गोवा नाइट क्लब अग्निकांड मामले के मुख्य आरोपी लूथरा ब्रदर्स गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट की शरण में पहुंचे हैं। नाइट क्लब बर्च बाय रोमियो लेन के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा ने विदेश भागने के बाद दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है। याचिका में कोर्ट से जमानत देने की अपील की गई है। वहीं, संसद के शीतकालीन सत्र के आठवें दिन आज चुनावी सुधारों पर चर्चा में गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। राज्यसभा में बुधवार को भी राष्ट्रीय गीत की 150वीं वर्षगांठ पर चर्चा जारी रहेगी। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह वहां रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से और जर्मनी सरकार के मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दावे को फिर से दोहराते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान में जंग छिड़ी हुई थी और उन्होंने ही परमाणु हथियारों से लैस दोनों पड़ोसी देशों के बीच संघर्ष को समाप्त कराया। ट्रंप अब तक कई बार यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने मई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष को रुकवाया था। ट्रंप ने मंगलवार को पेंसिल्वेनिया के माउंट पोकोनो में अर्थव्यवस्था पर एक रैली में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘दस महीनों में मैंने आठ युद्ध समाप्त करवाए जिनमें कोसोवो (और) सर्बिया, पाकिस्तान और भारत, इजरायल और ईरान, मिस्र और इथियोपिया, आर्मेनिया और अजरबैजान शामिल हैं, वे आपस में लड़ रहे थे।’’ गुजरात के कच्छ ज़िले में बीती देर रात एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com
यूनेस्को की हेरिटेज लिस्ट में शामिल हुई दीपावली
भारत के प्रमुख उत्सव दीपावली को बुधवार को यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल किया गया। दिल्ली में लाल किले पर आयोजित यूनेस्को की एक अहम बैठक में यह फैसला लिया गया।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में कचरा स्थल पर पड़े मिले मतदाता पहचान पत्र
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 12 के पास बुधवार को एक बोरा पड़ा मिला, जिसमें मतदाता फोटो पहचान पत्र भरे हुए थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। स्थानीय निवासियों ने शांतिपुर में कचरा स्थल के पास पड़े पहचान पत्र वाले बोरे को देखा और पुलिस को सूचित किया। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने स्थल का निरीक्षण किया और बोरा सत्यापन के लिए थाने ले जाया गया।
गोवा के मुख्यमंत्री सावंत की हाई लेवल मीटिंग
गोवा नाइटक्लब आग: मुख्यमंत्री सावंत ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हितधारकों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी सी. राजगोपालाचारी की जयंती पर श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी सी. राजगोपालाचारी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्हें 20वीं सदी के सबसे प्रमुख विचारकों में से एक बताया।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE Updates: कर्नाटक कांग्रेस बैठक
कर्नाटक में कांग्रेस विधानसभा दल (सीएलपी) की बैठक के दौरान पार्टी विधायकों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लिए विकास निधि की मांग और नौकरशाहों की उदासीनता जैसे मुद्दे उठाए.
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: कोलकाता में सड़क हादसा
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बुधवार सुबह मेयो रोड के पास एक अनियंत्रित कार ने खंभे से टकराने के बाद दो सफाई कर्मचारियों को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार दो लोगों समेत कुल चार लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक कार में सवार दोनों लोगों और घायल हुए दो सफाई कर्मचारियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: राहुल गांधी के बीजेपी पर आरोप
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा निर्वाचन आयोग को ‘‘वोट चोरी करने’’ का हथियार बना रही है। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारत की जनता ये तीन बहुत ज़रूरी और सीधे सवाल पूछ रही है। प्रधान न्यायाधीश को निर्वाचन आयोग से संबंधित चयन समिति से क्यों हटाया? 2024 चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग को लगभग पूरी कानूनी सुरक्षा क्यों दी? सीसीटीवी फुटेज 45 दिन में नष्ट करने की इतनी जल्दबाज़ी क्यों?’’ उन्होंने आरोप लगाया कि जवाब एक ही है कि निर्वाचन आयोग को वोट चोरी करने का औज़ार बनाया जा रहा है
