अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। अब इस बात की जांच की जाएगी कि हादसा किस वजह से हुआ। रेक्स्यू टीम ने अब तक 270 लोगों के शव बरामद किए हैं। हादसे के बाद बड़ा कदम उठाते हुए DGCA ने देश में इस्तेमाल हो रहे एअर इंडिया के सभी बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की सुरक्षा जांच के आदेश दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद प्लेन हादसे में जिंदा बचे एकमात्र यात्री रमेश विश्वास कुमार और अन्य घायलों से मुलाकात की थी।
पढ़ें- देशभर के मौसम का हाल
इजराइल के द्वारा ईरान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव के हालात हैं। इजरायल ने लगातार दूसरे दिन ईरान पर एयरस्ट्राइक की हैं। जवाब में ईरान ने भी बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। इनमें से कुछ मिसाइल इजराइल की राजधानी तेल अवीव में गिरीं। मिडिल ईस्ट में तनाव के हालात हैं। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उन्होंने इजरायल के दर्जनों ठिकानों, सैन्य केंद्रों और एयरबेस पर हमले किए हैं।
राजा रघुवंशी के परिजनों ने उज्जैन में उसका पिंडदान किया। इसमें सोनम का भाई गोविंद भी शामिल हुआ। गोविंद ने कहा कि दोषी साबित होने पर सोनम को फांसी की सजा होनी चाहिए।
देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com
एफएआईएमए के उपाध्यक्ष और जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन, बीजेएमसी के अध्यक्ष डॉ. धवल गमेती ने कहा, "इस घटना में 4 मेडिकल छात्रों की मौत हुई है। रेजिडेंट डॉक्टर और उनके रिश्तेदारों को मिलाकर कुल 9 लोगों की मौत हुई है। 20 छात्रों को भर्ती कराया गया था, जिनमें से 11 को अब छुट्टी मिल चुकी है...फिलहाल 8-9 लोगों का इलाज चल रहा है। यात्रियों के अलावा दुर्घटनास्थल से 21 शव बरामद किए गए हैं। डीएनए जांच चल रही है...अभी तक घटनास्थल से 270 शव बरामद किए जा चुके हैं..."
गुजरात सरकार अहमदाबाद विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के सदस्यों को मानसिक आघात से निपटने में मदद करने के लिए परामर्शदाता नियुक्त करेगी। गुजरात के राहत आयुक्त एवं राजस्व सचिव आलोक पांडे ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि मृतकों के परिवारों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए 230 टीमें बनाई गई हैं। अहमदाबाद नगर निगम किसी भी समस्या से बचने के लिए मौके पर ही मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करेगा।
राजस्थान के मंत्री जवाहर सिंह बेढम कहते हैं, "मैंने डीजीपी राजस्थान को पत्र लिखा है कि पुलिस की दैनिक कार्यप्रणाली में उर्दू और फारसी के शब्दों का इस्तेमाल होता है। राजस्थान में पढ़ाई और प्रतियोगिताओं की तैयारी करने वाले अधिकांश बच्चे उर्दू को अपनी तीसरी भाषा के रूप में नहीं लेते हैं और न ही यह प्रतियोगिता का हिस्सा है। इसलिए जब वे प्रतियोगिता में चयनित होकर सब-इंस्पेक्टर, एसपी बनते हैं तो उन्हें कई शब्दों का अर्थ समझ में नहीं आता। जब मैं राजस्थान के कई जिलों में दौरे पर गया तो पुलिस अधिकारियों ने मुझे बताया कि ये शब्द अब अप्रासंगिक हो गए हैं, इनमें संशोधन की जरूरत है। और मैंने खुद सोचा कि अब नई तकनीक आ गई है और उर्दू भी हमारी आम बोलचाल की भाषा से गायब हो रही है, इसलिए हमें शब्दों को सरल बनाना चाहिए ताकि आम आदमी उन्हें समझ सके। मैंने डीजीपी को पत्र लिखकर ऐसे शब्दों के चयन के लिए एक ड्राफ्ट तैयार करने को कहा है। उर्दू और फारसी के शब्द अब चलन में नहीं हैं। हमें हिंदी के शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए। जब वहां से ड्राफ्ट आएगा तो हम इस मामले को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे।"
बिहार में आईपीएस अधिकारियों के तबादले पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर कहते हैं, "सवाल यह नहीं है कि एसपी का तबादला कर दिया गया। सवाल यह है कि उनका तबादला किसने किया। जब सीएम नीतीश कुमार को अपने कैबिनेट मंत्रियों के नाम तक नहीं पता तो फिर वह एसपी के तबादले का आदेश कैसे दे सकते हैं?..."
ED ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के सिलसिले में कांग्रेस भवन और दो संपत्तियों को जब्त कर लिया है। राज्य विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह कहते हैं, "मैं ईडी के काम के बारे में क्या कह सकता हूं? वे जो सबूत पाते हैं, उसके आधार पर कार्रवाई कर रहे हैं।"
पाकिस्तान में आज शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया, रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता का भूकंप शाम 6.53 बजे पाकिस्तान में आया।
पूर्व वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल अरूप राहा (सेवानिवृत्त) ने बताया कि अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हुआ प्लेन क्रैश किस वजह से हुआ। अरूप राहा ने शनिवार को दावा किया कि 12 जून को अहमदाबाद हवाई अड्डे के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान के इंजन में निश्चित रूप से ऊर्जा बाधित हो गई थी और उसे ठीक करने का कोई समय नहीं था। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के पीछे कई अन्य कारण भी हो सकते हैं, जैसे ईंधन में मिलावट, तथा सॉफ्टवेयर और नियंत्रण प्रणालियों में गड़बड़ी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार को अहमदाबाद में हुई भीषण विमान दुर्घटना में जवाबदेही तय करनी चाहिए। अहमदाबाद सिविल अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद खरगे ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र को मृतकों के परिजन और घायलों को मुआवजा देना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘सरकार को विमान दुर्घटना के पीड़ितों के परिजन को मुआवजा देना चाहिए और इस हादसे के लिये जवाबदेही तय करनी चाहिए।’
पीड़ितों और परिवार के सदस्यों के डीएनए सैंपलिंग के बारे में FSL के डायरेक्टर एचपी संघवी ने कहा, "दुर्घटना के कारण बहुत बड़ी लपटें उठीं। ऐसी हाई टेम्परेचर वाली लपटों के कारण व्यक्ति की पहचान करना असंभव है इसलिए डीएनए टेस्ट आवश्यक है। हालांकि, ऐसी ऊंची लपटें शरीर में मौजूद डीएनए को भी प्रभावित करती हैं। पोस्टमार्टम के दौरान डीएनए एकत्र करने के लिए शरीर का सही हिस्सा मिलना चाहिए। मृतक और परिवार के सदस्यों के सभी डीएनए सैंपल एफएसएल को सौंपे जाते हैं,यह एक जटिल प्रक्रिया है। एक टेस्ट पूरा होने में लगभग 36-48 घंटे लगते हैं।"
शिलांग: राजा रघुवंशी हत्याकांड पर मेघालय भाजपा अध्यक्ष रिकमन जी मोमिन ने कहा, "इसका दोष पहले ही हमारे राज्य पर लगाया जा चुका है, इसलिए जो लोग दोष लगा रहे हैं, उन्हें हमारे राज्य से माफ़ी मांगनी चाहिए। मेघालय एक सुरक्षित और पर्यटक-अनुकूल राज्य है। हर कोई मेघालय आ सकता है और हम सभी को अपने भाई-बहनों की तरह स्वीकार करते हैं। कोई भेदभाव नहीं है; हर कोई भारतीय है और हम भारतीय हैं। हम मिलकर काम करेंगे... मैं इस मामले को सुलझाने के लिए मेघालय पुलिस को सलाम करता हूं...
गुजरात: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे AI-171 विमान दुर्घटना में घायलों से मिलने अहमदाबाद सिविल अस्पताल पहुंचे
आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार का कहना है, "उत्तर-पश्चिम भारत और हिमालय में कई दिनों से लू चल रही है... हमारे पूर्वानुमान के अनुसार, आज तक लू की स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है... दिल्ली एनसीआर में आज सामान्य से अधिक तापमान के कारण गर्म, उमस भरी स्थिति रहेगी। इसके बाद दिल्ली एनसीआर में आंधी-तूफान की संभावना है। पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में आंधी-तूफान की गतिविधि देखने को मिल सकती है। दक्षिण प्रायद्वीप में 5-6 दिनों तक सक्रिय मानसून की स्थिति बनी रहेगी। पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश जारी रहेगी, जो अगले दो दिनों में तेज हो जाएगी, खासकर पूर्वोत्तर राज्यों में... मानसून महाराष्ट्र को प्रभावित कर रहा है और दो दिनों में गुजरात की ओर बढ़ेगा, फिर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों को कवर करेगा..."
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "इन (बीजेपी) लोगों को बाबा साहेब, संविधान और आरक्षण से कोई लेना-देना नहीं है। लालू यादव ने बिहार में बाबा साहेब अंबेडकर की कई मूर्तियां स्थापित की हैं। हम अंबेडकर की विचारधारा को मानने वाले लोग हैं। लालू यादव 78 साल की उम्र में 10 घंटे काम करते हैं और लोगों से मिलते हैं।"
अहमदाबाद विमान हादसे पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "अहमदाबाद में जो घटना हुई, वह बहुत दुखद है। यह देखकर बहुत दुख होता है, और आश्चर्य होता है कि यह कैसे हुआ। आज के समय में जब तकनीक इतनी उन्नत हो गई है... घटना की जांच की जा रही है। जब जांच रिपोर्ट आएगी, तो सच्चाई सामने आ जाएगी, लेकिन हम प्रार्थना करते हैं कि ऐसी घटना दोबारा न हो।"
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा, "अपनी जान गंवाने वाले लोगों की कहानियां देखना बहुत ही दुखद है... हमने एयर इंडिया को निर्देश दिया है कि वह यात्रियों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करे। एक तरफ डीएनए परीक्षण भी हो रहा है ताकि शवों की पहचान की जा सके और उन्हें संबंधित परिवारों को दिया जा सके। गुजरात सरकार इसके साथ समन्वय कर रही है। डीएनए परीक्षण की पुष्टि होने के बाद, शवों को संबंधित परिवारों को दिया जा रहा है।"
अहमदाबाद विमान दुर्घटना मामले में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा, "हमारे देश में सुरक्षा के बहुत सख्त मानक हैं...जब यह घटना घटी, तो हमें लगा कि बोइंग 787 सीरीज में भी विस्तृत निगरानी की जरूरत है। DGCA ने भी 787 विमानों की विस्तृत निगरानी करने का आदेश दिया है। आज हमारे भारतीय विमान बेड़े में 34 विमान हैं। मेरा मानना है कि 8 विमानों की पहले ही जांच हो चुकी है और तत्काल सभी विमानों की जांच की जाएगी।"
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा, "पिछले दो दिन बहुत मुश्किल भरे रहे हैं। अहमदाबाद एअरपोर्ट के पास हुई दुर्घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है... मैं व्यक्तिगत रूप से घटनास्थल पर गया था, ताकि देख सकूं कि क्या किया जाना चाहिए, क्या सहायता प्रदान की जानी चाहिए और यही गुजरात सरकार का रवैया था…हम इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि AAIB द्वारा पूरी जांच के बाद क्या परिणाम या रिपोर्ट सामने आएगी।"
भाजपा नेता तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा, "... लोग मुझसे कह रहे हैं कि अगर मैं कमल हासन का समर्थन नहीं करती, तो मैं तमिल नहीं हूं। मैं कमल हासन से पूछती हूं कि अगर वे सच्चे तमिल हैं तो उन्होंने अपनी फिल्म तमिल में क्यों नहीं बनाई?... 'ठग लाइफ' क्या है? क्या यह तमिल मुहावरा है?... जब बात व्यापार की आती है, तो वे तमिल का सम्मान नहीं करते। अपने करियर के शिखर पर उन्होंने तमिल के प्रति अपना सम्मान व्यक्त नहीं किया। वे कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में अभिनय कर रहे थे। अब वे अपनी फिल्म का प्रचार भावनात्मक आधार पर करना चाहते हैं।"
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने जन्मदिन पर डॉ अंबेडकर की मूर्ति को अपने पैरों के पास रखा। डॉ. अंबेडकर ने हमें संविधान दिया, हमें हमारे मूल अधिकार दिए... इस देश के लोगों, खासकर बिहार और दलित समुदाय को इसका संज्ञान लेना चाहिए।"
शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी और मल्लिकार्जुन खड़गे अपनी तुच्छ राजनीति जारी रखे हुए हैं। उन्हें यह समझना चाहिए कि एक समिति है, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव करेंगे, जिसमें नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारतीय वायु सेना और विमानन विशेषज्ञों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके पास उड़ान डेटा, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डिंग, विमान रखरखाव लॉग, एटीसी लॉग और गवाहों की गवाही तक पहुंच होगी। मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस पार्टी से मेरा अनुरोध है कि वे तुच्छ राजनीति न करें।"
अहमदाबाद दुर्घटनास्थल पर पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे पर कांग्रेस द्वारा सवाल उठाए जाने पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "जब तक कांग्रेस लोकतंत्र को परिवारवाद का खेल-विद्यालय समझती रहेगी, तब तक वह ऐसे सवाल उठाती रहेगी। कांग्रेस लोकतंत्र को वंशवाद का डिज्नीलैंड समझती है। यह बहुत ही दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जिससे पूरा देश आहत है। सरकार और पूरा तंत्र इस घटना को लेकर संवेदनशील है और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए काम किया जा रहा है। हालांकि, कांग्रेस के साथ दिक्कत यह है कि वह ऐसी संवेदनशील घटनाओं पर हमेशा अपना असंवेदनशील चरित्र दिखाती है।"
वायनाड सांसद और एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "हम (नीलांबुर) उपचुनाव के लिए बहुत अच्छी तरह से लड़ रहे हैं और हमें अच्छी जीत की उम्मीद है... हमारी पार्टी और यूडीएफ में हर कोई एक साथ लड़ रहा है। मैं सभी को कड़ी मेहनत करते हुए देखकर खुश हूं। मुझे लगता है कि हम बहुत अच्छा करेंगे।"
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, "छत्तीसगढ़ में आपराधिक सिंडिकेट बनाकर 2 हजार करोड़ से ज्यादा का शराब घोटाला किया गया, उस मामले की जांच ईडी कर रही है और जांच में मिले तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है...हर कार्रवाई में कांग्रेस एक ही बात कहती है (कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है)।"
एनएसजी, एनडीआरएफ, वायुसेना, एफएसएल, अग्निशमन बचाव बल, एएआईबी, डीजीसीए और सीआईएसएफ की टीमें अहमदाबाद में डॉक्टर्स हॉस्टल की छत पर एयर इंडिया की फ्लाइट के मलबे का निरीक्षण कर रही हैं।
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, "मैं कोई विशेषज्ञ नहीं हूं लेकिन अहमदाबाद में उड़ान भरने के 30 सेकंड के भीतर दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया की विमान दुर्घटना को लेकर गंभीर सवाल हैं। क्या किसी दुश्मन देश द्वारा विमान के सिस्टम पर कोई साइबर हमला किया गया था क्योंकि वे अपने साइबर हमलों से हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश करते हैं?"
NIA ने 2024 में स्वतंत्रता दिवस पर असम में कई आईईडी विस्फोट करने की उल्फा (आई) की साजिश से संबंधित मामले में आरोपी तीन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।
अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में विमान हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है। घायलों में एकमात्र जीवित शख्स तथा एमबीबीएस के छात्र भी शामिल हैं। इस हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 लोगों की जान चली गई।
एयर इंडिया की उड़ान के दुर्घटनास्थल से सामने आए वीडियो में विमान का टूटा हुआ पिछला हिस्सा और बी.जे. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स हॉस्टल की जली हुई इमारत दिखाई दे रही है।
गुजरात के मंत्री रुशिकेश पटेल और जगदीश विश्वकर्मा ने गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। विजय रूपाणी की 12 जून को अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने कहा है कि भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश में कक्षा 8 तक के स्कूल 30 जून तक बंद रहेंगे। https://twitter.com/ANI/status/1933725795450826917