आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़), India Pakistan News: पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी। इससे पहले सुबह 11 बजे सुरक्षा से जुड़ी कैबिनेट कमेटी (CCS) की अहम बैठक भी होगी। इस बैठक में ऑपरेशन सिंदूर के तहत चल रहे सुरक्षा अभियानों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों से जुड़े अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने न्यायमूर्ति बी.आर. गवई को भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ दिलाई। वह देश के 52वें सीजेआई होंगे। मौजूदा CJI संजीव खन्ना का कार्यकाल 13 मई को खत्म हो चुका है।

India Pakistan News LIVE

मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर बने कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में 14 मई को सुनवाई होगी। एडीआर की तरफ से दायर याचिका में सवाल उठाया गया है कि मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति में क्या सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के फैसले को माना जाना चाहिए, जिसमें प्रधानमंत्री, नेता विपक्ष और देश के मुख्य न्यायाधीश की सदस्यता वाली समिति मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति करेगी या फिर साल 2023 में बना नया कानून, जिसमें मुख्य न्यायाधीश को समिति से बाहर कर दिया गया है।

Live Updates

देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

07:07 (IST) 14 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: UPSC का नया चेयरमैन

पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार यूपीएससी अध्यक्ष नियुक्त किए गए।

20:20 (IST) 13 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: प्रधानमंत्री आवास को लेकर छत्तीसगढ़ सीएम का बड़ा ऐलान

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा, “आज छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है और आज हमारे लिए भी ऐतिहासिक दिन है क्योंकि आज केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान छत्तीसगढ़ आए। पिछली सरकार में लोग प्रधानमंत्री आवास से वंचित थे और आज वो वादा पूरा हुआ है. आज केंद्रीय मंत्री ने हमें 3 लाख से ज़्यादा प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृति पत्र सौंपे हैं। इसके लिए हम छत्तीसगढ़ की ओर से प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार मानते हैं।”

18:39 (IST) 13 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का पाकिस्तान के विदेश मंत्री पर बड़ा बयान

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार के विदेशी मीडिया को दिए गए साक्षात्कार पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पिछले सप्ताह ऑपरेशन सिंदूर के परिणामस्वरूप पाकिस्तान ने बहावलपुर, मुरीदके, मुजफ्फराबाद और अन्य स्थानों पर अपने आतंकी केंद्रों को नष्ट होते देखा है। इसके बाद, हमने उसकी सैन्य क्षमताओं को काफी हद तक कम कर दिया और प्रमुख एयरबेसों को प्रभावी रूप से निष्क्रिय कर दिया। अगर पाकिस्तानी विदेश मंत्री इसे उपलब्धियों के रूप में पेश करना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है। जहां तक ​​भारत का सवाल है, हमारा रुख शुरू से ही स्पष्ट और सुसंगत था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकी ढांचे को निशाना बनाएंगे। अगर पाकिस्तानी सेना बाहर रहती, तो कोई समस्या नहीं होती। अगर वे हम पर गोलीबारी करते, तो हम उचित जवाब देते। 9 मई की रात तक पाकिस्तान भारत को बड़े हमले की धमकी दे रहा था। 10 मई की सुबह जब उनका प्रयास विफल हो गया और उन्हें भारत की ओर से विनाशकारी जवाबी कार्रवाई मिली, तो उनके सुर बदल गए और उनके डीजीएमओ ने आखिरकार हमसे संपर्क किया।

17:46 (IST) 13 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: दुनिया देख रही भारतीय सेना की ताकत- हरियाणा मंत्री

आदमपुर एयर बेस पर प्रधानमंत्री मोदी के सैन्य बलों को संबोधन पर हरियाणा विधानसभा के मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारतीय सेना की चर्चा कर रही है। आतंकवाद पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई कार्रवाई सही समय पर की गई सटीक कार्रवाई थी। 20-25 मिनट में पाकिस्तान का एयरबेस तबाह हो गया। अब पाकिस्तान जो भी कार्रवाई करेगा, सोच-समझकर करेगा।

17:42 (IST) 13 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी ने ली अहम बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीबी उन्मूलन अभियान की प्रगति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और अन्य मौजूद रहे।

16:34 (IST) 13 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: दुनिया देख रही बदलता भारत- सीएम मोहन यादव

सीएम मोहन यादव ने कहा कि दुनिया बदलते दौर का भारत देख रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को भरोसा दिलवाया है और उन्हें आत्मविश्वास से भर दिया है। ऊर्जा से लबरेज कर दिया है। उन्होंने उत्साह और उमंग से सेनाओं का हौसला भी बढ़ाया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सक्षम नेतृत्व में सेना ने सिर्फ पांच दिन में जबरदस्त प्रतिकार करते हुए पाकिस्तान की कमर तोड़ने का कार्य किया है। आज प्रधानमंत्री के शब्दों से यह स्पष्ट जाना जा सकता है कि आतंकवाद को भारत कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाते हुए यह भी कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को खाद-पानी देता रहा है। आतंकवादियों के जनाजे पर पाकिस्तान का झंडा चढ़ते हुए देखा गया है।

16:33 (IST) 13 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी के संबोधन से छप्पन इंच का हुआ भारतीयों का सीना – सीएम मोहन यादव

सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मेड इन इंडिया की दृष्टि से भारत की सर्वोच्च सुरक्षा का आव्हान किया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि जब बात होगी तो पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर ) पर होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में न्यूक्लियर के नाम पर पाकिस्तान द्वारा ब्लैक मेल किया जाना असंभव है। प्रधानमंत्री मोदी के एक-एक शब्द से प्रत्येक भारतीय का सीना छप्पन इंच करने का कार्य किया है।

16:31 (IST) 13 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी ने लिए कठिन निर्णय – सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत एक मजबूत अर्थव्यवस्था बना है साथ ही राष्ट्रवासियों ने धारा 370 को समाप्त होते देखा है। राष्ट्रहित से जुड़े ऐसे कठिन निर्णय यशस्वी प्रधानमंत्री ने लिए हैं जिनकी कल्पना नहीं की जा सकती। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि जो मार भारत ने पाकिस्तान पर मिसाइलों से की उससे कहीं अधिक मार आज प्रधानमंत्री के शब्दों से हुई है और इस संबोधन ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सेना अध्यक्ष सहित अन्य दुश्मनों की जमीन खिसका दी है।

16:29 (IST) 13 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: प्रधानमंत्री मोदी ने किया आतंकवाद के विरूद्ध भारत की नीति का उद्घोष- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नागरिकों को संबोधित करते हुए भारत की आतंकवाद के विरूद्ध नीति का उद्घोष किया है। भारत ने आपरेशन सिंदूर सिर्फ स्थगित किया है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि यह युग युद्ध का नहीं है, लेकिन यह युग आतंकवाद का भी नहीं है। यह एक वाक्य भारत का संदेश समझने के लिए काफी है। भारत ने पहलगाम की घटना में जिन विधवाओं का सिंदूर उजड़ा उसका हिसाब पाकिस्तान से चुकता करने का कार्य किया है।

16:02 (IST) 13 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पाकिस्तान के सारे मंसूबे नाकाम हो गए- पीएम मोदी

PM Modi LIVE: आदमपुर एयर बेस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर से घबराकर दुश्मन ने इस एयर बेस और हमारे कई अन्य एयर बेस पर कई बार हमला करने की कोशिश की। उन्होंने हमें बार-बार निशाना बनाया, लेकिन पाकिस्तान के नापाक मंसूबे हर बार नाकाम हो गए।”

15:49 (IST) 13 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: कांप जाता है दुश्मन का कलेजा – पीएम मोदी

PM Modi LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि भारत माता की जय’ मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी। जब भारत के सैनिक मां भारती बोलते हैं तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं। वह कहते हैं कि भारत माता की जय हर उस सैनिक का संकल्प है जो देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार है। यह हर उस नागरिक की आवाज है जो देश के लिए जीना चाहता है और देश के लिए कुछ करना चाहता है।

15:48 (IST) 13 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी बोले- नापाक मंसूबों को परास्त किया

आदमपुर एयर बेस में सेना के जवानों के बीच जाकर पीएम मोदी ने आज दुनिया को संदेश दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं गर्व से कह सकता हूं कि आप सभी ने अपने लक्ष्य को पूर्णता के साथ प्राप्त किया। पाकिस्तान में न केवल आतंकवादी शिविर और उनके एयरबेस नष्ट किए गए, बल्कि उनके नापाक मंसूबों और दुस्साहस को भी परास्त किया गया।”

15:20 (IST) 13 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: यह युद्ध आतंकवाद के खिलाफ – माणिक साहा

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 मई को भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के बाद पहली बार कल राष्ट्र को संबोधित किया। सीएम माणिक साहा ने कहा, “कल प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते। उन्होंने हमारे देश की बहनों और बेटियों के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। यह युद्ध आतंकवाद के खिलाफ है।”

15:01 (IST) 13 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: सेना के जवानों ने देश का गौरव बढ़ाया – नायब सिंह सैनी

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प लिया था कि अब इस आतंकवाद को मिटाने का समय आ गया है> हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान की धरती पर आतंकवाद की जड़ों को नष्ट करने का काम किया है, जिस धरती से आतंकवाद पनपता है। हमारी सेना ने देश के लोगों का गौरव बढ़ाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये युद्ध का समय नहीं है, लेकिन ये आतंकवाद का भी समय नहीं है।”

14:44 (IST) 13 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी का भाषण किया जाएगा प्रसारित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आदमपुर एयर बेस पर भाषण आज दोपहर 3:30 बजे प्रसारित किया जाएगा। इससे पहले आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदमपुर एयर बेस गए। उन्हें वायुसेना के जवानों ने जानकारी दी और उन्होंने बहादुर जवानों से बातचीत भी की।

14:24 (IST) 13 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: मुझे भारत सरकार पर गर्व – निमरत कौर

भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के मद्देनजर भारत के सामने आए चुनौतीपूर्ण 2 हफ्तों के बारे में पूछे जाने पर, बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर ने कहा, ‘पहलगाम में जो कुछ हुआ, उससे मुझे बहुत दुख हुआ । क्रूर आतंकवाद के हाथों निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवाते देखना दिल दहला देने वाला है। यह किसी व्यक्ति के साथ घटने वाली सबसे बुरी त्रासदी है। उसके बाद, हम सभी सामूहिक रूप से सुरक्षा बलों के लिए प्रार्थना कर रहे थे। मुझे हमारी भारतीय सरकार पर बहुत गर्व है कि उसने जो करने की जरूरत है, उस पर इतना कड़ा और दृढ़ रुख अपनाया है। हमें जमीनी स्तर से आतंकवाद को खत्म करने की जरूरत है।” उन्होंने आगे कहा, “मुझे बहुत गर्व है कि हम एक ऐसी जगह पर हैं, जहां ऐसी चीज का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है, जिसका इस धरती पर कोई स्थान नहीं है। इस देश के हर दूसरे व्यक्ति की तरह, मैं भी प्रार्थना कर रही थी कि हम अपने और सैनिकों, अपने सशस्त्र बलों को न खोएं।’

14:08 (IST) 13 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: इससे देशवासियों का मनोबल बढ़ा – जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, “हम प्रधानमंत्री मोदी को पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए धन्यवाद देते हैं, इससे देशवासियों का मनोबल बढ़ा है। यहां के लोगों का मनोबल इसलिए भी बढ़ा है क्योंकि उनका मानना ​​है कि आसमान में जो कुछ भी दिखता है, वो ज़मीन पर आने से पहले ही नष्ट हो जाता है। 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने तकनीक के आधुनिकीकरण पर ज़ोर दिया. उन्होंने हमें समझाया कि हमें आत्मनिर्भर बनना होगा।”

14:01 (IST) 13 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया – सुवेदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “पीएम ने कल बहुत अच्छा भाषण दिया। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। हमारी सेना ने मसूद अजहर के कई परिवार के सदस्यों का सफाया कर दिया है।”

13:42 (IST) 13 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: बिहार के बेटे पर गर्व – तेजस्वी यादव

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद हुए BSF सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिवार से मिलने पर, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “कल, मैं उनके बेटे से मिला, लेकिन मैं परिवार के अन्य सदस्यों से नहीं मिल पाया। इसलिए, मैं उनके अन्य परिवार के सदस्यों से मिलूंगा और उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करूंगा। हमें उन पर गर्व है क्योंकि बिहार के बेटे ने देश की सुरक्षा के लिए अपना बलिदान दिया।”

13:14 (IST) 13 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: शोपियां में मारे गए तीन आतंकी

इंडियन आर्मी ने बताया कि आज आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी की और भीषण गोलीबारी हुई, जिसके परिणामस्वरूप तीन कट्टर आतंकवादी मारे गए। अभियान जारी है।

13:00 (IST) 13 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी ने भारत माता की जय का नारा लगाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सशस्त्र बलों के सदस्यों ने ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया। इससे पहले आज सुबह, पीएम मोदी वायुसेना स्टेशन आदमपुर गए और बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मुलाकात की।

12:54 (IST) 13 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: शोपिया में मारे गए आतंकी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और लगभग चार आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ की शुरुआत पड़ोसी कुलगाम जिले में हुई थी, उसके बाद आतंकवादी शोपियां की ओर बढ़ गए।

12:50 (IST) 13 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी के संबोधन पर क्या बोले मनोज झा

ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी के संबोधन पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, “पूरा देश इस संबोधन का इंतजार कर रहा था। आज सरकार और विपक्ष के बीच मतभेद मायने नहीं रखते, जो अच्छी बात है। हमारी सेना ने आतंकवाद को पालने वालों को बहादुरी, प्रतिबद्धता और सटीकता दिखाई। पीएम मोदी के बयान इन बातों की पुष्टि करते हैं। लेकिन मैं एक बात को लेकर तनाव में हूं। हमारे आधिकारिक ऐलान से पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति युद्ध विराम की घोषणा कर देते हैं। अगले दिन कश्मीर को लेकर तथ्यहीन और निराधार बयान देते हैं। कल पीएम के संबोधन से ठीक पहले उन्होंने (अमेरिकी राष्ट्रपति ने) कहा कि हमने व्यापार की धमक दिखाई है। अब यह सरकार और विपक्ष के बीच मतभेदों के बारे में नहीं है।”

12:26 (IST) 13 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पीएम के संबोधन पर क्या बोले बीजेपी नेता

भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर बीजेपी नेता आरपी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर को केवल रोका गया है, यह जारी रहेगा। सिंधु जल संधि भी लागू है, द्विपक्षीय व्यापार निलंबित है। अगर वे फिर से कोई हरकत करते हैं, तो हम उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे।

12:17 (IST) 13 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी आदमपुर एयर बेस पहुंचे

आज सुबह-सुबह प्रधानमंत्री मोदी आदमपुर एयरबेस पहुंचे। वायुसेना के जवानों ने उन्हें जानकारी दी और उन्होंने बहादुर जवानों से बातचीत भी की।

12:14 (IST) 13 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: यह युद्ध विराम नहीं – अनिल विज

ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी के संबोधन पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा, “पीएम मोदी ने कल स्पष्ट रूप से कहा कि यह समझौता ‘युद्ध विराम’ नहीं है, यह तभी होगा जब आतंकवाद समाप्त होगा।”

12:11 (IST) 13 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: तिरंगा यात्रा में पहुंचे नायब सिंह सैनी

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भाजपा की ‘तिरंगा यात्रा’ में भाग लिया और उसे संबोधित किया। उन्होंने कहा, “मैं उन सैनिकों को नमन करता हूं जिन्होंने इस देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। यह हमारे लिए स्वाभिमान, गौरव और साहस का दिन है। मैं इस ऑपरेशन में अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। यह ‘तिरंगा यात्रा’ भारत के स्वाभिमान और उसके गौरव का जश्न मनाने के लिए है। यह राष्ट्रीय चेतना, एकता और सम्मान की अभिव्यक्ति है।”

12:07 (IST) 13 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: कुपवाड़ा में पहुंचे उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को बताया कि वह गोलाबारी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा जारी रखेंगे। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मैं कुपवाड़ा जिले के तंगधार में जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए गया हूं। सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है, सुरक्षा, सहायता और त्वरित पुनर्वास सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

11:59 (IST) 13 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: कांग्रेस इंदिरा गांधी और ऐतिहासिक हस्तियों को पकड़ रही – राजीव चंद्रशेखर

कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार पर कटाक्ष करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व का प्रदर्शन करने पर, केरल भाजपा अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “मुझे यह बहुत ही आश्चर्यजनक लगता है कि कांग्रेस इंदिरा गांधी और ऐतिहासिक हस्तियों को पकड़ रही है। वे हमें यह क्यों नहीं बताते कि वे आज क्या कर रहे हैं, वे आज देश के लिए अपने योगदान के बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं। वे आज जो कर रहे हैं, वह हिमाचल प्रदेश सरकार को बर्बाद करना है, और कर्नाटक के लिए कोई विकास नहीं करना है।”

11:47 (IST) 13 May 2025
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: राजनाथ सिंह ने की मीटिंग

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह साउथ ब्लॉक में सीडीएस, सेना प्रमुख, नौसेना प्रमुख, उप वायुसेना प्रमुख और रक्षा सचिव के साथ स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।