खबरों के लिहाज से सोमवार का दिन काफी अहम रहने वाला है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई परियोजनाओं की शुरुआत करने वाले हैं तो वहीं दूसरी तरफ किसान नेता डल्लेवाल से बातचीत करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की कमेटी उनके पास जाने वाली है। इसके ऊपर प्रशांत किशोर को लेकर भी बिहार की सियासत में उबाल चल रहा है। बीपीएसी प्रदर्शन के दौरान पटना पुलिस ने पीके को हिरासत में ले लिया है।

अंतरराष्ट्रीय खबरों की बात करें तो कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आज अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं, कई दिनों से ऐसी अटकलें चल रही हैं, उस बीच माना जा रहा है कि आज ट्रूडो खुद बड़ा ऐलान कर सकते हैं। डोनाल्ड ट्रंप को लेकर भी खबर है कि वे शपथ लेने से पहले वॉशिंगटन में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे।

अगर यूपी की सारी खबरें पढ़नी है तो यहां क्लिक करें

Live Updates
09:05 (IST) 5 Jan 2025
Aaj Ki Taaja Khabar: बिहार के लोगों को धर्म और जाति से ऊपर उठकर सोचना होगा- प्रशांत किशोर

जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा कि जो व्यक्ति 20 साल से लोगों की बात नहीं सुनता रहा, वह 4 दिन में लोगों के सामने कैसे सरेंडर कर देगा। जब तक बिहार की जनता नहीं जागेगी, तब तक कोई सुधार नहीं होगा। इन लोगों को समझना होगा कि जनता की ताकत से बड़ी कोई ताकत नहीं है। यह तभी होगा जब लोग जागेंगे और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आगे आएंगे। लोगों को धर्म, जाति और मुफ्तखोरी से परे सोचना शुरू करना होगा और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के बारे में सोचना शुरू करना होगा।