खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहने वाला है। एक तरफ इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम नरेंद्र मोदी को इटली आने का न्योता दिया है तो वहीं दूसरी तरफ थाईलैंड पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवा अग्निकांड के आरोपी लूथरा ब्रदर्स को हिरासत में लिया है।
इस समय भारत और अमेरिका के बीच एक बार फिर ट्रेड डील पर भी चर्चा शुरू हो चुकी है। अमेरिकी एक्सपर्ट्स खुद मान रहे हैं कि भारत के साथ मोलभाव करना काफी मुश्किल रहता है। चर्चा में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई योजना भी है, उन्होंने गोल्ड कार्ड की शुरुआत की है, 10 मिलियन डॉलर में किसी को भी अमेरिकी नागरिकता मिल सकती है।
देश में जारी शीतकालीन सत्र भी चर्चा का विषय रहने वाला है। मंगलवार को एसआईआर मुद्दे पर बहस देखने को मिली थी, आज फिर कई मुद्दों पर मंथन होने वाला है, विवाद भी होता दिख सकता है।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: यूपी बीजेपी अध्यक्ष चुनाव के लिए घोषित हुई तारीख
उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन 13 दिसंबर को विनोद तावड़े की उपस्थिति में दाखिल किए जाएंगे। यदि एक से अधिक नामांकन प्राप्त होते हैं, तो चुनाव होगा। यदि केवल एक नामांकन प्राप्त होता है, तो पार्टी के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अगले दिन, 14 दिसंबर को अध्यक्ष के नाम की औपचारिक घोषणा करेंगे।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: पीएम मोदी और ट्रंप में हुई बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच आज बातचीत हुई है। इसको लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट लिखा, “राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बहुत ही सौहार्दपूर्ण और सार्थक बातचीत हुई। हमने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर चर्चा की। भारत और अमेरिका वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।”
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: इंडिगो के सीईओ को सरकार ने फिर किया तलब
डीजीसीए ने 12 दिसंबर को एक बार फिर इंडिगो के सीईओ को तलब किया है। इंडिगो की तरफ से यह बताया गया है कि फ्लाइट ऑपरेशन सामान्य हो गया है। इसके बावजूद कई जगहों की फ्लाइट्स अभी भी कैंसिल हो रही हैं। इसे लेकर इंडिगो के सीईओ को कल बुलाया गया है।
पुणे भूमि घोटाला मामले में पुणे की न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय ने आरोपी शीतल तेजवानी को 15 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। राज्य सरकार के स्वामित्व वाली विवादित मुंधवा भूमि सौदे में कथित भूमिका के लिए पुणे शहर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने उन्हें गिरफ्तार किया था।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: रामदास अठावले बोले- पीएम मोदी सबसे लोकप्रिय नेता
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी एनडीए सांसदों को अपने आवास पर डिनर के लिए आमंत्रित किया है। हम आपस में बातचीत भी करेंगे। मुझे लगता है कि सभी एनडीए सांसदों को आमंत्रित करना अच्छी बात है। इसमें कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी एक लोकप्रिय नेता हैं और उन्होंने आज हमें आमंत्रित किया है। वे आगे कहते हैंकि मुझे लगता है कि एसआईआर के माध्यम से सरकार किसी को दबाना नहीं चाहती। वह सभी का उत्थान करना चाहती है। फर्जी मतदाता, जो हमारे देश के नागरिक नहीं हैं, जो नकली मतदाता हैं, इसलिए चुनाव आयोग ने एसआईआर के संबंध में जांच शुरू की है। विपक्ष जो चाहे कहे। हम सत्ता में आते रहेंगे और वे विपक्ष में ही रहेंगे।
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: 10 हजार रुपये के ट्रैवल वाउचर्स देगी इंडिगो
एयरलाइन कंपनी इंडिगो 3, 4 और 5 दिसंबर को कैंसिल हुई फ्लाइट्स के कारण परेशान होने वाले यात्रियों को 10 हजार रुपये के ट्रैवल वाउचर देगी। इस वाउचर को यात्री एक साल के अंदर तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: हाइड्रोजन कार से संसद पहुंचे प्रल्हाद जोशी
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी हाइड्रोजन से चलने वाली कार चलाकर संसद पहुंचे। उन्होंने कहा, “यह कार एक हाइड्रोजन कार है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में, भारत में नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन शुरू किया गया है
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: डिंपल ने उठाए सरकार की नीयत पर सवाल
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, “11 सालों तक ये अभियान शुरू करने में विलंब क्यों हुआ? 11 साल से क्या सरकार सो रही थी जो उन्हें अब याद आ गया कि घुसपैठियों को हटाना है?
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: शांभवी ने की अमित शाह से मुलाकात
LJP(R) लोकसभा MP शांभवी चौधरी ने आज संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और बिहार में NDA की शानदार जीत के लिए उन्हें बधाई दी और राज्य के विकास पर चर्चा की।
चीन का एक नागरिक निर्वासित
लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में वीजा निमयों का उल्लंघन कर दाखिल हुए चीन के नागरिक हू कोंगताई को हांगकांग निर्वासित कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि 29 वर्षीय हू को निर्वासित करने और काली सूची में डालने का निर्णय उसके मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच पूरी होने के बाद लिया गया क्योंकि वह लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में रणनीतिक महत्व के स्थानों पर गया था।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: मंगल पांडे का बड़ा बयान
बिहार के मंत्री मंगल पांडे ने कहा, “बहुत साफ है कि कोई भी अपराधी, अपराध करके बच नहीं सकता। जो भी कानूनी कार्रवाई है वह की जाएगी
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: चंद्रशेखर का केंद्र पर हमला
आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, “…जितना पैसा चुनाव के दौरान खर्च हो रहा है, उसके बाद किसी गरीब का बेटा तो आगे बढ़ ही नहीं सकता है… मताधिकार हमारी शक्ति है, इसे छीनने का प्रयास किया जा रहा है
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: जेएमएम का शाह से सवाल
JMM सांसद महुआ माजी ने संसद में गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कहा, “…विपक्ष जिन मुद्दों को उठा रहा है इस पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। जो लोग मृत हैं या जिनका नाम दो बार है उनका नाम तो कटना चाहिए लेकिन इस प्रक्रिया में सुधार जरूरी है। यही हमारी मांग है
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: टीएमसी का बीजेपी पर वार
TMC सांसद डोला सेन ने कहा, “भाजपा को सपने देखने दीजिए… ममता बनर्जी बंगाल के लोगों के दिल में हैं क्योंकि वे लोगों के पक्ष में हैं और दूसरे लोग लोगों के खिलाफ हैं… जिसे मन करें वे वहां आ सकते हैं लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, 2026 का चुनाव ज्यादा दूर नहीं है सब देख लेंगे।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: अयोध्या में सड़क दुर्घटना
अयोध्या में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है, इसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है, 13 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का संज्ञान लिया है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: सुप्रीम कोर्ट में बोला शरजील इमाम
शरजील इमाम का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ दवे ने अपने मुवक्किल के हवाले से कहा कि मुझे पुलिस ने आतंकवादी करार दिया है। मैं राष्ट्र-द्रोही नहीं हूं, जैसा कि राज्य ने मुझे कहा है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: एक अरब से अधिक लड़कियों ने झेला यौन शोषण
‘द लैंसेट’ पत्रिका में प्रकाशित अनुमानों के अनुसार वर्ष 2023 में दुनिया भर में 15 वर्ष और उससे अधिक उम्र की एक अरब से अधिक लड़कियों- महिलाओं ने बचपन में यौन हिंसा झेली, जबकि लगभग 60.8 करोड़ महिलाएं अंतरंग साथी द्वारा की गई हिंसा की शिकार रहीं।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: भारत से मोलभाव करना मुश्किल, बोला अमेरिका
यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव जैमिसन ग्रीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रत के साथ मोलभाव करना आसान नहीं है। उन्होंने अंग्रेज़ी में कहा, “India is a tough nut to crack.”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: अमेरिका को भारत से मिले बेहतरीन ऑफर
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड इक्विटी पर एक बार फिर बातचीत शुरू हो चुकी है। बुधवार को नई दिल्ली में दो दिवसीय वार्ता का आरंभ हुआ। बातचीत से पहले यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव जैमिसन ग्रीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमेरिका को भारत से अब तक का सबसे बेहतरीन ऑफर मिला है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: लूथरा ब्रदर्स पर एक्शन
लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, उनके पासपोर्ट भी सस्पेंड हुए हैं। गोवा अग्निकांड में इसे एक बड़े एक्शन के रूप में देखा जा रहा है, उन्हें कैसे जल्द ही भारत वापस लाया जाए, इस पर भी मंथन चल रहा है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: मेलोनी का पीएम मोदी को न्योता
इटली की प्रधानमंतरी जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम नरेंद्र मोदी को इटली आने का न्योता दिया है। बताया जा रहा है कि भारत सरकार ने भी हां में ही जवाब दिया है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: लगातार मजबूत हो रही भारत-इटली की मित्रता- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “आज इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश एवं अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री एंटोनियो ताजानी से मिलकर बेहद खुशी हुई। भारत-इटली की मित्रता लगातार मजबूत हो रही है, जिससे हमारे लोगों और वैश्विक समुदाय को बहुत लाभ हो रहा है।”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: अमित शाह ने किया विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश- पीएम मोदी
लोकसभा में चुनाव सुधारों पर हुई चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह के जवाब पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “गृह मंत्री अमित शाह का भाषण शानदार था। उन्होंने ठोस तथ्यों के साथ हमारी चुनावी प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं, हमारे लोकतंत्र की ताकत को उजागर किया और विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश भी किया।”
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा, “…उत्तर प्रदेश वक्फ न्यायाधिकरण ने UMEED पोर्टल की तिथि बढ़ा दी है, और अब उत्तर प्रदेश में UMEED पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 जून 2026 है। मैं सुन्नी केंद्रीय वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को बधाई देता हूं। साथ ही, मैं सभी मुतवल्लियों और वक्फ संपत्तियों के रखवालों से, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में, एक बार फिर अपील करता हूं कि वे 5 जून 2026 से पहले पोर्टल पर अपनी संपत्तियों का पंजीकरण अवश्य करा लें।”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: सांस्कृतिक महाशक्ति के रूप में पहचान बना रहा भारत- रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “यह खुशी का मौका है कि दीपावली को यूनेस्को की विरासत सूची में शामिल किया गया है। दिल्ली की जनता की ओर से, मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं। उनके प्रयासों ने हमेशा वैश्विक मंच पर भारतीय संस्कृति को बढ़ावा दिया है। भारत अब केवल तकनीकी या आर्थिक महाशक्ति नहीं है, बल्कि सांस्कृतिक महाशक्ति के रूप में भी अपनी पहचान बना रहा है।”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: जरूरतमंदों के लिए अलाव की व्यवस्था करें- सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “शीत लहर शुरू हो चुकी है। इसे ध्यान में रखते हुए, राज्य भर में वर्षा कुंडों के पूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई गई है ताकि प्रत्येक तहसील और स्थानीय निकाय जरूरतमंदों को ऊनी कपड़े और कंबल उपलब्ध करा सके। जरूरतमंदों के लिए अलाव की व्यवस्था करें।”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: गृह मंत्री ने हमारे मुद्दों का जवाब नहीं दिया- राहुल गांधी
संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “हमने गृह मंत्री की प्रतिक्रिया देखी। यह पूरी तरह से डिफेंसिव था। उन्होंने हमारे द्वारा उठाए गए मुद्दों का जवाब नहीं दिया।”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: चुनाव आयोग देगा स्पष्टीकरण?- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
कांग्रेस सांसद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “जिस दिन हरियाणा चुनाव के नतीजे आए, मैंने कहा कि मैं इस फैसले को स्वीकार करता हूं लेकिन विरोध के साथ। अगले दिन मैंने चुनाव आयोग से कई सवाल किए… पहले उन्होंने बताया कि लगभग 61.09% मतदान हुआ था, फिर उन्होंने कहा कि 67.90% मतदान हुआ था। उन्होंने मतदान के दिन और मतगणना के दिन 7% का अंतर दिखाया। क्या चुनाव आयोग के पास इसका कोई स्पष्टीकरण है?”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: देश के सामने बड़ा संकट था इंडिगो का मामला
इंडिगो की उड़ानें रद्द होने पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “यह देश के सामने एक बहुत बड़ा संकट था। कई लोग हवाई यात्रा करना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्य से सरकार ने इस पर कोई सार्थक कदम नहीं उठाया।”
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: आमिर राशिद अली और दानिश को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा
दिल्ली बम धमाके के मामले में विशेष एनआईए अदालत ने आमिर राशिद अली और जसिर बिलाल वानी उर्फ दानिश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दोनों आरोपियों को एनआईए की हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद अदालत में पेश किया गया।
