आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है। आज बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती आज पूरे देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी इस अवसर पर हरियाणा के दौरे पर हैं। यहां हिसार में उन्होंने हिसार से अयोध्या के बीच चलने वाली फ्लाइट्स का उद्घाटन किया है। इसके अलावा पीएम मोदी रेवाड़ी बाईपास परियोजना का भी उद्धाटन करेंगे। पीएम मुकरबपुर में 90 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे।
Weather Forecast News LIVE Updates
दूसरी ओर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हेल्थ को लेकर उनके डॉकटर की तरफ से बयान सामने आया है। उनका कहना है कि वह कमांडर इन चीफ के रूप में सेवा देने के लिए पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वह अभी 78 साल के हैं लेकिन 14 जून को 79 साल के हो जाएंगे। इसके अलावा आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अखिल भारतीय फॉरेंसिक विज्ञान शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
देश-विदेश की अन्य सभी खबरों के अपडेट्स पढ़ने के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के LIVE Blog के साथ…
Bangladesh Court Sheikh Hasina: बांग्लादेश की एक कोर्ट ने रविवार को शेख हसीना, उनकी बहन शेख रेहाना, ब्रिटिश सांसद ट्यूलिप रिजवाना सिद्दीक और 50 अन्य के खिलाफ राजनीतिक सत्ता का दुरुपयोग करके कथित अवैध भूमि अधिग्रहण के संबंध में गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने मदुरै में एक कार्यक्रम के दौरान छात्रों से जय श्री राम का नारा लगाने को कह दिया। इसके बाद इसपर विवाद खड़ा हो गया। इस घटना की कांग्रेस ने आलोचना की है। कांग्रेस ने उन्हें आरएसएस और भाजपा का प्रचार मास्टर करार दिया है। गवर्नर शनिवार को त्यागराज इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों को संबोधित कर रहे थे, जब उन्होंने उपस्थित लोगों से भगवान राम को नमन करने का आह्वान किया। गवर्नर रवि ने कहा, “मैं कहूंगा और आप कहेंगे- जय श्री राम।” उनके आह्वान के बाद दर्शकों ने नारे लगाए।
24 फरवरी को AAP नेता संजय सिंह ने मीडियाकर्मियों को बताया था कि जो निवासी पिछले वित्तीय वर्ष के लिए अपने टैक्स का भुगतान करते हैं, उनका पिछला टैक्स माफ कर दिया जाएगा।
30 किलोवाट की लेजर हथियार प्रणाली को 5 किलोमीटर की सीमा के भीतर ड्रोन और हेलीकॉप्टर जैसे हवाई खतरों का मुकाबला करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
एक झटके में ध्वस्त हो जाएंगी दुश्मन की मिसाइल और ड्रोन, भारत ने तैयार किया ये घातक हथियार; इन देशों के पास है ये टेक्नोलॉजी
Delhi Govt Atal Canteens: एक घंटे में 1,200 रोटियां बनाने वाली स्वचालित चपाती बनाने वाली मशीन का उद्घाटन करने के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि यह सुनिश्चित करना उनकी सरकार का कर्तव्य है कि शहर में कोई भी भूखा न रहे।
Akash Anand Apologizes To BSP Chief Mayawati: आकाश आनंद ने कहा कि आज मैं यह प्रण लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों को व खासकर अपने ससुराल वालों को कतई भी बाधा नहीं बनने दूंगा।
‘मुझे माफ करें, पार्टी में वापस लें’, आकाश आनंद ने मायावती से मांगी माफी, बोले- ससुराल वालों से अब नहीं लूंगा सलाह
वक्फ संशोधन अधिनियम पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख महमूद मदनी ने कहा, “यह वक्फ का मामला नहीं बल्कि राजनीति है। मुसलमानों के नाम पर, कभी मुसलमानों को गाली देकर या मुसलमानों का हमदर्द बनकर दुर्भावना के साथ इस अधिनियम को लागू किया गया… यह अधिनियम या संशोधन देश, समाज या मुसलमानों के लिए सही नहीं है…”
केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविन्द्र भवन में राज्य स्तरीय सहकारी सम्मेलन में भाग लेंगे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वक्फ संशोधन अधिनियम पर दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा, “यह एक केंद्रीय कानून है, और अब तक जो भी किया गया है, वह किया गया है। सभी को इसे लागू करना होगा, कोई विकल्प नहीं है। वहां (मुर्शिदाबाद) जो भी कानून और व्यवस्था की स्थिति है, उसे ठीक से संभालना होगा। दिन-रात वे एक विशेष धर्म, यानी हिंदू समुदाय के लोगों को मार रहे हैं। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। उन्हें स्थिति को नियंत्रण में लाना चाहिए, और सभी को इसे लागू करना होगा, इसमें कोई सवाल ही नहीं है।”
आगामी बिहार चुनावों पर जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह कहते हैं, “‘2025-फिर से नीतीश’ कोई नारा नहीं बल्कि सच्चाई है।” वे कहते हैं, “जब से नीतीश कुमार बिहार में सत्ता में आए हैं, उन्होंने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपने को साकार करने के लिए काम किया है… आज भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को मानने वाले लोग नीतीश कुमार का सम्मान करते हैं।”
केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना राज्य भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने कल अंबेडकर जयंती से पहले बंजारा हिल्स में बीआर अंबेडकर की प्रतिमा की सफाई की और पुष्पांजलि अर्पित की।
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने कल थिरुपरनकुंद्रम के एक कॉलेज में एक समारोह के दौरान छात्रों से ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने को कहा। तमिलनाडु के कांग्रेस विधायक जेएमएच अस्सन मौलाना ने कहा, “वे इस देश के सर्वोच्च पदों में से एक हैं, और वे एक धार्मिक नेता की तरह बोल रहे हैं, जो इस देश के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। भारत में विविध धर्म, विविध भाषाएं और विविध समुदाय हैं, और राज्यपाल बच्चों से जय श्री राम का नारा लगाने को कहते रहते हैं। यह असमानता को बढ़ावा दे रहा है। यह कुछ धार्मिक विचारधारा को बढ़ावा दे रहा है, जो राज्यपाल को नहीं करना चाहिए था, लेकिन वे आरएसएस और भाजपा के प्रचार मास्टर बन गए हैं…”
मुर्शिदाबाद हिंसा पर टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा, “अभी तक वहां स्थिति सामान्य है। लोगों को राजनीति से ऊपर उठकर लोगों के साथ खड़ा होना चाहिए। कुछ लोग हिंसक हो गए और अन्याय हुआ, लेकिन ऐसे मुद्दों पर राजनीति करना ठीक नहीं है। इस घटना में हिंदू और मुसलमान दोनों को नुकसान हुआ है। हमें अपनी राज्य पुलिस पर भरोसा है। अपराधी तो अपराधी है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह टीएमसी का है या बीजेपी का। पुलिस अपराधियों को नियंत्रित करने के लिए है।”
केंद्रीय मंत्री और जेडी(यू) नेता ललन सिंह ने कहा कि हमने बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की, 2005 से बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है, उन्होंने समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रयास किया, जिसमें हाशिए पर पड़े लोग, एसटी लोग, महिलाएं शामिल हैं, उन्होंने उन्हें मुख्यधारा में लाने की कोशिश की। नीतीश कुमार ने बीआर अंबेडकर के सपनों को संभव बनाया है।
केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने कहा, “14 अप्रैल को बीआर अंबेडकर की जयंती पर देशभर में प्रधानमंत्री और भाजपा नेता, जिनमें सीएम, विधायक और सांसद शामिल हैं, विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भाजपा कल के कार्यक्रमों के लिए देशभर में बीआर अंबेडकर की मूर्तियों की सफाई और सजावट कर रही है। तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।”
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “अब चारधाम यात्रा होने जा रही है। पिछले सालों में शुरुआत में चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती थी। इस बार हमारा प्रयास चारधाम यात्रा को अच्छा और सफल बनाना है। यात्रा में आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो और उनकी सुरक्षा हो, इसके लिए भी हम काम कर रहे हैं। ऐसे कई काम हम आगे बढ़ा रहे हैं।”
पश्चिम बंगाल से भाजपा के लोकसभा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि पश्चिम बंगाल के चुनिंदा सीमावर्ती जिलों को AFSPA के तहत ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित किया जाए। ज्योतिर्मय सिंह महतो कहते हैं, “पिछले कई दिनों से ‘जम्मू और कश्मीर जैसी’ स्थिति पैदा हो गई है – जब 1990 के दशक में हिंदुओं को पलायन करने के लिए मजबूर किया गया था, खासकर बंगाल के 4 जिलों में जिसमें मालदा, मुर्शिदाबाद, नादिया और दक्षिण 24 परगना शामिल हैं। इसलिए, मैंने केंद्रीय गृह मंत्री से AFSPA लागू करने और केंद्रीय बलों को नियंत्रण देने का अनुरोध किया है, अन्यथा सीरिया में जो हुआ और बांग्लादेश में जो हो रहा है, वैसा ही होगा। जम्मू और कश्मीर में जो हुआ, वैसी ही स्थिति अब यहाँ भी है। मैं विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी और अदालत को धन्यवाद देता हूँ कि केंद्रीय बलों को (मुर्शिदाबाद में) तैनात किया गया है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। इस क्षेत्र को ‘अशांत क्षेत्र’ घोषित किया जाना चाहिए।”
मुर्शिदाबाद हिंसा पर भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वहां एक केंद्रीय कानून (वक्फ संशोधन अधिनियम) को चुनौती दी जा रही है। यह सिर्फ वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति है। यह ठीक नहीं है, इसका असर पूरे देश पर पड़ेगा।
शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है और अभी भी, भाजपा की विचारधारा प्राचीन आक्रमणकारियों जैसी ही है। महिलाओं, किसानों, पुणे, छत्रपति संभाजी नगर की स्थिति देखें। ऐसा लगता है जैसे मुगल शासन चल रहा है।
बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं और अब वह ‘आधुनिक सुहरावर्दी’ की तरह काम कर रही हैं। भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने कहा, “ममता बनर्जी हिंदू विरोधी हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं, उसका समर्थन कर रही हैं और उसे भड़का रही हैं। बंगाल पुलिस का मनोबल अब तक के सबसे निचले स्तर पर है क्योंकि उन्हें सीएम ने निर्देश दिया है कि जब हिंदुओं पर हमला हो रहा हो तो कुछ न करें। आज कट्टरपंथी इस्लामी भीड़ को रोकने के लिए कोई नहीं है क्योंकि वह अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के लिए उनका समर्थन कर रही हैं…
AIG काउंटर इंटेलिजेंस, रवजोत ग्रेवाल ने कहा, “प्रताप सिंह बाजवा ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि पंजाब में 50 हैंड ग्रेनेड आए हैं, जिनमें से 32 सर्कुलेट हो चुके हैं। यह एक संवेदनशील सूचना थी जो राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी थी। हम सूचना के स्रोत तक पहुंचना चाहते थे, इसलिए हमने उनसे पूछताछ की, लेकिन उन्होंने हमारे साथ सहयोग नहीं किया। हम इसकी तह तक जाएंगे। हमने बहुत स्पष्ट सवाल पूछे कि सूचना के स्रोत क्या हैं, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।”
लखनऊ में अंबेडकर सम्मान अभियान में एक सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पाकिस्तान और बांग्लादेश में पीड़ित हिंदू कहां जाएंगे? वे केवल भारत आ सकते हैं। हालांकि, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस जैसी राजनीतिक पार्टियों ने हमेशा उनके लिए समस्या खड़ी की है। हालांकि, भाजपा ने उन्हें स्वीकार कर लिया है। अब वे वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर मुद्दे बना रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि अगर वे (मुसलमान) मुख्यधारा में आ गए और उन्हें उचित सुविधाएं मिलीं, तो उनका वोट बैंक खत्म हो जाएगा। इसलिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान कर रही हैं।”
शराब पर तेजस्वी यादव की टिप्पणी पर, जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, “बिहार सरकार सभी शराब एजेंसियों और उनके मालिकों के निशाने पर है; वे अपने लाभ के लिए बिहार से शराब प्रतिबंध हटाना चाहते हैं।”
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “19 अप्रैल को शाम 7 बजे से 10 बजे तक हैदराबाद दारुस्सलाम में वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा एक विरोध जनसभा आयोजित की जा रही है। इसकी अध्यक्षता ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष खालिद सैफुल्लाह रहमानी करेंगे। इस विरोध जनसभा में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बड़े मुस्लिम संगठन हिस्सा लेंगे। वे अपने भाषणों के माध्यम से जनता को बताएंगे कि यह वक्फ (संशोधन) अधिनियम वक्फ के पक्ष में नहीं है। हम वक्फ समिति के सदस्यों से भी बात करने की कोशिश कर रहे हैं और अगर उनका कार्यक्रम अनुमति देता है, तो वे भी आकर जनसभा में भाग ले सकते हैं।”
डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “3 साल पहले राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल ने एक किताब लिखी थी। वह किताब आजादी के समय के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और दो महान दलित योद्धाओं के तुलनात्मक अध्ययन पर आधारित थी। एक तरफ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर थे और दूसरी तरफ योगेंद्र नाथ मंडल थे… योगेंद्र नाथ मंडल ने पाकिस्तान का समर्थन किया था लेकिन वे वहां एक साल भी नहीं रह सके। योगेंद्र नाथ मंडल के किए की सजा आज भी बांग्लादेशी हिंदू भुगत रहे हैं। बांग्लादेश में रहने वाले सभी प्रताड़ित और प्रताड़ित हिंदू दलित हैं… कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और टीएमसी में से किसी भी राजनीतिक दल ने उनके (बांग्लादेशी हिंदुओं) पक्ष में आवाज नहीं उठाई। केवल भाजपा ने उनके पक्ष में आवाज उठाई। हमें हर हिंदू की रक्षा करनी है।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि आज केंद्रीय गृह मंत्री मध्य प्रदेश आ रहे हैं। यह दौरा सभी दुग्ध उत्पादक क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होगा… दूध उत्पादन में मध्य प्रदेश तीसरे स्थान पर है और हमारा प्रयास है कि राज्य इसमें पहले स्थान पर हो। हमने डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर काम धेनु योजना शुरू की। इस साल हमने कई ‘गौशालाओं’ को बढ़ाने और बढ़ावा देने के लिए 2,500 करोड़ रुपये से अधिक का बजट आवंटित किया है। हमने 25 से अधिक गायों को पालने के लिए 25% की सब्सिडी देने की योजना बनाई है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, “मैं 13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग हत्याकांड में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि देने में राष्ट्र के साथ शामिल हूं। उत्पीड़न के सामने उनका अद्वितीय बलिदान हमारे स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में अंकित है। भारत हमेशा उनके साहस का ऋणी रहेगा।”
रायगढ़ किले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे पाटिल कहते हैं, “इतिहासकारों का काम सही इतिहास प्रस्तुत करना है। हम इतिहास क्यों सीखते हैं – हम इतिहास इसलिए सीखते हैं ताकि वर्तमान और भविष्य में गलतियां न हों। इसलिए इतिहासकारों को सही इतिहास सबके सामने प्रस्तुत करना चाहिए।”
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “आज, युवा, एक नए भारत के योद्धा, एक मजबूत और गौरवान्वित राष्ट्र की नींव रख रहे हैं क्योंकि हम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अपनी स्वतंत्रता की शताब्दी की ओर बढ़ रहे हैं। राष्ट्रवाद में निहित यह नींव एक लचीले और एकजुट भारत के निर्माण में मदद करेगी, जिससे इसका वैश्विक कद बढ़ेगा। विपक्ष को राष्ट्रवाद की भावना के साथ रचनात्मक रूप से जुड़ना चाहिए, वंशवादी राजनीति से ऊपर उठना चाहिए और राष्ट्र को कमजोर करने वाली किसी भी मानसिकता को त्यागना चाहिए।”
बहरामपुर से टीएमसी सांसद यूसुफ पठान के सोशल मीडिया पर पोस्ट पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “ममता बनर्जी ने यूसुफ पठान नामक क्रिकेटर को कहीं से उठाकर टिकट दिया और वोट बैंक ने उसे बहरामपुर में जिताया और आज जब बंगाल जल रहा है, हिंदुओं को चुन-चुनकर मारा जा रहा है, यूसुफ पठान चाय की चुस्की का आनंद ले रहे हैं…यह टीएमसी की प्राथमिकता है कि पठान साहब चाय पिएंगे और आनंद लेंगे जबकि बंगाल जल रहा है और दास परिवार मारा जा रहा है।”
