ओडिशा में विपक्ष ने एक कॉलेज छात्रा की मौत के बाद राज्य की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘बहादुर छात्रा ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज़ उठाई। लेकिन उसे न्याय दिलाने के बजाय, उसे बार-बार धमकाया गया, डराया-धमकाया गया और अपमानित किया गया। जो उसकी रक्षा के लिए ज़िम्मेदार थे, वे उसे तोड़ते रहे। हर बार की तरह, भाजपा का सिस्टम अपराधियों को बचाता रहा और एक मासूम बेटी को खुदकुशी करने पर मजबूर करता रहा।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘देश की बेटियां जल रही हैं, टूट रही हैं, मर रही हैं और आप चुप हैं। देश जवाब चाहता है। भारत की बेटियां सुरक्षा और न्याय चाहती हैं।’
सोनिया गांधी करेंगी मीटिंग: संसद के मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा। इससे एक हफ़्ते पहले कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को कांग्रेस पार्लियामेंट्री स्ट्रेटेजी ग्रुप की बैठक बुलाई है। संसद सत्र में हंगामें के आसार हैं। इसमें विपक्ष पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर से लेकर बिहार में मतदाता सूची के चुनाव आयोग द्वारा किए गए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) जैसे मुद्दे उठा सकता है। इस बैठक में लोकसभा और राज्यसभा दोनों के वरिष्ठ पार्टी नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। कांग्रेस पहले ही कह चुकी है कि वह बिहार SIR को रद्द करना चाहती है और आरोप लगा रही है कि यह “असंवैधानिक” है और इसका उद्देश्य मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करना है।
शरद पवार की पार्टी की आम बैठक: शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) महाराष्ट्र में महत्वपूर्ण स्थानीय निकाय चुनावों से पहले मंगलवार को अपनी आम सभा की बैठक आयोजित करने वाली है। यह बैठक ऐसी खबरों के बीच हो रही है कि पार्टी के महाराष्ट्र प्रमुख जयंत पाटिल नए चेहरे के लिए इस्तीफा देने वाले हैं। आठ बार विधायक और राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री पाटिल 2018 से राज्य पार्टी प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं, जब राकांपा अभी भी अविभाजित थी।
देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
ब्रज मंडल यात्रा के लिए नूंह में पुलिसकर्मी तैनात; ड्रोन और डॉग स्क्वॉड के ज़रिए गश्त की जा रही है। सिटी थाना नूंह प्रभारी नरेश कुमार कहते हैं, “हम तैयार हैं। कई जगहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। हम किसी भी तरह की स्थिति के लिए तैयार हैं।”
बिहार में मतदाता सूची के SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “जब म्यांमार और बांग्लादेश से आए लोगों के नाम मतदाता सूची में हैं, तो फिर लोकसभा चुनाव वैध कैसे हो सकते हैं? नीतीश कुमार पिछले 20 सालों से क्या कर रहे हैं और केंद्र सरकार पिछले 11 सालों से क्या कर रही है? उनकी नीयत खराब है और वे चुनावों में धांधली करना चाहते हैं। राहुल गांधी और गठबंधन के वोट काटने और फर्जी वोटों की सूची तैयार करने की कोशिश की जा रही है। महाराष्ट्र जैसा मॉडल तैयार किया जा रहा है”
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के साथ एक्सिओम-4 मिशन आज, 14 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अनडॉक होने वाला है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में उनकी मां आशा शुक्ला कहती हैं, ‘हम बहुत उत्साहित हैं। हमें यह जानकर बहुत अच्छा लग रहा है कि हमारा बेटा 17-18 दिन बाद वापस आ रहा है। अगर हमारा बस चलता, तो हम उससे मिलने वहां दौड़ पड़ते। लेकिन यह संभव नहीं है। बहुत उत्साह है। आज भगवान शिव के लिए एक खास दिन है। हम सुबह जल्दी उठे और मंदिर गए। हमने भगवान शिव का अभिषेक किया। हमने भगवान से प्रार्थना की कि हमारा बच्चा सकुशल वापस आ जाए और धरती पर उतरने के बाद उसे कोई नुकसान न पहुंचे।”
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के महासचिव नूरलान येरमेकबायेव से मुलाकात की। विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया, “एससीओ के योगदान और महत्व के साथ-साथ इसके कामकाज को आधुनिक बनाने के प्रयासों पर चर्चा की।”
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के साथ एक्सिओम-4 मिशन आज, 14 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अनडॉक होने वाला है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में उनके पिता शंभू दयाल शुक्ला कहते हैं, “उनके लखनऊ लौटने को लेकर अभी कोई स्पष्टता नहीं है। मिशन के बाद, जब उनकी मेडिकल रिपोर्ट आ जाएगी, तब यह स्पष्ट होगा कि वे कब आएंगे। हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि वे सकुशल पृथ्वी पर लौट आएं।”
सावन माह के पहले सोमवार को शिव मंदिर में दर्शन करने आए एक भक्त ने कहा, ‘मैं भगवान से बस यही प्रार्थना कर रहा हूं कि मेरा पूरा परिवार स्वस्थ रहे और मेरे बच्चों को सही राह दिखाए।”
