अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। अब इस बात की जांच की जाएगी कि हादसा किस वजह से हुआ। रेक्स्यू टीम ने अब तक 270 लोगों के शव बरामद किए हैं। हादसे के बाद बड़ा कदम उठाते हुए DGCA ने देश में इस्तेमाल हो रहे एअर इंडिया के सभी बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की सुरक्षा जांच के आदेश दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद प्लेन हादसे में जिंदा बचे एकमात्र यात्री रमेश विश्वास कुमार और अन्य घायलों से मुलाकात की थी।
पढ़ें- देशभर के मौसम का हाल
इजराइल के द्वारा ईरान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव के हालात हैं। इजरायल ने लगातार दूसरे दिन ईरान पर एयरस्ट्राइक की हैं। जवाब में ईरान ने भी बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। इनमें से कुछ मिसाइल इजराइल की राजधानी तेल अवीव में गिरीं। मिडिल ईस्ट में तनाव के हालात हैं। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने इजरायल के दर्जनों ठिकानों, सैन्य केंद्रों और एयरबेस पर हमले किए हैं।
राजा रघुवंशी के परिजनों ने उज्जैन में उसका पिंडदान किया। इसमें सोनम का भाई गोविंद भी शामिल हुआ। गोविंद ने कहा कि दोषी साबित होने पर सोनम को फांसी की सजा होनी चाहिए।
देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com
जम्मू-कश्मीर के रियासी में एनएच-144ए के पास रियासी जिले के भागा गांव के पास लगी भीषण जंगल की आग पर काबू पा लिया गया है।
#WATCH | Reasi, J&K: A major forest fire that broke out near Bhaga village in Reasi district, close to NH-144A, has been brought under control. pic.twitter.com/cjTnK3J8zM
— ANI (@ANI) June 14, 2025
शिलांग के सदर पुलिस स्टेशन के बाहर का दृश्य, जहां मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी और चार अन्य आरोपियों को रखा है।
#WATCH | Meghalaya | Raja Raghuvanshi Murder Case: Visuals from outside of the Sadar Police Station in Shillong, where Meghalaya Police have kept Sonam Raghuvanshi and four other accused. pic.twitter.com/561bXgzqdR
— ANI (@ANI) June 14, 2025
राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने कहा, “राज सोनम को दोषी ठहरा रहा है और सोनम राज को दोषी ठहरा रही है, दोनों एक दूसरे पर मास्टरमाइंड होने का आरोप लगा रहे हैं। एक तरह से, दोनों पुलिस, प्रशासन और केंद्र और राज्य सरकारों को गुमराह कर रहे हैं। हम मांग करते हैं कि इनका नार्को टेस्ट कराया जाए। इससे सच्चाई सामने आएगी कि कौन सही है, कौन गलत है और असली मास्टरमाइंड कौन है। इससे यह भी पता चलेगा कि इस मामले में और कितने लोग शामिल थे।”
VIDEO | Raja Raghuvanshi Murder Case: Here’s what Raja Raghuvanshi’s brother, Sachin Raghuvanshi, said: “Raj is blaming Sonam, and Sonam is blaming Raj, each accusing the other of being the mastermind. In a way, both of them are misleading the police, the administration, and both… pic.twitter.com/fzRSfiul8A
— Press Trust of India (@PTI_News) June 14, 2025
बीजे मेडिकल कॉलेज में अहमदाबाद विमान दुर्घटना के पीड़ितों के परिवार डीएनए का नमूना देने के लिए पहुंचे।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Visuals from the BJ Medical College, where families of #AhmedabadPlaneCrash victims arrive to provide DNA samples. pic.twitter.com/OhbSzMs9BZ
— ANI (@ANI) June 14, 2025
श्रीलंका सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लासांथा रोड्रिगो ने भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), देहरादून में स्प्रिंग टर्म 2025 की पासिंग आउट परेड (पीओपी) को संबोधित किया।
#WATCH | Uttarakhand | Lieutenant General BKGM Lasantha Rodrigo, Commander of the Sri Lanka Army, addresses the Passing Out Parade (POP) of the Spring Term 2025 at the Indian Military Academy (IMA), Dehradun. pic.twitter.com/IH1jeV2HxV
— ANI (@ANI) June 14, 2025
जम्मू और कश्मीर के उधमपुर में पोल्ट्री के सहायक प्रबंधक डॉ. मोहम्मद इकबाल सोफी कहते हैं, “…हमने पक्षियों को गर्मी से बचाने के लिए विशेष प्रक्रियाएं शुरू की हैं… हमने पक्षियों के भोजन का समय इस तरह से निर्धारित किया है कि वे ज्यादा गर्मी के संपर्क में न आएं, ग्लूकोज और इलेक्ट्रोलाइट्स के साथ पानी की आपूर्ति बढ़ा दी है और उनके आहार में विटामिन सी की पूर्ति की है।”
#WATCH | Udhampur, J&K | Assistant Manager of Poultry, Dr. Mohammad Iqbal Sofi says, "…We have introduced special procedures to protect the birds from heat… We have scheduled the feeding time of the birds in such a way that they are not exposed to extreme heat hours, increased… pic.twitter.com/fNPB9HZFCh
— ANI (@ANI) June 14, 2025
लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट के दुर्घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में विमान का पिछला हिस्सा टूटा हुआ दिखाई दे रहा है। विमान में सवार 242 में से 241 लोगों की इस त्रासदी में जान चली गई।
#WATCH | #AirIndiaPlaneCrash | Visuals from the London-bound Air India flight's crash site show the broken tail end, the empennage of the aircraft.
— ANI (@ANI) June 14, 2025
241 of 242 who were onboard lost their lives in the tragedy. pic.twitter.com/2nY9EjarcX
भारतीय समुदाय के सदस्यों ने लंदन स्थित उच्चायोग के बाहर एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
#WATCH | UK | Members of the Indian Community paid homage to those who died in the London-bound Air India plane crash, outside the High Commission in London. pic.twitter.com/txvyEH7nDM
— ANI (@ANI) June 14, 2025
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ट्वीट किया, “12 जून, 2025 को अहमदाबाद से गैटविक हवाई अड्डे (लंदन) के लिए एयर इंडिया की उड़ान AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति ऐसी घटनाओं को रोकने और संभालने के लिए जारी मौजूदा मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) और दिशानिर्देशों की जांच करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए व्यापक दिशानिर्देश सुझाएगी।”
बीजेपी नेता विजय रुपाणी के बेटे ऋषभ रुपाणी गुजरात के गांधीनगर में अपने पिता के आवास पर पहुंचे। एयर इंडिया AI-171 विमान हादसे में बीजेपी नेता विजय रुपाणी की मौत हो गई थी।
#WATCH | Rushabh Rupani, son of BJP leader Vijay Rupani, arrives at his father's residence in Gandhinagar, Gujarat.
— ANI (@ANI) June 13, 2025
BJP leader Vijay Rupani died in the Air India AI-171 plane crash. pic.twitter.com/Hz7LpwI0Zx
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी के परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की। पूर्व सीएम विजय रूपाणी की कल अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में मृत्यु हो गई।
Prime Minister Narendra Modi met the family of former Gujarat CM Vijay Rupani and offered his condolences. The former CM died in the #AirIndiaFlightCrash that occurred in Ahmedabad yesterday.
— ANI (@ANI) June 13, 2025
(Pic: PM Narendra Modi/X) pic.twitter.com/7xZBE17Mxl
गुजरात: AI-171 विमान हादसे पर बीजे मेडिकल कॉलेज के एक कर्मचारी ने कहा, “हम अपनी जान बचाने के लिए नीचे भागे। हमें कुछ पता ही नहीं चला। उस समय हम रोटी बना रहे थे… 3 से 4 बच्चे मर गए, और 3 से 4 को ICU में भर्ती कराया गया है। एक महिला और 2 साल का बच्चा कल से लापता हैं…”
AI-171 विमान दुर्घटना पर, कमर्शियल पायलट कैप्टन अशरक शेख ने कहा, “यह मानवीय भूल हो सकती है। हो सकता है कि एक पायलट ने लैंडिंग गियर के बजाय गलती से फ्लैप को ऊपर उठा दिया हो। मेरे अनुभव के आधार पर यही एकमात्र स्पष्टीकरण है। दूसरी संभावना फ्यूल कंटेमिनेशन है, जिसकी वजह से दोनों इंजनों को सही ईंधन नहीं मिल सकता है जिससे विमान के गिरने की संभावना हो सकती है। दूसरे मामले में हाइड्रोलिक फेल्योर और पक्षी का टकराना शामिल है, जिन पर भी विचार करने की आवश्यकता है।”
जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा- विजय रुपाणी गुजरात के काबिल मुख्यमंत्रियों में से एक थे। मुझे भी एनडीए गठबंधन में उनके साथ काम करने का मौका मिला है…
विमान हादसे पर उन्होंने कहा कि जांच चल रही है, इसलिए मेरे लिए टिप्पणी करना उचित नहीं है। लेकिन डीजीसीए के अधिकारियों और रखरखाव में लगे अधिकारियों को भी जांच शुरू करनी चाहिए।
राजा रघुवंशी के भाई ने दावा किया कि सोनम और कुशवाहा अपने दम पर उनके भाई की हत्या की साजिश को अंजाम नहीं दे सकते थे। सचिन ने कहा,”मुझे लगता है कि हत्याकांड में और लोग भी शामिल हैं जो अब तक मेघालय पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। राजा रघुवंशी के भाई ने हत्याकांड की विस्तृत जांच की मांग की और यह संदेह भी जताया कि सोनम और कुशवाह के कथित करीबी रिश्ते के बारे में इस महिला के परिवार, खासकर उसकी मां को पहले से पता था, लेकिन इसके बावजूद सोनम पर पारिवारिक दबाव डालकर राजा के साथ उसकी शादी कराई गई। उन्होंने यह मांग भी की कि राजा रघुवंशी हत्याकांड का मुकदमा फास्ट ट्रैक अदालत में चलाया जाए और इसमें दोषी पाए जाने वाले लोगों को ‘दोहरे आजीवन कारावास’ की सजा दी जाए।
पंजाब के पठानकोट में भारतीय वायु सेना (IAF) के एक अपाचे हेलीकॉप्टर ने नांगलपुर इलाके में आपातकालीन लैंडिंग की। इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
मेघालय में हनीमून के दौरान मार डाले गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के बड़े भाई ने मांग की कि इस हत्याकांड का पूरा सच उजागर करने के लिए दो प्रमुख आरोपियों-सोनम और राज कुशवाह का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए। सचिन रघुवंशी ने इंदौर में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,”हम चाहते हैं कि मेघालय पुलिस सोनम और कुशवाह का नार्को टेस्ट कराए ताकि मेरे भाई की हत्या का पूरा सच बाहर आ सके।” सचिन ने कहा, “सोनम और कुशवाह से मेघालय पुलिस की पूछताछ को लेकर सामने आ रही खबरों से हमें लग रहा है कि दोनों मिलीभगत के तहत एक-दूसरे को इस वारदात का मास्टरमाइंड बताकर जांचकर्ताओं को गुमराह कर रहे हैं।”
मेघालय के मावलखियात गांव के स्थानीय गाइड अल्बर्ट पीडी ने 22 मई को राजा और सोनम रघुवंशी को अपनी सेवाएं देने की पेशकश की थी। दंपति ने मना कर दिया और दूसरे गाइड को चुना। अगले दिन, पीडी ने उन्हें फिर से देखा – इस बार, तीन अज्ञात पुरुषों के साथ, मावलखियात की ओर 3,000 सीढ़ियाँ चढ़ते हुए। वह कहते हैं, “23 मई को, मैंने दंपति को तीन पुरुषों के साथ चढ़ते देखा। पुरुष आगे चल रहे थे, और महिला उनके पीछे थी। वे हिंदी में बात कर रहे थे। मैं पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई तस्वीरों से संदिग्धों में से एक की पहचान करने में सक्षम था।”
नोएडा के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई जिसके कारण मरीजों को बाहर निकालना पड़ा। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है लेकिन दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए हैं। घटना सेक्टर-24 थाना क्षेत्र स्थित सुमित्रा अस्पताल की है। मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग भूतल पर बने रिकॉर्ड रूम में लगी जिससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और दमकल की छह गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि आग भूतल तक सीमित रही, लेकिन एहतियातन पहली और दूसरी मंजिल के मरीजों को बाहर निकालना पड़ा
थाईलैंड में एअर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एयरपोर्ट के अफसरों के हवाले से बताया है कि यह फ्लाइट थाईलैंड के फुकेट से दिल्ली आ रही थी और इसी दौरान विमान में बम होने की धमकी मिली थी। इसके बाद थाईलैंड में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में 156 यात्री सवार थे। एक अफसर ने रॉयटर्स को बताया कि फ्लाइट संख्या AI 379 के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद इसमें सफर कर रहे यात्रियों को विमान से बाहर निकाल लिया गया है।
गुजरात के भरूच की रहने वाली भूमि चौहान कल की फ्लाइट AI-171 से चूक गई थीं। भूमि चौहान की मां कहती हैं, “हम अपनी बेटी की रक्षा के लिए देवी मां का शुक्रिया अदा करते हैं। उन्होंने अपना बच्चा मेरे पास छोड़ दिया और यह सब देवी मां के आशीर्वाद की वजह से है; उस बच्चे की वजह से वह मेरे साथ है।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने चीन के उप विदेश मंत्री सन वेइदोंग से मुलाकात की, जो 12-13 जून 2025 को भारत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं।विदेश सचिव ने इस वर्ष कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने के लिए चीनी पक्ष के सहयोग की सराहना की। विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों पक्षों (भारत-चीन) ने दोनों देशों के बीच सीधी हवाई सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए शामिल कदमों में तेजी लाने पर सहमति व्यक्त की। दोनों पक्षों ने वीजा सुविधा और मीडिया और थिंक-टैंक के बीच आदान-प्रदान के लिए व्यावहारिक कदम उठाने पर भी सहमति व्यक्त की।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज एअर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल का दौरा किया और जमीनी स्थिति का आकलन किया। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु, केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल और राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद रहे।
अहमदाबाद: AI171 विमान दुर्घटना स्थल पर एनडीआरएफ के हरिओम गांधी ने कहा, “एनडीआरएफ की 6 टीमें घटनास्थल पर हैं, वे राज्य और केंद्रीय टीमों (एजेंसियों) के साथ मिलकर काम कर रही हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी AI-171 विमान दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मिलने अहमदाबाद सिविल अस्पताल पहुंचे। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु, केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल और राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद रहे।
इजरायल में भारतीय दूतावास ने इजरायल में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एक सलाह जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है, “क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, इजरायल में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और इजरायली अधिकारियों और होम फ्रंट कमांड (https://oref.org.il/eng) द्वारा बताए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जाती है। कृपया सावधानी बरतें, देश के भीतर अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षा आश्रयों के करीब रहें।”
भाजपा नेता विजय रूपाणी की पत्नी अंजलि रूपाणी गुजरात के गांधीनगर स्थित अपने आवास पर पहुंचीं। बीजेपी नेता विजय रूपाणी की कल एयर इंडिया AI-171 विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई।
एनडीआरएफ ने गुजरात के अहमदाबाद में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए टीमों की संख्या बढ़ाकर सात कर दी है। एनडीआरएफ इंस्पेक्टर विनय कुमार ने कहा कि विशेष बल ने अब तक 81 शव बरामद किए हैं और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सात टीमों को तैनात किया है।
एअर इंडिया के एमडी और सीईओ कैंपबेल विल्सन अहमदाबाद में AI-171 विमान दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी और भाजपा के राज्य महासचिव (संगठन) रत्नाकर अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने पुष्टि की है कि एयर इंडिया की उड़ान संख्या 171 की घातक दुर्घटना की औपचारिक जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) द्वारा शुरू कर दी गई है, जिसमें विमान में सवार 241 लोग मारे गए थे।