आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो उन्हें (समाजवादी पार्टी को) यह स्पष्ट करना चाहिए कि पीडीए का पूरा रूप क्या है? पंकज चौधरी ने कहा, “कभी वे ‘पी’ को पंडित बना देते हैं, कभी ‘ए’ को अल्पसंख्यक, तो कभी अनुसूचित। यह दिखावटी पीडीए नहीं चलेगा। भाजपा सभी जातियों और समुदायों के साथ मिलकर काम करती है। इसीलिए बिहार में इतनी शानदार जीत मिली। उनका पीडीए वहीं अटका रहा और एनडीए ने वहां बहुमत हासिल कर लिया।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतीकात्मक जुलूस ‘शौर्य यात्रा’ का नेतृत्व किया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी भी उपस्थित थे। शौर्य यात्रा साहस, बलिदान और उस अदम्य भावना का प्रतीक है जिसने सदियों की कठिनाइयों के बावजूद सोमनाथ को संरक्षित रखा।

प्रधानमंत्री मोदी ने मारवाड़ी विश्वविद्यालय में ‘वाइब्रेंट गुजरात रीजनल एग्जिबिशन कम ट्रेड शो-कच्छ और सौराष्ट्र’ का उद्घाटन किया। इसके बाद ‘वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस-कच्छ और सौराष्ट्र’ का भी उद्घाटन किया। पढ़ें आज की बड़ी ख़बरें जनसत्ता.कॉम पर

Live Updates

देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

15:31 (IST) 10 Jan 2026

ममता बनर्जी एक चतुर राजनीतिज्ञ- अग्निमित्रा पॉल

भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल का कहना है, “ममता बनर्जी एक चतुर राजनीतिज्ञ और अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति की अच्छी जानकार हैं।”

15:26 (IST) 10 Jan 2026

आगरा पुलिस ने 38 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया

आगरा पुलिस ने 13 जनवरी, 2023 को सिकंदरा क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे 38 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। अधिकारी अब उन्हें बांग्लादेश वापस भेज रहे हैं। एसीपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया, “सिकंदरा क्षेत्र में 38 बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे थे। उन्हें विदेशी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। सजा पूरी करने के बाद, उन्हें आज पुलिस सुरक्षा में पश्चिम बंगाल की बीएसएफ को सौंपा जा रहा है, जहां से उन्हें 13 जनवरी को बांग्लादेश भेज दिया जाएगा। इनमें 8 बच्चे और 30 वयस्क शामिल हैं।”

15:21 (IST) 10 Jan 2026

अधीर रंजन बाबू के आज के चुनाव में किस तरह की राजनीतिक स्थिति है- बीजेपी विधायक

अधीर रंजन चौधरी पर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल कहती हैं, “हम किसकी बात कर रहे हैं? कांग्रेस की, जिसने तृणमूल को जन्म दिया। अधीर रंजन बाबू के आज के चुनाव में किस तरह की राजनीतिक स्थिति है कि उनके नेता राहुल गांधी उनका प्रचार करने तक नहीं आए, क्योंकि ममता बनर्जी नहीं चाहती थीं कि राहुल गांधी आएं। तो अधीर रंजन, आप किस तरह की बातें कर रहे हैं? आपकी राजनीतिक स्थिति।”

15:13 (IST) 10 Jan 2026

माघ मेला महाशिवरात्रि पर समाप्त होगा- सीएम योगी

माघ मेले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मैं यहां चल रहे माघ मेले की समीक्षा करने आया हूं, जो 15 फरवरी, 2026 तक चलेगा… 14-15 जनवरी को मकर संक्रांति पर स्नान होगा। मुख्य स्नान मौनी अमावस्या (28 जनवरी) को होगा। दो अन्य स्नान बसंत पंचमी (23 जनवरी) और माघ पूर्णिमा को होंगे। माघ मेला महाशिवरात्रि पर समाप्त होगा। यहां घाटों की संख्या बढ़ा दी गई है। श्रद्धालुओं के लिए मेला सेवा ऐप लॉन्च किया गया है।”

15:12 (IST) 10 Jan 2026

आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी ने पठानकोट, पंजाब में भाजपा नेता अश्वनी शर्मा के घर के बाहर भारी विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी भाजपा पर फर्जी वीडियो जारी करके सिख गुरुओं का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं।

15:09 (IST) 10 Jan 2026

ओडिशा में नौ सीटर विमान हादसे का शिकार

राउरकेला के जलदा इलाके के पास यात्रियों और चालक दल से लैस नौ सीटों वाला एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

15:00 (IST) 10 Jan 2026

एकनाथ शिंदे ने एक रैली में भाग लिया

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बीएमसी चुनावों से पहले एक रैली में भाग लिया, जहां बड़ी संख्या में समर्थक उन्हें सुनने के लिए एकत्रित हुए।

14:53 (IST) 10 Jan 2026

प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं – शाइना एनसी

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के कथित बयान, “मैं हिजाब पहनने वाली महिला को देश का प्रधानमंत्री बनते देखना चाहता हूं,” पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, “वे सपने देख सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है। हम भी चाहते हैं कि एक दिन कोई महिला देश की प्रधानमंत्री बने, लेकिन जाति या धर्म के आधार पर नहीं। वे तुष्टीकरण की राजनीति में लिप्त हो सकते हैं, लेकिन भारत बहुत आगे बढ़ चुका है, और विकास की राजनीति ही विजयी होगी क्योंकि हम एक विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर हैं।”

14:50 (IST) 10 Jan 2026

भारत का प्रधानमंत्री हमेशा एक हिंदू ही होगा- असम सीएम

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, “संवैधानिक रूप से कोई रोक नहीं है। कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है। लेकिन भारत एक हिंदू राष्ट्र है, हिंदू सभ्यता है और हम हमेशा से मानते आए हैं और हमें पूरा विश्वास है कि भारत का प्रधानमंत्री हमेशा एक हिंदू ही होगा।”

14:44 (IST) 10 Jan 2026

मैं अपनी पार्टी के कई विधायकों के साथ राजघाट आया हूं- सौरभ भारद्वाज

AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज कहते हैं, “मैं अपनी पार्टी के कई विधायकों के साथ राजघाट आया हूं। भाजपा नेताओं ने वीडियो में छेड़छाड़ की है और गुरुओं का अपमान किया है। जालंधर पुलिस द्वारा प्रस्तुत फोरेंसिक रिपोर्ट से साबित होता है कि आतिशी ने कभी ‘गुरु’ शब्द का प्रयोग नहीं किया। यह सब फर्जी था। आज हम महात्मा गांधी की समाधि पर इसलिए आए हैं ताकि भाजपा को अक्ल आए और वे छोटी राजनीति से ऊपर उठें।”

14:34 (IST) 10 Jan 2026

स्मृति ईरानी ने ममता बनर्जी पर बोला हमला

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भाजपा नेता स्मृति ईरानी का कहना है, “ऐसा दृश्य पहले कभी नहीं देखा गया जब किसी राज्य की मुख्यमंत्री स्वयं हवाला घोटाले की छापेमारी के दौरान घोटालेबाजों को बचाने के लिए पुलिस के साथ मौजूद हों। ममता बनर्जी जिस तत्परता से पुलिस के साथ आरोपी को बचाने के लिए दौड़ीं—क्या बंगाल की जनता ने कभी अपनी मुख्यमंत्री को पुलिस के साथ ऐसे दृश्य पर पहुंचते देखा है जहां किसी महिला के साथ छेड़छाड़ हुई हो?”

14:31 (IST) 10 Jan 2026

केसी त्यागी के बयान का स्वागत करता हूं- प्रेम कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की मांग करने वाले जेडीयू नेता केसी त्यागी के बयान पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने कहा, “मैं केसी त्यागी के बयान का स्वागत करता हूं, और हम भी चाहते हैं कि नीतीश कुमार जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।” एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी के बयान पर उन्होंने आगे कहा, “वह एक ऐसा सपना देख रहे हैं जो कभी पूरा नहीं होगा।”

14:16 (IST) 10 Jan 2026

केसी त्यागी की मांग पर क्या बोले बिहार के मंत्री

नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की मांग करने वाले जेडीयू नेता केसी त्यागी के बयान पर बिहार के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा, “यह उनकी निजी राय है; हम इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते। लेकिन उन्होंने जो कहा उसमें कुछ भी गलत नहीं है।”

14:06 (IST) 10 Jan 2026

क समय था जब बड़े-बड़े नेता भी पूजा करने से डरते थे- धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थौलधार सांस्कृतिक विकास समिति द्वारा आयोजित पहले खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव के समापन समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “एक समय था जब बड़े-बड़े नेता भी पूजा करने से डरते थे। वे मंदिरों में जाने से भी डरते थे। कुछ लोग जो पहले कभी जनेऊ नहीं पहनते थे, अब उसे अपनी जैकेट के ऊपर भी पहन रहे हैं और सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित कर रहे हैं। ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘मेक इन इंडिया’ जैसी पहलों के माध्यम से हमारी स्थानीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिल रहा है… हम श्री कृष्ण यमुना तीर्थ सर्किट, हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर और शारदा कॉरिडोर के निर्माण की दिशा में भी काम कर रहे हैं। ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया’ आंदोलनों के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी देश में हमारे खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं।”

13:55 (IST) 10 Jan 2026

पीएम मोदी चौंकाने वाले फैसलों के लिए जाने जाते हैं- जीतन राम मांझी

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (धर्मनिरपेक्ष) के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी कहते हैं, “हमें पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी जी, जो अपने फैसलों से सबको चौंकाने के लिए जाने जाते हैं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला करके एक बार फिर सबको हैरान कर देंगे।”

13:40 (IST) 10 Jan 2026

बीएनपी के अध्यक्ष नियुक्त हुए तारिक रहमान

तारिक रहमान बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के अध्यक्ष नियुक्त हुए। तारिक रहमान को उनकी माता और पार्टी अध्यक्ष खालिदा जिया के लंबे समय तक बीमार रहने के बाद निधन के कुछ दिनों बाद बीएनपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

13:35 (IST) 10 Jan 2026

नीतीश कुमार का व्यक्तित्व विशाल है- नीरज कुमार

केसी त्यागी के बयान पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, “जनता दल को केसी त्यागी के बयानों से कोई लेना-देना नहीं है। नीतीश कुमार को वैश्विक विचारक कहा जाता है। नीतीश कुमार का व्यक्तित्व विशाल है; पुरस्कार उनके पीछे भागते हैं। केवल केसी त्यागी ही जानते हैं कि वे क्या कहते हैं।”

13:32 (IST) 10 Jan 2026

हिजाब पहनना या न पहनना एक निजी मामला है- इमरान मसूद

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा, “वे ऐसी बातें कर रहे हैं जो असंभव हैं, जैसे दिन में तारे देखना। वे ऐसी बात क्यों कर रहे हैं जो संभव ही नहीं है? लोकतंत्र में सभी को अधिकार हैं। हिजाब पहनना या न पहनना एक निजी मामला है।”

12:53 (IST) 10 Jan 2026

कल जो हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है- विजेंदर गुप्ता

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंदर गुप्ता ने कहा, “कल जो हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह भारत के संविधान पर हमला है। जिस वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है, वह किसी निजी माध्यम से रिकॉर्ड नहीं किया गया है। यह सदन के भीतर की आधिकारिक रिकॉर्डिंग है। यह पूरी तरह से सदन की संपत्ति है। सदन की संपत्ति का दुरुपयोग और उस आधार पर किसी सदस्य और मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करना गंभीर अपराध है। इसके लिए हमने कार्रवाई की है। इस मामले में पंजाब पुलिस के डीजीपी, विशेष डीजीपी साइबर क्राइम और जालंधर पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किए गए हैं।”

12:48 (IST) 10 Jan 2026

आप ने बीजेपी पर बोला हमला

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, “दिल्ली विधानसभा में जो घटना घटी, जिसमें गुरु साहब के नाम का इस्तेमाल करते हुए फर्जी वीडियो दिखाया गया, वह सबके सामने है। भाजपा के मंत्री कपिल मिश्रा, मंजिंदर सिरसा और कई विधायकों और नेताओं ने सिख धर्म और गुरुओं का अपमान करने के लिए फर्जी वीडियो का इस्तेमाल किया।”

12:45 (IST) 10 Jan 2026

प्रधानमंत्री के सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल होने को लेकर क्या बोले पीडीपी नेता

प्रधानमंत्री के सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में शामिल होने पर पीडीपी प्रवक्ता जुहैब यूसुफ मीर ने कहा, “मुझे लगता है इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है, लेकिन अगर प्रधानमंत्री किसी मंदिर में जाना चाहते हैं तो यह बिल्कुल ठीक है। किसी को इस पर कोई आपत्ति नहीं है, यह उनकी निजी पसंद है। हालांकि, हमें उस कहानी को समझना होगा जिसका लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है…”

12:45 (IST) 10 Jan 2026

हम सभी कलाकार आज सोमनाथ में भरतनाट्यम का प्रदर्शन करने आए हैं- कलाकार

प्रधानमंत्री मोदी आज शाम सोमनाथ पहुंच रहे हैं और 16 राज्यों के कलाकार प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर एक कलाकार ने बताया, “हम सभी कलाकार आज सोमनाथ में भरतनाट्यम और कच्छी लोक कला का प्रदर्शन करने आए हैं, जो हमारी पारंपरिक कला शैलियों का हिस्सा हैं…”

12:44 (IST) 10 Jan 2026

प्रेम कुमार ने लालू परिवार पर बोला हमला

राज्य विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार ने कहा, “जब भी कोई मुद्दा उठता है, तो लंबे समय से यह चर्चा होती रही है कि लालू परिवार ने ‘जमीन के बदले नौकरी’ के नाम दर्ज कराकर नौकरी दिलवाने के बदले काम दिया। अब सच्चाई सामने आ गई है और तथ्य स्पष्ट रूप से प्रकट हो गए हैं।”

12:37 (IST) 10 Jan 2026

अमेरिका ईरान के बहादुर लोगों का समर्थन करता है- मार्को रुबियो

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पोस्ट किया, “संयुक्त राज्य अमेरिका ईरान के बहादुर लोगों का समर्थन करता है।”

12:28 (IST) 10 Jan 2026

कांग्रेस पार्टी पूरे देश में आवाज उठा रही है- सचिन सांवत

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा आई-पीएसी पर ईडी की छापेमारी के खिलाफ विशाल विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने पर कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने कहा, “ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग के मामले में कांग्रेस पार्टी पूरे देश में आवाज उठा रही है। हम कांग्रेस नेताओं के खिलाफ और उन राज्यों में जहां विपक्ष सत्ता में है, ईडी और सीबीआई का आतंक देख रहे हैं। लोगों ने इसे महाराष्ट्र में भी देखा है। आज जब महायुति सरकार सत्ता में है, तो ईडी और सीबीआई गायब सी हो गई हैं; भ्रष्टाचार खुलेआम हो रहा है, लेकिन कोई कुछ नहीं कह रहा है।”

12:11 (IST) 10 Jan 2026

गर कोयला घोटाले से संबंधित कोई जानकारी है तो हम आपको बताएंगे- कपिल सिब्बल

श्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा कोलकाता स्थित आई-पीएसी कार्यालय पर छापेमारी के दौरान जांच में बाधा डालने के आरोप से संबंधित एक प्रश्न के उत्तर में राज्यसभा सांसद कपिल सिबल ने कहा, “ईडी को पहले यह बताना चाहिए कि वे किस बात की जांच कर रहे थे? अगर उन्हें कोयला घोटाले से संबंधित दस्तावेज चाहिए थे, जैसा कि अखबारों में बताया गया है, तो उन्हें कंप्यूटर तक पहुंच की मांग करनी चाहिए थी। अगर कोयला घोटाले से संबंधित कोई जानकारी है तो हम आपको बताएंगे।”

12:01 (IST) 10 Jan 2026

जांच से ही सच्चाई सामने आएगी- टीएमसी नेता मजीद मेमन

पश्चिम बंगाल में ईडी की छापेमारी पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान पर टीएमसी नेता मजीद मेमन ने कहा, “चौधरी के बयान स्पष्ट रूप से राजनीतिक हैं और मुख्यमंत्री पर विभिन्न आरोप लगाकर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। हालांकि, सच्चाई यह है कि पूरे देश में ईडी की कार्रवाई अक्सर विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों के खिलाफ देखी जाती है, जबकि भाजपा के कार्यालयों या नेताओं पर छापेमारी की खबरें शायद ही कभी आती हैं। अंततः, जांच से ही सच्चाई सामने आएगी।”

11:57 (IST) 10 Jan 2026

क्या रवि शंकर जी ने ईडी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियां नहीं पढ़ीं- मनोज झा

आई-पीएसी कार्यालय पर ईडी की छापेमारी और भाजपा के रवि शंकर प्रसाद द्वारा ममता बनर्जी को निशाना बनाए जाने पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, “क्या रवि शंकर जी ने ईडी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियां नहीं पढ़ीं? एजेंसियों को राजनीतिक दलों की तरह व्यवहार नहीं करना चाहिए, फिर भी छापे ज्यादातर विपक्ष पर पड़ते हैं और कोई दोष सिद्ध नहीं होता। छापों के बाद, कुछ नेता पाला बदल लेते हैं, मुख्यमंत्री या मंत्री बन जाते हैं और सभी आरोप गायब हो जाते हैं। क्या उन्हें यह दिखाई नहीं देता?”

11:48 (IST) 10 Jan 2026

बीजेपी कार्यकर्ता के परिवार से मिले प्रल्हाद जोशी

पुलिस हिरासत में कथित तौर पर मारपीट का शिकार हुई भाजपा कार्यकर्ता के परिवार से केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने हुबली में मुलाकात की। 7 जनवरी को, भाजपा कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के दौरान उसके कपड़े उतारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि पुलिस ने आरोपों से इनकार किया है, लेकिन राष्ट्रीय महिला आयोग ने घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए कर्नाटक के डीजीपी को एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखा है। उन्होंने 5 दिनों के भीतर पूरी घटना पर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) देने का अनुरोध किया है।

11:35 (IST) 10 Jan 2026

राजस्थान में हिट एंड रन मामले में एक की मौत

राजस्थान के खवास सर्कल पर हिट-एंड-रन की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए।