ओडिशा में विपक्ष ने एक कॉलेज छात्रा की मौत के बाद राज्य की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘बहादुर छात्रा ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज़ उठाई। लेकिन उसे न्याय दिलाने के बजाय, उसे बार-बार धमकाया गया, डराया-धमकाया गया और अपमानित किया गया। जो उसकी रक्षा के लिए ज़िम्मेदार थे, वे उसे तोड़ते रहे। हर बार की तरह, भाजपा का सिस्टम अपराधियों को बचाता रहा और एक मासूम बेटी को खुदकुशी करने पर मजबूर करता रहा।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘देश की बेटियां जल रही हैं, टूट रही हैं, मर रही हैं और आप चुप हैं। देश जवाब चाहता है। भारत की बेटियां सुरक्षा और न्याय चाहती हैं।’
सोनिया गांधी करेंगी मीटिंग: संसद के मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा। इससे एक हफ़्ते पहले कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को कांग्रेस पार्लियामेंट्री स्ट्रेटेजी ग्रुप की बैठक बुलाई है। संसद सत्र में हंगामें के आसार हैं। इसमें विपक्ष पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर से लेकर बिहार में मतदाता सूची के चुनाव आयोग द्वारा किए गए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) जैसे मुद्दे उठा सकता है। इस बैठक में लोकसभा और राज्यसभा दोनों के वरिष्ठ पार्टी नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। कांग्रेस पहले ही कह चुकी है कि वह बिहार SIR को रद्द करना चाहती है और आरोप लगा रही है कि यह “असंवैधानिक” है और इसका उद्देश्य मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करना है।
शरद पवार की पार्टी की आम बैठक: शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) महाराष्ट्र में महत्वपूर्ण स्थानीय निकाय चुनावों से पहले मंगलवार को अपनी आम सभा की बैठक आयोजित करने वाली है। यह बैठक ऐसी खबरों के बीच हो रही है कि पार्टी के महाराष्ट्र प्रमुख जयंत पाटिल नए चेहरे के लिए इस्तीफा देने वाले हैं। आठ बार विधायक और राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री पाटिल 2018 से राज्य पार्टी प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं, जब राकांपा अभी भी अविभाजित थी।
देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक बालासोर के छात्रा की मौत पर “बेहद दुखी और मर्माहत” हैं, उन्होंने ओडिशा के राज्यपाल से कॉलेज प्रशासन और सत्ता में बैठे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है, जो छात्र की याचिकाओं पर कार्रवाई करने में “विफल” रहे।
भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने आपसी संबंधों को मजबूत करने और आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए तोता गली में ‘आर्मी-आवाम मीट’ का आयोजन किया।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘ओडिशा में इंसाफ़ के लिए लड़ती एक बेटी की मौत, सीधे-सीधे BJP के सिस्टम द्वारा की गई हत्या है। उस बहादुर छात्रा ने यौन शोषण के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई – लेकिन न्याय देने के बजाय, उसे धमकाया गया, प्रताड़ित किया गया, बार-बार अपमानित किया गया। जिन्हें उसकी रक्षा करनी थी, वही उसे तोड़ते रहे। हर बार की तरह BJP का सिस्टम आरोपियों को बचाता रहा – और एक मासूम बेटी को खुद को आग लगाने पर मजबूर कर दिया। ये आत्महत्या नहीं, सिस्टम द्वारा संगठित हत्या है। मोदी जी, ओडिशा हो या मणिपुर – देश की बेटियां जल रही हैं, टूट रही हैं, दम तोड़ रही हैं। और आप? खामोश बने बैठे हैं। देश को आपकी चुप्पी नहीं, जवाब चाहिए। भारत की बेटियों को सुरक्षा और इंसाफ़ चाहिए।’
तृणमूल कांग्रेस के सांसद दिल्ली के बंगाली बहुल जय हिंद कैंप में धरना जारी रखे हुए हैं, जहाँ बिजली काट दी गई है। धरना सोमवार दोपहर 3 बजे शुरू हुआ।
पंजाब कैबिनेट ने बेअदबी विधेयक को मंज़ूरी दे दी। पंजाब के मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने इस पर कहा: “आज बेअदबी विधेयक पर चर्चा होगी। विपक्ष अक्सर दावा करता है कि उन्हें बोलने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया जाता, लेकिन आज उन्हें इस पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा। पूरा देश, खासकर पंजाब, इसका गवाह बनेगा। पंजाब सरकार लोगों के कल्याण और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि किसी भी धर्म या धार्मिक ग्रंथ का अपमान न हो। इसीलिए यह विधेयक पेश किया जा रहा है।”
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने टेस्ला का भारत में “स्वागत” किया सीएम ने कहा, “यह केवल एक अनुभव केंद्र का उद्घाटन नहीं है, बल्कि यह एक बयान है कि टेस्ला आ गई है, एक बयान है कि यह सही शहर और राज्य में आ गई है, जो कि मुंबई, महाराष्ट्र है। मुंबई नवाचार और स्थिरता का प्रतीक है। टेस्ला केवल एक कार और कार कंपनी नहीं है, बल्कि नवाचार और स्थिरता का प्रतीक है।”
दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस का बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, दिल्ली फायर ब्रिगेड और स्पेशल स्टाफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफंस कॉलेज को खाली करा लिया गया है। अभी तक पुलिस को किसी भी जगह पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। धमकी मेल के ज़रिए दी गई थी
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज सुबह बीजिंग में अपने साथी एससीओ विदेश मंत्रियों के साथ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की।
अज्ञात बदमाशों ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और DMK प्रमुख एम करुणानिधि की प्रतिमा पर काला रंग फेंका। पुलिस जांच जारी।
कांग्रेस नेता रामचंद्र कदम ने ओडिशा की एक कॉलेज छात्रा के बारे में कहा, जिसने एक प्रोफ़ेसर द्वारा कथित यौन उत्पीड़न के बाद खुद को आग लगाकर दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा, “ओडिशा महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है। लड़की की जान चली गई और इसके लिए सरकार ज़िम्मेदार है। मुख्यमंत्री को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। कांग्रेस उसके लिए लड़ेगी।”
महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फड़णवीस बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में भारत के पहले टेस्ला शोरूम का उद्घाटन करने पहुंचे।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में उनके पिता शंभू दयाल शुक्ला कहते हैं, “हम बहुत उत्साहित हैं कि हमारा बेटा मिशन से लौट रहा है और धरती पर उतर रहा है। उसने हमें बहुत गौरवान्वित किया है। यह इतिहास में दर्ज हो जाएगा। हम उसकी सुरक्षित लैंडिंग का इंतजार कर रहे हैं। यह पूरे देश के लिए खुशी का दिन है। मैं पूरे देश को उनकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं। वह हमारा बेटा है, लेकिन वह पूरे देश का है। हमने प्रार्थना की और ईश्वर को याद किया।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट किया, ‘ फौजा सिंह जी अपने अद्वितीय व्यक्तित्व और फिटनेस जैसे महत्वपूर्ण विषय पर भारत के युवाओं को प्रेरित करने के तरीके के कारण असाधारण थे। वह अविश्वसनीय दृढ़ संकल्प वाले एक असाधारण एथलीट थे। उनके निधन से दुःख हुआ। मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार और दुनिया भर में उनके अनगिनत प्रशंसकों के साथ हैं।’
केंद्रीय संसदीय एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ‘इस वर्ष, हमें हज व्यवस्थाओं के लिए सऊदी अरब सरकार से बहुत सख्त समय-सीमा मिली है। इसे देखते हुए, यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि हम समय रहते सभी औपचारिकताएं पूरी कर लें। मैं हज 2026 के लिए इच्छुक सभी तीर्थयात्रियों से अपील करता हूं कि वे भारतीय हज समिति की वेबसाइट या हज सुविधा ऐप के माध्यम से तुरंत आवेदन करें। हज आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 है।’
आत्मदाह करने वाली छात्रा की मौत पर कांग्रेस नेता याशिर नवाज ने कहा, ‘जब हम शाम को एम्स के डॉक्टरों से मिले, तो उन्होंने हमें साफ़-साफ़ बताया कि वह 95% जल चुकी है और उसके बचने की संभावना कम है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक छात्रा जिसने सांसद, एसपी, प्रिंसिपल, उच्च शिक्षा मंत्री और सीएम से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन एबीवीपी नेता होने के बावजूद भी वह सुरक्षित नहीं थी। उसने अपनी गरिमा और स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपना झूठ खो दिया। हम विरोध कर रहे हैं क्योंकि वे रात 2 बजे पोस्टमार्टम कर रहे हैं। सरकार पुलिस की मदद से पोस्टमार्टम के बाद शव को ले जाना चाहती है। ज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।’
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा, “मुझे खुशी है कि मुझे श्री महाकाल के दर्शन का अवसर मिला। मैंने प्रार्थना की कि देश में शांति और समानता का वास हो।”
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “आज पूरा दिन मध्य प्रदेश और दुबई के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए समर्पित रहा। मैंने थानी बिन अहमद अल ज़ायौदी से भी मुलाकात की और हमारी बातचीत बहुत सकारात्मक रही। मैंने खनन, हरित ऊर्जा, खाद्य प्रसंस्करण और पर्यटन जैसे कई क्षेत्रों के लोगों से मुलाकात की।”
भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के बारे में पूछे जाने पर, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “बातचीत बहुत तेज गति से और आपसी सहयोग की भावना से चल रही है ताकि हम संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ एक जीत-जीत वाले व्यापार समझौते पर पहुंच सकें।”
बिहार में मतदाता सूची संशोधन पर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश सहनी कहते हैं, “बिहारी इतनी आसानी से हार नहीं मानेंगे। ‘यहां दंगल होगा’… बिहारी अपने वोट को लेकर बहुत गंभीर हैं… चुनाव आयोग को बिहार के हित में फैसला करना चाहिए, किसी राजनीतिक दल के हित में नहीं।”
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संजीव सचदेवा, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश (मध्य प्रदेश) को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश, विभु बाखरू, न्यायाधीश (दिल्ली) को कर्नाटक उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश, आशुतोष कुमार, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, (पटना) को गुवाहाटी उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश, विपुल मनुभाई पंचोली, न्यायाधीश, (पटना) को पटना उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश, तरलोक सिंह चौहान, न्यायाधीश (हिमाचल प्रदेश) को झारखंड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया।
अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा, “हमें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अधिकारियों से शिकायत मिली है कि उन्हें स्वर्ण मंदिर में विस्फोट की धमकी वाला एक ईमेल मिला है… हम राज्य साइबर अपराध और अन्य एजेंसियों की मदद ले रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही मामले को सुलझा लेंगे… हम इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं… हम पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं। घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है…”
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय से निकलते हुए। उन्हें एजेंसी ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर चीन की यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने बीजिंग में चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक की।
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के साथ Axiom-4 मिशन आज, 14 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अनडॉक होने वाला है। उनकी माँ आशा शुक्ला ने कहा, “यह बहुत अच्छा लग रहा है, हम सब बहुत खुश हैं। हमने प्रार्थना की कि वे सभी सुरक्षित वापस आ जाएँ। हम 18-20 दिनों के बाद अपने बेटे से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हैं। हमें अपने बेटे पर बहुत गर्व है।”
कांग्रेस विधायक रविकुमार गौड़ा ने कहा, “समय आने पर डीके शिवकुमार सीएम बनेंगे। 138 विधायक डीके शिवकुमार और सीएम सिद्धारमैया के पक्ष में हैं। समय आने पर वह सीएम भी बनेंगे। अगर समय और परिस्थितियाँ साथ आईं तो अच्छा होगा। उन्हें सीएम बनना ही होगा और वह बनेंगे।”
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “उनके (ECI) पास (नागरिकता निर्धारित करने का) अधिकार नहीं है। गृह मंत्रालय, एसपी बॉर्डर के पास अधिकार है। अगर उनके पास अधिकार नहीं है तो वे ऐसा क्यों कर रहे हैं… यही कारण है कि मैंने कहा कि यह पिछले दरवाजे से NRC है… बिहार में नवंबर में चुनाव हैं। वे सीमांचल के लोगों को शक्तिहीन क्यों बनाना चाहते हैं।”
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय पहुँचे। एजेंसी ने उन्हें कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था।
‘जोग्या शिक्षक अधिकार मंच’ के बैनर तले बेरोजगार एसएससी शिक्षकों ने बंगाल सचिवालय की ओर ‘नबन्नो अभियान’ नाम से विरोध मार्च निकाला। सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद उनकी नौकरी चली गई जिसमें पूरी नियुक्ति प्रक्रिया को भ्रष्ट बताया गया था।
बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर विपक्ष द्वारा राज्य सरकार पर हमला किए जाने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “लालू प्रसाद यादव को बिहार की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति अन्य राज्यों जितनी खराब नहीं है। बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाती है। ऐसा लगता है कि बिहार में अभी हो रही घटनाएं राजनीति से प्रेरित हैं। ऐसी घटनाएं पहले क्यों नहीं हुईं?”
सेंड ऑर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने श्रावण मास के पहले सोमवार के अवसर पर पुरी समुद्र तट पर भगवान शिव की रेत से मूर्ति बनाई।
