दिल्ली मे आज कांग्रेस पार्टी की CWC की बैठक होने वाली है। कांग्रेस की इस हाई लेवल मीटिंग में पहलगाम हमले और केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना कराए जाने के मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। जनगणना की तारीख बताए जानें को लेकर पहले ही कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है। इस बैठक में कांग्रेस दो प्रस्ताव पास कर सकती है। इसमें से एक पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन को लेकर सवाल उठाए जा सकते हैं। इसके अलावा दूसरा प्रस्ताव जातिगत जनगणना के लिए फंड के आवंटन की मांग को लेकर हो सकता है।
ईरान से तेल की खरीद को लेकर ट्रंप की धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बड़ा ऐलान किया है कि ईरानी तेल या पेट्रोकेमिकल उत्पादों की सभी खरीद तुरंत बंद होनी चाहिए। कोई भी देश या व्यक्ति जो ईरान से किसी भी मात्रा में तेल या पेट्रोकेमिकल खरीदता है, उस पर तुरंत ही द्वितीयक प्रतिबंध लगाए जाएंगे। उन्हें किसी भी तरह से अमेरिका के साथ व्यापार करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com
Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: देश-विदेश की सभी बड़ी खबरों के अपडेट्स के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
अभिनेता अनिल कपूर की मां का मुंबई में निधन हो गया। कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के सीईओ और कार्यकारी निदेशक डॉ. संतोष शेट्टी ने बताया, “निर्मल कपूर का आज शाम करीब 5.25 बजे अस्पताल में निधन हो गया।”
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर विभाग की बैठक ली।
पंजाब-हरियाणा जल बंटवारे के मुद्दे पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “हरियाणा में जो जल संकट बना है, उसके लिए हरियाणा की भाजपा सरकार केवल पंजाब सरकार को कोसकर अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकती। पंजाब सरकार तो गलत कर रही है लेकिन इसके साथ ही हरियाणा सरकार की भी जिम्मेदारी बनती है…हमारी मांग है कि हरियाणा में तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए। विधानसभा का विशेष सत्र तुरंत बुलाया जाए ताकि विधानसभा सत्र के माध्यम से पंजाब पर दबाव बनाया जा सके…”
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार की ‘देवी’ (दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरकनेक्टर) योजना के उद्घाटन पर कहा, “देवी (दिल्ली इलेक्ट्रिकल व्हीकल इंटरकनेक्टर) बस सेवा दिल्ली की महिलाओं के लिए मात्र एक जगह से दूसरी जगह जाने की ही व्यवस्था नहीं है बल्कि सुरक्षित जाएं, जरूरत पड़े तो पैनिक बटन की व्यवस्था हो, इन सब व्यवस्थाओं के साथ-साथ चौड़ी सड़क ही नहीं बल्कि पतली सड़कों तक भी वो बस जाए, इस व्यवस्था को दिल्ली सरकार ने साकार किया है…और अब छोटी बसें छोटी सड़कों पर जाएंगी, लास्ट माइल कनेक्टिविटी होगी….”
SSP ट्रैफिक आदिल हामिद ने बताया, “चंबा सेरी में रातभर से हल्की बारिश हो रही है और यहां भारी भूस्खलन हुआ है। बहाली का काम चल रहा है, मलबे को साफ करने में लगभग 3-4 घंटे और लगेंगे…”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरावती राजधानी शहर के विकास के लिए 58,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं – सड़क, रक्षा, रेलवे और औद्योगिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले योग दिवस पर आंध्र प्रदेश में रहेंगे। उन्होंने शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “मैं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और लोगों को इंटरनेशनल योग दिवस के कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं उस दिन आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ योग करूंगा।”
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर हम गोमती नदी के किनारे महाराजा सुहेलदेव की बड़ी प्रतिमा स्थापित करेंगे। उनका हथियार अष्टधातु से बना होगा। हमें उम्मीद है कि 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में महाराजा सुहेलदेव समाज का पूरा समर्थन मिलेगा।”
वक्फ संशोधन कानून के मामले में केंद्र सरकार ने अपना जवाब दिया था। इसको लेकर अब सुप्रीम कोर्ट ने भी अपना हलफनामा दायर कर दिया है। मौलाना अरशद मदनी और जमील मर्चेंट समेत अन्य ने अदालत में अपना जवाब दे दिया है। हलफनामे में कहा गया कि वक्फ संशोधन कानून उचित व्यवस्था नहीं है।
जाति जनगणना पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार द्वारा किए गए हर काम का श्रेय लेने के लिए तैयार है। उन्होंने 1951 से जाति जनगणना कराने के लिए क्या किया? आज जनता जानती है कि अगर कोई उनके कल्याण के लिए काम करता है, तो वह पीएम मोदी हैं।
Breaking News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शहर के कुशक नाला बस डिपो में 400 ई-बसों को हरी झंडी दिखाई और उद्घाटन किया है। गर्मी के दिनों में यात्री इन एसी बसों में आरामदायक सफर कर पाएंगे।
तिरुवनंतपुरम में विझिनजाम बंदरगाह के उद्घाटन समारोह के दौरान केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर बात की। उन्होंने कहा, “मैं पिछले महीने पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा बेरहमी से मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देकर शुरुआत करना चाहता हूं। उनकी क्षति हमें राष्ट्र विरोधी और विभाजनकारी ताकतों से अपने देश की रक्षा करने के लिए एकजुट रहने की तत्काल आवश्यकता की याद दिलाती है।”
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार केवल नाम की ट्रिपल इंजन वाली है। दिल्ली में इसकी कोई चलती नहीं है। अगर केंद्र सरकार ने पूरी धान की फसल खरीद ली होती, तो छत्तीसगढ़ जैसे गरीब राज्य को इसे नीलाम नहीं करना पड़ता और 1000 रुपये प्रति क्विंटल का नुकसान नहीं उठाना पड़ता।
बीजेपी नेता रविंदर रैना ने कहा कि मैंने जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों के गांवों का दौरा किया है जो LoC से सटे हैं। पाकिस्तान लगातार भारतीय क्षेत्र में गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान राजौरी, पुंछ, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी, अखनूर और कुपवाड़ा के इलाकों में भारतीय सीमा की ओर गोलीबारी कर रहा है। भारतीय सेना ने इस संघर्ष विराम का कड़ा, मुंहतोड़ जवाब दिया है। जम्मू-कश्मीर के लोग सेना और पुलिस के साथ मिलकर पाकिस्तान की हर साजिश और नापाक इरादे को नाकाम कर देंगे।”
जाति जनगणना लागू करने के केंद्र के फैसले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा, “कांग्रेस मांग करती है कि इसे समयबद्ध तरीके से तुरंत लागू किया जाए। यह राहुल गांधी की जीत है। हम अनुरोध करते हैं कि यह फैसला महज घोषणा न हो, बल्कि इसे हकीकत में लागू किया जाए।” पहलगाम आतंकी हमले पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के किसी भी फैसले के साथ खड़े होने का फैसला किया है।”
Breaking News: असम के 14 जिलों में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। गोलाघाट के फुरकाटिंग नगर में मतदान केंद्र के बाहर लोग कतार में खड़े हैं।
Breaking News: पंजाब भवन में सुबह 10 बजे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में ऑल पार्टी मीटिंग होगी। इसमें पंजाब का पानी छीने जाने पर चर्चा होगी। दूसरी ओर हरियाणा सरकार ने पंजाब पर उसके हिस्से का पानी रोकने के आरोप लगाए हैं।
Breaking News: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की संभावनाओं को लेकर अमेरिका की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि हमले के बाद तनाव को देखते हुए ट्रंप प्रशासन दोनों ही देशों के संपर्क में है। अमेरिका की तरफ से कहा गया कि वह पूरी तरह से भारत का समर्थन कर रहा है और आगे भी करेगा।
LIVE News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा kf पीएम मोदी बाबा केदारनाथ के बहुत बड़े भक्त हैं। यहां पहली पूजा उनके नाम पर होती है और इस बार भी पूजा की गई है। भगवान उन्हें अच्छी सेहत दें। वे सभी चुनौतियों से निपटने में सफल हों। पहलगाम हमले पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारे सुरक्षा बल उचित समय पर उचित निर्णय लेंगे।”
LIVE News: आज उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं। इस मौके पर राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे और उन्होंने पूजा अर्चना भी की है।
Breaking News: राजस्थान इंटेलिजेंस ने जैसलमेर से पठान खान नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इस शख्स पर आरोप है कि यह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करता है। उसके खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम, 1923 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे करीब एक महीने पहले हिरासत में लिया गया था और तब से उससे पूछताछ की जा रही थी। उसे औपचारिक रूप से 1 मई 2025 को गिरफ्तार किया गया।
इसको लेकर राजस्थान इंटेलीजेंस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पठान खान 2013 में पाकिस्तान गया था, जहां वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के संपर्क में आया था। पाकिस्तान में उसे पैसों का लालच दिया गया और जासूसी का प्रशिक्षण दिया गया। 2013 के बाद भी वह वहां जाकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों से मिलता रहा और जैसलमेर अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़ी संवेदनशील और गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी हैंडलर्स के साथ साझा करता रहा है।
Breaking News: कांग्रेस पार्टी की आज CWC यानी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होने वाली है। इसमें पार्टी पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से जवाबी में कार्रवाई में हो रही देरी से लेकर जातिगत जनगणना के मुद्दे पर चर्चा के साथ ही प्रस्ताव भी पारित कर सकती है।
एसएसपी बारामूला गुरिंदरपाल सिंह ने कहा, “गुलमर्ग में सभी पर्यटक स्थलों पर हमेशा से ही सुरक्षा बलों की भारी तैनाती रही है। श्रीनगर से जुड़ने वाले मुख्य मार्ग पर सुरक्षा के लिए हमारी एक बटालियन मौजूद है… उचित व्यवस्था की गई है, और हमारा संयुक्त सुरक्षा तंत्र आकस्मिकताओं से निपटने में सक्षम है। अभी तक, हमने कोई तनाव नहीं देखा है, लेकिन कुछ लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं – कुछ बातें जैसे कि सभी को महीनों के लिए राशन स्टोर कर लेना चाहिए, लेकिन हालात ऐसे नहीं हैं। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। लोगों को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी जीनी चाहिए। किसी भी स्थिति में, सभी को आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करना चाहिए और सोशल मीडिया पर भरोसा नहीं करना चाहिए…”
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और उदयपुर की सांसद रही डॉ. गिरिजा व्यास का गुरुवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं। उनका अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। गिरिजा 79 वर्ष की थीं।
किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) और संयुक्त किसान मोर्चा – गैर-राजनीतिक द्वारा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से पंजाब सरकार को वार्ता से बाहर रखने का अनुरोध करने के बाद केंद्र ने किसान यूनियनों के साथ 4 मई को होने वाली बैठक रद्द कर दी है। केएमएम और एसकेएम (गैर-राजनीतिक) को संबोधित 1 मई के पत्र में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने यूनियनों से अपने रुख पर पुनर्विचार करने को कहा है। यूनियनों से जवाब मिलने के बाद बैठक फिर से निर्धारित की जाएगी।
दिल्ली में पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा कड़ी की गई। नई दिल्ली डीसीपी देवेश कुमार महला ने कहा, “अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस की मौजूदगी और क्षेत्र पर नियंत्रण के दृष्टिकोण से, हम अधिक भीड़-भाड़ वाले समय में पैदल गश्त करते हैं। इसका उद्देश्य क्षेत्र पर नियंत्रण के साथ-साथ यह देखना भी है कि कोई अवैध गतिविधि और असामाजिक तत्व तो नहीं है। यह आतंकवाद विरोधी दृष्टिकोण से भी किया जाता है। हम इन स्थानों पर BDS (बम निरोधक दस्ता) या BDDS (बम डिटेक्शन और डिस्पोजल दस्ता) दस्ते द्वारा यादृच्छिक जांच भी करते हैं। हम लोगों से मिलते हैं और नुक्कड़ बैठकें भी करते हैं।”
हरियाणा के मंत्री अरविंद शर्मा ने पंजाब और हरियाणा जल मुद्दे पर कहा, “हमारा देश एक है… घर पर अगर मेहमान आता है तो हम उसे सबसे पहले पानी देते हैं। उसी पानी पर सरकार रोक लगा रही है… पानी पर इतनी छोटी राजनीति… ये अगर ऐसे ही काम करते रहे तो अगली बार इनकी(AAP) सरकार पंजाब से भी चली जाएगी… इन चीजों को रोकना चाहिए और समय रहते जिसका जो हिस्सा बनता है, उसका पानी उसे मिलना चाहिए।”
बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम पहुंची। श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई 2025 को प्रातः 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए खुलने वाले हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Pahalgam Terror Attack पर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चाहे उत्तर पूर्व हो, चाहे वामपंथी उग्रवाद का क्षेत्र हो या चाहे कश्मीर पर पड़ी आतंकवाद की छाया हो हर चीज का हमने मजबूती के साथ जवाब दिया है। अगर कोई कायराना हमला करके समझता है कि उनकी बड़ी जीत है तो समझ लें यह नरेंद्र मोदी सरकार है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इस देश की इंच-इंच भूमि से आतंकवाद को मूल समेत उखाड़ने का हमारा संकल्प है और वह सिद्ध होकर रहेगा…जब तक आतंकवाद समाप्त नहीं होगा हमारी लड़ाई जारी रहेगी और जिन लोगों ने यह कृत्य किया है उसका उचित दंड उन्हें मिलेगा।”
अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की दुखद मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। अमेरिकी रक्षा मंत्री हेगसेथ ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ एकजुटता से खड़ा है और भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में अमेरिकी सरकार के मजबूत समर्थन को दोहराया।