तब योगी वक्फ की जमीनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया में लगे हुए थे और धनखड़ जी ने अनुच्छेद 142 के बारे में जो टिप्पणी की है, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह बीजेपी का असली चेहरा दिखाता है।”
नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर बीजेपी सांसद अरुण सिंह ने कहा, “सोनिया गांधी और राहुल गांधी जमानत पर बाहर हैं और 50 लाख रुपये देकर उन्होंने अवैध तरीके से 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर कब्जा कर लिया, फिर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।”
महाराष्ट्र में कक्षा 1-5 तक हिंदी को अनिवार्य तीसरी भाषा बनाए जाने पर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, “महाराष्ट्र में मराठी का सम्मान है, इस पर न तो हम समझौता करेंगे, न ही होने देंगे। लेकिन अगर सरकार कहती है कि नई शिक्षा नीति के अनुसार कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को अंग्रेजी, हिंदी और मराठी पढ़ाई जाएगी, तो इससे उन छात्रों का कौशल बढ़ेगा। अगर छात्र हिंदी सीखेंगे, तो वे पूरे देश में कहीं भी बहुत आत्मविश्वास के साथ काम कर पाएंगे।”
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “हम यहां मिंटो ब्रिज के पास हैं, जहां हम हमेशा बारिश के मौसम में जलभराव देखते हैं। इस बार, सरकार पूरी तैयारी कर रही है ताकि हमें इस बार जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े। यहां स्वचालित पंप लगाए गए हैं जिन्हें किसी ऑपरेटर की जरूरत नहीं है।”
वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “यह देश हित में लिया गया बहुत ही ऐतिहासिक फैसला है। पहले कोई कानून नहीं था, किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं थी और वक्फ के नाम पर संपत्तियां जब्त की जा रही थीं। यह ऐतिहासिक कानून इस पर रोक लगाएगा। 2013 तक वक्फ के पास जो 18 लाख एकड़ जमीन थी, वह 2013 से 2025 के बीच 39 लाख एकड़ हो गई। किसी गरीब, मुस्लिम, युवा या महिला के लिए कोई शिक्षण संस्थान नहीं खोला गया। फाइव स्टार होटलों के लिए जमीन दी गई। अब ये सारे उद्देश्य बंद हो जाएंगे।”
योग गुरु रामदेव ने कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन रूह अफजा वालों ने इसे ‘शरबत जिहाद’ मान लिया। इसका मतलब है कि वे ‘जिहाद’ कर रहे हैं। अगर वे इस्लाम के प्रति समर्पित हैं और मस्जिद और मदरसे बना रहे हैं, तो उन्हें खुश होना चाहिए। हालांकि, सनातनियों को समझना चाहिए। अगर किसी को इससे दिक्कत है, तो उसे होने दें।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बयान पर पूर्व (ASG) अमन लेखी कहते हैं कि उनकी आलोचना गलत है। उनकी टिप्पणी अतिशयोक्ति की ओर झुकी हुई है और कमोबेश अतिशयोक्ति के बराबर है, जिससे संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को सावधान रहना चाहिए क्योंकि जब आप कानूनी और भावनात्मक मुद्दों पर बात करते हैं तो सावधानी और संयम दोनों होना चाहिए। भावनाओं को भड़काने से आप दिमाग को वैधानिकता से दूर कर देते हैं और पूरे विवाद के बारे में गलत धारणा बना देते हैं, जिसके दीर्घकालिक परिणाम हो सकते हैं क्योंकि इससे ऐसा नजरिया बन सकता है जो सिस्टम को बदनाम करता है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि किसी भी सिस्टम को जांच से बचना चाहिए, लेकिन आलोचना जायज होनी चाहिए, और जांच समझदारी से होनी चाहिए।
सीवी आनंद बोस ने कहा कि मैं मालदा में पुनर्वास शिविरों में जाऊंगा। मैंने रेड क्रॉस की सेवाओं का भी अनुरोध किया है। वे वहाँ जो भी आवश्यक है उसे वितरित कर रहे हैं क्योंकि रेड क्रॉस एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो युद्ध क्षेत्रों में भी काम कर सकता है। हम निश्चित रूप से प्रभावित लोगों को राहत और सहायता पहुँचाने के लिए सभी संसाधन जुटाएंगे।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुर्शिदाबाद और मालदा में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के पीड़ितों से मिलने के लिए जाते समय कहा कि हमारे पास एक शांति कक्ष है, जिसमें क्षेत्र से शिकायतें और शिकायतें आती हैं। हमें क्षेत्र से 100 ऐसे अनुरोध और शिकायतें मिल रही हैं। पिछले दो दिनों में, केंद्रीय बलों की तैनाती के बाद संख्या में काफी कमी आई है। मैंने चुनिंदा शिकायतकर्ताओं से भी बात की, खासकर जो बहुत संकट में हैं, उनसे सीधे बात की ताकि उन्हें भरोसा दिलाया जा सके कि हम सब उनके साथ हैं।
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता और आप नेता आतिशी के सीलमपुर पर ट्वीट पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “आतिशी को जवाब देना चाहिए कि आंतरिक संघर्ष को कानून-व्यवस्था से कैसे जोड़ा जा सकता है। पिछले कुछ दिनों में हुए ऐसे मामलों में पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में भी वे दोनों घोषित अपराधी हैं। उनकी पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अपना काम कर रही है। हमें अभी शांति बनाए रखने की जरूरत है।”
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कहा, “मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि क्या वह NEET से छूट देने का आश्वासन दे सकते हैं? क्या वह आश्वासन दे सकते हैं कि आप हिंदी नहीं थोपेंगे? क्या वह तमिलनाडु को विशेष धनराशि जारी करने की सूची दे सकते हैं? क्या आप अपना वचन दे सकते हैं कि परिसीमन से (संसदीय चुनावों में तमिलनाडु की) सीटें कम नहीं होंगी? अगर हम ध्यान भटका रहे हैं, तो आपने तमिलनाडु के लोगों को उचित जवाब क्यों नहीं दिया?”
वीपी जगदीप धनखड़ के बयान पर आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “हम राजनीति के ऐसे दौर में हैं जहां हमें संवेदनशीलता के साथ सोचने की जरूरत है, चाहे वह कार्यपालिका हो, विधायिका हो, न्यायपालिका हो या मीडिया हो, एक अच्छा संतुलन होना चाहिए।’ मुर्शिदाबाद हिंसा पर उन्होंने कहा, ‘मुर्शिदाबाद में सामान्य स्थिति बहाल होनी चाहिए। इस देश में प्रतिरोध की संस्कृति है, लेकिन यह गांधीवादी होनी चाहिए। गांधी जी ने सत्याग्रह दिया और अंबेडकर जी ने कानूनी याचिकाएं दीं; इन दोनों का इस्तेमाल होना चाहिए। हिंसा में जो भी मरता है, वह भारतीय नागरिक है।’
पश्चिम बंगाल के मंत्री शशि पांजा ने कहा, ‘प्रशासन और मुख्यमंत्री ने हर जरूरी कदम उठाया है। लेकिन पिछले सालों में भी, राज्य को और बदनाम करने के लिए हमेशा आयोग पश्चिम बंगाल भेजे गए हैं, और इसके पीछे सिर्फ राजनीतिक एजेंडा है। अगर मानवाधिकार आयोग और महिला अधिकार आयोग वाकई यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कहीं भी मानवाधिकारों का उल्लंघन न हो, तो उन्हें पहले मणिपुर जाना चाहिए था।’
दिल्ली के सीलमपुर में एक किशोर की हत्या पर डीसीपी ट्रैफिक शशांक जायसवाल ने कहा कि गुरुवार शाम को सीलमपुर में एक 17 वर्षीय लड़के की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। कुणाल नाम के लड़के को जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।
मुर्शिदाबाद हिंसा पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “जो राज्य सरकार राज्य में शांति सुनिश्चित नहीं कर सकती, उसे सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है।”
इसके अलावा नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट को लेकर कांग्रेस हमलावर है और देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस ने कहा है कि ईडी की ओर से दायर की गई चार्जशीट पूरी तरह बदले की राजनीति है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह विपक्षी नेताओं को डराने के लिए सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं।