आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़), India Pakistan News: पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी। इससे पहले सुबह 11 बजे सुरक्षा से जुड़ी कैबिनेट कमेटी (CCS) की अहम बैठक भी होगी। इस बैठक में ऑपरेशन सिंदूर के तहत चल रहे सुरक्षा अभियानों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों से जुड़े अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने न्यायमूर्ति बी.आर. गवई को भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ दिलाई। वह देश के 52वें सीजेआई होंगे। मौजूदा CJI संजीव खन्ना का कार्यकाल 13 मई को खत्म हो चुका है।
मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर बने कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में 14 मई को सुनवाई होगी। एडीआर की तरफ से दायर याचिका में सवाल उठाया गया है कि मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति में क्या सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के फैसले को माना जाना चाहिए, जिसमें प्रधानमंत्री, नेता विपक्ष और देश के मुख्य न्यायाधीश की सदस्यता वाली समिति मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति करेगी या फिर साल 2023 में बना नया कानून, जिसमें मुख्य न्यायाधीश को समिति से बाहर कर दिया गया है।
देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “हमने तय किया है कि हम 10-15 शहरों में ‘जय हिंद सभा’ रैलियां करने जा रहे हैं। हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता उनमें हिस्सा लेंगे और हम प्रधानमंत्री से कई सवाल पूछेंगे…16 मई को राहुल गांधी भी कुछ सवाल पूछेंगे। इन रैलियों में हम प्रधानमंत्री से पूछेंगे कि वह चुप क्यों हैं
पश्चिम बंगाल में पूर्णम कुमार शॉ की पत्नी रजनी शॉ ने कहा, “जब से मैंने सुना कि वह पाकिस्तान की हिरासत में है तबसे बहुत डर का माहौल था। हम डरे हुए थे क्योंकि मेरे पति उस देश में थे जिसके साथ हम युद्ध कर रहे थे
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर जिस प्रकार से सफल हुआ है और दुनिया के सामने सिंदूर की क्या कीमत है, भारतीय सेना की क्या ताकत है, और देश में कैसा सक्षम नेतृत्व है इसका प्रकटीकरण पहलगाम घटना के बाद दुनिया ने देखा है
कांग्रेस की हाई लेवल मीटिंग खत्म हो गई है। मीटिंग में राहुल गांधी ने भी हिस्सा लिया था, चर्चा इस बात को लेकर थी कि आखिर सीजफायद में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका कैसे सामने आ गई। कांग्रेस ने इसी मुद्दे को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी ने कहा, “आज हमने श्यामला हिल्स थाने में कुंवर विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज कराई है… प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य पर फक्र है। लेकिन उनके मंत्री द्वारा एक वक्तव्य दिया गया था जो इन्होंने नहीं सुना
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा, “…पीएम मोदी के नेतृत्व में तीनों सेनाओं ने मिलकर ऑपरेशन सिंदूर को चलाया है और हमें सफलता भी मिली है…हम यहां पर पीएम मोदी और तीनों सेनाओं को धन्यवाद करने के लिए तिरंगा यात्रा कर रहे हैं।
SMVDSB (श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड) के CEO अंशुल गर्ग ने कहा, “हालात जैसे-जैसे बेहतर होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे यात्री संख्या में वृद्धि हो रही है। जम्मू एयरपोर्ट पर भी नागरिक फ्लाइट शुरू हुई हैं
CRPF के DG ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने नक्सल विरोधी अभियान पर कहा, “31 मार्च 2026 तक गृह मंत्री अमित शाह ने जो प्रण लिया है, हम उसके प्रति प्रतिज्ञाबद्ध हैं… अभी तक 31 शव बरामद हो चुके हैं
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की।
कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने पर हाई कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह को जमकर फटकार लगाई है। निर्देश दिया गया है कि उनके खिलाफ 4 घंटे के अंदर में FIR दर्ज होनी चाहिए।
भारत के साथ हालिया तनाव के बीच तुर्की द्वारा पाकिस्तान को समर्थन दिए जाने के बाद, साहिबाबाद फल मंडी के फल व्यापारियों ने तुर्की से सेब और अन्य उत्पादों के आयात का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
ऑपरेशन सिंदूर पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “इस समय जब प्रधानमंत्री उन लोगों का बदला ले रहे हैं जिनके सिंदूर को मिटा दिया गया, तो वे (विपक्ष) कितने आतंकवादियों को मार गिराया गया, इसका हिसाब मांग रहे हैं? विपक्ष को शर्म आनी चाहिए…उन्हें हमारे जवानों के साथ खड़ा होना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान और वहां आतंकी शिविरों के खिलाफ कार्रवाई करने का जो साहस दिखाया है, उसके लिए हमारे सशस्त्र बलों को बधाई दी जानी चाहिए। मैं विपक्ष से पूछता हूं कि जब 26/11 का हमला हुआ था, तब किसी ने कार्रवाई क्यों नहीं की? वे देश के लोगों के साथ क्यों नहीं खड़े हुए?”
सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड (SDAL) द्वारा हार्ड किल मोड में एक नया कम लागत वाला काउंटर ड्रोन सिस्टम ‘भार्गवास्त्र’ डिजाइन और विकसित किया गया है। इस काउंटर-ड्रोन सिस्टम में इस्तेमाल किए गए माइक्रो रॉकेटों का गोपालपुर के सीवर्ड फायरिंग रेंज में कठोर परीक्षण किया गया, जिसमें सभी निर्धारित लक्ष्य हासिल किए गए।
कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह की आपत्तिजनक टिप्पणी पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, “भाजपा का नेतृत्व इस मामले को लेकर संवेदनशील है। भाजपा ऐसे मामलों पर तुरंत बातचीत करती है। हमारे नेतृत्व ने इसे गंभीरता से लिया।”
आप नेता आतिशी के भारत-पाकिस्तान समझौते पर दिए गए बयान पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “बंद एयर कंडीशन वाले कमरे में टीवी देखते हुए कुछ भी कहना बहुत आसान है। 140 करोड़ लोगों की देखभाल करना और सही निर्णय लेना वही व्यक्ति कर सकता है जिसका काम ऐसा करना है। किसी को भी सेना पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है।”
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा कहते हैं, “भारतीय सेना ने पाकिस्तान को इस हद तक बर्बाद कर दिया है कि वह पूरी दुनिया के सामने रो रहा है। जब वे हमारे द्वारा मारे गए अपने आतंकवादियों की संख्या गिनना शुरू करते हैं तो उनकी सांस फूल जाती है। भारतीय सेना ने उन्हें हमेशा के लिए बर्बाद कर दिया है। एक तो उनकी मिसाइलें चीनी थीं, जिन्हें अगर छोड़ने की कोशिश की जाती तो बेकार हो जातीं और अगर छोड़ी जातीं तो भारत उन्हें मार गिराता।”
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, “पूरा देश हमारे सशस्त्र बलों की वीरता को सलाम करता है। सरकार की नीति और पहल का विरोध करने वाली एक भी आवाज़ नहीं थी। मैंने हाल के दिनों में किसी भी सरकार के लिए ऐसी आम सहमति नहीं देखी है लेकिन चिंता की बात यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति आधिकारिक घोषणा से पहले युद्ध विराम की घोषणा करते हैं। पीएम के संबोधन से पहले, उन्होंने (अमेरिकी राष्ट्रपति) टैरिफ के बारे में बात की। आप हमें कम कर रहे हैं. हमारी तरफ से प्रतिशोध संसद के माध्यम से जाना चाहिए ताकि अमेरिकी राष्ट्रपति को एहसास हो कि वह इस तरह की भाषा नहीं बोल सकते और इससे बच नहीं सकते। पीएम के नेतृत्व में संसद को इस पर चर्चा करनी चाहिए और एक संदेश देना चाहिए क्योंकि यह भविष्य के लिए भी महत्वपूर्ण है।”
जम्मू-कश्मीर: 13 मई को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के केलर के शुकरू वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए थे। ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद होने की तस्वीरें।
बीएसएफ़ जवान पूर्णम कुमार पाकिस्तान से भारत लौट आए हैं। वह 23 अप्रैल से पाकिस्तान के कब्जे में थे और उन्हें वापस लाने के लिए भारत सरकार और एजेंसियां लगातार कोशिश कर रही थीं। कांस्टेबल पूर्णम वाघा-अटारी बॉर्डर से वापस लौटे हैं।
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर कहा, “भारत और पाकिस्तान की तुलना करके उन्होंने हमारे देश के खिलाफ बात की है। एक तरफ हमारे पास बुद्धिमान भारत है, तो दूसरी तरफ बेतुके नेताओं वाला एक बेतुका देश है, जिसका नियंत्रण पाकिस्तानी सेना ने छीन लिया है। डोनाल्ड ट्रंप को उम्मीद है कि लगातार ऐसे बयान देने से उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिलेगा।”
पीएम मोदी के आदमपुर एयरबेस दौरे पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान द्वारा अपने मीडिया, सेना प्रमुख और डीजीएमओ के माध्यम से फैलाई गई अफवाहों को उजागर कर दिया है कि पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस पर हमला किया है। अब सवाल यह है कि क्या असीम मुनीर और शहबाज शरीफ अपने किसी एयरबेस पर उतर पाएंगे, क्योंकि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उन्हें नष्ट कर दिया है।”
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने न्यायमूर्ति बी.आर. गवई को भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ दिलाई। वह देश के 52वें सीजेआई होंगे।
दिल्ली में आप कार्यकर्ताओं ने ओखला में मोदी फ्लोर मिल्स के पास फुटओवर ब्रिज पर प्रदर्शन किया। उनके बैनर पर लिखा है, “पीओके का छोड़ा मौका, मोदी का देश को धोखा।”
#WATCH | AAP workers in Delhi stage a demonstration at the footover bridge near Modi Flour Mills in Okhla. Their banner reads, "PoK ka chhodda mauka, Modi ka desh ka dhokha." pic.twitter.com/Xir6TaaZTP
— ANI (@ANI) May 14, 2025
जम्मू और कश्मीर के रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार जलविद्युत परियोजना बांध के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ की शुरुआत की। इस दौरान सीएम योगी ने कहा, “पूरा देश सेना के पराक्रम और साहस को सलाम करता है। पूरे राज्य की ओर से हम ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं। पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के बर्बर कृत्य की पूरी दुनिया ने निंदा की। सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और पूरी दुनिया को संदेश दिया कि हम किसी को परेशान नहीं करेंगे लेकिन अगर कोई हमें परेशान करता है तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं। सेना के प्रति सम्मान और पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए आज उत्तर प्रदेश में तिरंगा यात्रा शुरू हो रही है।”
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम से तिरंगा यात्रा (बाइक रैली) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में देहरादून में ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ निकाली जा रही है।
जम्मू-कश्मीर के सांबा में लोगों ने अपने दैनिक कामों को सामान्य रूप से जारी कर दिया हैं, शहर में अब स्थिति सामान्य है। कल रात को जम्मू, सांबा, अखनूर और कठुआ में ड्रोन देखे जाने के बाद, रात भर कोई ड्रोन नहीं देखा गया। स्थानीय निवासी सुरेंद्र कुमार ने एएनआई से कहा, “पाकिस्तान के सभी ड्रोन को हमारी सेना ने बेअसर कर दिया इसलिए अब स्थिति अच्छी लग रही है। यह शांतिपूर्ण है। अगर, यह जारी रहता है तो यह अच्छा है।”
दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में मंगलवार शाम एक नर्सिंग होम में आग लग गई जिसके बाद अधिकारियों को दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर भेजनी पड़ीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दिल्ली अग्निशमन सेवा को रात करीब आठ बजे आग लगने की सूचना मिली।
नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को सभी आवासीय सोसाइटियों से कहा कि वे सभी फ्लैटों की बालकनी की दीवार पर रखे गमले हटा लें। प्राधिकरण द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, अगर किसी आवासीय सोसाइटी की बालकनी की दीवार पर रखे गमले के गिरने की घटना होती है, तो अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव या बिल्डर व फ्लैट मालिक के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।