बालासोर जिले में एक कॉलेज छात्रा की मौत के मामले में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के इस्तीफे की मांग करते हुए महिला कांग्रेस प्रमुख अलका लांबा ने कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए। फकीर मोहन कॉलेज की बी.एड. सेकंड ईयर की छात्रा की सोमवार रात एम्स-भुवनेश्वर में मौत हो गई। उसने 12 जुलाई को कॉलेज परिसर में एक प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई न होने पर खुद को आग लगा ली थी, जिसने कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया था। लांबा ने आरोप लगाया कि छात्रा की मौत ओडिशा में व्यवस्था की नाकामी के कारण हुई। कांग्रेस ने भी गुरुवार को बंद का आह्वान किया है।
बिहार सीएम ने लोगों को दी बड़ी सौगात: बिहार चुनाव की सरगर्मी के बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार तड़के 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की। इस कदम की घोषणा करते हुए, नीतीश ने अपनी सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए उन्हें ‘शुरुआत से ही किफायती’ बताया और कहा कि 1 अगस्त से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को ‘125 यूनिट तक बिजली के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।’ बिहार सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा।’ यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…
देश और दुनिया से जुड़ी तमाम लेटेस्ट अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
बीजेपी विधायक संजय केनेकर ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि खुल्दाबाद का नाम बदलकर रत्नापुर कर दिया जाए। मैं मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर वहाँ छत्रपति संभाजी महाराज को समर्पित एक स्मारक बनाने का अनुरोध करूंगा।”
दिग्गज अभिनेता और निर्माता धीरज कुमार का मुंबई में निधन। उनका अंतिम संस्कार आज वाघजी भाई वाड़ी श्मशान घाट पर किया जाएगा। अंधेरी पश्चिम स्थित उनके आवास से ली गई तस्वीरें।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के ससुर ब्रह्मानंद यादव का 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव के समधी सदानंद यादव ने बताया, “उन्हें कोई बीमारी या अन्य कोई बीमारी नहीं थी। वे (मोहन यादव) विदेश यात्रा पर होने के कारण नहीं आ पाएँगे। हमें यह जानकारी मिली है। उनका अंतिम संस्कार यहीं रीवा में ही किया जाएगा।”
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने युवाओं से अपील करते हुए कहते हैं, “मैं युवाओं से अपील करना चाहूंगा कि वे रील देखने में अपना समय बर्बाद न करें। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूँ कि आप अखबार पढ़ें। अगर आप रील देखने में समय बर्बाद करेंगे तो आप नेता, डॉक्टर, इंजीनियर या वैज्ञानिक नहीं बन सकते। मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान आप बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को क्या जवाब देंगे?”
द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल को बम की धमकी वाला एक मेल मिला। एक अभिभावक ने कहा, “मेरा बेटा 9वीं कक्षा में पढ़ता है। मैंने बम की धमकी की खबर देखी। फिर, मैं अपने बच्चे को घर ले जाने आया।”
दिल्ली पुलिस ने बताया कि द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल, हौज़ खास स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोदी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय को आज सुबह ईमेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। पिछले तीन दिनों में लगभग 10 स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की ऐसी धमकियां मिली हैं।
तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष एन रामचंदर राव ने कहा, “तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मिलेंगे और वे जल मुद्दों पर चर्चा करेंगे। दोनों मुख्यमंत्रियों को बुलाना केंद्र सरकार का एक अच्छा कदम है। मुझे उम्मीद है कि जल मुद्दा सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझ जाएगा और किसी भी राज्य के साथ अन्याय नहीं होगा।”
