आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो उन्हें (समाजवादी पार्टी को) यह स्पष्ट करना चाहिए कि पीडीए का पूरा रूप क्या है? पंकज चौधरी ने कहा, “कभी वे ‘पी’ को पंडित बना देते हैं, कभी ‘ए’ को अल्पसंख्यक, तो कभी अनुसूचित। यह दिखावटी पीडीए नहीं चलेगा। भाजपा सभी जातियों और समुदायों के साथ मिलकर काम करती है। इसीलिए बिहार में इतनी शानदार जीत मिली। उनका पीडीए वहीं अटका रहा और एनडीए ने वहां बहुमत हासिल कर लिया।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतीकात्मक जुलूस ‘शौर्य यात्रा’ का नेतृत्व किया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी भी उपस्थित थे। शौर्य यात्रा साहस, बलिदान और उस अदम्य भावना का प्रतीक है जिसने सदियों की कठिनाइयों के बावजूद सोमनाथ को संरक्षित रखा।

प्रधानमंत्री मोदी ने मारवाड़ी विश्वविद्यालय में ‘वाइब्रेंट गुजरात रीजनल एग्जिबिशन कम ट्रेड शो-कच्छ और सौराष्ट्र’ का उद्घाटन किया। इसके बाद ‘वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस-कच्छ और सौराष्ट्र’ का भी उद्घाटन किया। पढ़ें आज की बड़ी ख़बरें जनसत्ता.कॉम पर

Live Updates

देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

11:24 (IST) 10 Jan 2026

आई-पैक पर ईडी की छापेमारी को लेकर क्या बोलीं सुप्रिया सुले

आई-पैक पर ईडी की छापेमारी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “कोलकाता में जो हुआ वह बेहद दुखद है। आई-पैक पर छापा मारा गया और टीएमसी के आंतरिक मामलों से संबंधित सभी फाइलें जब्त कर ली गईं। यह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है। हम इस तरह की किसी भी कार्रवाई की निंदा करते हैं।”


11:18 (IST) 10 Jan 2026

कर्नाटक कांग्रेस पदयात्रा करेंगे- डीके शिवकुमार

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने कहा, “कांग्रेस एमजीएनआरईजीए को बचाने के लिए 26 जनवरी से 2 फरवरी तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-10 किलोमीटर की पदयात्रा करेगी।”

11:17 (IST) 10 Jan 2026

कुछ देश दूसरों पर अपनी इच्छा थोपना चाहते हैं – अजीत डोभाल

अजीत डोभाल ने कहा, “दुनिया भर में चल रहे सभी संघर्ष और युद्ध इसलिए हैं क्योंकि कुछ देश दूसरों पर अपनी इच्छा थोपना चाहते हैं और इसके लिए अपनी पूरी शक्ति का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन अगर आप शक्तिशाली हैं, तो आप स्वतंत्र रहेंगे। अगर आत्मविश्वास नहीं है, तो सारी शक्ति और हथियार बेकार हैं। आज हमारे देश में ऐसा नेतृत्व होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। उनकी प्रतिबद्धता, समर्पण और कड़ी मेहनत हम सभी के लिए प्रेरणा है। जैसा कि नेपोलियन ने एक बार कहा था, ‘मैं एक भेड़ के नेतृत्व में 1000 शेरों से नहीं डरता, बल्कि एक शेर के नेतृत्व में 1000 भेड़ों से डरता हूं।’”

11:16 (IST) 10 Jan 2026

बीजेपी सांसद ने ममता बनर्जी पर बोला हमला

भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, “ईडी के साथ उन्होंने जिस तरह का दुर्व्यवहार किया है। जब वह बैकफुट पर हैं और उनकी निंदा हो रही है, तब वह इस घोटाले की बात कर रही हैं। वह सिर्फ झूठ बोलना चाहती हैं। अमित शाह का कोयला मुद्दे से क्या लेना-देना है? अगर यह मुद्दा आपके राज्य का है, तो आप, आपके मंत्री और अभिषेक बनर्जी इसमें शामिल पाए जाएंगे।”

11:16 (IST) 10 Jan 2026

आज हमारा घोषणापत्र जारी हुआ- सुप्रिया सुले

एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “आज हमारा घोषणापत्र जारी हुआ। पुणे और मुंबई में टैंकरों का एक बहुत बड़ा माफिया सक्रिय है और आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है।”