आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतीकात्मक जुलूस ‘शौर्य यात्रा’ का नेतृत्व किया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी भी उपस्थित थे। शौर्य यात्रा साहस, बलिदान और उस अदम्य भावना का प्रतीक है जिसने सदियों की कठिनाइयों के बावजूद सोमनाथ को संरक्षित रखा।

दोपहर में प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी मारवाड़ी विश्वविद्यालय में ‘वाइब्रेंट गुजरात रीजनल एग्जिबिशन कम ट्रेड शो-कच्छ और सौराष्ट्र’ का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद ‘वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस-कच्छ और सौराष्ट्र’ का भी उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य गुंबद से दो दिवसीय “जीवंत गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन” का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। बाद में विभिन्न सेमिनार और गोलमेज सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।

अपने दौरे के पहले दिन शनिवार शाम प्रधानमंत्री मोदी सोमनाथ पहुंचे थे। यहां पर सोमनाथ स्वाभिमान पर्व मनाया जा रहा है। यह नाम भी पीएम ने ही दिया है। पर्व 8 से 11 जनवरी तक मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने यहां रोड शो किया था। इसके बाद सोमनाथ सर्किट हाउस में सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग भी की थी। सोमेश्वर महादेव की महाआरती की थी, बाद में 72 घंटे चलने वाले ऊं जाप में शामिल होकर ऊं जाप किया था। इसके बाद पीएम ने 3 हजार ड्रोन वाला शो भी देखा था।

Live Updates

देश और दुनिया से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

13:51 (IST) 11 Jan 2026

आप कार्यकर्ता मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से माफी की मांग कर रहे- सौरभ भारद्वाज

दिल्ली आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, “आप कार्यकर्ता मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से माफी की मांग कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर हम भाजपा कार्यालय के पास आए हैं। यह साबित हो चुका है कि भाजपा मंत्री कपिल मिश्रा ने आतिशी के वीडियो में झूठे शब्द डाले और देश में धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश की। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए…”

13:40 (IST) 11 Jan 2026

राहुल ममकुटाथिल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

निष्कासित विधायक राहुल ममकुटाथिल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने उनके खिलाफ एक नई शिकायत के आधार पर बलात्कार के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया है।

13:28 (IST) 11 Jan 2026

यूपी में नर्सरी से क्लास आठ तक के स्कूल रहेंगे बंद

घने कोहरे और शीत लहर के कारण सभी बोर्डों में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक की कक्षाएं 15 जनवरी तक बंद रहेंगी।

13:18 (IST) 11 Jan 2026

सोमनाथ मंदिर में महिलाओं ने किया पीएम मोदी का स्वागत

सोमनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित हुईं।

13:09 (IST) 11 Jan 2026

हमें खुद को मजबूत करना होगा- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आजादी के बाद जब सरदार वल्लभभाई पटेल ने सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया, तो उन्हें ऐसा करने से रोक दिया गया। 1951 में तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की सोमनाथ यात्रा पर आपत्तियां उठाई गईं… दुर्भाग्य से, आज भी सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का विरोध करने वाली ताकतें मौजूद और सक्रिय हैं। भारत के खिलाफ गुप्त साजिशों ने तलवारों की जगह ले ली है। हमें इनके प्रति अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है। हमें खुद को मजबूत करना होगा और एकजुट रहना होगा। हमें हर उस ताकत को हराना होगा जो हमें बांटने की कोशिश करती है… पिछले 1000 वर्षों का सफर हमें अगले 1000 वर्षों के लिए तैयार रहने की प्रेरणा देगा।”

12:32 (IST) 11 Jan 2026

नीतीश कुमार निसंदेह एक ‘रत्न’ हैं- सुधाकर सिंह

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सांसद सुधाकर सिंह कहते हैं, “नीतीश कुमार निसंदेह एक ‘रत्न’ हैं, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि कौन से रत्न; बीमार रहते हुए 20 साल तक सरकार चलाना साबित करता है कि वे एक ‘रत्न’ हैं।”

12:24 (IST) 11 Jan 2026

1 हजार साल पहले 1026 में गजनवी ने मंदिर को तोड़ा था- पीएम

पीएम ने कहा- आज उस इतिहास के बारें में कल्पना कीजिए, 1 हजार साल पहले 1026 में गजनवी ने मंदिर को तोड़ा था। उसे लगा उसने सोमनाथ का वजूद मिटा दिया। लेकिन इसके बाद ही मंदिर का पुननिर्माण शुरू हो गया। इसके बाद खिलजी ने मंदिर तोड़ा। लेकिन जूनागढ़ के राजाओं ने फिर से मंदिर का पुननिर्माण करा दिया।

12:19 (IST) 11 Jan 2026

अपने महादेव के लिए पूर्वजों ने अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि एक हजार साल पहले, इसी जगह पर क्या माहौल रहा होगा। आप जो यहाँ उपस्थित हैं, उनके पुरखों ने, हमारे पुरखों ने जान की बाज़ी लगा दी थी। अपनी आस्था के लिए, अपने विश्वास के लिए, अपने महादेव के लिए उन्होंने अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया। हजार साल पहले वे आततायी सोच रहे थे कि उन्होंने हमें जीत लिया, लेकिन आज एक हजार साल बाद भी, सोमनाथ महादेव के मंदिर पर फहरा रही ध्वजा पूरी सृष्टि का आह्वान कर रही है कि हिंदुस्तान की शक्ति क्या है, उसका सामर्थ्य क्या है।

12:09 (IST) 11 Jan 2026

मैं बहुत ही सौभाग्यशाली- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “मैं अपना बहुत बड़ा सौभाग्य मानता हूँ कि सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में मुझे सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में सक्रिय सेवा का अवसर मिला है।”

12:04 (IST) 11 Jan 2026

हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता उपवास करेंगे-अजय राय

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “आज देशभर में हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता महात्मा गांधी और भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं के नीचे बैठकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और उपवास रखेंगे। वे सरकार द्वारा एमजीएनआरईजीए को समाप्त करने और उसकी जगह ‘जी-राम’ जैसी योजनाओं को लागू करने के विरोध में प्रदर्शन करेंगे, जो गरीबों को उचित सहायता प्रदान करने में विफल रही हैं। आज हम सभी मौन विरोध प्रदर्शन करेंगे, उपवास रखेंगे और इन कार्रवाइयों का विरोध करेंगे।”

12:00 (IST) 11 Jan 2026

‘ॐ नमः शिवाय’ के जयकारे देश के हर कोने तक पहुंचे- हर्ष संघवी

उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने कहा, “प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज की शौर्य यात्रा को आने वाले वर्षों तक याद रखा जाएगा… ‘ॐ नमः शिवाय’ के जयकारे देश के हर कोने तक पहुंचे… सोमनाथ कोई साधारण मंदिर नहीं है। यह भारत की आत्मा द्वारा आक्रमणकारियों को दी गई चुनौती है… गजनवी का शासन समाप्त हो गया है, लेकिन सोमनाथ आज भी अडिग है… एक समय था जब आजादी के बाद भी हमें इतिहास, आस्था की बात न करने और अपनी संस्कृति को दबाने के लिए कहा जाता था। सोमनाथ के पुनर्निर्माण की बात आने पर लोग दुनिया की राय से डरते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अब आक्रमणकारियों का महिमामंडन बंद करने और अपनी संस्कृति और इतिहास का जश्न मनाने का फैसला किया है…”

11:45 (IST) 11 Jan 2026

कांग्रेस पार्टी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को रोकने की पूरी कोशिश की- बीजेपी

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला कहते हैं, “जब पूरा देश सोमनाथ स्वाभिमान पर्व मना रहा है। तब यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस पार्टी इसका बहिष्कार कर रही है। कांग्रेस पार्टी पिछले 70-75 वर्षों से सोमनाथ मंदिर पर यही रुख अपनाती आ रही है। जब पुनर्निर्माण का विचार पहली बार आया, तब नेहरू ने इसे रोकने की कोशिश की। तुष्टीकरण की राजनीति वहीं से शुरू हुई। उन्होंने अयोध्या पर भी यही रुख अपनाया, और कांग्रेस पार्टी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को रोकने की पूरी कोशिश की। आज यह कांग्रेस की वोट बैंक नीति बन गई है।”

11:29 (IST) 11 Jan 2026

नितेश राणे के आवास के बाहर मिला संदिग्ध बैग

महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे के आवास के बाहर एक संदिग्ध बैग मिला है। यह बैग एक अज्ञात व्यक्ति ने छोड़ा था और वह फरार हो गया। सुरक्षा और जांच टीमों ने इलाके को घेर लिया है और बैग की जांच कर रही हैं। संदिग्ध की तलाश जारी है।

11:21 (IST) 11 Jan 2026

शतक के गीत के लॉन्च में शामिल हुए मोहन भागवत

आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भगवत आगामी फीचर फिल्म शतक के गीत के लॉन्च में शामिल हुए। यह फिल्म आरएसएस के अनकहे और उल्लेखनीय 100 साल के सफर को दर्शाती है।

11:11 (IST) 11 Jan 2026

पूर्व शिवसेना विधायक दगडू सकपाल ने शिवसेना (यूबीटी) छोड़ दी

पूर्व शिवसेना विधायक दगडू सकपाल ने शिवसेना (यूबीटी) छोड़ दी और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए।

10:56 (IST) 11 Jan 2026

एक बार फिर वे सांप्रदायिक तनाव को भड़काना चाहते हैं- बीजेपी प्रवक्ता

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर भाजपा प्रवक्ता प्रकाश रेड्डी ने कहा, “एक बार फिर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि हिजाब पहनने वाली महिलाएं एक दिन प्रधानमंत्री बनेंगी। एक बार फिर वे सांप्रदायिक तनाव को भड़काना चाहते हैं और केवल सांप्रदायिक आधार पर राजनीति करना चाहते हैं। भारतीय संविधान के अनुसार, धर्म, जाति, पंथ या नस्ल की परवाह किए बिना कोई भी व्यक्ति इस देश का प्रधानमंत्री बन सकता है। लेकिन धर्म के आधार पर, विशेष रूप से कट्टर धार्मिक विचारधारा के आधार पर, कोई भी व्यक्ति कभी भी इस देश का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता।”

10:45 (IST) 11 Jan 2026

हिमंता बिस्वा सरमा की मानसिकता पाकिस्तान जैसी है- ओवैसी

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी हिमंता बिस्वा सरमा की टिप्पणी, “मुझे पूरा विश्वास है कि भारत का प्रधानमंत्री केवल एक हिंदू ही बनेगा,” पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “उनकी सोच संकीर्ण है। उन्होंने संविधान की शपथ तो ली है, लेकिन क्या उन्हें पता भी है कि उसमें क्या लिखा है? हिमंता बिस्वा सरमा की मानसिकता पाकिस्तान जैसी है। पाकिस्तान के संविधान में केवल एक ही समुदाय का व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बन सकता है। लेकिन हमारे देश में बाबासाहेब अंबेडकर ने हमें संविधान दिया, और वे हेमंता बिस्वा सरमा से कहीं अधिक बुद्धिमान और विद्वान थे। दुख की बात है कि कुछ लोग न तो संविधान को समझते हैं और न ही उसकी भावना को। यह देश किसी एक धर्म या समुदाय का नहीं है – यही इसकी सुंदरता है। यहां तक ​​कि जो लोग ईश्वर में विश्वास नहीं करते, उनका भी यहां स्थान है। उनकी सोच संकीर्ण है और वे छोटी-छोटी बातें करते हैं।”

10:41 (IST) 11 Jan 2026

दलमंडी में इमारतें और मस्जिद गिराने का अभियान शुरू

दलमंडी में सड़क को 17.4 मीटर तक चौड़ा करने के लिए 181 इमारतों और छह मस्जिदों को गिराने का अभियान शुरू हो गया है। बुलडोजर पहली बार इस क्षेत्र में पहुंचे हैं और काम केवल खरीदी गई संपत्तियों तक ही सीमित है। अब तक, शहर की चल रही पुनर्विकास योजना के तहत 20 इमारतों को गिराने के लिए पंजीकृत किया गया है।

10:36 (IST) 11 Jan 2026

भगवान सोमनाथ का यह मंदिर करोड़ों हिंदुओं के लिए आस्था का विषय है- आनंद दुबे

शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, “भगवान सोमनाथ का यह मंदिर करोड़ों हिंदुओं के लिए आस्था का विषय है… प्रधानमंत्री मोदी और उनसे पहले सेवा कर चुके सभी प्रधानमंत्रियों ने वहां जाकर श्रद्धापूर्वक सिर झुकाया है। अत्याचारियों ने सोमनाथ मंदिर को नष्ट करने की असफल कोशिश की। लेकिन जहां स्वयं भगवान शिव निवास करते हैं, वहां कोई अत्याचारी क्या नुकसान कर सकता है? इसे पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाना चाहिए। इसमें कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।”

10:35 (IST) 11 Jan 2026

पीएम नरेंद्र मोदी ने वीर हमीरजी गोहिल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

पीएम नरेंद्र मोदी ने वीर हमीरजी गोहिल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की, जिन्होंने 1299 ईस्वी में जफर खान के आक्रमण से सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी।

10:28 (IST) 11 Jan 2026

पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन किया

प्रधानमंत्री मोदी फूलों से सजी एक खुली गाड़ी में खड़े होकर सड़क के दोनों ओर जमा भीड़ का अभिवादन करते दिख रहे हैं। गाड़ी के चारों ओर भारी सुरक्षा व्यवस्था है, जिसमें कर्मी साथ-साथ चल रहे हैं और अन्य सरकारी गाड़ियां पीछे-पीछे आ रही हैं। भीड़ में लोग झंडे लहराते और हाथ उठाते हुए देखे जा सकते हैं, वहीं भगवा रंग के बैनर और सजावटी सामान रास्ते में लगे हुए हैं, जो उत्सव के माहौल को और बढ़ा रहे हैं। कई उपस्थित लोग खुशी से चिल्लाते हुए और अपने फोन पर इस पल को रिकॉर्ड करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

10:12 (IST) 11 Jan 2026

ये लोग गुंडागर्दी के बिना चुनाव नहीं जीत सकते- संजय राउत

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत कहते हैं, “…पुणे कभी एक बेहद खूबसूरत शहर हुआ करता था, लेकिन आज इसे गुंडों का शहर कहा जाता है। चाहे भाजपा हो या अजीत पवार की पार्टी, शायद ही कोई ऐसा गिरोह हो जिसके रिश्तेदारों को इन पार्टियों ने चुनाव टिकट न दिया हो। मैंने एक बार कहा था कि अगर ये लोग दाऊद से मिले होते, तो उसके भाई या रिश्तेदारों को भी टिकट दे देते, यहां तक ​​कि छोटा शकील और छोटा राजन को भी। ये लोग गुंडागर्दी के बिना चुनाव नहीं जीत सकते।”

09:58 (IST) 11 Jan 2026

पीएम मोदी शौर्य यात्रा में हुए शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतीकात्मक जुलूस ‘शौर्य यात्रा’ का नेतृत्व किया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी भी उपस्थित थे। शौर्य यात्रा साहस, बलिदान और उस अदम्य भावना का प्रतीक है जिसने सदियों की कठिनाइयों के बावजूद सोमनाथ को संरक्षित रखा।

09:41 (IST) 11 Jan 2026

मैं कल बठिंडा में इस पर एक विस्तृत प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा- भगवंत मान

कांग्रेस विधायक परगट सिंह के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “मैं कल बठिंडा में इस पर एक विस्तृत प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा।” भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के बयान पर उन्होंने कहा, “कभी वे एनआरईजीए को खत्म करते हैं, कभी चंडीगढ़ पर अपना अधिकार जताते हैं। भाजपा स्पष्ट रूप से पंजाब विरोधी है और नफरत की राजनीति करती है।”

09:35 (IST) 11 Jan 2026

पीएम मोदी को देखने के लिए उमड़ी भीड़

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शौर्य यात्रा को देखने के लिए सोमनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। शौर्य यात्रा साहस, बलिदान और उस अदम्य भावना का प्रतीक है जिसने सदियों की कठिनाइयों के बावजूद सोमनाथ को संरक्षित रखा।

09:21 (IST) 11 Jan 2026

एक्स ने मानी गलती

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और कहा है कि वह भारतीय कानून का पालन करेगा। लगभग 3,500 सामग्री ब्लॉक कर दी गई और 600 से अधिक खाते हटा दिए गए। सरकारी सूत्रों के अनुसार, ‘X’ आगे से अश्लील तस्वीरें अपलोड करने की अनुमति नहीं देगा।

09:17 (IST) 11 Jan 2026

ओवैसी ने बीजेपी पर बोला हमला

बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सदर जनाब असदुद्दीन ओवैसी से पूछना चाहता हूं कि कई देशों में मुस्लिम महिलाएं प्रधानमंत्री रही हैं आपने उनमें से कितनों को बुर्का पहने देखा है? बांग्लादेश में बेगम खालिदा जिया और शेख हसीना दोनों प्रधानमंत्री रहीं, पाकिस्तान में बेनजीर भुट्टो कितनों को बुर्के में देखा? विश्व के सबसे मुस्लिम देश इंडोनेशिया की महिला प्रधानमंत्री मेघावती सुकर्णोपुत्री को बुर्के में देखा?”

09:13 (IST) 11 Jan 2026

हमारे छात्र शंख बजाएंगे और अन्य अनुष्ठान करेंगे- जैनुस भट्ट

जैनुस भट्ट कहते हैं, “मैं श्रीमती अलका देवी संस्कृत विश्वविद्यालय में शिक्षक हूं और ये सभी छात्र वहीं से हैं। 100 लोगों का एक समूह यहां आया है और हम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सोमनाथ मंदिर में आयोजित 72 घंटे के कार्यक्रम का हिस्सा थे। हम अब यहां मंत्रोच्चार करने आए हैं, और हमारे छात्र शंख बजाएंगे और अन्य अनुष्ठान करेंगे।”

09:01 (IST) 11 Jan 2026

नितिन नबीन ने मरुधमलाई मुरुगन मंदिर में प्रार्थना की

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने मरुधमलाई मुरुगन मंदिर में प्रार्थना की।

08:50 (IST) 11 Jan 2026

अष्टमी रथ यात्रा का आयोजन किया गया

विश्व प्रसिद्ध मीनाक्षी अम्मन मंदिर में अष्टमी रथ यात्रा का आयोजन बड़े धूमधाम और भव्यता के साथ किया गया। भगवान शिव द्वारा सभी जीवों को पोषण प्रदान करने के दिव्य कार्य का प्रतीक, भगवान शिव और देवी मीनाक्षी की यह पवित्र रथ यात्रा मार्गज़ी माह में घटते चंद्रमा की अष्टमी के त्योहार का प्रतीक है।