बालासोर जिले में एक कॉलेज छात्रा की मौत के मामले में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के इस्तीफे की मांग करते हुए महिला कांग्रेस प्रमुख अलका लांबा ने कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए। फकीर मोहन कॉलेज की बी.एड. सेकंड ईयर की छात्रा की सोमवार रात एम्स-भुवनेश्वर में मौत हो गई। उसने 12 जुलाई को कॉलेज परिसर में एक प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई न होने पर खुद को आग लगा ली थी, जिसने कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया था। लांबा ने आरोप लगाया कि छात्रा की मौत ओडिशा में व्यवस्था की नाकामी के कारण हुई। कांग्रेस ने भी गुरुवार को बंद का आह्वान किया है।
बिहार सीएम ने लोगों को दी बड़ी सौगात: बिहार चुनाव की सरगर्मी के बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार तड़के 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की। इस कदम की घोषणा करते हुए, नीतीश ने अपनी सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए उन्हें ‘शुरुआत से ही किफायती’ बताया और कहा कि 1 अगस्त से सभी घरेलू उपभोक्ताओं को ‘125 यूनिट तक बिजली के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।’ बिहार सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा।’ यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…
देश और दुनिया से जुड़ी तमाम लेटेस्ट अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम का दौरा करेंगे और वह तीन सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेंगे।”
पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में असम के मुख्यमंत्री ने कहा, “भारत में कई जेलें गांधी परिवार का इंतज़ार कर रही हैं। अगर राहुल गांधी मुझे जेल के अंदर से गिरफ्तार कर सकते हैं, तो मुझे नहीं पता। वह सिर्फ एक सांसद हैं। वह एक मुख्यमंत्री को कैसे गिरफ्तार कर सकते हैं? कांग्रेस पार्टी यहां केवल एक एजेंडे पर चुनाव लड़ेगी, कि हिमंत बिस्वा सरमा को सलाखों के पीछे डाला जाएगा। ऐसी पार्टी को कौन वोट देगा जिसका घोषणापत्र केवल एक पंक्ति का होगा?”
यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के पूर्व शीर्ष कमांडर से लेकर जाने-माने वकील और आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तक, समाज के विभिन्न वर्गों के प्रमुख व्यक्ति बृहस्पतिवार को असम में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। इन नए सदस्यों को औपचारिक रूप से राज्य पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया द्वारा असम प्रभारी हरीश द्विवेदी और संगठनात्मक महासचिव जी.आर. रविन्द्र राजू सहित अन्य की उपस्थिति में संगठन में शामिल किया गया।
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने कहा है कि पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति के गांव में स्थित उसके मकान के अंदर शौचालय न होने को नामांकन रद्द करने का वैध आधार नहीं माना जा सकता। प्रदेश के टिहरी गढ़वाल जिले में उदवाखंड में ग्राम प्रधान पद का चुनाव लड़ने की इच्छुक कुसुम कोठियाल द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि निर्वाचन अधिकारी (RO) ने उनके नामांकन को इस आधार पर रद्द कर दिया कि उनके मकान के परिसर में शौचालय नहीं है।
बरेली जिले में ‘तुम कांवड़ लेने मत जाना, ज्ञान का दीपक जलाना’ कविता पढ़कर चर्चा में आये शिक्षक ने खुद पर मुकदमा दर्ज होने के बाद अपनी जान को खतरा बताते हुए इस सिलसिले में बृहस्पतिवार को पुलिस से शिकायत की। पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जिले के बहेड़ी स्थित एम.जी.एम. इंटर कॉलेज में अध्यापक डॉक्टर रजनीश कुमार गंगवार ने आज बहेड़ी थाने में तहरीर दी है। इसमें उन्होंने खुद को असामाजिक तत्वों द्वारा धमकी दिये जाने की शिकायत करते हुए अपनी जान को खतरा होने की बात कही है।
उत्तर रेलवे ने कहा कि पटना और नयी दिल्ली के बीच नयी गैर-एसी अमृत भारत एक्सप्रेस 31 जुलाई से यात्रियों के लिए नियमित सेवा प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को इस ट्रेन का उद्घाटन किया था। अधिकारियों ने बताया, “ट्रेन अप और डाउन दिशा में दोनों स्टेशन से अपने निर्धारित समय से प्रतिदिन चलेगी।” राजेंद्र नगर से अपनी यात्रा शुरू करने के बाद यह ट्रेन नयी दिल्ली पहुंचने से पहले पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, दुबेदारगंज, गोविंदपुरी और गाजियाबाद जैसे आठ स्टेशनों पर रुकती है। अधिकारियों ने कहा, “वापसी यात्रा के दौरान ट्रेन का ठहराव वही रहेगा।”
कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन के साथ अपर जिलाधिकारी द्वारा कथित दुर्व्यवहार के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और आरोपी अफसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सपा जिलाध्यक्ष अब्दुल वाहिद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुरादाबाद के मंडलायुक्त अटल कुमार राय के दफ्तर पहुंचकर अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह द्वारा सांसद के साथ कथित रूप से की गयी अभद्रता पर विरोध जताया।
उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि आदिवासी महिला या उसके कानूनी उत्तराधिकारी पैतृक संपत्ति में समान हिस्सेदारी के हकदार होंगे। न्यायमूर्ति संजय करोल और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने कहा कि महिला उत्तराधिकारी को संपत्ति में अधिकार देने से इनकार करने से लैंगिक विभाजन और भेदभाव बढ़ता है, जिसे कानून द्वारा समाप्त किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित प्रदेश के अन्य नेताओं ने गुरुवार को वार्षिक स्वच्छता सर्वे में इंदौर और कुछ अन्य शहरों को पुरस्कृत किए जाने पर खुशी जताई और कहा कि ये उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि पूरा मध्य प्रदेश अब स्वच्छता में देश का अग्रदूत बन चुका है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “हमारे सुरक्षा बलों के प्रयासों से बस्तर में नक्सलवाद अंतिम सांस ले रहा है। बीजापुर के युवा आज विधानसभा आए हैं। मैंने भी उनसे मुलाकात की। विकास बीजापुर तक भी पहुंच रहा है।”
पंचकूला में खेलो इंडिया केंद्र में अपर्याप्त व्यवस्थाओं के लिए 15 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। ताऊ देवी लाल स्टेडियम स्थित खेलो इंडिया केंद्र में खिलाड़ियों के लिए उचित आवास, भोजन और खेल उपकरणों की कमी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने बृहस्पतिवार को 15 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। मंत्री ने केंद्र का औचक निरीक्षण करने के बाद मुक्केबाजी, बैडमिंटन और एथलेटिक्स सहित विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों से मुलाकात की।
भारत में अमेरिका के दूतावास ने कहा है कि उसके देश में हमला, चोरी या सेंधमारी करने से (संबंधित व्यक्ति को) न केवल कानूनी दिक्कतें होंगी, बल्कि (उसका) वीजा भी रद्द किया जा सकता है और वह भविष्य में अमेरिकी वीजा के लिए “अयोग्य” हो सकता है।
दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा, “अगर वे हमारी सरकार को बदनाम करने की कोशिश करेंगे, तो हम जनता को उनका असली रंग दिखा देंगे। अरविंद केजरीवाल कहते थे कि हमने जनता के लिए अपना जीवन समर्पित करने के लिए अपना पेशा छोड़ दिया है। उन्होंने इतने महंगे फोन खरीदे और फिर अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेंकने के लिए हमारी सरकार को बदनाम करने की कोशिश की, जो अच्छी बात नहीं है। हम समझते हैं कि मोबाइल फोन एक ज़रूरत है, और जनप्रतिनिधियों को जनता से पत्र और शिकायतें मिलती हैं, हमने कुछ नहीं कियाऔर फिर वे हम पर आरोप लगा रहे हैं, लेकिन उन्होंने लिमिट बढ़ाने के लिए कहकर 2 लाख रुपये के मोबाइल फोन खरीदे हैं…”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे और इस दौरान दुर्गापुर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर वह राज्य के लिए पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे।
अपराधी चंदन मिश्रा के रिश्तेदारों ने आज पटना के पारस अस्पताल में हंगामा किया, जहां उसे प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों ने गोली मार दी थी।
दिल्ली में इंडिया अलायंस की बैठक की संभावनाओं पर, कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, “इंडिया अलायंस की बैठक की योजना बन रही है क्योंकि अलायंस के ज़्यादातर नेता सोच रहे हैं कि इंडिया अलायंस की बैठक होनी चाहिए। हम भी इसी दिशा में सोच रहे हैं। निश्चित रूप से बैठक होगी, हम आपको सही तारीख और समय बताएँगे।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के अंतिम गांव बभनपुरा और चंदौली के गांव रौनाकुरना के बीच गंगा नदी पर बने नए पुल और वाराणसी रिंग रोड का हवाई सर्वे किया.
कांवड़ यात्रा पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “कांवड़ मेला हम सभी के लिए उत्सव का पर्व है। देश भर से शिव भक्त गंगाजल लेने हरिद्वार आते हैं। हम इस दिव्य भूमि पर आने वाले सभी लोगों का स्वागत करते हैं। उनके लिए सभी प्रकार की व्यवस्था की जाती है। हमारा प्रयास है कि सभी शिव भक्त इस दिव्य भूमि से एक अद्भुत अनुभव लेकर जाएं। अब तक एक करोड़ से अधिक लोग गंगाजल ले चुके हैं।”
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “हमने दिल्ली की बहनों के लिए डीटीसी बसों में ‘पिंक टिकट’ की जगह ‘पिंक कार्ड’ लाने की तैयारी की है। हम प्रदूषण कम करेंगे, यमुना को साफ करेंगे, बुनियादी ढांचे का विकास करेंगे और दिल्ली के निवासियों को सभी सुविधाएं देंगे।”
महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे के बयान पर महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान ने कहा, “नितेश राणे को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। मदरसों में अरबी के अलावा मराठी, अंग्रेज़ी और हिंदी समेत सभी भाषाएं पढ़ाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तो मदरसों पर सभी भाषाएं पढ़ाने का दबाव भी डाला था। मराठी मुसलमानों के लिए जरूरी है क्योंकि महाराष्ट्र में ज्यादातर सरकारी नौकरियों का आधार मराठी ही है। महाराष्ट्र के मुसलमान आज देवेंद्र फडणवीस के साथ हैं।”
जयपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार ने देश भर के 60 करोड़ गरीबों को घर, शौचालय, गैस, बिजली और मुफ्त राशन उपलब्ध कराया है। भजनलाल जी की सरकार में राजस्थान में इन सभी योजनाओं का बखूबी क्रियान्वयन हो रहा है।”
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कल कहा, “पाकिस्तान से आए चार आतंकवादियों ने पहलगाम में हमारे 26 हिंदू भाइयों की जान ले ली। हमें बताएं कि आतंकवादी पहलगाम कैसे पहुंचे। अगर आप (केंद्र सरकार) कहते हैं कि आपको बिहार में बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की मौजूदगी के बारे में पता है, तो फिर चार आतंकवादी पहलगाम कैसे पहुंच गए? जब आप बिहार में मतदाता सूची संशोधन के दौरान बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के बारे में बात कर रहे हैं। आपने कहा था कि हमें पहलगाम का बदला लेना है। इसलिए ऑपरेशन सिंदूर तब तक जारी रखें जब तक चारों आतंकवादी पकड़े न जाएं।”
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला द्वारा एक्सिओम 4 का संचालन करने के बाद उनके पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, “वह अगस्त में भारत आएंगे। अगर वह दिल्ली आएंगे, तो हम उनसे मिलने वहां जाएंगे। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम अपने बेटे के नाम से जाने जाते हैं।”
बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा पर दिल्ली आप अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, “आज अरविंद केजरीवाल सही और भाजपा गलत साबित हुए हैं। जब अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी, तो भाजपा ने उनका मजाक उड़ाया था। आज 10 साल बाद भाजपा अरविंद केजरीवाल की राह पर चल रही है।”
एनसीपी (SP) विधायक रोहित पवार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 125 यूनिट तक मुफ़्त बिजली देने की घोषणा पर, “दिल्ली और महाराष्ट्र चुनावों के बाद, अब हर जगह मुफ़्त की राजनीति हो रही है। लगता है बिहार ने भी यही सोच अपना ली है। नीतीश कुमार भी जानते हैं। पहले उनकी (जदयू) 71 सीटें थीं, लेकिन भाजपा के साथ आने के बाद उनकी सीटें घटकर 35 रह गई हैं। लगता है इस बार चुनाव के बाद ही उनकी (नीतीश कुमार की) विदाई होगी।”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, ‘नीतीश सरकार का फैसला स्वागत योग्य है। 125 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी गई है। इससे लोगों को राहत मिलेगी। इससे राजस्व में कोई कमी नहीं आएगी।’
बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने एक कॉलेज छात्रा द्वारा खुद को आग लगाने की मौत के बाद विपक्षी कांग्रेस और सात अन्य राजनीतिक दलों द्वारा बुलाए गए राज्यव्यापी बंद पर कहा, “मैं बस इतना कह सकती हूं कि हम सभी बेहद दुखी हैं, हम स्तब्ध हैं, हमारे पास अपने पक्ष में या किसी के कृत्य का समर्थन करने के लिए कुछ भी कहने को नहीं है। मैं दोहराती हूं कि हम गहरे सदमे में हैं। लेकिन मैं पूरी विनम्रता और साथ ही पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के नेतृत्व में ओडिशा सरकार ने वर्तमान परिस्थितियों में सबसे उचित कदम उठाए हैं।”
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभ्यास पर, RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हमें विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभ्यास से कोई समस्या नहीं है, लेकिन जिस तरह से यह अभ्यास किया जा रहा है वह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। हम लोकतंत्र को खत्म होते नहीं देख सकते। हम इसके खिलाफ हर मंच पर लड़ेंगे। हम देश के सभी बड़े नेताओं को पत्र लिख रहे हैं और 19 तारीख को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होने वाली INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे।”
ओडिशा कांग्रेस प्रभारी अजय कुमार लल्लू ने कहा, “राज्य सरकार पीड़िता को न्याय नहीं देना चाहती और गुंडागर्दी पर उतर आई है। हम डरेंगे नहीं और राज्य सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और ओडिशा के मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना होगा।”
मध्य प्रदेश के सीएम ने पोस्ट कर लिखा, ‘माननीय चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति श्री संजीव सचदेवा जी को शपथ ग्रहण की हार्दिक बधाई। आपका अनुभव, न्याय के प्रति प्रतिबद्धता, दूरदृष्टि और अनुशासन निश्चित ही भारतीय न्याय व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाएगा। आपका कार्यकाल संवैधानिक मूल्यों की रक्षा, मौलिक अधिकारों की प्रतिष्ठा और शीघ्र एवं निष्पक्ष न्याय सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करे तथा न्याय एवं संविधान की गरिमा को नई दिशा दे; यही शुभकामनाएं।”
