रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुजरात के भुज एअरबेस पहुंचें। उन्होंने वहां जाकर जवानों से मुलाकात की। भुज एअरबेस से राजनाथ सिंह ने देश को संबोधित भी किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दौरान भारतीय सेना की सराहना भी की। राजनाथ सिंह ने कहा कि इस ऑपरेशन ने दुनिया को भारत की सैन्य ताकत का परिचय दिया और सीमा पार से पनप रहे आतंकवाद को रिकॉर्ड समय में कुचल दिया।

राजनाथ सिंह ने आगे अपने संबोधन में कहा कि जितनी देर में नाश्ता पानी होता है, उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया। रक्षा मंत्री ने महज 23 मिनट में अपना मिशन पूरा करने के लिए वायु योद्धाओं की सराहना की। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय वायुसेना को पाकिस्तान में पल रहे आतंकी ढांचे को ध्वस्त करने में सिर्फ 23 मिनट लगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस ऑपरेशन ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है। उन्होंने कहा कि हमारे वायु योद्धाओं ने जो किया, उसने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि IMF ने कर्ज में डूबे पाकिस्तान को एक अरब डॉलर की सहायता राशि दी है, जिसका एक बड़ा हिस्सा आतंकी गतिविधियों को दोबारा शुरू करने में खर्च हो सकता है। ऐसे में IMF को पाकिस्तान को दी मदद को लेकर दोबारा विचार करना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट मंत्री विजय शाह पर सुनवाई टल गई है। मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी। विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद से हंगामा मचा हुआ है। बता दें, इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को मंत्री विजय शाह की याचिका पर सुनवाई से इनकार करते हुए 16 मई की तारीख दी थी। साथ ही उन्हें फटकार लगाई थी। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने शाह के खिलाफ स्वतः संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज करने का निर्देश दिया था।

Live Updates
09:41 (IST) 16 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: गुजरात के लिए रवाना हुए राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भुज (गुजरात) के लिए रवाना हुए, जहां वह भुज वायुसेना स्टेशन पर वायु योद्धाओं से बातचीत करेंगे। वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल एपी सिंह भी उनके साथ हैं।

09:12 (IST) 16 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: तमिलनाडु में ED के छापे

ED ने तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (TASMAC) से जुड़े मनी लॉन्डरिंग मामले में राज्य में शुक्रवार को फिर छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत टीएएसएमएसी अधिकारियों और एजेंट से जुड़े लगभग 10 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

08:37 (IST) 16 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: दिल्ली में AQI खराब

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में AQI बिगड़ गया है. श्री अरबिंदो मार्ग के पास के क्षेत्रों में यह 212 पर पहुंच गया है, जिसे ‘खराब’ श्रेणी में रखा गया है।

08:04 (IST) 16 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: चीन में भूकंप

चीन में आज सुबह 6:29 बजे रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इस बारे में जानकारी दी।

07:24 (IST) 16 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: युद्ध या PoK को वापस लेना ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य नहीं- पूर्व डीजीएमओ

पूर्व डीजीएमओ अनिल भट्ट युद्ध या पाक अधिकृत कश्मीर को वापस लेना, यह एक ऐसा वॉर होना चाहिए जिसमें निर्णय लेकर चुनाव किया जाना चाहिए। ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य यह नहीं है। उन्होंने कहा कि ड्रोन, अंतरिक्ष, साइबरस्पेस सैन्य संघर्षों में नए प्रतिमान जोड़ते हैं।

07:00 (IST) 16 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: दिल्ली में AQI खराब

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सुबह हवा की गुणवत्ता खराब रही, इंडिया गेट के आसपास के क्षेत्र में AQI 249 रहा, जिसे ‘खराब’ श्रेणी में रखा गया है।

06:58 (IST) 16 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: दिल्ली के मुंडका इलाके में केमिकल गोदाम में आग

दिल्ली के मुंडका इलाके में एक केमिकल गोदाम में आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। अधिक जानकारी का इंतज़ार है।

22:00 (IST) 15 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: अफगानिस्तान के कार्यवाहक मंत्री से विदेश मंत्री की बातचीत

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट पर शेयर कर लिखा, ‘आज शाम अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी के साथ अच्छी बातचीत हुई। पहलगाम आतंकवादी हमले की उनकी निंदा की मैं तहे दिल से सराहना करता हूं। झूठी और निराधार रिपोर्टों के माध्यम से भारत और अफगानिस्तान के बीच अविश्वास पैदा करने के हाल के प्रयासों को उनकी दृढ़ अस्वीकृति का स्वागत किया। अफगान लोगों के साथ हमारी पारंपरिक मित्रता और उनकी विकास आवश्यकताओं के लिए निरंतर समर्थन को रेखांकित किया। सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों और साधनों पर चर्चा की।’

21:22 (IST) 15 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले सलमान खुर्शीद

ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद की घटनाओं के बारे में सलमान खुर्शीद ने कहा, “उस ऑपरेशन पर, हमने हमेशा कहा है कि हम सरकार के साथ हैं और सशस्त्र बलों को सलाम करते हैं… उन्होंने (विदेश मंत्री एस जयशंकर) हमें यह नहीं बताया कि युद्ध विराम का नेतृत्व किसने किया, प्रधानमंत्री को सभी दलों को यह स्पष्ट करना चाहिए।”

20:57 (IST) 15 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: रामगोपाल यादव के बयान पर कैलाश विजयवर्गीय का हमला

समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव की विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित टिप्पणी पर मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं ऐसी मूर्खतापूर्ण टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता। पूरे देश में देशभक्ति का माहौल है, लेकिन कुछ लोग ध्यान भटकाना चाहते हैं। उन्होंने देश के सामने अपना असली चरित्र ही दिखाया है।

20:25 (IST) 15 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: कांग्रेस को कुछ भी कहने का अधिकार नहीं – मोहन यादव

कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह के बयान पर मध्य प्रदेश के मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “हमारी सरकार ने कोर्ट के आदेश का पालन किया है। कोर्ट जैसा कहेगा, हम वैसा करेंगे। कांग्रेस लगातार इस्तीफा मांगती रहती है, सिद्धारमैया का इस्तीफा क्यों नहीं मांगते? कांग्रेस के सभी नेताओं पर केस हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल के साथ चुनाव लड़ा, जो सीएम रहते हुए जेल गए थे। कांग्रेस को कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है।”

20:09 (IST) 15 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: नीतीश कुमार ने मनीष कुमार को दी श्रद्धांजलि

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पोस्ट कर लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए बिहार के नवादा जिले के पांडेय गंगौट गांव के निवासी सेना के जवान मनीष कुमार जी को नमन। उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा। मैं इस घटना से काफी मर्माहत हूं। वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है। शहीद जवान मनीष कुमार जी के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से अनुमान्य सम्मान राशि दी जाएगी। साथ ही शहीद जवान मनीष कुमार जी का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।’

20:00 (IST) 15 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: राहुल गांधी बहुत होशियार – रविशंकर प्रसाद

राहुल गांधी के बिहार दौरे पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “जब नाटक करने की बात आती है तो राहुल गांधी बहुत होशियार हैं। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि अब वे लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं। वे कैबिनेट स्तर के नेता हैं। कुछ जिम्मेदारी तो होनी ही चाहिए। उन्हें आतंकवाद के पीड़ितों से मिलना चाहिए था। उन्हें छत्तीसगढ़ जाना चाहिए था, जहां हमारी सेना ने नक्सलियों के खिलाफ सफलता हासिल की।”

19:52 (IST) 15 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: दिल्ली और जम्मू में बैठे लोग युद्ध की मांग कर रहे हैं – सुरिंदर चौधरी

जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कहा, “सीएम के निर्देश हैं कि हमें लोगों के बीच रहना है। वे सीमावर्ती इलाकों में भी हैं। लोगों ने नुकसान झेला है, लेकिन उनके हौसले बुलंद हैं। युद्ध की बात करने वाले लोग गोलाबारी होने पर सबसे पहले भाग गए। लेकिन सीमा पर रहने वाले लोग बहादुर देशभक्त हैं। उन्होंने सब कुछ झेला, लेकिन पीछे नहीं हटे। पीएम ने हमेशा कहा कि यह युद्ध का समय नहीं है, और हम भी कहते हैं कि युद्ध से कुछ हल नहीं हो सकता। अगर हम युद्ध चाहते हैं, तो हमें सीमा पर रहने वाले लोगों से पूछना चाहिए। दिल्ली और जम्मू में बैठे लोग युद्ध की मांग कर रहे हैं, लेकिन सीमा पर रहने वाले लोग जानते हैं कि इसका क्या परिणाम होगा।”

19:37 (IST) 15 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: पहलगाम हमला बर्बर कृत्य – आरएसएस नेता

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा, “पहलगाम हमला एक बर्बर कृत्य था। जवाब में, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से अपनी ताकत दिखाई, जिसका स्वागत किया जाना चाहिए। भारत ने नागरिकों को निशाना नहीं बनाया, बल्कि 100 से अधिक आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया, आतंकी ढांचे को नष्ट किया और पाकिस्तान में कई हवाई ठिकानों पर हमला किया। इनमें से एक चीन द्वारा निर्मित बेस भी नष्ट कर दिया गया, जिससे चीनी सरकार को एक कड़ा संदेश गया।”

19:32 (IST) 15 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: इथियोपिया का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली आया – विजेंद्र गुप्ता

इथियोपियाई प्रतिनिधिमंडल के दिल्ली विधानसभा दौरे पर स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “इथियोपिया का 43 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल यहां (दिल्ली विधानसभा में) आया है। इस दौरे का आयोजन भारत सरकार ने किया था। प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न राज्यों (इथियोपिया) के 12 स्पीकर और उनकी संसद के उपाध्यक्ष शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल भारत के सुशासन मॉडल का अध्ययन करेगा।”

(IST)
Aaj ki Taza Khabar LIVE: बीजेपी की तिरंगा यात्रा

भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय सशस्त्र बलों और ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में सीएम मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष ने तिरंगा यात्रा निकाली।

19:17 (IST) 15 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: पूरा देश जीत का जश्न मना रहा – मोहन यादव

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, “मैं सुरक्षा बलों और पीएम को उनके साहस के लिए बधाई देता हूं। पूरा देश जीत का जश्न मना रहा है।”

18:54 (IST) 15 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: राहुल गांधी ने फुले फिल्म देखी

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना के सिटी सेंटर मॉल में फुले फिल्म देखते हुए।

18:36 (IST) 15 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: दलितों के प्रति उनके दिल में कितनी नफरत है – अनिल राजभर

समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव के कथित बयान पर यूपी के मंत्री अनिल राजभर ने कहा, “समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा दिया गया बयान साबित करता है कि दलितों के प्रति उनके दिल में कितनी नफरत है। व्योमिका सिंह भारत की बहादुर बेटी है। यह सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है। दोनों बेटियों (व्योमिका सिंह और सोफिया कुरैशी) ने ऑपरेशन सिंदूर की अपडेट बहुत आत्मविश्वास और साहस के साथ दी। हमारी सेनाओं ने उन दोनों को सबसे आगे रखकर उनका सम्मान किया। पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे हमारे सुरक्षा बलों ने अपने साहस का परिचय दिया। यह समाजवादी पार्टी को स्वीकार्य नहीं है। मैं समाजवादी पार्टी को बताना चाहता हूं कि विंग कमांडर को पूरी दुनिया से सम्मान मिल रहा है। यह पहली बार नहीं है जब वे दलितों का अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं।”

18:23 (IST) 15 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: राम गोपाल यादव के बयान पर योगी आदित्यनाथ का हमला

विंग कमांडर व्योमिका सिंह और एयर मार्शल एके भारती पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव के हालिया बयान पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “सेना की वर्दी को जातिवादी चश्मे से नहीं देखा जाता है। भारतीय सेना का हर जवान राष्ट्रीय कर्तव्य निभाता है और वह किसी जाति या धर्म का प्रतिनिधि नहीं है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक बहादुर बेटी को जाति के दायरे में रखने का कृत्य न केवल उनकी पार्टी की संकीर्ण मानसिकता का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है। यह वही मानसिकता है जो तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति के नाम पर देशभक्ति को भी बांटने का दुस्साहस करती है।”

18:04 (IST) 15 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: जाति जनगणना के बारे में बात की – राहुल गांधी

लोकसभा में कांग्रेस के नेता और नेता राहुल गांधी ने कहा, “मैंने वहां (कॉलेज के छात्रावास में) जाति जनगणना के बारे में बात की और यह भी कहा कि जो कानून है – निजी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में आरक्षण – उस कानून को लागू किया जाना चाहिए। साथ ही, आरक्षण में 50% की बाधा को हटाया जाना चाहिए। ये हमारी मांगें हैं और हम इन्हें पूरा करेंगे” आज अपने खिलाफ दर्ज किए गए मामले पर उन्होंने कहा, “मेरे खिलाफ 30-32 मामले हैं, ये सब मेडल हैं।”

17:47 (IST) 15 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: रामगोपाल यादव का विवादित बयान

रामगोपाल यादव ने कहा, ‘पाकिस्तान मान नहीं सकता है। जब सीजफायर हुआ तो सबके दिमाग में यह था कि ये मानेगा ही नहीं पाकिस्तान। आप देखना कि रोजाना आतंकी मारे जा रहे हैं कि नहीं मारे जा रहे। यह सब पाकिस्तान से आ रहे हैं। बस ये लोग तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। ये तो केवल चुनाव के लिए यह सब करते हैं। सभी पॉलिटिकल पार्टियों को विश्वास में ले लीजिए। ये जो वहां पर जो लड़ रहे थे थे वो क्या बीजेपी के लोग थे। लेफ्टिनेंट कर्नाल सोफिया कुरैशी को इनके मंत्री गाली देते हैं। हाई कोर्ट ने एफआईआर करने का आदेश दिया है।’

17:38 (IST) 15 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: सभी को फुले फिल्म देखनी चाहिए – राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “मैं यहां कमजोर वर्ग के छात्रों – पिछड़े वर्ग, दलितों से बातचीत करने आया था, लेकिन उन्होंने मुझे रोकने की कोशिश की और मुझे अनुमति नहीं दी। ‘लेकिन हो गया हमारा काम’। सभी को फुले फिल्म देखनी चाहिए, यह बहुत अच्छी है।”

17:26 (IST) 15 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: पीएम मोदी और जेपी नड्डा से दिग्विजय सिंह ने किया सवाल

कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह के बयान पर कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा, “मैं भारतीय सेना के इतने सम्मानित अधिकारी के खिलाफ इस्तेमाल किए गए ऐसे शब्दों की निंदा करता हूं। मैं हाईकोर्ट के आदेश का स्वागत करता हूं और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। लेकिन यह एक कानूनी प्रक्रिया है। भाजपा क्या कार्रवाई कर रही है? यह सिर्फ विजय शाह का बयान नहीं है, बल्कि भाजपा की पूरी ‘ट्रोल आर्मी’ और ‘संघी’ मानसिकता से ग्रसित लोग – पूरी भाजपा ऐसी ही मानसिकता से ग्रसित है। मैं पीएम नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा से पूछना चाहता हूं कि क्या यह बयान सही है। अगर सही है तो उन्हें विजय शाह को बचाना चाहिए, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।”

17:23 (IST) 15 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: बीजेपी किसे बेवकूफ समझती है – अखिलेश यादव

बीजेपी की तिरंगा यात्रा पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “जश्न आमतौर पर जीत के लिए मनाया जाता है, ‘समझ’ के लिए नहीं।” भाजपा किसे बेवकूफ समझती है? वे लोगों को भ्रमित करना चाहते हैं, लेकिन लोग जागरूक हैं और उन्हें सबक सिखाएंगे। भाजपा वाले बच नहीं सकते। उन्हें अपना वचन देना होगा कि हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं।”

17:06 (IST) 15 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: फुले की स्क्रीनिंग में शामिल होने के बाद रवाना हुए राहुल गांधी

लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ‘फुले’ की स्क्रीनिंग में शामिल होने के बाद रवाना हो गए।

17:03 (IST) 15 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: आतंकवाद के बारे में चर्चा करने को तैयार – विदेश मंत्री

विदेश मंत्री ने कहा कि हमारे संबंध और व्यवहार पूरी तरह से द्विपक्षीय होंगे। यह कई सालों से राष्ट्रीय सहमति है और इसमें बिल्कुल भी बदलाव नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने यह साफ कर दिया है कि पाकिस्तान के साथ बातचीत केवल आतंकवाद पर ही होगी। पाकिस्तान के पास में आतंकियों की एक लिस्ट है। उसको यह सौंपने की जरूरत है। इतना ही नहीं जयशंकर ने कहा कि आतंकियों के ढांचे को बंद करना होगा। वे जानते हैं कि क्या करना है। हमने उनके साथ में आतंकवाद के बारे में चर्चा करने के लिए तैयार हैं।

16:53 (IST) 15 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: मैं सरकार का प्रवक्ता नहीं हूं – शशि थरूर

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि इस समय, संघर्ष के समय, मैंने एक भारतीय के रूप में बात की। मैंने कभी किसी और के लिए बोलने का दिखावा नहीं किया। मैं पार्टी का प्रवक्ता नहीं हूं। मैं सरकार का प्रवक्ता नहीं हूं। मैंने जो कुछ भी कहा है, आप उससे सहमत या असहमत हो सकते हैं, इसके लिए मुझे व्यक्तिगत रूप से दोषी ठहराएं और यह ठीक है।

16:48 (IST) 15 May 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: हम पाकिस्तानी सेना पर हमला नहीं कर रहे थे – एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के रुख को दोहराते हुए साफ तौर पर कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत केवल आतंकवाद पर ही हो सकती है। एस जयशंकर ने कहा कि हम पाकिस्तानी सेना पर हमला नहीं कर रहे थे, इसलिए सेना के पास बाहर खड़े होकर दखल ना देने का ऑप्शन था। लेकिन उन्होंने अच्छी सलाह न मानने का फैसला किया।