Aaj Ki Taaja Khabar LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20-21 दिसंबर को असम की यात्रा पर हैं। गुवाहाटी स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर के नए टर्मिनल भवन के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने उनका स्वागत किया। रविवार 21 दिसंबर को सुबह लगभग 9:45 बजे, प्रधानमंत्री गुवाहाटी के बोरागांव स्थित शहीद स्मारक क्षेत्र में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद, वे असम के डिब्रूगढ़ जिले के नामरूप जाएंगे, जहां वे असम वैली फर्टिलाइजर एंड केमिकल कंपनी लिमिटेड की अमोनिया-यूरिया परियोजना के लिए भूमि पूजन करेंगे। वे इस अवसर पर एक सभा को संबोधित भी करेंगे।

पीएम मोदी ने बंगाल में टीएमसी पर बोला हमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के राणाघाट में नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी और उनका उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने वर्चुअली एक जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, “आज देश को तीव्र विकास चाहिए। बिहार ने एक बार फिर एनडीए सरकार को विकास के लिए भारी जनादेश दिया है। बिहार ने बंगाल में भाजपा की जीत का मार्ग प्रशस्त किया है। बिहार ने एक स्वर में ‘जंगल राज’ के शासन को नकार दिया है। 20 साल बाद भी उन्होंने भाजपा-एनडीए को पहले से अधिक सीटें दी हैं। अब हमें पश्चिम बंगाल में ‘महाजंगल राज’ से मुक्ति पानी है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “टीएमसी भाजपा का विरोध करना चाहती है। उन्हें पूरी ताकत से, बार-बार हमारा विरोध करने दीजिए। मुझे समझ नहीं आता कि पश्चिम बंगाल के विकास में बाधा क्यों डाली जा रही है। आप मोदी का विरोध कर सकते हैं, लेकिन बंगाल की जनता को दुखी मत कीजिए। उनके अधिकारों को मत छीनिए। उनके सपनों को चकनाचूर करने का पाप मत कीजिए। मैं पश्चिम बंगाल की जनता से हाथ जोड़कर विनम्रतापूर्वक निवेदन करता हूं कि भाजपा को एक मौका दें।”

Live Updates
15:41 (IST) 20 Dec 2025

अपने देश में जो हो रहा है उसकी निंदा नहीं करनी चाहिए- अबू आज़मी

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर कथित हमलों पर समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी ने कहा, “चाहे हिंदू हो या मुसलमान, अगर कोई किसी के साथ कुछ गलत करता है, तो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए। चाहे कहीं भी हो, जिसके साथ भी हो, हमें इसकी निंदा करनी चाहिए, लेकिन क्या मुझे पहले अपने देश में जो हो रहा है उसकी निंदा नहीं करनी चाहिए। मेरे देश में, जिनके लिए मुसलमानों ने आजादी की लड़ाई लड़ी और जिन्होंने कभी देश के साथ विश्वासघात नहीं किया, उन्हें अब गद्दार कहा जा रहा है। यह किस तरह का न्याय है।”

15:39 (IST) 20 Dec 2025

जेपी नड्डा ने लखनऊ में की मीटिंग

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी नेताओं की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी भी उपस्थित हैं।

15:25 (IST) 20 Dec 2025

प्रधानमंत्री मोदी इस रैली को संबोधित करने के लिए फिर से आएंगे- सामिक भट्टाचार्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सामिक भट्टाचार्य ने कहा, “हेलीकॉप्टर ने यहां दो बार चक्कर लगाया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी यहां नहीं आ सके। प्रधानमंत्री मोदी इस रैली को संबोधित करने के लिए फिर से आएंगे। हिंदुओं को यहां से विस्थापित किया जा रहा है। पहले लव जिहाद हुआ और अब लैंड जिहाद।”

15:18 (IST) 20 Dec 2025

प्रधानमंत्री मोदी बंगाल के लिए कुछ करना चाहते हैं- सुवेंदु अधिकारी

पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा के विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने ऑडियो संदेश के माध्यम से जनता को संबोधित किया। उन्होंने एक महत्वपूर्ण भाषण दिया। प्रधानमंत्री मोदी बंगाल के लिए कुछ करना चाहते हैं। आने वाले दिनों में मुर्शिदाबाद जैसे क्षेत्रों में भाजपा को जीत मिलेगी।”

14:58 (IST) 20 Dec 2025

हम इस बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं- उमर अब्दुल्ला

जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “मैं श्रीनगर आया और यहां एक बैठक हुई, जहां भी बर्फबारी हो रही है, वहां सभी तैयारियां कर ली गई हैं, लेकिन ये तैयारियां पर्याप्त हैं या नहीं, यह तो बाद में ही पता चलेगा। हम इस बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब हमारा पर्यटन सीजन शुरू होगा। हमने अपनी तरफ से सभी तैयारियां कर ली हैं।”

14:40 (IST) 20 Dec 2025

मोदी का विरोध बार-बार करें- पीएम मोदी

प्रधानंत्री मोदी ने कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि मोदी का विरोध बार-बार करे, लेकिन बंगाल की जनता को दुखी न करे। उनको उनके अधिकारों से वंचित करें, जनता के सपनों का चूर-चूर करने का पाप नहीं करें। इसलिए मैं बंगाल की प्रबुद्ध जनता से अपील कर रहा हूं कि यहां बीजेपी की डबल इंजन की सरकार बनाकर देखिए, हम कितनी तेजी से बंगाल का विकास करते हैं।”

14:28 (IST) 20 Dec 2025

सर्वप्रथम मैं आपसे क्षमाप्रार्थी हूं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि सर्वप्रथम मैं आपसे क्षमाप्रार्थी हूं कि मौसम खराब होने की वजह से मैं आपके बीच उपस्थित नहीं हो सका। कोहरे की वजह से वहां हेलिकॉप्टर उतरने की स्थिति नहीं थी, इसलिए मैं आपको टेलीफोन के माध्यम से संबोधित कर रहा हूं।

14:18 (IST) 20 Dec 2025

टीएमसी भाजपा का विरोध करना चाहती है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “टीएमसी भाजपा का विरोध करना चाहती है। उन्हें पूरी ताकत से, बार-बार हमारा विरोध करने दीजिए। मुझे समझ नहीं आता कि पश्चिम बंगाल के विकास में बाधा क्यों डाली जा रही है। आप मोदी का विरोध कर सकते हैं, लेकिन बंगाल की जनता को दुखी मत कीजिए। उनके अधिकारों को मत छीनिए। उनके सपनों को चकनाचूर करने का पाप मत कीजिए। मैं पश्चिम बंगाल की जनता से हाथ जोड़कर विनम्रतापूर्वक निवेदन करता हूं कि भाजपा को एक मौका दें।”

14:11 (IST) 20 Dec 2025

अब हमें पश्चिम बंगाल में ‘महाजंगल राज’ से मुक्ति पानी है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज देश को तीव्र विकास चाहिए। बिहार ने एक बार फिर एनडीए सरकार को विकास के लिए भारी जनादेश दिया है। बिहार ने बंगाल में भाजपा की जीत का मार्ग प्रशस्त किया है। बिहार ने एक स्वर में ‘जंगल राज’ के शासन को नकार दिया है। 20 साल बाद भी उन्होंने भाजपा-एनडीए को पहले से अधिक सीटें दी हैं। अब हमें पश्चिम बंगाल में ‘महाजंगल राज’ से मुक्ति पानी है।”

14:02 (IST) 20 Dec 2025

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए झूठे मगरमच्छ के आंसू बहाने लगे- गौरव वल्लभ

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान पर भाजपा के गौरव वल्लभ ने कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जिस तरह का बर्ताव हो रहा है, सड़कों पर खुलेआम पिटाई के बाद उनकी हत्या की जा रही है, आज कांग्रेस के लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं। यह कैसा पाखंड है? यही वो लोग हैं जिन्होंने सीएए और एनआरसी का विरोध किया था। यही प्रियंका गांधी हैं जो संसद में ‘फिलिस्तीन’ लिखा हुआ बैग लेकर गई थीं। अब ये लोग बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए झूठे मगरमच्छ के आंसू बहाने लगे हैं। यह दोहरा मापदंड बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

13:48 (IST) 20 Dec 2025

कोडीन कफ सिरप का मामला महीनों से चल रहा – अजय राय

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “पिछले दस दिनों में लूथरा बंधुओं ने पूरे भारत में अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। कोडीन कफ सिरप का मामला महीनों से चल रहा है। इस मामले में जिन लोगों पर आरोप लगे थे, वे सभी फरार हो गए हैं। इसके बावजूद, उत्तर प्रदेश सरकार ने फरार लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। केवल इनामों की घोषणा की गई है और कुछ नहीं।”

13:40 (IST) 20 Dec 2025

सभी माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलाए जाएं- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव कहते हैं, “राज्य का मुख्यमंत्री झूठ बोलता है और उसके साथ खड़े लोग भी झूठ बोलते हैं। आप कल्पना भी नहीं कर सकते कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से अवैध कफ सिरप का कारोबार चल रहा है और यह हजारों करोड़ रुपये का है। यह एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है। समाजवादी पार्टी की ओर से, मैं मांग करता हूं कि सभी माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलाए जाएं। ‘कालीन भैया’ और ‘कोडीन भैया’ पर बुलडोजर चलाए जाएं। इस कारोबार में शामिल हर कोई ‘कोडीन भैया’ है।”

13:37 (IST) 20 Dec 2025

राम का अपमान करके हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही- गौरव भाटिया

भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, “पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशों पर सांप्रदायिक राजनीति की जा रही है और भगवान राम का अपमान करके हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है।”

12:56 (IST) 20 Dec 2025

कानून व्यवस्था में कोई बाधा न आए- सपा नेता

प्रधानमंत्री मोदी की आज पश्चिम बंगाल रैली के संबंध में समाजवादी पार्टी के नेता वीरेंद्र सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री भाजपा के भी नेता हैं। इसलिए उन्हें अपनी पार्टी के समर्थन में प्रचार करने का अधिकार है। हालांकि, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि कानून व्यवस्था में कोई बाधा न आए।”

12:50 (IST) 20 Dec 2025

वीबी-जी-राम-जी विधेयक का हमने कड़ा विरोध किया है- सुप्रिया सुले

संसद में पारित वीबी-जी-राम-जी विधेयक पर एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “हमने इसका कड़ा विरोध किया है। सरकार ने महात्मा गांधी का नाम (योजना से) हटाकर बहुत बड़ी गलती की है और इस कार्यक्रम को लागू करने का तरीका भी गलत है। पहले केंद्र सरकार इस योजना के लिए सभी धनराशि राज्य सरकारों को देती थी, लेकिन इस बदलाव से कम धनराशि आवंटित की जाएगी… हम संसद में इस नीति के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ेंगे और आगे भी लड़ते रहेंगे।

12:32 (IST) 20 Dec 2025

पुनर्गणना के आंकड़े मांगे गए हैं- जीतन राम मांझी

2020 में चुनाव हारने वाले उम्मीदवार को डीएम से बात करके जिताने में मदद करने के आरोप वाले वायरल वीडियो पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “यह वीडियो गलत है। पुनर्गणना के आंकड़े मांगे गए हैं। 2020 में पुनर्गणना के बाद हमारे उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी। मेरा मतलब यह था कि उन्हें (टिकारी एचएएम (एस) के उम्मीदवार अनिल कुमार को) भागना नहीं चाहिए था और पुनर्गणना करवानी चाहिए थी। हमने तत्कालीन डीएम अभिषेक सिंह से पुनर्गणना के आंकड़े मांगे थे और उन्होंने हमें दे दिए थे।”

12:22 (IST) 20 Dec 2025

मैं पीएम मोदी से मुलाकात करूंगा- डीके शिवकुमार

दिल्ली दौरे पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, “राज्य के हित में मैं केंद्रीय सिंचाई, वन और शहरी विकास मंत्री से मुलाकात करूंगा। उसके बाद प्रधानमंत्री से भी मिलूंगा।” कांग्रेस हाई कमांड से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “उन्होंने कहा है कि वे उचित समय पर हम दोनों को बुलाएंगे। हम उनके बुलावे का इंतजार करेंगे।”

12:07 (IST) 20 Dec 2025

नरेंद्र मोदी सिर्फ भाजपा के प्रधानमंत्री नहीं हैं- टीएमसी नेता

पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा पर टीएमसी नेता तन्मय घोष ने कहा, “नरेंद्र मोदी सिर्फ भाजपा के प्रधानमंत्री नहीं हैं। वे पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं। हम उनकी बंगाल यात्रा का हमेशा स्वागत करते हैं, लेकिन जहां तक ​​चुनाव की बात है, भाजपा को इससे कुछ भी हासिल नहीं होगा। हमने 2021 में देखा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह कई बार बंगाल आए। लेकिन कुछ नहीं हुआ। क्योंकि बंगाल की जनता तृणमूल कांग्रेस पर भरोसा करती है। इस बार भी कोई बदलाव नहीं होगा। बंगाल की धरती भाजपा की विभाजनकारी राजनीति के लिए उपजाऊ नहीं है।”

11:35 (IST) 20 Dec 2025

इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को 17 साल की सजा

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तानी अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल की जेल की सजा सुनाई है।

11:25 (IST) 20 Dec 2025

आज प्रियंका गांधी अल्पसंख्यकों की बात कर रही हैं- आरपी सिंह

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान पर भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा, “आज प्रियंका गांधी अल्पसंख्यकों की बात कर रही हैं, लेकिन जब सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) लागू हुआ था, तब प्रियंका गांधी, राहुल गांधी या सोनिया गांधी, सभी ने इसका विरोध किया था, जो इन्हीं अल्पसंख्यकों के हित में था। अगर इन अल्पसंख्यकों को कुछ होता है, तो उन्हें यहां नागरिकता का अधिकार मिलना चाहिए, लेकिन उस समय ये सभी लोग सीएए के खिलाफ खड़े थे।”

11:15 (IST) 20 Dec 2025

सरकार अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है- सुखदेव भगत

दिल्ली में वायु प्रदूषण पर कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत कहते हैं, “यह सिर्फ दिल्ली की समस्या नहीं है, बल्कि यही स्थिति सभी बड़े शहरों में है। सरकार चर्चाओं से भाग रही है और सुनना तक नहीं चाहती। सरकार अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है। कल संसद में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा का अवसर था, लेकिन संसदीय कार्यवाही स्थगित कर दी गई। यह अच्छी बात है कि सरकार यह नहीं कह रही है कि इसके लिए नेहरू भी जिम्मेदार हैं।”

11:03 (IST) 20 Dec 2025

तमिलनाडु ने एसआईआर पर कड़ी आपत्ति जताई- डी राजा

मतदाता सूची संशोधन (एसआईआर) के मुद्दे पर सीपीआई महासचिव डी. राजा ने कहा, “तमिलनाडु ने मतदाता सूची संशोधन (एसआईआर) पर कड़ी आपत्ति जताई है, और इसी तरह के मुद्दे केरल और बंगाल में भी देखने को मिल रहे हैं। चुनाव आयोग, एक संवैधानिक निकाय होने के नाते, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने और सभी पात्र नागरिकों के मतदान के अधिकार की रक्षा करने का कर्तव्य रखता है। अब उस अधिकार पर असर पड़ रहा है।”

10:49 (IST) 20 Dec 2025

सीएम योगी ने संभल हादसे का संज्ञान लिया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल जिले में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने घायलों के उचित उपचार की भी व्यवस्था की।

10:44 (IST) 20 Dec 2025

भाजपा की चार लेवल की सरकार है- उदित राज

दिल्ली में वायु प्रदूषण विवाद पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “उनकी (भाजपा की) चार स्तरीय सरकार है। राज्यपाल उनके हैं, एमसीडी उनकी है, मुख्यमंत्री उनके हैं और प्रधानमंत्री उनके हैं। उन्होंने पहले एहतियात क्यों नहीं बरती। वे हर बात पर झूठ बोल रहे हैं। दुनिया में कोई और शहर ऐसा नहीं है जहां प्रदूषण का स्तर इतना अधिक हो।”

10:39 (IST) 20 Dec 2025

पीएम सिर्फ रैलियां कर सकते हैं- उदित राज

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में आज प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “वे सिर्फ रैलियां कर सकते हैं। वे प्रदूषण नियंत्रण, किसानों की मदद या बांग्लादेश की स्थिति से निपटने के लिए कुछ नहीं करेंगे।”

10:38 (IST) 20 Dec 2025

हमें विश्वास है कि भाजपा को निर्णायक बहुमत प्राप्त होगा- प्रमोद सावंत

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, “जिला पंचायत चुनावों के लिए मतदान सुबह 8 बजे 50 विधानसभा क्षेत्रों में पूरे उत्साह के साथ शुरू हुआ। हमें विश्वास है कि भाजपा को निर्णायक बहुमत प्राप्त होगा। हमारा ध्यान ग्रामीण विकास, सामुदायिक खेती और महिला सशक्तिकरण पर है। मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करने आएं और जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करें।”

10:37 (IST) 20 Dec 2025

लखनऊ पहुंचे जेपी नड्डा

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लखनऊ पहुंचे; पार्टी नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। वे लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के 21वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

10:36 (IST) 20 Dec 2025

उस्मान हादी के समर्थक मानिक मियां एवेन्यू पहुंचे

शेख हसीना के खिलाफ प्रदर्शनों के प्रमुख नेता उस्मान हादी के समर्थक आज बाद में होने वाले उनके अंतिम संस्कार जुलूस में शामिल होने के लिए मानिक मियां एवेन्यू पहुंचने लगे हैं, जिसके चलते भारी सुरक्षा तैनात की गई है। उस्मान हादी की मृत्यु के बाद बांग्लादेश में अशांति फैल गई और 18 दिसंबर को राजधानी ढाका में दो अखबारों के दफ्तरों में आग लगा दी गई।

22:59 (IST) 19 Dec 2025

मीरवाइज मौलवी उमर फारू़क ने नीतीश पर साधा निशाना

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक महिला का बुर्का हटाए जाने का मामला शुक्रवार को श्रीनगर के जामिया मस्जिद में भी गूंजा। नमाज ए जुम्मा से कश्मीर के मीरवाइज मौलवी उमर फारू़क ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री का यह ओछा और घटिया व्यवहार किसी महिला के निजी सम्मान का उल्लंघन है। उनका यह कृत्य अनैतिक है। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकार, ताकत या पद किसी दूसरे व्यक्ति की आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचाने,उसे बेइज्जत करने का अधिकार नहीं देता।

22:52 (IST) 19 Dec 2025

रोहतक में दो गिरोहों के बीच हुई गैंगवार पर डीसीपी क्राइम का बयान

रोहतक में दो गिरोहों के बीच हुई गैंगवार पर डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बताया, “रोहतक में शाम करीब 5-6 बजे दो गिरोहों के बीच गोलीबारी हुई। गोलीबारी के बाद एक गिरोह के सदस्य को पीजीआई में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरे गिरोह के एक सदस्य को दो गोलियां लगी हैं। एक की मौत हो गई है और दूसरे का इलाज जारी है।”