Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। बता दें, अदाणी समूह द्वारा संचालित गोपीनाथ बरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का बड़े पैमाने पर विस्तार किया जा रहा है, ताकि गुवाहाटी को पूर्वोत्तर भारत का प्रमुख विमानन केंद्र और दक्षिणपूर्व एशिया का प्रवेश द्वार बनाया जा सके। पीएम मोदी ने इस दौरान नए टर्मिनल का निरीक्षण भी किया। नया इंटीग्रेटेड टर्मिनल-2 भवन की क्षमता हर साल करीब 1 करोड़ 31 लाख यात्रियों को संभालने की है। इस टर्मिनल को बनाने में करीब 5,000 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस खास मौके पर असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, विमानन मंत्री राममोहन नायडू समेत कई सीनियर नेता और अधिकारी वहां मौजूद रहे।
इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने यहां की पहचान को मिटाने की साजिश की थी और यह षड्यंत्र सिर्फ कुछ वर्षों का नहीं है, कांग्रेस के पाप की ये जडें आज़ादी के पहले से जुड़ी हैं। वह समय जब मुस्लिम लीग और अंग्रेजी हुकूमत मिलकर भारत के विभाजन की जमीन तैयार कर रहे थे। उस समय असम को भी अविभाजित बंगाल का यानी पूर्वी पाकिस्तान का हिस्सा बनाने की योजना बनाई गई थी। कांग्रेस उस साजिश का हिस्सा बनने जा रही थी, तब गोपीनाथ बोरदोलोई जी अपनी पार्टी के खिलाफ खड़े हुए थे। उन्होंने असम की पहचान को खत्म करने के इस षड्यंत्र का विरोध किया और असम को देश से अलग होने से बचा लिया। भाजपा हमेशा पार्टी लाइन से ऊपर उठकर हर देशभक्त का सम्मान करती है। अटल जी के नेतृत्व में जब सरकार आई तब उन्हें भारत रत्न दिया गया।
पीएम मोदी ने बंगाल में टीएमसी पर बोला हमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के राणाघाट में नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी और उनका उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने वर्चुअली एक जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, “आज देश को तीव्र विकास चाहिए। बिहार ने एक बार फिर एनडीए सरकार को विकास के लिए भारी जनादेश दिया है। बिहार ने बंगाल में भाजपा की जीत का मार्ग प्रशस्त किया है। बिहार ने एक स्वर में ‘जंगल राज’ के शासन को नकार दिया है। 20 साल बाद भी उन्होंने भाजपा-एनडीए को पहले से अधिक सीटें दी हैं। अब हमें पश्चिम बंगाल में ‘महाजंगल राज’ से मुक्ति पानी है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “टीएमसी भाजपा का विरोध करना चाहती है। उन्हें पूरी ताकत से, बार-बार हमारा विरोध करने दीजिए। मुझे समझ नहीं आता कि पश्चिम बंगाल के विकास में बाधा क्यों डाली जा रही है। आप मोदी का विरोध कर सकते हैं, लेकिन बंगाल की जनता को दुखी मत कीजिए। उनके अधिकारों को मत छीनिए। उनके सपनों को चकनाचूर करने का पाप मत कीजिए। मैं पश्चिम बंगाल की जनता से हाथ जोड़कर विनम्रतापूर्वक निवेदन करता हूं कि भाजपा को एक मौका दें।”
साइकल पंचर हो रही है- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर कहा, “2027 में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव के नेतृत्व में सैफई वापस जा रही है। साइकल पंचर हो रही है।”
अखिलेश यादव को अपनी पार्टी के बारे में सोचना चाहिए- केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल
केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर कहा, “अखिलेश यादव को अपनी पार्टी के बारे में सोचना चाहिए। उनकी पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष हमेशा उनके अपने परिवार से होता है। भाजपा में कोई भी कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष या प्रदेश अध्यक्ष बन सकता है…”
Maharashtra Election Result 2025: महाराष्ट्र के 23 नगर निकायों में मतदान संपन्न, कल होगी मतगणना
महाराष्ट्र के 23 नगर निकायों, नगर परिषदों और नगर पंचायतों के अध्यक्ष और सदस्यों के पदों के लिए मतदान शनिवार को शाम 5.30 बजे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इसके साथ ही इन निकायों में सदस्यों के 143 रिक्त पदों के लिए भी वोट डाले गए। सुबह 7.30 बजे शुरू हुए मतदान में दोपहर तक 47.04 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सभी स्थानीय निकाय चुनावों के परिणाम 21 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। मतदाता राज्य चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइटों mahasec.maharashtra.gov.in और mahasecelec.in पर परिणाम देख सकते हैं।
Maharashtra Election Result 2025 LIVE: महाराष्ट्र के 23 नगर निकायों में मतदान संपन्न, कल होगी मतगणना
पूर्व अग्निवीरों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, 10 से बढ़ाकर इतने फीसदी किया कोटा
Ex Agniveer Quota: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीमा सुरभा बल (BSF) में कांस्टेबल भर्ती के लिए पूर्व अग्निवीरों का कोटा 10 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है। एक राजपत्र अधिसूचना से यह जानकारी सामने आई है। अधिसूचना के मुताबिक, यह वृद्धि सीमा सुरक्षा बल, जनरल ड्यूटी कैडर (गैर-राजपत्रित) भर्ती नियम 2015 में संशोधन के जरिये की गई है। पूर्व अग्निवीरों के पहले बैच को ऊपरी आयु सीमा में पांच साल तक की, जबकि बाकी पूर्व अग्निवीरों को तीन साल की छूट मिलेगी।
पूर्व अग्निवीरों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, 10 से बढ़ाकर इतने फीसदी किया कोटा
कांग्रेस का ऐलान- अकेले लड़ेंगे बीएमसी चुनाव, उद्धव-राज की ‘दोस्ती’ से एमवीए का टूटना तय?
BMC Polls: कांग्रेस ने शनिवार को घोषणा की कि वह आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनाव अकेले लड़ेगी। पार्टी नेता रमेश चेन्निथला ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए इस फैसले की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि हम सभी बीएमसी चुनावों के लिए तैयार हैं। कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी और जल्द ही अपना घोषणा पत्र भी जारी करेगी।
कांग्रेस का ऐलान- अकेले लड़ेंगे बीएमसी चुनाव, उद्धव-राज की ‘दोस्ती’ से एमवीए का टूटना तय?
‘घुसपैठियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं देशद्रोही’, असम की रैली में पीएम मोदी ने SIR का किया बचाव, इंडिया गठबंधन पर जमकर बरसे
PM Modi Assam Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम में एक रैली में इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि देशद्रोही SIR की आलोचना करके घुसपैठियों को संरक्षण देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने “यह सुनिश्चित करने के लिए प्रक्रिया शुरू की थी कि घुसपैठियों को चुनावी प्रक्रिया से बाहर रखा जाए, लेकिन ‘देशद्रोही’ उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे थे।”
‘घुसपैठियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं देशद्रोही’, असम की रैली में पीएम मोदी ने SIR का किया बचाव, इंडिया गठबंधन पर जमकर बरसे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। बता दें, अदाणी समूह द्वारा संचालित गोपीनाथ बरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का बड़े पैमाने पर विस्तार किया जा रहा है, ताकि गुवाहाटी को पूर्वोत्तर भारत का प्रमुख विमानन केंद्र और दक्षिणपूर्व एशिया का प्रवेश द्वार बनाया जा सके। पीएम मोदी ने इस दौरान नए टर्मिनल का निरीक्षण भी किया। नया इंटीग्रेटेड टर्मिनल-2 भवन की क्षमता हर साल करीब 1 करोड़ 31 लाख यात्रियों को संभालने की है। इस टर्मिनल को बनाने में करीब 5,000 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस खास मौके पर असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, विमानन मंत्री राममोहन नायडू समेत कई सीनियर नेता और अधिकारी वहां मौजूद रहे।
इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने यहां की पहचान को मिटाने की साजिश की थी और यह षड्यंत्र सिर्फ कुछ वर्षों का नहीं है, कांग्रेस के पाप की ये जडें आज़ादी के पहले से जुड़ी हैं। वह समय जब मुस्लिम लीग और अंग्रेजी हुकूमत मिलकर भारत के विभाजन की जमीन तैयार कर रहे थे। उस समय असम को भी अविभाजित बंगाल का यानी पूर्वी पाकिस्तान का हिस्सा बनाने की योजना बनाई गई थी। कांग्रेस उस साजिश का हिस्सा बनने जा रही थी, तब गोपीनाथ बोरदोलोई जी अपनी पार्टी के खिलाफ खड़े हुए थे। उन्होंने असम की पहचान को खत्म करने के इस षड्यंत्र का विरोध किया और असम को देश से अलग होने से बचा लिया। भाजपा हमेशा पार्टी लाइन से ऊपर उठकर हर देशभक्त का सम्मान करती है। अटल जी के नेतृत्व में जब सरकार आई तब उन्हें भारत रत्न दिया गया।
अब तक राज्य के 31 जिलों में 74 मामले दर्ज किए गए हैं- उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर कहा, “सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नशा मुक्त भारत, नशा मुक्त उत्तर प्रदेश के उद्देश्य से प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों के संगठित ड्रग माफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है… इस नीति के तहत एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कोडीन और अन्य मादक पदार्थों के अवैध भंडारण, खरीद, बिक्री और हेरफेर के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है… अब तक राज्य के 31 जिलों में 74 मामले दर्ज किए गए हैं… इस पूरे मामले में विपक्ष की भूमिका चिंताजनक रही है क्योंकि सिंडीकेट से जुड़े लोगों के साथ सामने आई तस्वीरों पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की चुप्पी गंभीर प्रश्न खड़े करती है। अगर उनका उनसे कोई संबंध नहीं है, तो उन्हें देश और राज्य के लोगों को यह साफ करना चाहिए…”
अपने देश में जो हो रहा है उसकी निंदा नहीं करनी चाहिए- अबू आज़मी
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर कथित हमलों पर समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी ने कहा, “चाहे हिंदू हो या मुसलमान, अगर कोई किसी के साथ कुछ गलत करता है, तो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए। चाहे कहीं भी हो, जिसके साथ भी हो, हमें इसकी निंदा करनी चाहिए, लेकिन क्या मुझे पहले अपने देश में जो हो रहा है उसकी निंदा नहीं करनी चाहिए। मेरे देश में, जिनके लिए मुसलमानों ने आजादी की लड़ाई लड़ी और जिन्होंने कभी देश के साथ विश्वासघात नहीं किया, उन्हें अब गद्दार कहा जा रहा है। यह किस तरह का न्याय है।”
जेपी नड्डा ने लखनऊ में की मीटिंग
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी नेताओं की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी भी उपस्थित हैं।
प्रधानमंत्री मोदी इस रैली को संबोधित करने के लिए फिर से आएंगे- सामिक भट्टाचार्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सामिक भट्टाचार्य ने कहा, “हेलीकॉप्टर ने यहां दो बार चक्कर लगाया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी यहां नहीं आ सके। प्रधानमंत्री मोदी इस रैली को संबोधित करने के लिए फिर से आएंगे। हिंदुओं को यहां से विस्थापित किया जा रहा है। पहले लव जिहाद हुआ और अब लैंड जिहाद।”
प्रधानमंत्री मोदी बंगाल के लिए कुछ करना चाहते हैं- सुवेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा के विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने ऑडियो संदेश के माध्यम से जनता को संबोधित किया। उन्होंने एक महत्वपूर्ण भाषण दिया। प्रधानमंत्री मोदी बंगाल के लिए कुछ करना चाहते हैं। आने वाले दिनों में मुर्शिदाबाद जैसे क्षेत्रों में भाजपा को जीत मिलेगी।”
हम इस बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं- उमर अब्दुल्ला
जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “मैं श्रीनगर आया और यहां एक बैठक हुई, जहां भी बर्फबारी हो रही है, वहां सभी तैयारियां कर ली गई हैं, लेकिन ये तैयारियां पर्याप्त हैं या नहीं, यह तो बाद में ही पता चलेगा। हम इस बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब हमारा पर्यटन सीजन शुरू होगा। हमने अपनी तरफ से सभी तैयारियां कर ली हैं।”
मोदी का विरोध बार-बार करें- पीएम मोदी
प्रधानंत्री मोदी ने कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि मोदी का विरोध बार-बार करे, लेकिन बंगाल की जनता को दुखी न करे। उनको उनके अधिकारों से वंचित करें, जनता के सपनों का चूर-चूर करने का पाप नहीं करें। इसलिए मैं बंगाल की प्रबुद्ध जनता से अपील कर रहा हूं कि यहां बीजेपी की डबल इंजन की सरकार बनाकर देखिए, हम कितनी तेजी से बंगाल का विकास करते हैं।”
सर्वप्रथम मैं आपसे क्षमाप्रार्थी हूं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि सर्वप्रथम मैं आपसे क्षमाप्रार्थी हूं कि मौसम खराब होने की वजह से मैं आपके बीच उपस्थित नहीं हो सका। कोहरे की वजह से वहां हेलिकॉप्टर उतरने की स्थिति नहीं थी, इसलिए मैं आपको टेलीफोन के माध्यम से संबोधित कर रहा हूं।
टीएमसी भाजपा का विरोध करना चाहती है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “टीएमसी भाजपा का विरोध करना चाहती है। उन्हें पूरी ताकत से, बार-बार हमारा विरोध करने दीजिए। मुझे समझ नहीं आता कि पश्चिम बंगाल के विकास में बाधा क्यों डाली जा रही है। आप मोदी का विरोध कर सकते हैं, लेकिन बंगाल की जनता को दुखी मत कीजिए। उनके अधिकारों को मत छीनिए। उनके सपनों को चकनाचूर करने का पाप मत कीजिए। मैं पश्चिम बंगाल की जनता से हाथ जोड़कर विनम्रतापूर्वक निवेदन करता हूं कि भाजपा को एक मौका दें।”
अब हमें पश्चिम बंगाल में ‘महाजंगल राज’ से मुक्ति पानी है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज देश को तीव्र विकास चाहिए। बिहार ने एक बार फिर एनडीए सरकार को विकास के लिए भारी जनादेश दिया है। बिहार ने बंगाल में भाजपा की जीत का मार्ग प्रशस्त किया है। बिहार ने एक स्वर में ‘जंगल राज’ के शासन को नकार दिया है। 20 साल बाद भी उन्होंने भाजपा-एनडीए को पहले से अधिक सीटें दी हैं। अब हमें पश्चिम बंगाल में ‘महाजंगल राज’ से मुक्ति पानी है।”
बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए झूठे मगरमच्छ के आंसू बहाने लगे- गौरव वल्लभ
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान पर भाजपा के गौरव वल्लभ ने कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जिस तरह का बर्ताव हो रहा है, सड़कों पर खुलेआम पिटाई के बाद उनकी हत्या की जा रही है, आज कांग्रेस के लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं। यह कैसा पाखंड है? यही वो लोग हैं जिन्होंने सीएए और एनआरसी का विरोध किया था। यही प्रियंका गांधी हैं जो संसद में ‘फिलिस्तीन’ लिखा हुआ बैग लेकर गई थीं। अब ये लोग बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए झूठे मगरमच्छ के आंसू बहाने लगे हैं। यह दोहरा मापदंड बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
कोडीन कफ सिरप का मामला महीनों से चल रहा – अजय राय
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “पिछले दस दिनों में लूथरा बंधुओं ने पूरे भारत में अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। कोडीन कफ सिरप का मामला महीनों से चल रहा है। इस मामले में जिन लोगों पर आरोप लगे थे, वे सभी फरार हो गए हैं। इसके बावजूद, उत्तर प्रदेश सरकार ने फरार लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। केवल इनामों की घोषणा की गई है और कुछ नहीं।”
सभी माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलाए जाएं- अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव कहते हैं, “राज्य का मुख्यमंत्री झूठ बोलता है और उसके साथ खड़े लोग भी झूठ बोलते हैं। आप कल्पना भी नहीं कर सकते कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से अवैध कफ सिरप का कारोबार चल रहा है और यह हजारों करोड़ रुपये का है। यह एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है। समाजवादी पार्टी की ओर से, मैं मांग करता हूं कि सभी माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलाए जाएं। ‘कालीन भैया’ और ‘कोडीन भैया’ पर बुलडोजर चलाए जाएं। इस कारोबार में शामिल हर कोई ‘कोडीन भैया’ है।”
राम का अपमान करके हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही- गौरव भाटिया
भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, “पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशों पर सांप्रदायिक राजनीति की जा रही है और भगवान राम का अपमान करके हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है।”
कानून व्यवस्था में कोई बाधा न आए- सपा नेता
प्रधानमंत्री मोदी की आज पश्चिम बंगाल रैली के संबंध में समाजवादी पार्टी के नेता वीरेंद्र सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री भाजपा के भी नेता हैं। इसलिए उन्हें अपनी पार्टी के समर्थन में प्रचार करने का अधिकार है। हालांकि, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कानून व्यवस्था में कोई बाधा न आए।”
वीबी-जी-राम-जी विधेयक का हमने कड़ा विरोध किया है- सुप्रिया सुले
संसद में पारित वीबी-जी-राम-जी विधेयक पर एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “हमने इसका कड़ा विरोध किया है। सरकार ने महात्मा गांधी का नाम (योजना से) हटाकर बहुत बड़ी गलती की है और इस कार्यक्रम को लागू करने का तरीका भी गलत है। पहले केंद्र सरकार इस योजना के लिए सभी धनराशि राज्य सरकारों को देती थी, लेकिन इस बदलाव से कम धनराशि आवंटित की जाएगी… हम संसद में इस नीति के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ेंगे और आगे भी लड़ते रहेंगे।
पुनर्गणना के आंकड़े मांगे गए हैं- जीतन राम मांझी
2020 में चुनाव हारने वाले उम्मीदवार को डीएम से बात करके जिताने में मदद करने के आरोप वाले वायरल वीडियो पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “यह वीडियो गलत है। पुनर्गणना के आंकड़े मांगे गए हैं। 2020 में पुनर्गणना के बाद हमारे उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी। मेरा मतलब यह था कि उन्हें (टिकारी एचएएम (एस) के उम्मीदवार अनिल कुमार को) भागना नहीं चाहिए था और पुनर्गणना करवानी चाहिए थी। हमने तत्कालीन डीएम अभिषेक सिंह से पुनर्गणना के आंकड़े मांगे थे और उन्होंने हमें दे दिए थे।”
मैं पीएम मोदी से मुलाकात करूंगा- डीके शिवकुमार
दिल्ली दौरे पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, “राज्य के हित में मैं केंद्रीय सिंचाई, वन और शहरी विकास मंत्री से मुलाकात करूंगा। उसके बाद प्रधानमंत्री से भी मिलूंगा।” कांग्रेस हाई कमांड से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “उन्होंने कहा है कि वे उचित समय पर हम दोनों को बुलाएंगे। हम उनके बुलावे का इंतजार करेंगे।”
नरेंद्र मोदी सिर्फ भाजपा के प्रधानमंत्री नहीं हैं- टीएमसी नेता
पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा पर टीएमसी नेता तन्मय घोष ने कहा, “नरेंद्र मोदी सिर्फ भाजपा के प्रधानमंत्री नहीं हैं। वे पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं। हम उनकी बंगाल यात्रा का हमेशा स्वागत करते हैं, लेकिन जहां तक चुनाव की बात है, भाजपा को इससे कुछ भी हासिल नहीं होगा। हमने 2021 में देखा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह कई बार बंगाल आए। लेकिन कुछ नहीं हुआ। क्योंकि बंगाल की जनता तृणमूल कांग्रेस पर भरोसा करती है। इस बार भी कोई बदलाव नहीं होगा। बंगाल की धरती भाजपा की विभाजनकारी राजनीति के लिए उपजाऊ नहीं है।”
इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को 17 साल की सजा
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तानी अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल की जेल की सजा सुनाई है।
आज प्रियंका गांधी अल्पसंख्यकों की बात कर रही हैं- आरपी सिंह
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान पर भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा, “आज प्रियंका गांधी अल्पसंख्यकों की बात कर रही हैं, लेकिन जब सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) लागू हुआ था, तब प्रियंका गांधी, राहुल गांधी या सोनिया गांधी, सभी ने इसका विरोध किया था, जो इन्हीं अल्पसंख्यकों के हित में था। अगर इन अल्पसंख्यकों को कुछ होता है, तो उन्हें यहां नागरिकता का अधिकार मिलना चाहिए, लेकिन उस समय ये सभी लोग सीएए के खिलाफ खड़े थे।”
सरकार अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है- सुखदेव भगत
दिल्ली में वायु प्रदूषण पर कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत कहते हैं, “यह सिर्फ दिल्ली की समस्या नहीं है, बल्कि यही स्थिति सभी बड़े शहरों में है। सरकार चर्चाओं से भाग रही है और सुनना तक नहीं चाहती। सरकार अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है। कल संसद में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा का अवसर था, लेकिन संसदीय कार्यवाही स्थगित कर दी गई। यह अच्छी बात है कि सरकार यह नहीं कह रही है कि इसके लिए नेहरू भी जिम्मेदार हैं।”
तमिलनाडु ने एसआईआर पर कड़ी आपत्ति जताई- डी राजा
मतदाता सूची संशोधन (एसआईआर) के मुद्दे पर सीपीआई महासचिव डी. राजा ने कहा, “तमिलनाडु ने मतदाता सूची संशोधन (एसआईआर) पर कड़ी आपत्ति जताई है, और इसी तरह के मुद्दे केरल और बंगाल में भी देखने को मिल रहे हैं। चुनाव आयोग, एक संवैधानिक निकाय होने के नाते, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने और सभी पात्र नागरिकों के मतदान के अधिकार की रक्षा करने का कर्तव्य रखता है। अब उस अधिकार पर असर पड़ रहा है।”
