खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहने वाला है। एक तरफ इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम नरेंद्र मोदी को इटली आने का न्योता दिया है तो वहीं दूसरी तरफ थाईलैंड पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवा अग्निकांड के आरोपी लूथरा ब्रदर्स को हिरासत में लिया है।
इस समय भारत और अमेरिका के बीच एक बार फिर ट्रेड डील पर भी चर्चा शुरू हो चुकी है। अमेरिकी एक्सपर्ट्स खुद मान रहे हैं कि भारत के साथ मोलभाव करना काफी मुश्किल रहता है। चर्चा में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई योजना भी है, उन्होंने गोल्ड कार्ड की शुरुआत की है, 10 मिलियन डॉलर में किसी को भी अमेरिकी नागरिकता मिल सकती है।
देश में जारी शीतकालीन सत्र भी चर्चा का विषय रहने वाला है। मंगलवार को एसआईआर मुद्दे पर बहस देखने को मिली थी, आज फिर कई मुद्दों पर मंथन होने वाला है, विवाद भी होता दिख सकता है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: भारत-मलेशिया संयुक्त सैन्य अभ्यास जारी
भारत-मलेशिया संयुक्त सैन्य अभ्यास हरिमाऊ शक्ति 2025 चल रहा है। इसका मकसद भारतीय सेना और मलेशियाई सशस्त्र बलों के बीच तालमेल को और मजबूत करना है।
उमर खालिद, शरजील इमाम की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित
2020 में दिल्ली में हुए दंगों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस द्वारा UAPA अधिनियम के तहत दायर किए गए केस में उमर खालिद और शरजील इमाम सहित सात आरोपियों द्वारा दायर जमानत याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
गोवा क्लब अग्निकांड मामले की सुनवाई शुरू
गोवा क्लब अग्निकांड मामले की सुनवाई दिल्ली की रोहिणी अदालत में शुरू हो गई है, जहां आरोपी गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा ने अंतरिम जमानत के लिए आवेदन दायर किए हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा और वरिष्ठ अधिवक्ता तनवीर अहमद मीर दोनों आरोपियों की ओर से पेश हुए और अंतरिम सुरक्षा की मांग की।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की प्रवासियों से अपील
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को राज्य की वृद्धि व विकास को मजबूत करने में प्रवासी राजस्थानी समुदाय की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों का आह्वान किया कि वे अपनी जड़ों और विरासत से जुड़े रहने के लिए साल में कम से कम दो बार अपने परिवार के साथ स्वदेश जरूर आएं।
डीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ को निर्देश
डीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ को हालिया परिचालन व्यवधानों से संबंधित विस्तृत और अपडेटेड जानकारी बृहस्पतिवार दोपहर तीन बजे तक प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है ।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने उत्तरी गोवा के जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित की जांच समिति
गोवा के नाइट क्लब में हुई त्रासदी पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, “उत्तरी गोवा के जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित जांच समिति ने सभी संबंधित विभागों से दस्तावेज मंगवाए हैं और पंचायत एवं शहरी विभाग के तटीय क्षेत्र प्रबंधन के अधिकारियों से बातचीत की है। गोवा सरकार ने मृतकों के परिजनों को लगभग 85 लाख रुपये का मुआवजा दिया है।”
‘वोट चोरी’ हमेशा नहीं चलेगी, लोकतंत्र को बचाने के लिए देश में आंदोलन होगा: वेणुगोपाल
कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग पर तटस्थ अंपायर नहीं होने का आरोप लगाया और दावा किया कि ‘वोट चोरी’ हमेशा के लिए नहीं चलने वाली हैं क्योंकि देश में लोकतंत्र बचाने के लिए आंदोलन होगा।
यूनेस्को की हेरिटेज लिस्ट में शामिल हुई दीपावली
भारत के प्रमुख उत्सव दीपावली को बुधवार को यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल किया गया। दिल्ली में लाल किले पर आयोजित यूनेस्को की एक अहम बैठक में यह फैसला लिया गया।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में कचरा स्थल पर पड़े मिले मतदाता पहचान पत्र
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 12 के पास बुधवार को एक बोरा पड़ा मिला, जिसमें मतदाता फोटो पहचान पत्र भरे हुए थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। स्थानीय निवासियों ने शांतिपुर में कचरा स्थल के पास पड़े पहचान पत्र वाले बोरे को देखा और पुलिस को सूचित किया। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने स्थल का निरीक्षण किया और बोरा सत्यापन के लिए थाने ले जाया गया।
गोवा के मुख्यमंत्री सावंत की हाई लेवल मीटिंग
गोवा नाइटक्लब आग: मुख्यमंत्री सावंत ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हितधारकों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी सी. राजगोपालाचारी की जयंती पर श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी सी. राजगोपालाचारी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्हें 20वीं सदी के सबसे प्रमुख विचारकों में से एक बताया।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE Updates: कर्नाटक कांग्रेस बैठक
कर्नाटक में कांग्रेस विधानसभा दल (सीएलपी) की बैठक के दौरान पार्टी विधायकों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लिए विकास निधि की मांग और नौकरशाहों की उदासीनता जैसे मुद्दे उठाए.
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: कोलकाता में सड़क हादसा
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बुधवार सुबह मेयो रोड के पास एक अनियंत्रित कार ने खंभे से टकराने के बाद दो सफाई कर्मचारियों को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार दो लोगों समेत कुल चार लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक कार में सवार दोनों लोगों और घायल हुए दो सफाई कर्मचारियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: राहुल गांधी के बीजेपी पर आरोप
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा निर्वाचन आयोग को ‘‘वोट चोरी करने’’ का हथियार बना रही है। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारत की जनता ये तीन बहुत ज़रूरी और सीधे सवाल पूछ रही है। प्रधान न्यायाधीश को निर्वाचन आयोग से संबंधित चयन समिति से क्यों हटाया? 2024 चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग को लगभग पूरी कानूनी सुरक्षा क्यों दी? सीसीटीवी फुटेज 45 दिन में नष्ट करने की इतनी जल्दबाज़ी क्यों?’’ उन्होंने आरोप लगाया कि जवाब एक ही है कि निर्वाचन आयोग को वोट चोरी करने का औज़ार बनाया जा रहा है
