आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है। आज बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती आज पूरे देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी इस अवसर पर हरियाणा के दौरे पर हैं। यहां हिसार में उन्होंने हिसार से अयोध्या के बीच चलने वाली फ्लाइट्स का उद्घाटन किया है। इसके अलावा पीएम मोदी रेवाड़ी बाईपास परियोजना का भी उद्धाटन करेंगे। पीएम मुकरबपुर में 90 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे।
Weather Forecast News LIVE Updates
दूसरी ओर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हेल्थ को लेकर उनके डॉकटर की तरफ से बयान सामने आया है। उनका कहना है कि वह कमांडर इन चीफ के रूप में सेवा देने के लिए पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वह अभी 78 साल के हैं लेकिन 14 जून को 79 साल के हो जाएंगे। इसके अलावा आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अखिल भारतीय फॉरेंसिक विज्ञान शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
देश-विदेश की अन्य सभी खबरों के अपडेट्स पढ़ने के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के LIVE Blog के साथ…
रामपाल कश्यप कहते हैं, “मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूँ, उन्होंने आज मुझे जूते पहनाए…मैंने 14 साल से जूते नहीं पहने थे, तो अशोक गुज्जर मुझे वहाँ ले गए, जहाँ मुझे जूते दिए गए। मैंने संकल्प लिया था कि जब तक भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बन जाती, तब तक मैं जूते नहीं पहनूँगा…प्रधानमंत्री ने मुझसे पूछा कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूँ, तो मैंने कहा कि मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है…मैं एक मज़दूर हूँ…मेरा मज़ाक भी उड़ाया गया, लोगों ने मुझे नंगे पैर घूमने पर पागल तक कहा, लेकिन मैंने किसी की नहीं सुनी…मैं प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए इन जूतों का ख़्याल रखूँगा। मैं इन्हें वैसे ही रखूँगा जैसे भरत ने अपने बड़े भाई राम की खड़ाऊ रखी थी…मैं अब नंगे पैर नहीं चलूँगा…”
लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में आग लगने से कई वार्डों में धुआं भर गया। कई मरीज अस्पताल में फंसे हैं। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
पश्चिम बंगाल: भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा, “यहां कानून व्यवस्था किसके हाथ में है? मुख्यमंत्री कहां हैं? आज पश्चिम बंगाल की हमारी अभिभावक कहां हैं? वह पुलिस मंत्री भी हैं। वह क्या कर रही हैं? एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं, लेकिन उन्होंने सिर्फ ट्वीट करके छोड़ दिया। पहले मुर्शिदाबाद में हुआ और अब भांगर में हो रहा है… पुलिस के सामने पुलिस की गाड़ियां जलाई जा रही हैं, सब जल रहा है और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है क्योंकि ऊपर से मुख्यमंत्री का आदेश है कि कुछ मत करो, उन्हें करने दो क्योंकि यह उनकी वोट बैंक की राजनीति है… 2025 में देश में ऐसी घटनाएं हो रही हैं जहां हिंदू लोग पलायन कर रहे हैं, यह बहुत शर्म की बात है, मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि यह उनके लिए भी शर्म की बात है।”
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “आज बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पर उनसे प्रेरित होकर, प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए और सेवा को सबसे बड़ा धर्म मानते हुए, हमने आज नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में दो और मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ किया है… यह निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने की हमारी एक छोटी सी पहल है…”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कालीघाट स्काईवॉक का उद्घाटन करने के बाद कालीघाट मंदिर में पूजा-अर्चना की।
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह के शीर्ष पर स्थापित कलश पर कहा, “यह हर्ष की बात है कि आज कलश को मुख्य मंदिर के शिखर पर सबसे ऊपर वाली पेटी पर रखा गया है। इस प्रकार मंदिर में शिखर का कार्य आज पूरा हो गया है। कलश का पूजन हुआ… सभी नियमों का पालन करते हुए कलश को वहां स्थानांतरित कर दिया गया है।”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “पहला बैसाख से पहले, मैं आप सभी से कहूंगी कि सभी को अनुमति के साथ शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक आंदोलन करने का अधिकार है, लेकिन कृपया, चाहे आप A, B, C, D, E, F, G, H कोई भी हों, कानून को अपने हाथ में न लें। कानून की रक्षा के लिए उसके रक्षक हैं, हमें कानून के भक्षक नहीं चाहिए।”
भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा, “हिंदुओं का घर जल रहा है और हिंदुओं की मां-बहनों पर अत्याचार हो रहे हैं। पुलिस की गाड़ियों में आग लगाई जा रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद ईद-उल-फितर के मंच से बोलकर आई थी कि हम वक्फ संशोधन विधेयक को यहां लागू होने नहीं देंगे… TMC के नेता वक्फ संपत्ति हड़प चुके हैं… क्या पश्चिम बंगाल में हिंदुओं का जन्म लेना गुनाह है?”
अपनी टिप्पणी “जब हम सत्ता में आएंगे तो वक्फ कानून का मुद्दा एक घंटे में हल कर दिया जाएगा,” पर कांग्रेस सांसद इमराद मसूद ने कहा, “डेकाड्रोन इंजेक्शन बीमारी को ठीक करने के लिए इस्तेमाल होता है, हम इसका इस्तेमाल करेंगे। जब आप (भाजपा) लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए थे, तो आपने अपनी सत्ता का दुरुपयोग किया। अगर आपने संख्या के आधार पर किसी के अधिकारों को चोट पहुंचाई है, समाज को यह संदेश दिया है कि आप दोयम दर्जे के हैं, तो कांग्रेस उसे बहाल करेगी। मैं किसी भी हिंसक विरोध का समर्थन नहीं करता। अभी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में है। हम अपना पक्ष सुप्रीम कोर्ट में रखेंगे।”
आज हरियाणा में प्रधानमंत्री मोदी ने कैथल के रामपाल कश्यप से मुलाकात की, जिन्होंने 14 साल पहले कसम खाई थी कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने तक वे जूते नहीं पहनेंगे और आज वे प्रधानमंत्री मोदी से मिले। प्रधानमंत्री ने उन्हें जूते पहनाए।
झारखंड के मंत्री हसन अंसारी के “पहले शरीयत, फिर संविधान”, वाले बयान पर झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, “ये बिल्कुल स्पष्ट हो गया है कि आज कांग्रेस और JMM के लोग जो संविधान की कॉपी जेब में रखकर घूमते हैं और कहते हैं कि हम संविधान के रक्षक हैं, ये एक तरह का मजाक है। वास्तविकता क्या है वह हफीजुल हसन अंसारी के मुंह से निकली। वे शरीयत को संविधान से ऊपर मानते हैं। भाजपा मांग करती है कि कांग्रेस, JMM इस पर स्पष्टीकरण दे और ऐसे मंत्री को मंत्री पद से हटाया जाए। कांग्रेस और JMM स्पष्ट करें कि वे इस बयान से सहमत हैं या असहमत।”
RLJP अध्यक्ष पशुपति पारस ने कहा, “2014 से लेकर आज तक मैं NDA गठबंधन में था, हमारी पार्टी NDA गठबंधन की एक वफादार, ईमानदार सहयोगी थी लेकिन जब लोकसभा चुनाव हुए तो बिना किसी कारण के, क्योंकि हमारी पार्टी दलितों की पार्टी है, NDA गठबंधन के लोगों ने हमारी पार्टी के साथ अन्याय किया… फिर भी हमने लोकसभा चुनाव में NDA का साथ दिया। 6-8 महीने बाद जब भी बिहार में NDA की बैठक हुई तो भाजपा या JDU के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में हम 5 पांडव हैं, इसमें हमारी पार्टी का नाम कहीं नहीं लिया गया और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के साथ उन्हीं लोगों ने अन्याय किया… हम बिहार में 243 सीटों के लिए तैयार हैं… अगर महागठबंधन के लोग हमें सही समय पर उचित सम्मान देते हैं तो हम भविष्य की राजनीति पर विचार करेंगे… उस परिवार (लालू परिवार) और उस पार्टी (RJD) से मेरे संबंध शुरुआत से अच्छे रहे हैं। सही समय का इंतजार करें, जब सही समय आएगा, हम सर्वसम्मति से निर्णय लेंगे।”
मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर सबडिविज़न के धुलियान कस्बे में सुरक्षाकर्मियों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान जंगीपुर में भड़की हिंसा के बाद यहां सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुयी हालिया हिंसा के बाद राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति के पूरी तरह खराब होने का आरोप लगाते हुये भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को मांग की कि प्रदेश में 2026 में होने वाला विधानसभा चुनाव राष्ट्रपति शासन के तहत करवाया जाना चाहिये। अधिकारी ने कहा कि सुती, धुलियान, जंगीपुर और शमशेरगंज सहित मुर्शिदाबाद के कुछ हिस्सों में जारी अशांति ने नागरिकों की सुरक्षा और शांति बनाए रखने में राज्य सरकार की अक्षमता को उजागर किया है। उन्होंने दावा किया कि जब भीड़ उत्पात मचा रही थी, तब सरकार मूकदर्शक बनी रही।
भगोड़े मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया बेल्जियम संघीय लोक सेवा न्याय ने कहा, “मेहुल चोकसी को शनिवार, 12 अप्रैल, 2025 को गिरफ्तार किया गया था। उसे आगे की न्यायिक कार्यवाही के लिए हिरासत में रखा गया है। उसके कानूनी सलाहकार तक पहुंच सुनिश्चित की गई है। बेल्जियम संघीय लोक सेवा न्याय यह पुष्टि कर सकती है कि भारतीय अधिकारियों ने चोकसी के लिए प्रत्यर्पण अनुरोध पेश किया है।”
बेल्जियम में भगोड़े मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता आरके सिंह ने कहा कि हमारी सरकार किसी भी अपराधी को बख्शने नहीं जा रही है, चाहे उसने कोई आर्थिक अपराध किया हो या फिर आतंकवाद किया हो। निश्चिंत रहें, अगर वह भागकर किसी दूसरे देश में शरण लेता है, तो हम उसे वापस लाएंगे, जैसे हमने तहव्वुर राणा को वापस लाया। हम मेहुल चोकसी, नीरव मोदी और उन सभी आर्थिक अपराधियों को वापस लाएंगे।
बीजेपी नेता आरके सिंह ने कहा कि मेहुल चोकसी और नीरव मोदी ने मिलकर पीएनबी से करीब 13,000 करोड़ रुपये लूटे हैं। इसलिए उसे वापस लाया जाएगा। किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए। प्रत्यर्पण में समय लगता है क्योंकि संबंधित सरकार को आश्वस्त करना होता है और उसके बाद उस देश की अदालतों को आश्वस्त करना होता है कि हमारे पास उस पर आरोप लगाने और उसे किसी खास अपराध में दोषी ठहराने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। इसमें समय लगता है, जैसे हमारी अपनी कानूनी प्रक्रियाओं में समय लगता है, और अपील की प्रक्रिया होती है, लेकिन उसे वापस लाना होगा,।
इंडियन सेक्युलर फ्रंट के चेयरमैन और विधायक नौशाद सिद्दीकी ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी (TMC) कह रही है कि वे इस वक्फ संशोधन अधिनियम को यहां लागू नहीं होने देंगे, हम भी यही चाहते हैं। इसलिए हम विरोध कर रहे हैं, लेकिन राज्य पुलिस ने हम पर हमला किया है। हम इसकी निंदा करते हैं और हम इसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। विरोध हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है, हमने पुलिस को सूचित किया कि हम एक रैली निकालेंगे।
मुर्शिदाबाद हिंसा पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि क्या कारण है कि नफरत और दंगे फैलाने वाले कुछ संगठनों को मस्जिदों के सामने डीजे सिस्टम के साथ जुलूस निकालने की अनुमति है? प्रशासन ऐसी चीजों की अनुमति क्यों देता है? सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। अगर सरकार सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन करे, तो दंगे नहीं होंगे।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार की मानसिकता नफरत फैलाने और दंगे करवाने की है। लेकिन धीरे-धीरे लोग समझ रहे हैं कि भाजपा और संघ का धर्म से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि नफरत फैलाना और राजनीतिक लाभ के लिए दंगे करवाना है- यही उनका धर्म और राजनीति है…मैं कहना चाहता हूं कि जिस विचारधारा के कारण महात्मा गांधी की हत्या हुई, आज भी वे उसी रास्ते पर चल रहे हैं। उनके सांसद, प्रोफेसर नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहते हैं। महात्मा गांधी की हत्या करने वाला कभी देशभक्त नहीं हो सकता, वह देशद्रोही है।
हिसार में पीएम मोदी के भाषण पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि पता नहीं पीएम मोदी सच बोलने से क्यों बचते हैं। देश के पहले कानून मंत्री बीआर आंबेडकर थे और पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू थे। यह प्रधानमंत्री की मर्जी है कि वह तय करें कि उनके मंत्रिमंडल में कौन होगा। कांग्रेस के पास बहुमत था, कांग्रेस को इसकी जरूरत नहीं थी, लेकिन बाबा साहेब के योगदान को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता था, यही वजह है कि जब कांग्रेस ने उन्हें पहला कानून मंत्री चुना। आप (बीजेपी) लगातार आरक्षण पर हमला कर रहे हैं। आपके हमले सीधे दलितों, शोषितों, वंचितों, पिछड़ों, आदिवासियों और मुसलमानों पर हैं।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आज भारत संविधान की शक्ति के आधार पर निरंतर प्रगति करते हुए विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर है। आज बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती है और देश बाबा साहेब को आदरपूर्वक नमन करता है। सामाजिक समरसता के प्रवर्तक, शिक्षा के महत्व को स्थापित करने वाले और देश को जीता जागता संविधान देने वाले बाबा साहेब अंबेडकर को हम सभी भाजपा कार्यकर्ता आदरपूर्वक नमन करते हैं।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की घटना पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “मैंने सुना है कि हिंदू वहां से पलायन कर रहे हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो बहुत दिन नहीं बीते जब मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात से भी हिंदू पलायन कर जाएंगे। हिंदू डरे हुए हैं। यह सब पहले से ही प्लानिंग के साथ किया जा रहा है। यह देश और खासकर हिंदुओं के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि हिंदू एकजुट नहीं हैं। लेकिन, मेरा मानना है कि जल्द ही ये सब बंद हो जाएगा।”
कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार में मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे रियांक खड़गे ने कहा कि संविधान के अनुसार मुस्लिम अल्पसंख्यक हैं। BJP संविधान को क्यों नहीं समझते? समस्या यह है कि BJP और सीटी रवि संविधान को नहीं समझते। आज एक अच्छा दिन है जब नरेंद्र मोदी जी को भी घोषणा करनी चाहिए कि कर्नाटक कांग्रेस सरकार की तरह हम भी एसटी/एससी की जनसंख्या के आधार पर बजट आवंटित करेंगे।
उन्होंने कहा कि जाति जनगणना हमारे घोषणापत्र में है। अगर लोगों को लगता है कि यह वैज्ञानिक तरीके से नहीं किया गया है, तो इसे सही करने के हमेशा तरीके होते हैं। हर कोई क्यों जल्दबाजी में कह रहा है कि यह वैज्ञानिक नहीं है, जबकि हमें यह भी नहीं पता कि इसमें क्या है।
बेल्जियम में गिरफ्तार किए गए भगोड़े मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण पर उसके वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि यह किसी भी देश की एक प्रक्रिया है, चाहे वह भारत हो या कहीं और अगर कोई देश किसी दूसरे देश से अनुरोध करता है, तो प्रक्रिया यह है कि पहले व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाता है और फिर उसे जमानत दी जाती है और फिर उसके प्रत्यर्पण को चुनौती दी जाती है। संजीव भंडारी का केस हारने के बाद भारत के लिए यह बहुत मुश्किल हो गया है। मुझे नहीं लगता कि प्रत्यर्पण इतनी आसानी से किया जा सकता है।
मुबंई पुलिस ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी वॉट्सऐप के ज़रिए वर्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के आधिकारिक नंबर पर भेजी गई। इस मैसेज में सलमान खान को उनके घर पर ही जान से मारने और उनकी गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। वर्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच चल रही है।
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल, पीयूष गोयल, लोकसभा सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य नेता आंबेडकर जयंती के अवसर पर संसद परिसर में प्रेरणा स्थल पर पहुंचे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि शिक्षा, समानता और न्याय के बल पर सामाजिक क्रांति की नींव रखने वाले बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर आजीवन वंचितों के अधिकारों के लिए कटिबद्ध रहे। समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व पर आधारित संविधान की रचना कर उन्होंने भारत की महान लोकतांत्रिक विरासत को सुदृढ़ आधार प्रदान किया। न्यायपूर्ण और समतामूलक समाज निर्माण की दिशा में बाबासाहेब के विचार आज भी हम सभी को प्रेरणा प्रदान करते हैं। महान संविधान शिल्पी और करोड़ों देशवासियों के आत्मगौरव के प्रतीक बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूं।
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण की पत्नी अन्ना लेझनेवा ने तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की है। इस दौरान उन्होंने अपने बाल भी मंदिर में अर्पित किए हैं।
वक्फ कानून को लेकर बेंगलुरु बीजेपी के सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि कोई भी राज्य सरकार केंद्र सरकार के कानून के खिलाफ नहीं जा सकती। अगर वे ऐसा कह रहे हैं तो संविधान खतरे में है. यह बाबासाहेब आंबेडकर के संविधान का अपमान है।
मुर्शिदाबाद के बरहामपुर से कांग्रेस के पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर कहा, “हम सभी जानते हैं कि भाजपा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करेगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री नाटक कर रही हैं, वह धर्मनिरपेक्ष होने का दिखावा करती हैं। बंगाल सरकार भाजपा को आम मुसलमानों को जिहादी कहने का मौका दे रही है और इससे किसको फायदा होता है? टीएमसी और भाजपा को इससे फायदा होता है। मेरा मानना है कि दंगे वहीं होते हैं जहां सरकार चाहती है। एक बार गोधरा में ऐसा हुआ क्योंकि सरकार चाहती थी। यह बंगाल में भी हो रहा है क्योंकि सरकार चाहती है…”
BSP Chief Mayawati: बीएसपी चीफ ने आगे लिखा कि वैसे पार्टी से निष्कासन के बाद आकाश अपनी तमाम गलतियों के लिए माफी मांगने व आगे ऐसी गलती नहीं करने को लेकर वह लोगों से लगातार सम्पर्क करता रहा है और आज उसने सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को मानते हुए अपने ससुर की बातों में अब आगे नहीं आने का संकल्प व्यक्त किया है।