आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज) Bharat Bandh , Bihar Bandh LIVE: बिहार में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले वोटर लिस्ट के रिवीजन को लेकर मामला गरमाया हुआ है। चुनाव आयोग ने बिहार के लोगों से 11 डॉक्यूमेंट मांगे हैं। कांग्रेस का दावा है कि इसमें आधार कार्ड और वोटर आईडी शामिल नहीं हैं। इसी तरह कई अन्य विपक्षी पार्टियों ने भी आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिकाओं में कहा गया है कि चुनाव आयोग का यह फैसला मनमाना है और इसके चलते बिहार के लाखों मतदाताओं का मतदान का अधिकार छिन जाएगा। चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ विपक्ष और अन्य लोगों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हो रही है।
दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश: दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई, नोएडा और लखनऊ जैसे बड़े शहरों में मूसलधार बारिश से जगह-जगह पानी भर गया। सड़कों पर कई फीट तक पानी भरने की वजह से वाहन फंस गए। लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए पढ़ें मौसम का लाइव ब्लॉग
भारत बंद और बिहार के चक्का जाम से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
आंध्र प्रदेश के श्री वेंकटेश्वर मंदिर का प्रबंधन करने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। टीटीडी बोर्ड ने मंगलवार को अपने सहायक कार्यकारी अधिकारी ए राजशेखर बाबू को सस्पेंड कर दिया। एक बयान में कहा गया कि राजशेखर तिरुपति जिले के अपने गृहनगर पुत्तूर में हर रविवार को स्थानीय चर्च की प्रार्थना में शामिल होते रहे थे।
चर्च की प्रेयर में शामिल हुआ था तिरुपति मंदिर बोर्ड का अधिकारी, TTD ने किया सस्पेंड
पूर्व में जारी निविदा में मुख्यमंत्री को आवंटित बंगला नंबर 1 में 9.3 लाख रुपये में 5 टीवी लगाने की बात कही गई थी, जबकि 7.7 लाख रुपये में 14 एसी लगाने का भी जिक्र किया गया था।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बंगला नंबर 1 का टेंडर निरस्त, 59.40 लाख की लागत से होना था नवीनीकरण का काम
Bihar News: इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार राहुल गांधी की गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और गाड़ी से उतार दिया।
कन्हैया और पप्पू को राहुल गांधी के मंच पर चढ़ने से सिक्योरिटी ने रोका, वीडियो वायरल
भारतीय वायु सेना (IAF) ने ट्वीट किया, “IAF का जगुआर ट्रेनर विमान आज राजस्थान के चुरू के पास एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में दोनों पायलटों को गंभीर चोटें आईं। किसी भी नागरिक संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है… दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की गई है।”
भारतीय वायु सेना (IAF) ने ट्वीट किया, "IAF का जगुआर ट्रेनर विमान आज राजस्थान के चुरू के पास एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में दोनों पायलटों को गंभीर चोटें आईं। किसी भी नागरिक संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है… दुर्घटना के कारणों का पता लगाने… https://t.co/k34bWvcwky pic.twitter.com/QysqtZpIGb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2025
वाहनों की EOL समाप्त होने के मुद्दे पर AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, “दिल्ली ही नहीं, इस सरकार ने पड़ोसी राज्यों को भी बर्बाद कर दिया है। उन्होंने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) को पत्र लिखकर कहा कि वे जो भी कर रहे हैं वह सही है और इस तरह से ही प्रदूषण कम होगा। उन्होंने कुछ समय का अनुरोध किया ताकि इस प्रतिबंध को आसपास के अन्य शहरों में भी लागू किया जा सके। CAQM 1 नवंबर से दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा/ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और सोनीपत में इस प्रतिबंध को लागू करने पर सहमत है… अब, पहले जहां 62 लाख वाहनों को कबाड़ में देने की तैयारी थी, अब लगभग दो करोड़ वाहन कबाड़ में जाएंगे।”
भाजपा विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने चुनाव आयोग की विशेष गहन समीक्षा बैठक के खिलाफ बिहार में राहुल गांधी द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन पर कहा, “वह बहुत भाग्यशाली हैं कि उनका जन्म ऐसे परिवार में हुआ जिसने हमारे देश की आज़ादी में बहुत बड़ा योगदान दिया। मुझे समझ नहीं आता कि वह इतनी छोटी बातें क्यों कहते हैं। वे कह सकते हैं कि हमने हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक जैसे राज्यों में बहुत कुछ किया है। प्रधानमंत्री मोदी लोगों को बताते हैं कि उन्होंने पिछले 11 सालों में उनके लिए क्या किया है। वे जाकर क्यों नहीं बताते कि उन्होंने क्या किया है?” (
बिहार चुनाव से पहले मतदाता सूची संशोधन को लेकर विरोध प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा, ‘अगर घुसपैठिए हैं, तो यह किसकी नाकामी है? आपने कितनों की पहचान की है? यह ग़रीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और मुस्लिम मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने का विवाद है। क्या आधार कार्ड बिना रिकॉर्ड के बनाया गया था? आप जो कर रहे हैं, वह लोकतंत्र को आघात पहुंचाना है। अगर चुनाव आयोग एक पार्टी के रूप में काम करता है, तो लोगों का नाराज़ होना स्वाभाविक है, उसे शत-प्रतिशत निष्पक्ष होना चाहिए।”
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “वह झारखंड, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश या कर्नाटक के लिए ऐसा क्यों नहीं कह रहे हैं। राहुल गांधी को खुद इस्तीफा दे देना चाहिए। इन लोगों ने जनता के लिए कुछ नहीं किया, इसलिए जनता ने उन्हें घर भेज दिया। ये लोग घर बैठे चुनाव आयोग की नियुक्ति करते थे। हमारे देश की दुर्दशा का ज़िम्मेदार गांधी परिवार है। आज अगर बिहार पिछड़ा है, लोग डर के मारे पलायन कर गए हैं, यह सब लालू यादव की देन है।”
केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में आज बुलाए गए ‘भारत बंद’ के तहत अखिल भारतीय केंद्रीय ट्रेड यूनियन परिषद (AICCTU) के सदस्यों ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों (CTU) ने ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है।
दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा ‘भारत बंद’ के आह्वान पर, कर्नाटक के AICC प्रभारी और पार्टी सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “आज भारत बंद का आह्वान 10 ट्रेड यूनियनों ने किया है, जिनमें (INTUC) इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस, C2 सेवा, UTUC सहित दर्जनों अन्य शामिल हैं। 25 करोड़ से अधिक श्रमिक और किसान संघ भाग ले रहे हैं। भारत बंद क्योंकि भाजपा का नया अनुवाद है B का मतलब ‘बंद करो’, J का मतलब ‘नौकरियां छीनो’ और P का मतलब ‘फसाड़ करवाओ’। मुख्य मुद्दा यह है कि देश में युवाओं के लिए कोई नौकरी नहीं है – 30 लाख नौकरियां खाली हैं, लेकिन सरकार उन्हें भरने से इनकार कर रही है। बेरोजगारी दर 30% को पार कर गई है और 45 साल के उच्चतम स्तर पर है। मनरेगा का बजट स्थिर हो गया है।
चुनाव से पहले मतदाता सूची में संशोधन के विरोध में बिहार बंद के लिए पटना में एकत्रित हुए भारतीय ब्लॉक नेताओं पर, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कहते हैं, “ये पिकनिक मनाने आए थे, इन्हें बिहार के मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है, बिहार के विकास में इनका कोई योगदान नहीं है। इन्हें यहाँ का विकास दिख जाता। जब राहुल गांधी 99 सीटें जीत गए, तो उन्हें लगा कि उन्होंने पूरा देश जीत लिया है। ये लोकतंत्र है, राजतंत्र नहीं। इनका राजतंत्र खत्म हो गया है, अब जनता का लोकतंत्र है, जनता फैसला करेगी।”
दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा ‘भारत बंद’ के आह्वान पर, बीआरएस नेता के. कविता ने कहा, “बीआरएस और तेलंगाना जागृति ‘बंद’ का समर्थन कर रहे हैं। जब से भाजपा सत्ता में आई है, मज़दूरों और श्रमिकों के अधिकारों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और सरकार उद्योगपतियों का समर्थन कर रही है। उन्हें कानूनों में संशोधन करने की भी आदत है। हैदराबाद में हुई हालिया दुर्घटना श्रम कानूनों में बदलाव का एक ज्वलंत उदाहरण है।”
नक्सलबाड़ी में ‘भारत बंद’ को लेकर टीएमसी सदस्यों और ट्रेड यूनियन नेताओं के बीच झड़प।
#WATCH | Darjeeling, West Bengal | Clash breaks out between TMC members and Trade Union Leaders over 'Bharat Bandh' in Naxalbari pic.twitter.com/mhPQ94LmbX
— ANI (@ANI) July 9, 2025
भारत का चुनाव आयोग अपने ‘X’ अकाउंट पर भारत के संविधान के अनुच्छेद 326 को पोस्ट करता है।
बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ ‘बिहार बंद’ रैली पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘क्या विपक्ष घुसपैठियों और अन्य लोगों को मतदाता सूची में शामिल करना चाहता है? क्या यह सच नहीं है कि रोहिंग्याओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज है? वे (विपक्ष) ऐसे अवैध मतदाताओं के आधार पर अपनी राजनीति करना चाहते हैं। उनका यह रवैया गंभीर सवाल खड़े करता है। सुप्रीम कोर्ट में लड़ाई या फिर यह किसी तरह का दबाव बनाने की कोशिश है।”
आरजेडी नेता झा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “प्रिय चुनाव आयोग जी, क्या यह आपका अपना पत्र नहीं है? जब हमने 10 जुलाई को दोपहर बाद का समय बताया, तो आपके लोग, शुरुआत में तो मान गए थे, लेकिन अब मिलने से इनकार कर रहे हैं।”
‘बिहार बंद’ पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “जब भी इस देश में बंद का आह्वान होता है, तो इसका उद्देश्य लोगों के दिमाग को खोलना होता है। सरकारी अधिकारियों को यह समझाने की कोशिश की जाती है कि लोकतंत्र बातचीत से पनपता है, एकतरफा फेसलों से नहीं अगर आप किसी के कहने पर फैसले लेते हैं और अपनी आलोचना करने वालों पर नकारात्मक टिप्पणी करते हैं, तो यह उचित नहीं है।”
बिहार में मतदाता सूची संशोधन के ख़िलाफ ‘बिहार बंद’ रैली पर CPI(M) नेता हन्नान मोल्लाह ने कहा, “अखिल भारतीय बंद, ट्रेड यूनियन बंद, किसान बंद के साथ-साथ बिहार की राजनीतिक पार्टी ने बिहार में दो करोड़ से ज़्यादा मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने की साज़िश के ख़िलाफ़ बंद का विशेष आह्वान किया है। मतदाता सूची का वार्षिक नवीनीकरण होता है, लेकिन अब इसे नागरिकता पर सवाल उठाने के लिए हथियार बनाया जा रहा है। मतदाताओं के माता-पिता का जन्म प्रमाण पत्र मांगना असंवैधानिक है। यह सार्वभौमिक मताधिकार पर एक स्पष्ट हमला है।”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव हुए, फिर महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव हुए। लोकसभा चुनाव में, महाराष्ट्र में इंडिया ब्लॉक को बहुमत मिला था, कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव में, इंडिया ब्लॉक बुरी तरह हार गया। हमने तब कुछ नहीं कहा, लेकिन जब हमने आंकड़े देखे, तो हमें पता चला कि इस बीच 1 करोड़ नए मतदाता जुड़े हैं। जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता जुड़े, वहां भाजपा जीती। जब हमने चुनाव आयोग से मतदाता सूची मांगी, तो वे चुप हो गए। हमें अब तक नहीं मिली। मैं बिहार के लोगों को बताना चाहता हूं कि महाराष्ट्र चुनाव में धांधली हुई थी, वे भी यही करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उन्हें नहीं पता कि यह बिहार है, लोग ऐसा नहीं होने देंगे।”
कांग्रेस पार्टी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘बिहार के करोड़ों लोगों से उनके वोट का अधिकार छीनने की साजिश रची जा रही है। JDU-BJP की सरकार चुनाव आयोग के साथ मिलकर ये षड्यंत्र रच रही है, ताकि दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा सके। आज नेता विपक्ष राहुल गांधी और INDIA गठबंधन के नेताओं ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ ‘वोटबंदी’ की इस साजिश का पुरजोर विरोध किया। ये बाबा साहेब के संविधान पर सीधा हमला है, इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम इस अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे।’
सीपीआई (एम) महासचिव एमए बेबी ने कहा, ‘यह भाषण देने का नहीं, कुछ करने का समय है। बिहार का एक इतिहास है, यहां से शुरू होने वाले किसी भी संघर्ष को सफलता अवश्य मिलती है। यह संविधान के समर्थन का संघर्ष है।’
पटना में चुनाव आयोग के खिलाफ महागठबंधन की रैली को संबोधित करते हुए सीपीआई महासचिव डी राजा ने कहा, “मोदी सरकार अंबानी और अडानी का समर्थन कर रही है, लेकिन गरीब लोगों का नहीं।”
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हम भाजपा की दादागिरी और नीतीश कुमार के ‘गोदी आयोग’ को मंजूरी नहीं देंगे। बिहार लोकतंत्र की जननी है और वे यहाँ लोकतंत्र को ख़त्म करना चाहते हैं। बिहार के लोग ऐसा नहीं होने देंगे। यहां ‘क्रांति’ होगी।’
‘बिहार बंद’ पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, ‘वे संविधान की प्रति लेकर घूमते हैं और संवैधानिक संस्थाओं पर लगातार सवाल उठाते हैं। उनके घटक दलों ने आपत्ति जताई थी कि पिछले चुनावों के दौरान विभिन्न मतदाताओं के नामों में दोहराव हुआ है। मृत लोगों के नाम सूची में थे। ऐसे में अगर नाम हटाने का प्रावधान है, तो वे इसे राजनीतिक एजेंडा क्यों बना रहे हैं?’
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘राहुल गांधी और राजद बिहार चुनाव में भाजपा को धोखा देने से रोकेंगे। बिहार की 88 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है, बहुतों के पास अपना घर नहीं है, और मज़दूरों के पलायन के कारण लोग पलायन कर गए हैं। किसी व्यक्ति से अपने पूर्वजों के जन्म के बारे में जानकारी देने की उम्मीद कैसे की जा सकती है? वे केवल अपने बारे में ही बता सकते हैं। कुछ तो शर्म करो! यह लोकतंत्र की हत्या है।’
कोलकाता में ‘भारत बंद’ रैली के बीच, एक बस को रास्ता देने के लिए सड़क जाम कर रहे वामपंथी दलों के यूनियनों के कार्यकर्ताओं को कोलकाता पुलिस हटाती हुई। दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है और आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ऐसे आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ा रही है जो श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करते हैं।
वामपंथी दलों ने ‘भारत बंद’ के आह्वान पर गिंडी में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने ‘बिहार बंद’ में रेलवे ट्रैक को बाधित किया और सड़क पर चक्का जाम किया है।
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘बिहार में इंडिया ब्लॉक के पास कोई वास्तविक मुद्दा नहीं है। उनके पास एनडीए सरकार या नीतीश कुमार के प्रशासन की कोई ठोस आलोचना नहीं है। देश और बिहार, दोनों ही अच्छी प्रगति कर रहे हैं। चूँकि उनके पास कोई उचित एजेंडा नहीं है, इसलिए चुनाव आयोग उनका आसान निशाना है। जनता उनका समर्थन नहीं करती, क्योंकि वे बिहार बंद की आड़ में गुंडागर्दी कर रहे हैं।’
राजद नेता तेजस्वी यादव, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सीपीआई महासचिव डी राजा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के नेता दीपांकर भट्टाचार्य और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम राज्य विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ महागठबंधन द्वारा बुलाए गए ‘बिहार बंद’ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
